Freelancing कैसे सुरु करे ? freelancer कैसे बने 2023 ?

Freelancing कैसे सुरु करे और Freelancig से पैसा कैसे कमाए ? आज कल हर व्यक्ति Online पैसा कामना चाहता है , और Freelancing घर बैठे Online पैसा कमाने के एक बेहतर तरीका है, freelancing से घर से Online काम करके आप आसानी से बिस से तिस हज़ार महीना कमा सकते है और इसकी सबसे अच्छी बात है की अगर आप नया में आज भीं सुरु करते है तो आप आसानी से 2 से 4 दिन में पैसे कामना सुरु हो जायेगा लेकिन इसके लिए आपको Online काम करने का कुछ skill होना चाहिए।

जैसे आपको video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc . इनमे से कोई भी एक काम या और कोई काम जोकि Online होता है वह आना चाहिए अगर नहीं आता तो आप इसे youtube से सिख भी सकते है Youtube पर कई साड़ी video है जो आपको इन काम को करना सिखाती है आप बड़ी आसानी से इन video को देख कर 4 से 5 दिन में इनमे से किसी काम को सिख सकते है। Freelancing कैसे सुरु करे यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा की Freelancing क्या है ?

लेकिन सबसे पहले हम आपको बता दे की अगर आप सच में Online पैसा कामना चाहते है तो Freelancing एक काफी बेहतर तरीका है। और आज हम इस Article में Freelancing से जुडी सभी बाते बताने वाले है जैसे Freelancing क्या है ? Freelancing कैसे सुरु करे ? Step By Step बताएँगे।

इसीलिए यह Article थोड़ा लंबा हो सकता है जिसे पढ़ने में आपको 5 से 10 minute तक का समय लग सकता है और अगर आप 5 से 10 minute निकालकर इस Article को पढ़ते है तो आसानी से Freelancing करके बिस तिस हज़ार से लाखो रुपये तक भी कमा सकते है इसीलिए आप इस Article को ध्यान से पढ़े।

यह भी पढ़े ?

Freelancing क्या है ? Freelancing से पैसा कैसे कमाए ?

Freelancing का मतलब होता है स्वतंत्र यानि अगर आप किसी काम को स्वतंत्र होकर करते है तो वो freelancing होता है इसमें आपको किसी भी Particular Company या Person के लिए काम नहीं करना पड़ता। आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी Company के लिए काम कर सकते है और एक साथ कई Company के लिए भी काम कर सकते है।

आसान भासा में कहे तो अगर आपके पास कोई skill है यानि अगर आपको Online कोई काम करने आता है जैसे video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc . और भी कई काम है अगर आपको यह कोई भी काम करने आता है और अगर किसी Company या person को इनमे से कोई काम करवाना है तो आप उनके लिए यह काम करते है जिसके बदले वे Company या person आपको पैसे देता है इसे फ्रीलांसिंग कहते है।

Freelancing और jobs में बस इतना अंतर होता है की अगर आप किसी Company में Job करते है तो आप Daily Office जाते है और Company के लिए 8 घंटे काम करते है और जब आपको छुट्टी लेनी होती है तो आप Company के Boss से permission लेनी होती है और एक समय पर सिर्फ एक ही Company के लिए काम करते है और हर महीने आपको एक Fix Salary मिलती है।

Freelancing में आप अपनी मर्ज़ी से जब मन तब किसी भी Company या person से काम लेते है और एक Time Period में वह काम करके उन्हें दे देते है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है , इसमें आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेगा। और आप अपनी मर्ज़ी से चाहे तो काम कर सकते है और जब मन तब छुट्टी ले सकते है। Freelancing में आप अपनी मर्जी के मालिक खुद होते है। इसीलिए Freelancing कैसे सुरु करे सीखिए और अपनी मर्ज़ी से काम करे।

Freelancing कैसे सुरु करे ?

Freelancing चुकी एक Online पैसे कमाने का तरीका है इसीलिए Freelancing सुरु करने के लिए आपको सबसे पहले आपको कोई भी ऐसी skill आनी चाहिए जोकि आप Online कर सके। जैसे – video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc और इन काम को करने के लिए आपके पास एक Laptop या Computer होनी चाहिए।

और अगर आपको इनमे से कोई भी काम नहीं आता तो आप Youtube से इनमे से कोई भी एक काम को सिख सकते है Youtube पर बोहोत से ऐसे Creator है , जोकि Free में आपको यह सभी काम को काफी अच्छे से सिखाते है।

1. Freelancing करने के लिए कोई अच्छा Plaform चुने। और उसपर Account बनाये।

अब जब आप इनमे से कोई काम बोहोत अच्छे से सिख जाते है तो आप अब उस काम को करने के लिए तैयार है तो अब आपको Freelancing सुरु करने के लिए कुछ ऐसे (Platform) Website चाहिए जिनके through आपको कुछ Company मिले जिसका काम आप कर सके तो मैं निचे ऐसे ही कुछ बेहद ही Popular Website बताये है जिसपे आपको ढेर सारी Company मिलेगी। और आप अपनी मर्जी से किसी भी Company का काम कर सकते है जहा आप Freelancing कर सकते है।

  • FIVERR
  • FREELANCER.COM
  • TOPTAL
  • UPWORK
  • GURU

2. किसी भी Freelancing Platform पर अपना Account बनाये।

मैंने जो ऊपर Freelancing के लिए Websites बताई है यह सभी Websites आपके Freelancing करने के लिए काफी अच्छी है इन सभी Website के मदद से आप ढेर सारी ऐसी Company से जुड़ सकते है जोकि आपको video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc . से जुडी काम देने वाली Company से आपका Contact कराती है।

आप किसी भी Company का अपनी मर्ज़ी से काम कर सकते है और उस काम को Complete कर के उस Company से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले मैंने ऊपर जो भी Freelancing Websites बताई है आप उनमे से किसी भी एक Website पर जा कर अपने ईमेल; ईद या फिर Google Account से Signup करना होगा।

यानि Account बनाना होगा। मैंने जो ऊपर Freelancing के लिए Websites बताई है वह सभी काफी अच्छी है लेकिन india में Fiverr , freelancing.com ज्यादा Famous है इसीलिए मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप इनमें से ही किसी एक पर जाकर अपना Account बनाये।

मैंने निचे Link दिए है जिसपर जाकर आप Fiverr और Freelancing.com पर Account कैसे बनाये , अपना Protfolio (Profile) कैसे बनाये , Company कैसे ढूंढे इन सभी बात को अचे से बताया है अगर आप fiverr या Freelancing.com वेबसाइट से Freelancing करना चाहते है तो आप उस लिंक पर Click करके उस आर्टिकल को पढ़ कर सिख सकते है

  • Fiverr Website से Freelancing करना सीखे। Fiverr Website से Freelancing कैसे सुरु करे।
  • Freelancing.com Website से Freelancing करना सीखे। Freelancing.com Website से Freelancing कैसे सुरु करे।

3. Freelancing Websites पर अपना Protfolio बनाये।

Account बनाने के बाद आपको उस Freelancing Website पर आपको अपना एक Profile बनाना होगा जिसमे आपको अपने बारे में Explain करना होगा की आपको क्या आता है आप video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc कौन से काम को कर सकते है आपको कुछ Pictures या Videos profile में show करनी होगी जो आप काम कर सकते है उससे Related.

जैसे अगर आप Video Editing अच्छा कर सकते है तो उनके कुछ Sample जोभी आपने Video Editing किया है उसे आप अपने Profile में Upload कीजिये , अगर आप Photoshop अच्छा करते है तो आप अपने Photoshop के काम को अपने Profile में Upload ऐसा करने से आपका Profile Professional लगेगा और जिससे जब कोई भी Company Profile को check करेगी तो उन्हें बिस्वास होगा की आप ये काम कर सकते है। जीससे आपको Company काम देगी।

4. अपने काम के लिए अपने Profile पर Price Show कीजिए।

अपने Profile में आप अपने काम के लिए Price show कर दीजिये आप किसी काम को करने के लिए कितना पैसे लेंगे अगर आपको नहीं समझ आ रहा की आप किस काम का कितना पैसा Charge करे तो आप जिस भी Category में video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc में Freelancing करेंगे उस Category में पहले के जोभी Freelancer है उनका Profile देखिये की वो कितना Charge कर रहे है उनको Analyze कीजिये उसके बाद आप उनसे आप अपने काम का Price कम ही रखिये क्यूंकि आप अभी new है धीरे धीरे As A Freelancer काम कर लीजिये बाद में आप चाहे तो अपने काम के लिए Price Charge Increase कर लीजिये।

5. अपने Skill जो आपने सिखा है उसके लिए काम ढूंढिए।

आपको जो काम आता है आप जो करना चाहते है , आपने जो सीखा है आप जिस काम को करके Freelancing से पैसा कामना चाहते है, जैसे video editing , photoshop , Content writing , app devloping , graphic designing etc या कोई और भी Online काम अगर आपको आता है या आपने सीखा है, तो आप उस काम को करने के लिए किसी Freelancing Website पर ऐसी Company ढूंढनी है जिनको आपके पास जो Skill है वैसा काम करवाना होगा आप वैसी Company का काम लेकर आप उनका काम Comnplete करके उनसे पैसे Charge कर सकते है।

6. अपने काम को सही वक़्त पर ख़तम करे।

Freelancing में अगर आप सही में successfull होना चाहते है तो आपको अपने काम के प्रति ईमानदार रहना होगा , आपने जो भी काम लिया है उसे सही वक़्त पर Complete करना होगा ताकि आप जिस भी Company का कर रहे है वह कंपनी आपके काम से Impress रहे और आगे भी आपसे काम कराये। आप जोभी काम करे कोसिस करे की बोहोत अच्छे तरीके से कर पाए। हर बार कोसिस करे की हर अगला काम आपका पिछले से better हो आप अपने आप को Improve करते रहिए।

और सबसे अंत में आप जब कोई काम Complete करने के बाद Company या person को दे तो उनसे अपने काम के लिए Rating देने के लिए जरूर बोले इससे आपको यह Benefit होगा की जब कोई company या Person किसी काम के लिए किसी Freelancer को ढूंढेगा तो अगर आपके काम के लिए आपको Rating अच्छी मिली होगी तो ज़्यादा चांस है की वह Company और Person आपको काम दे , इसीलिए मैंने आपको पहले भी बोलै है की आप जो भी काम करे उसे बहोत अच्छे से करे और टाइम पे करे ताकि आपको आपके काम के लिया अच्छी Ratings मिले। और As A Freelancer आपकी value हमेसा बढ़ती रहे।

Freelancing कैसे सुरु करे ? freelancer कैसे बने ? इस Article से related कुछ भी जानकारी के लिए कमेंट करे।

Freelancing कैसे सुरु करे ? freelancer कैसे बने ? पर आज का हमारा यह Article से आपको Freelancing कैसे सुरु करे ? यह सभी बात अच्छे से समझ आ गया होगा और freelancer कैसे बने ? यह भी समझ आ गया होगा , और अगर आपको हमारे इस Article Freelancing कैसे सुरु करे ? freelancer कैसे बने ? से Related कुछ पूछना है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है हम आपको reply ज़रूर देंगे।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge