New Website पर Traffic कैसे लाये 2023. Web Traffic क्या है ?

New Website पर Traffic कैसे लाये
New Website पर Traffic कैसे लाये।

New Website पर Traffic कैसे लाये – जब भी कोई New Website बनता है तो उसको सबसे बड़ी समस्या जो आती है वह है अपनी Website पर Organic Traffic कैसे लाये। और जब तक आपके Website पर Traffic आती नहीं है आप AdSense का Approval नहीं मिलता और अगर AdSense Approval नहीं मिलता तो आप अपनी Website से पैसा भी नहीं कमा सकते।

यानि अगर आपके Website पर Traffic नहीं आती तो आपको अपने Website से कोई फायदा नहीं होने वाला इसीलिए किसी भी Website से Earning करने के लिए Website पर Traffic लाना बहुत ज़रूरी है। और हम आज के अपने इस Article में यही बताने वाले है की New Website पर Organic Traffic कैसे लाये 2023 में।

अगर आप हमारे इस Article को ठीक से पूरा पढ़ेंगे तो आप आसानी से अपने New Website पर Organic Traffic ला पाएंगे। तो सबसे पहले हम जानेंगे की Website यानि Internet में Traffic होता क्या है।

यह भी पढ़े ?

Web Traffic क्या है।

Web Traffic क्या है।
Web Traffic क्या है।

Traffic word सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले Road आता है और Traffic का मतलब हम समझते है की जब किसी Road या चौराहे पर कम लोग होते है तो हम कहते है की Traffic कम है और जब बोहोत सारे लोग Road पर होते है तो हम कहते है की Traffic ज्यादा है यानि एक तरीके से हम Traffic का मतलब भीड़ कह सकते है।

उसी तरह Internet की दुनिया में भी Traffic का मतलब होता है जब किसी Website पर ज्यादा लोग Article पढने या किसी भी काम के लिए जाते है तो हम कहते है की Website पर High Traffic है और जब किसी Website पर कम लोग होते है तो हम कहते है की Website पर कम Traffic है और अगर Website पर एक भी लोग नहीं है तो हम कहेंगे की इस Website पर बिलकुल भी Traffic नहीं है। यानि जब किसी Website या App या YouTube Channel पर लोग किसी भी काम से Visit करते है तो हम इसे Web Traffic कहते है। उम्मीद है की Web Traffic क्या है आपको समझ आ गया होगा।

Web Traffic कितने प्रकार के होते है।

Web Traffic मुख्यतः 5 प्रकार के होते है :-

  1. Organic Traffic.
  2. Referral Traffic.
  3. Direct Traffic.
  4. Social Traffic.
  5. Paid Traffic.

New Website पर Traffic कैसे लाये।

New Website पर आप Organic Traffic , Referral Traffic , Direct Traffic , Social Traffic इन चार तरीके से Traffic ला सकते है इन सभी तरीके से तरीके से Traffic लाने के लिए आपको क्या करना चाहिए हमने निचे इस Article में Step by Step बताया है

Organic Traffic क्या है ? Website पर Organic Traffic कैसे लाये ?

Organic Traffic क्या है Organic Traffic वह होता है जो Search Engine से आता है जैसे मान लीजिये जब कोई Google पर कुछ Search करता है और Google पर जोभी Websites Show होती है वहा से Click करके जब कोई किसी Website पर जाता है तो उसे हम Organic Traffic कहते है। यानि Search करके जोभी Traffic हमारे Website पर आती है उसे हम Organic Traffic कहते है।

Organic Traffic किसी भी Website के लिए सबसे अच्छा Traffic होता है अगर किसी के Website पर Organic Traffic आती है तो वह अपनी Website से काफी पैसा बना सकता है। लेकिन किसी भी New Website के लिए Organic Traffic लाना थोड़ा मुश्किल होता है , क्यूंकि Organic Traffic सिर्फ उन Website पर आती है जो Google के First Page पर Rank करती है क्यूंकि कोई भी जब Google पर कुछ Search करता है तो जोभी Websites पहले दो तीन दिखती है उसी पर लोग Click करते है। उससे ज्यादा निचे वाली पर कम Click करते है

और नए Websites को Google के First page पर Rank करना थोड़ा मुश्किल होता है जिसके कारण नए Websites पर Organic Traffic नहीं आ पाते लेकिन अगर आप कुछ Steps को Follow करेंगे तो आप आसानी से अपने New Website को भी Google के First Page पर Rank करा सकते है। मैंने इसके कुछ ख़ास तरीके निचे बताये हुए है।

New Website को Google के First Page पर Rank कैसे करे Organic Traffic कैसे लाये ?

  1. New Websites को Google के First Page पर Rank करने के लिए आपको सबसे पहले Keyword Research करना होता है। आपको ऐसे Keywords ढूंढ़ने है जो Search किये जाते हो जिनमे Competition कम हो और Long Tail Keyword का चुनाव करे।
  2. इसके बाद आपको एक SEO Friendly Article लिखना होता है जिसे हम On Page SEO करना भी कहते है। और आपको Valuable Content भी लिखना होता है
  3. Third होता है Off Page SEO करना जिसमे आता है Backlink बनाना , Guest Post करना , और भी ऐसे काम जो हम अपनी Website से बहार अपने Website के लिए करते है

Referral Traffic क्या है। Website पर Referral Traffic लाने के फायदे।

Referral Traffic वह होता है जब हम अपनी Website पर किसी दूसरे Website से Traffic लाते है जैसे जब हम अपने Website के किसी Post के Link को किसी दूसरे Website के Post पर Share करते है और वहा से जब कोई हमारे Link पर Click करता है और हमारे Website पर आता है तो इसे हम Referral Traffic कहते है।

Referral Traffic को यह भी कह सकते है की जब हम अपनी Website के लिए Backlink बनाते है तो यही से हमे Referral Traffic मिलता है

Referral Traffic हमे दो तरीको से मिलता है पहला जब हम Guest Post करते है Guest Post का मतलब होता है जब हम किसी दूसरे के Website के लिए Article बदले में हम अपनी Website का Link उस Post में Share करते है। जिसे हम Backlink बनाना कहते है जिससे हमारे Website का Domain Authority बढ़ता है और हमारी Website को Rank होने में मदत मिलती है। लेकिन हमे हमेसा Guest Post ऐसे Website के लिए करनी चाहिए जिसकी Domain Authority ज़्यादा हो।

Referral Traffic लेने का दूसरा तरीका होता है जब हम Quora जैसी Website पर अपनी Website का Link शेयर करके Backlink बनाते है। लेकिन Quora से Backlink बनाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको ज़्यादा Time देना पड़ता है।

आप Guest Post करके और Quora से दोनों तरीके से अपनी Website पर Traffic ला सकते है।

Quora से Backlink कैसे बनाये।

Quora से Backlink बनाने के लिए आपको पहले Quora पर अपना Account बनाना होता है फिर Quora पर कई सारे Questions पूछे हुए होते है आपको अपने Website के Niche को ध्यान में रखते हुए कोई Questions ढूंढने होते है फिर कम से कम 6 Month तकआपको हर महीने कम से कम 10 Question के 50 से 100 Words के answer देने होते है बिना अपनी Website का Link Share किये।

तब आपको इसके बाद अगर कोई Question का Answer करेंगे तो उसमे उस Question से रिलेटेड अपने किसी Article का Link Share कर सकते है अगर आप starting से ही अपनी Website का Link Quora में Share करेंगे तो क्वोरा इसे Spam समझेगा और आपकी Website को Ban करदेगा जिससे Google की नज़र में आपकी Website की Value कम हो जायेगी और आपकी Website को Google Rank नहीं कारने देगा।

Direct Traffic क्या है ? Direct Traffic के फायदे।

Direct Traffic वह होता है जब कोई आपकी Website का URL Type करके आपके Website पर आता तो इसे हम Direct Traffic कहते है Direct Traffic बोहोत कम आता है और सिर्फ किसी Popular Website या Government Website को ही मिलता है। या फिर किसी Popular इंसान जैसे कोई Actor , Youtuber , Business Man , etc के Website को ही मिल पाता है।

क्यूंकि जब लोगो किसी तरह पता चलता है की किसी Actor Producer , Youtuber या Business Man की कोई Website है तो वह Direct उनकी Website को सर्च करके उनकी Website पर जाते है।

Direct Traffic के भी बहोत फायदे है अगर ज़्यादा लोग आपकी Website पर Direct आता है और ज़्यादा देर तक आपकी Website पर रुकता है तो Google की नज़र में Website की Value बढ़ जाती है और Google आपकी वेबसाइट को Search Engine में भी रैंक करवाता है।

Social Traffic क्या है , Social Traffic के फायदे ?

Social Traffic क्या है आपको नाम सुनके ही Idea लग गया होगा Social Traffic वह होता है जो Traffic किसी Website पर Social media से आये उसे हम Social Traffic कहते है। जैसे जब हम अपनी Website के किसी Post के Link को कीसी Social Media जैसे Facebook , Instagram , LinkedIn , WhatsApp etc. जैसी Account पर Share करते है और Traffic हमारे Website पर आते है तो उसे हम Social Traffic कहते है।

Social Traffic का भी यही फायदा है की अगर Visitor आपके Website पर Social Media से आते है और ज़्यादा देर तक आपकी Website पर रुकता है। Time Spend करते है Articles पढ़ते है तो Google की नज़र में Website की Value बढ़ जाती है और Google आपकी Website को Search Engine में भी रैंक करवाता है।

आप अपनी Website का Link Social Media पर Share करके Traffic ले सकते है। लेकिन आपको अपने ही Social Media Account से अपनी Website की Link को Share करनी चाहिए। ख़ास तौर पे Facebook Group में क्यूंकि अगर आप किसी और के Facebook Group में अपनी Website के Link को Share करते है और Group के Admin को ये अच्छा लगा की आप इनके Group का अपने फायदा के लिए कर रहे है तो Admin आपकी Website को Facebook में Spam Repot कर देता है ,

तो Facebook आपकी Website को Ban करदेगा जिसके बाद आप अपनी Website के link को Facebook पर Share नहीं कर पाएंगे जिससे Google की नज़र में आपकी Website की Value कम हो जायेगी और आपकी Website को Google Rank नहीं कारने देगा।

Paid Traffic क्या है , Paid Traffic के फायदे ?

Paid Traffic क्या है आपको नाम सुनके ही Idea लग गया होगा , Paid Traffic वह होता है जब हम अपनी Website पर Traffic Google पर Adds लगा कर लाते है।

Paid Traffic का फायदा ज्यादातर Affiliate Marketing Websites या Ecommerce Websites को होता है और Affiliate Marketing Websites या Ecommerce Websites ही Paid Traffic का Use करते भी है क्यूंकि उन्हें अपने Websites से Products को बिकवाना और बेचना रहता है ऐसे में जितना ज्यादा Traffic उनके Website पर आएगा उतना ज्यादा Chance है की उनका Products बिकेगा और उन्हें फायदा होगा।

क्यूंकि जब कोई Website Google पर Add लगाती है तो जबभी कोई इनके Website से Related कुछ Google पर Search करता है तो इनका Website का Add सबसे ऊपर आता है और लोग इस्पे क्लिक करते है और इन्हे ढेर सारा Traffic मिलता है और इनकी Products भी बिकते है इसीलिए Affiliate Marketing Websites या Ecommerce Websites ही ज़्यादातर Paid Traffic का Use करती है बाकी Websites को इसका फायदा नहीं होता।

निष्कर्ष :- New Website पर Traffic कैसे लाये 2023 . Web Traffic क्या है।

आज के इस Article New Website पर Traffic कैसे लाये 2023 . Web Traffic क्या है। में हमने आपको 5 Traffic Organic Traffic , Referral Traffic , Direct Traffic , Social Traffic , Paid Traffic के बारे में बताया है जिसमे से आप 4 तरीके Organic Traffic , Referral Traffic , Direct Traffic , Social Traffic अपनी Website पर Traffic ला सकते है और अगर आपकी Website Affiliate Marketing Website है तो आप Paid Traffic भी use Affiliate Products Sell करवाके पैसे कमा सकते है।

आपको अगर हमारे इस Article New Website पर Traffic कैसे लाये 2023 . Web Traffic क्या है। से Related और कुछ तो आप Comment करके पूछ सकते है

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge