Backlink kaise Banaye 2023

Backlink kaise Banaye
Backlink kaise Banaye.

Backlink kaise Banaye – आपने अगर Website बनाया है , और आप अपने Website को Google Search Engine में Rank करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने Website के लिए Backlink बनाना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Backlink भी कई तरह के होतो है कुछ Backlink होते है जिन्हे बनाने से आपके Website पर Traffic आता तो है , लेकिन Google आपकी Website को Crawl नहीं करता। जिससे की आपकी Website की Ranking Increase नहीं होती , पर आपको आपके Website पर अच्छा Traffic मिलता है। हालांकि ऐसे Backlink बनाना भी आपकी Website के लिए ज़रूरी है।

कुछ Backlink ऐसे होते है जिसे अगर आप बनाते है तो आपके Website पर Traffic तो आता ही है , साथ ही साथ Google आपकी Website को Crawl भी करता है जिससे की आपकी को काफी फायदा होता है और यही Backlink बनाने से आपकी Article Google Search Engine में Rank करता है।

तो आज के इस Article में हम Backlink kya hai , Backlink kaise Banaye , कितन तरह के Backlink होते है , कोनसे Backlink से क्या फायदा होता है यह सभी जानकारी इस Article के माध्यम से आपको बताएँगे तो आप इस Article को अंत तक पूरा पढ़े ताकि Backlink के बारे में आप सब कुछ अच्छे से समझ सके।

Backlink क्या है।

Backlink क्या है।
Backlink क्या है।

Backlink क्या है आसान भासा में कहे तो Backlink वह होता है जब हम अपने Website या Website के किसी post के Link को किसी दूसरे Website Website या Website के किसी Post में Share करते है तो इसे हम Backlink कहते है।

अगर आप Backlink क्या है और Backlink क्यों बनाते है को अच्छे से समझना चाहते है तो आप हमारे इस Article Backlink क्या है। के इस Link पर Click करके इस Article को पढ़ सकते है।

Backlink कितने प्रकार के होते है।

Backlink मुख्यतः दो प्रकार के होते है :-

  1. Do-Follow Backlink
  2. No-Follow Backlink

Do-Follow Backlink क्या है।

Do-Follow Backlink की बात करे तो , Do Follow Backlink उस Link को कहते है जब हम अपने Website या Website के किसी Post की Link को दूसरे किसी Website या Website के किसी Post पर Share करते है और इस Link से हमारे Website पर Traffic तो आता है साथ ही साथ यह Link “Link juice” भी पास करता है।

“Link juice” पास करने का मतलब होता है , किसी Website पर जब हम कोई link लगते है , और उस Website पर जब कोई “Google Crawler” आता है तो उस पर जो Link दिया हुआ है। उसके जरिये उस Link के Website को “Google Crawler” Consider करता है और उसे लगता है की यह Website भी अच्छी है।

“Google Crawler” क्या है – “Google Crawler” दरअसल Google bot होता है। जैसे हर रोज Goggle पर हज़ारो लाखो Post लिखे जाते है जिसे किसी Google Software कह सकते है के द्वारा उन Post को देखा जाता है और उन Posts को Google में Index करता है और SEO यानि Google Algorithm के अनुसार उसकी Ranking करता है। SEO क्या है इसपर हमने एक अलग Post लिखा है , आप उस Link पर Click करके उस Article को पढ़ सकते है।

Do-Follow Backlink क्यों बनाने चाहिए Do-Follow Backlink बनाने के फायदे।

Do-Follow Backlink बनाना हमारे Website के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है , क्यूंकि Do-Follow Backlink के ही मदद से हमारे Website के Post Rank हो सकता है।

Do-Follow Backlink बनाने से आपकी Website पर अच्छा ख़ास Traffic मिलता है।

Do-Follow Backlink बनाने से आपकी Website का DA (Domain Authority) / PA (Page Authority) को Increase करता है।

Do-Follow Backlink बनाने से आपकी Website पर लिखे Article google में जल्दी index हो जाता है।

जैसे मान लीजिये की हमने कोई New Website बनाया है और इसपे हम कई अच्छे अच्छे Post भी लिख चुके है लेकिन फिर भी Website Rank नहीं करता क्यूंकि Google को पता ही नहीं होता की आपने जो Post लिखा है वह अच्छा है या नहीं क्यूंकि Google पर हर रोज हज़ारो लाखो में Article लिखे जाता है , जिससे पढ़ना Google Bots के लिए Possible नहीं है।

जिसके लिए हमे SEO करना होता है ताकि आपके Websites के बारे में Google को पता चल सके की आपकी Website पर लिखा Article Valuable है। और Backlink बनाना Off – Page SEO करना होता है।

No-Follow Backlink क्या है

No-Follow Backlink क्या है – No-Follow Backlink वह होते है जब हम अपने Website के या Website के किसी Post के Link को किसी दूसरे Website पर शेयर करते है लेकिन यह Link, “Link Juice” पास नहीं करता है।

Link Juice पास नहीं करने का मतलब होता है की इस Link से आपके Website पर ट्रैफिक तो आएगा लेकिन Google Bots इस website को यहाँ से Crawl नहीं करेगा को crawl नहीं करेगा।

अगर हम किसी भी Link को No follow Backlink बनाते है तो इसका मतलब है की हम Google को यह बताते है की Google bots इस Link को Crawl नहीं करे।

No Follow Backlink क्यों बनाना चाहिए। No Follow backlink बनाने के फायदे।

वैसे तो No Follow backlink बनाने से हमारे Website की Ranking में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इससे हमरे Website पर Traffic जरूर आता है जीससे Definitely हमारे Website को और हमे फायदा होता है।

No Follow backlink बनान इसीलिए जरूरी है ताकि हमारी Website का SEO Balanced रहे।

दरअसल No Follow backlink बनाना भी हमारे Website के लिए काफी ज़रूरी होते है क्यूंकि No Follow backlink बनाना भी SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे हमे बिलकुल भी Ignore नहीं कर सकते है।

Google Algorithm के अनुसार हमारे Website का SEO अच्छा से करने के लिए हमारे Website पर Do Follow backlink और No Follow backlink का Balanced होना काफी ज़रूरी है। इससे आपके Overall Website को Benefit पहुँचता है।

अगर आपकी Website पर 70% Do Follow backlink है तो 30% No Follow backlink होना चाहिए। यानि Do Follow backlink और No Follow backlink का Ratio 7:3 का होना चाहिए। तब आपकी Website का SEO Balanced रहेगा।

अगर आप अपनी Website के लिए सिर्फ Do Follow backlink बनाते है तो इसे Google Spam Consider करता है और आपकी Website की Ranking को Decrease कर देता है। इसीलिए आपको No Follow backlink बनाना भी काफी ज़रूरी होता है।

यह भी पढ़े।

Do Follow backlink और No Follow Backlink के भी दो प्रकार होते है।

  1. High Quality Backlink
  2. Low Quality Backlink

High Quality Backlink क्या है , High Quality Backlink kaise banaye.

High Quality Backlink kaise banaye – High Quality Backlink वह होता है , जब हम किसी अच्छे Website से Backlink बनाते है जैसे किसी ऐसे Website जिसके Articles Google पर Rank करते हो , इस Website के DA / PA (Domain Authority / Post Authority) ज़्यादा हो। और इस Website पर कोई भी Spam, illegal , या किसी भी तरह का गलत Content नहीं देता हो।

यानि High Quality Backlink बनाने के लिए आपको किसी ऐसे Website से Backlink बनानी होगी जिसकी DA / PA अच्छी हो , जिस Website के Articles Google पर Rank करता हो जोकि अच्छे Content लिखता हो , और इस बात का ही ध्यान रखे की आप जिस भी Website से Backlink बनाये उसके और आपके Website का Catogory Same हो।

जैसे अगर आप अपनी Website पर Tech से Related post लिखते है तो आप जिस भी Website से Backlink बनाये वह भी Tech से Related ही Post लिखता हो अगर आप Health से Related post लिखते है तो आप जिस भी Website से Backlink बनाये वह भी Health से Related ही Post लिखता हो अगर आप Entertainment से Related ही Post लिखता हो अगर आप Health से Related post लिखते है तो आप जिस भी Website से Backlink बनाये वह भी Entertainment से Related ही Post लिखता हो

इससे आपको यह Benefit होगा की जब कोई User आपने जिस भी Website से Backlink बनाया है उस Website पर आएगा और Post पढ़ेगा तो अगर उस पोस्ट पर उसी Category से आपका link होगा तो ज़्यादा Chance है की वह इस Link पर भी Click कर के आपके Post को भी पढ़ेगा।

हमेसा High Quality Backlink बनाये।

हमेसा High Quality Backlink बनाने चाहिए तभी आपकी Website Google पर Rank करेगी , और आपकी Website को किसी भी तरह का Problem नहीं होगा , अगर आप Low Quality Backlink बनाते है तो आपकी Website को कोई Benefit नहीं होगा और नहीं आपकी Website Google पर rank करेगी , Ranking और Decrease करेगी।

Low Quality Backlink वह होते है जब किसी ऐसे Website से Backlink बनाया जाये जोकि Spam , Illegal या कोई गलत तरह का Content Provide करता हो। Low Quality Backlink High Quality Backlink के बिलकुल Opposite होता है।

Do Follow/No Follow backlink kaise banaye , High Quality Backlink kaise banaye.

Do Follow/No Follow backlink kaise banaye – Do Follow/No Follow backlink बनाने के कई तरीके है जैसे :-

Backlink Kaise Banaye.
Backlink Kaise Banaye.
  1. Guest Post करे।
  2. Directory Submission .
  3. Social Media Account पर अपने Profile में Link Share करे।
  4. Quora से backlink बनाये।
  5. Youtube Channel
  6. Commenting :- दूसरे Website पर Comment करके।
  7. Wikipedia से।

Guest Post कैसे करे। Guest Post से Backlink Kaise Banaye.

Guest Post करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी Website के Article को अच्छे से लिखना होगा क्यूंकि अगर आप अच्छे Article नहीं लिखेंगे तो कोई भी आपकी guest Post को Accept नहीं करेग।

Guest Post कैसे करे – Guest Post करने के लिए सबसे पहले आप जिस Topic पर Guest Post करना चाहते है उसे Related कुछ Google पर Search करे। जोभी Website निचे आया हो। उन सभी Website के Search icon कर Search करे आप जोभी Guest Post लिखना चाहते है अगर उस Website पर उपलब्ध नहीं है तो आप उस Website के owner को Contact करे।

Contact करने के लिए आप सबसे पहले उस Website के Contact Us पर Click करे फिर वह अगर उस Website के Owner ने Contact करने के Email Id दिया होगा उसपर Email करे। Email एकदम Professional ताकि वह आपको guest Post करने मौका दे। फिर आप Guest post करने के लिए एक SEO Friendly Article लिखे ताकि आपकी Guest Post Accept हो जाए।

Guest Post से Backlink Kaise Banaye – आप जब Guest post लिखे तो Article के बिच में उस Article से Related अपनी Website के किसी Post का Link भी Share कर दे।

Guest Post करने का यह तरीका सबसे ज्यादा आपके Website के लिए फायदेमंद है।

Directory Submission करके backlink kaise banaye .

Directory Submission क्या होता है – Directory Submission करने वाली कई सारी Websites है, जब आप उन Websites पर जाकर अपने Website के Link को Submit करते है अपने Category में तो यह Directory Submission कहलाता है हालांकि यह से आपको Traffic ज्यादा नहीं मिलता।

पर यह भी Backlink बनाने का एक तरीका होता है यह free भी होता है और paid भी और Directory Submission से Do Follow Backlink भी मिल सकता है और No Follow Backlink भी मिल सकता है।

Directory Submission से backlink kaise banaye – Directory Submission से backlink बनाने के लिए सबसे पहले Directory Submission वाली Website पर जाए फिर उस Website पर अपने Website वाले Niche के Category को Select करे।

जैसे आपकी website का Niche Technical है यानि आप अपनी Website पर Tech से related Article लिखते है तो उससे Select करे अगर आपकी Niche Entertainment है तो Entetainment Category को Select करे।

फिर यहा Connect Button दिखेगा आप उसपर Click करे और अपने Website का URL वहा paste करके Add item पर Click करदे अब आपका Website का Directory Submission Complete हो जाएगा।

Note :- Directory Submission से ज्यादा बेहतर तरीका है Guest Post करके Do-Follow backlink बनाने का।

Social Media Account से Backlink Kaise Banaye.

Social Media Account से Backlink Banaye – Social Media Account जैसे Facebook , Instagram , Twitter से भी आप बढ़िया Backlink बना सकते है यहाँ से भी आपको Do-Follow Backlink ही मिलता है। और अगर आपके Facebook Page , Instagram Account और Twitter Account पर अच्छे Followers है तो यह से आपको अच्छा ख़ासा Traffic भी मिलता है।

लेकिन आप Facebook पर अपनी Website का link Share करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे आपको सिर्फ अपने ही Facebook Group और Facebook Page में अपनी Website की Link Share करना है। अगर आप किसी और के Facebook Group में अपनी Website के Link को Share करेंगे तो हो सकता है की उस Facebook Group का Owner आपके Website के Link को Report करदे।

अगर ऐसा हुआ तो हो सकता है की Facebook आपके Website को Ban करदे जिससे आप अपने Website के Link को Facebook पर Share नहीं कर पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो Google को लगेगा की आप अपने Website पर अच्छा Content नहीं लिखते है और Spam करते है तो Google आपकी Website की Ranking को Decrease कर देगा।

इसीलिए कोसिस करे की आप अपने ही Facebook Group या Page पर Link Share करे। अगर नहीं है तो नहीं करे।

Social Media Account से Backlink Kaise Banaye – Social Media से Backlink बनाने के लिए आप अपने Facebook Page या Account या Group के Profile Section में अपनी Website का Link Share कर सकते है , और अपने लिखे Post को अपने ही Facebook Page या Account या Group पर Share कर सकते है। जिससे आपके Website पर भी Traffic आएगा।

Instagram से भी Backlink बनाने के लिए आप अपने Instagram Profile में जाकर अपनी Website का Link देदे , और आप अपनी Instagram Story में भी अपनी Website के Article का Link दे सकते है जिससे आपके Website पर Traffic आएगा।

Twitter से भी Backlink बनाने के लिए आप अपने Twitter Profile में जाकर अपनी Website का Link देदे , और अपने Website पर लिखे Post के लिंक को अपने Twitter Account पर Post कर सकते है। जिससे आपके Website पर भी Traffic आएगा।

Note – आप जिस भी Category/niche पर अपने Website बनाया है उसी Category/niche Social Media Account भी बनाये तभी ज्यादा चांस हो की आपकी Website पर Traffic आएगा। मान लीजिये की आप Film से Related Website बनाया है तो Film से Related Social Media Account Banaye और उसी पर अपने Website की Link Share करे।

Quora से backlink बनाये।

Quora से backlink Kaise Banaye – Quora से Backlink बनाने के लिए आपको सबसे पहले Quora पर अपना Account बनाना होगा। Quora एक ऐसा Platform है जिसपर लोग Question पूछते है और Answer देते है।

तो Quora पर Account बनाइये और उसपर अपने Profile में अपने Website के Link को Share करे , और अपने Website पर जिस तरह के Content लिखते है वैसे Questions Quora पर ढूंढ कर उसके जवाब दे कम से कम 100 से 200 के बीच Questions के Answer लिखे। ताकि Quora को बिस्वास हो की आप Quora के Regular user है।

उसके बाद आप जिस भीं Topic पर अपने Website पर Article लिख रहे है उसी से Related Quora पर Question ढूंढे और उसका Answer देकर Answer में अपने Post का Link भी शेयर करदे। इससे आपके Website पर Traffic भी आएगा ध्यान रहे की आप अपने Website की link अपने पहले ही Answer से नहीं दे अगर आप ऐसा करेंगे तो Quora आपके Link को Remove करदेगा।

इसीलिए मैंने आपको पहले ही बताया है की आप कम 100 से 200 के बीच Questions के Answer लिखे। ताकि Quora को बिस्वास हो की आप क्वोरा के Regular user है। उसके बाद ही आप अपने Answer में कोई Link Share करे।

YouTube Channel से Backlink Kaise banaye.

YouTube Channel से Backlink Kaise banaye YouTube Channel से Backlink बनाने के लिए भी आपको अपने Website से related Youtube Channel बनाना होगा और इसके Profile में अपने Website के Link को Share करदे।

आपको YouTube Channel ज़रूर बनाना चाहिए क्यूंकि आप यह से अपने Website पर अच्छा ख़ासा Traffic भी ले सकते है, और आप YouTube Channel से पैसे भी कमा सकते है।

इस बात का ध्यान रखे की आप किसी और YouTube Channel के Comment section में जाकर अपनी Website का Link न Share करे यह Spam होता है , इससे आपके Website को नुक्सान होगा।

Comment करके No-Follow Backlink kaise Banaye.

Comment करके No-Follow Backlink kaise Banaye – आप अपने Website के Niche/Category से Related Website पर जाए और उनके Website पर उनके post पढ़े और उस पोस्ट से Related कुछ अच्छा Comment करे और उसमे अपनी Website का Link Share करदे।

आपको उनके post को पढ़के उस पोस्ट से Related कुछ अच्छा Comment इसलिए करना है ताकि उस Page का जो Owner है उन्हें लगे की आपने उनके post को पढ़ा है। अगर उन्हें ऐसा नहीं लगेगा तो Owner आपके Comment को Remove कर देते है।

Wikipedia से No Follow Backlink kaise Banaye.

Wikipedia से No Follow Backlink बनाना आपकी Website लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है , क्यूंकि Wikipedia Google पर सबसे बड़ी Website है।

Wikipedia से Backlink कैसे मिलता है – Wikipedia पर बहोत सी जानकारी दी होती है जिसमे से कुछ जाकारी आधी अधूरी होती है तो आप उसमे उसे Edit करके उसमे सही सही पूरी जानकारी देकर आप इसी Topic से Related अपने किसी Post का Link दे सकते है।

लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की आप पहले Wikipedia पर कम से कम 40 से 50 जानकारी जो edit करके दे उसमे अपने किसी भी Website के Article का Link नहीं दे। अगर आप पहले ही अपनी Website के Link देंगे तो Wikipedia उसे Remove कर देगा। इसीलिए आप पहले जो जानकारी Edit करे उसमे कोई Link नहीं दे और सिर्फ किसी किसी में ही अपनी Website के Article के Link को Share करे।

Wikipedia से No Follow Backlink kaise Banaye – Wikipedia से No Follow Backlink बनाने के लिए सबसे पहले अगर आपकी Website हिंदी में है तो हिंदी Wikipedia पर Register करे और अगर आपकी Website English में है तो English Wikipedia पर Register करे।

Register करने के बाद जब आप Wikipedia का कोई भी Page Open करेंगे तो आपको हर Paragraph में Edit(Pencil) का Symbol दिखेगा आप उस पर Click करके उसमे उस topic से Related सही बात लिखके और उसमें उस Topic से Related अपने किसी Post का Link Share करदे और Submit करदे।

अब आपका Backlink Wikipedia से बन जाएगा और आपने जो Edit किया था वह भी Wikipedia के Page पर Show करेगा इससे आपको यह Benefit भी होगा की जब कोई User Wikipedia के इस Page को पढ़ेगा तो वह आपके Link पर Click करके आपके Website पर भी जा सकता है जीससे आपके Website पर Traffic भी Increase होगा।

क्यूंकि Wikipedia पर बोहोत Traffic आता है। इसीलिए Wikipedia से Backlink बनाना आपके Website के लिए काफी फायदेमंद है।

यह Article .

आसा करते है की यह Article Backlink kaise Banaye से आपको Backlink kaise Banaye पता चल गया होगा अगर आपको Backlink kaise Banaye से Related और कुछ पूछना है तो Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge