Website Optimization कैसे करे , Website Optimization क्या है 2023.

Website Optimization कैसे करे :- किसी भी Website को Rank करने के लिए Website का Optimize होना बहोत जरुरी है। अगर हमारा Website Optimize रहेगा तो User/Reader के लिए हमारे Website को Use करना आसान हो जाएगा जिससे ज्यादा Chance है की User हमारे Website पर ज्यादा Time Spend करे। इसलिए Google Optimize Website को Ranking Increase करता है इसीलिए हमे अपने Website को Optimize करना बहोत ज़रूरी होता है

Website Optimization में बहोत सरे चीज़ आते है इसीलिए हमे Website Optimize कैसे करे जानने से पहले यह जानना जरुरी है की Website Optimization क्या है। इसीलिए हम इस Post में आपको बताएँगे की Website Optimization क्या है और Website Optimization कैसे करे। और Website Optimization करना क्यों ज़रूरी है।

Website Optimization क्या है ?

Website Optimization क्या है।
Website Optimization क्या है।

Website Optimization अपने Website पर आने वाले हर User के Experience को बेहतर करने का एक Process है यानि हर वह काम जो हम अपने Website को अच्छा दिखने और अपनी Website use करने के लिए आसान बनाने के लिए करते है वह सब Website Optimization में आता है जैसे – अपनी Website को Mobile/Desktop Friendly बनाना , Website की Page Speed बढ़ाना , अपने Website के Articles को अलग अलग Category में डालना etc .

अगर हम अपने Website को Optimize करते है तो हमारे Website का User Experience अच्छा होता है जिससे हमारी Website पर User बार बार आते है इसीलिए Google हमारे Website की Ranking Increase करता है इसीलिए हमे अपने Website को Optimize करना ज़रूरी है है इसलिए हम आपको Website Optimize करने के बेहतरीन तरीके बता रहे है।

यह भी पढ़े :-

Website Optimization कैसे करे

Website Optimization कैसे करे।
Website Optimization कैसे करे

1. Increase Loading Speed.

अपनी Website Optimize करने का जो सबसे पहला तरीका है वह है अपनी Website का Loading Speed बढ़ाना। क्यूंकि अगर कोई User आपके Website पर Click करता है और अगर आपका Website Load होने में Time लगता है तो User आपके Website को छोड़ कर दूसरी Website पर चला जाता है। इसीलिए Google का यह नियम है की Google उन्ही Website को rank करता है जो Website ली Loading Speedअच्छी होती है।

आप अपनी Website की Loading Speed बढ़ने के लिए निचे लिखे हुए चीज़े कर सकते है जैसे :-

  • Light Theme उसे करे।
  • Optimize Image का प्रयोग करे (Image की Size काम करके Upload करे।)
  • Minify और Cache Plugin install करे। जैसे WP Rocket , WP Super cache etc.
  • Theme और Plugin Update रखे।
  • lazy Loading Image का Setting करे।
  • Unused Theme और Plugin को Delete करदे।

2. अपनी Website की Usability आसान करे।

अपनी Website Optimize करने के लिए आपको अपने Website पर User Experience को ठीक करना होता है ताकि User आपकी Website पर आसानी से कुछ भी ढूंढ सके। इसके लिए आपको अपने अपनी Website की Usability आसान करना होगा।

अपनी Website का Usability आसान करने के लिए इन steps को follow करे। :-

  • अपने Website को सही Structure दे। जैसे – आप अपने Website पर Homepage , में अलग अलग Category बनाये और उस Category में उसी Category की Article को डाले। जैसे – Website का एक अलग Category बनाये जिसमे सिर्फ Website से Related Article लिखे , Share Market का एक अलग Category बनाये जिसमे सिर्फ Share Market से Related Article लिखे Etc . ताकि जब कोई यूजर जिस तरह की Article पढ़ना चेगा उस Category पर Click करके उसमे उपलब्ध Article पढ़ पायेगा।
  • अपनी Post में हर Article में Internal Linking करे। जैसे – आप जब कोई Article लिखे तो उस Article उस Article से Related अपने और किसी Article के link दे दे ताकि जब कोई User आपके एक Article को पढ़ेगा तो Link से दूसरे Article पढ़ने भी जाए। जिससे आपके Website पर User Experience बढ़ेगा और आपकी Website की Ranking Increase होगी।

3. अपनी Website को Mobile Friendly भी बनाये।

अपनी Website Optimize करने के लिए आपको अपने Website को Mobile Friendly बनाना भी ज़रूरी होता है। क्यूंकि ज़्यादातर Search Mobile से ही होते है तो अगर आपका Website Mobile Friendly नहीं रहेगा तो जब कोई User Mobile से आपके Website पर आएगा तो उसे आपका पूरा Article नहीं दिखेगा आधा कटा हुआ दिखेगा जिससे वह आपका Website छोड़ के चला जायेगा दूसरे Website पर जिससे आपके Website का Bounce Rate बढ़ेगा और इसीलिए Google आपकी Website की Ranking Decrease कर देगा।

अपने Website को Mobile Friendly बनाने के लिए आपको अपने Website पर Responsive Theme Use करना चाहिए Responsive Theme वह होता है जो Mobile Friendly और Desktop Friendly भी होता है। यानि दोनों में अचे से काम करता है।

4. Broken Link Fix करे।

अपनी Website Optimize करने के लिए आपको अपने Website की Broken Link को fix कर सकते है। Broken Link वह होता है जब किसी भी Website पर ऐसा Link होता है जिससे सम्बंधित Webpage वर्तमान समय में उस Website में मौजूद नहीं होता है. और जब कोई User इस प्रकार की Link पर Click करता है तो उसे 404 Page not found का Error Show होता है।

Broken Link से आपके Website की Ranking Decrease हो जाती है इसीलिए आपको Broken Link को Fix कर लेना चाहिए।

Broken Link Fix करने के लिए आप 301 Redirection कर सकते है Redirection Plugin की मदत से या उस Link को Delete कर सकते है।

Redirection का मतलब होता है की आप उस Link पर किसी दूसरे Article को लगा सकते है।

5. Old Content को Modify करके आप अपनी Website को Optimize करे।

अपनी Website Optimize करने के लिए आपको अपने Website के Old Content को Modify (थोड़ा Change करके) फिर से Update कर सकते है।

क्यूंकि समय के साथ आपने जो Article पहले लिखा था उसमे से कुछ Article वह Outdated हो चूका होता है आपने जो जानकारी उस Article में दिया था उसमे बदलाव हो चूका होता है इसीलिए आपको वर्त्तमान समय के हिसाब से उस Article में कुछ Change करके फिर से Update कर सकते है जिससे आपका वह Article फिर से Rank भी कर सकता है।

आपको अपने पुराने Article को इसलिए भी Modify करना चाहिए क्यूंकि जब आपने Article लिखा था तो उस समय के SEO के आधार पे लिखा था इसीलिए हो सकता है की SEO में बदलाव होने के कारन आपका Article की Ranking Decrease हो गयी हो टी अगर आप वर्त्तमान समय के SEO के हिसाब से अपने Article में सुधर करके Update कर देंगे तो इससे आपका Article फिर से Rank कर सकता है।

तो ये है वह 5 तरीके जिससे आप अपने Website को Optimize कर सकते है।

Website Optimization करना क्यों ज़रूरी है।

Website Optimization इसलिए ज़रूरी है ताकि हमारे Website पर User Experience अच्छा हो। जिससे हमारी Website पर User बार बारआये। और यूजर को हमारे Website पर कोई परेशानी न हो , वह आसानी से उमरे Website पर Article पढ़ सके और ढूंढ सके। जिससे Google हमारे Website की Ranking Increase करे। कुल मिलकर Website Optimization हमारे Website की Ranking के लिए ज़रूरी है।

निष्कर्ष :- Website Optimization कैसे करे , Website Optimization क्या है 2023.

आज हमने अपने इस Article में Website Optimization कैसे करे , Website Optimization क्या है , और Website Optimize करने के 5 तरीके Increase Loading Speed , अपनी Website की Usability आसान करे। अपनी Website को Mobile Friendly बनाये , Broken Link Fix करे , Old Content को Modify करके आप अपनी Website को Optimize करे भी बताये है। अगर फिर भी आपको हमारे Article Website Optimization कैसे करे , Website Optimization क्या है से Related अगर कुछ पूछना ही तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge