Indian air force agniveer selection process in hindi

Indian air force agniveer selection process :- Airforce में भर्ती होना ज़्यादातर भारतीय युवाओ का सपना होता है , और Airforce के लिए हर साल 2 भारतीया निकलती है, हलाकि अब भारतीय सेना की नौकरिया Army , Airforce , Navy की भारतीय को Agneepath योजना के Through भर्ती ली जा रही जी जिसमे Candidates इस भर्ती में 4 साल के लिए भर्ती होंगे जिसे की Agniveer कहा जाएगा। और Airforce की इस भर्ती को Airforce Agniveer Vayu भर्ती कहा जाता है।

तो अगर आप भी Airforce Agniveer Vayu में भर्ती होना चाहते है तो आपको इसके Selection Process और Exam Pattern के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है ताकि इससे आप Exam की तैयारी अच्छे से कर सके तो इस Article में हम Indian air force agniveer selection process बताने वाले है।

Indian air force agniveer selection process in hindi

Indian Airforce Agniveer Vayu की भर्ती हर साल साल में 2 बार होता है Airforce Agniveer Vayu Intake 1 और Airforce Agniveer Vayu Agniveer Intake 2 . और Agniveer Vayu Intake 1 की भर्ती के लिए Application Form हर साल January के महीने में भरता है Exam March या April महीने में होता है वही Intake 2 के लिए भर्ती का Application Form हर साल July के महीने में भरता है और इसका Exam September के महीने में होता है।

Airforce Agniveer Vayu में Technical और Nontechnical दो भर्ती होती है , Technical भर्ती को X Group कहा जाता है और Non Technical भर्ती को Y Group कहते है और Airforce Agniveer Vayu भर्ती के लिए Application form भरते वक़्त आप अगर सिर्फ X Group के लिए Apply करना चाहते है तो सिर्फ X Group के लिए Apply कर सकते है और अगर सिर्फ Y Group के लिए Apply करना चाहते है तो सिर्फ Y Group के लिए Apply कर सकते है या फिर X और Y दोनों ही भर्ती के लिए Apply कर सकते है।

Indian Airforce Agniveer Vayu का Selection Process चार Steps में होता है :-

  • Computer Based Test (CBT) Online Exam
  • Physical Efficiency Test , Situation Reaction Test , Group Discussions
  • Medical Test

1. Computer Based Test (CBT) Online Exam

Computer Based Exam (CBT) यानि Online Exam की बात करे तो Airforce Agniveer Vayu X Group में 3 Subjects का Online Exam होते है Physics English और Maths और Physics का 25 Marks का Exam होता है जिसमे 1 घंटे का Time मिलता है , Maths का 25 Marks का Exam होता है जिसके लिए 1 घंटे का टाइम मिलता है और English का 20 Marks का Exam होता है, जिसके लिए एक घंटे का टाइम मिलता है।

और Agniveer Vayu Y Group का Exam में 2 Subjects का exam होता है English 20 marks का जिसके लिए 20 Minutes का Time मिलता है और Raga (Resioning And General awareness) का 30 Marks का questions आता है। जिसके लिए 25 Minutes का Time मिलता है। Raga में जिसमे आपको Physics Chemistry Biology Social Science Subjects से Questions होते है।

और जो Candidates X Aur Y दोनों में फॉर्म भरे होते है तो उन्हें सभी Subjects के Exam को देना होता है , इस Exam में जो Candidates Clear कर लेते है तो उन्हें आप Phase 2 Exam के लिए भेजा जाता है, जिसमे की Physical Test , Situation Reaction Test और Group Discission होता है।

2. Physical Efficiency Test , Situation Reaction Test , Group Discussions

Phase 2 में Physical Test , Situation Reaction Test और उसके बाद Interview और Group Discussion होता है

सबसे पहले Physical Test लिया जाता है जिसमे सबसे पहले 1600 Meter दौड़ होती है जिसे की 5:30 Minute में Complete करना होता है। और जो Candidates यह दौड़ Pass कर लेते है तो उन्हें अब 15 Push ups 25 Squads मारने होते है। और जो Candidates यह सभी Physical Test में Pass हो जाते है तो उनका SRT यानि Situation Reaction Test होता है।

Situation Reaction Test (Srt) में कुछ Situation Based Questions होते है जैसे की अगर ऐसा Situation है तो आप क्या करोगे। Example के तौर पर जैसे एक Question है आप एक Bus में सफर कर रहे है और आपको Bus में एक पर्स मिला तो आप क्या करेंगे। इसमें 4 Options दिए होंगे जैसे भिखारी को देंगे , मंदिर में दान करेंगे , Bus Conductor या Driver को देंगे , या पर्स उठाएंगे ही नहीं।

इसी तरह के इसमें लगभग 100 Questions होते है जिसे की आपक्को 60 Minutes में Complete करना होता है इसमें आपको कोसिस करना है की आप हर Questions को Complete कर ले। इसमें कोई एक answer सही नहीं होता। इसमें पास होने के बाद।

जो Candidates इस SRT Situation Reaction Test को पास कर लेते है उन्हें अब Group Discussion के लिए भेजा जाता है Group Discussion में 10 स्टुडेंटस को साथ में भेजा जाता है , जहा Airforce Co के सामने Group Discussion होता है।

Group Discussion के लिए Line By Line 10 – 10 के Group में Candidates को भेजा जाता है जहा उन्हें एक Topic पर लगभग 10 Line लिखा हुआ Paper दिया जाता है , और सभी Candidates को 10 Minutes Time दिया जाता है उसे पढ़ने के लिए दिया जाता है उसके बाद Line by लाइन सबसे students से खुद के बारे में और फिर उस Topic के बोलने के लिए कहा जाता है। जब सभी Students उस Topic पर बोल देते है तो उसके बाद सबसे उस Topic के ऊपर एक दूसरे से Discussion करने के लिए कहा जाता है।

इसी तरह 10 – 10 के Group में हर Students का Group Discussion के लिए बुलाया जाता है और जो Students दिए हुए Topics पर अच्छे से बोल लेते है। और English में ही अच्छे से Group Disscusion कर लेते है Qualified हो जाते है और जो नहीं बोल पाते वह Disqualified हो जाते है इसके बाद Qualified Students को Medical के लिए Date दिया जाता है।

Phase 2 जो भी Students Physical Test , Situation Reaction Test और Interview Group Discussion पास कर लेते है उन्हें Medical का डेट दिया जाता है , और जो इन तीनो तेसत में से किसी Test में Fail हो जाते है। उन्हें वापस घर भेज दिया जाता है।

3. Medical Test

अब Medical Test के दिन Defence Force Doctors द्वारा Candidates Medically फिट है या नहीं यह जाचा जाता है। Medical Test में Blood Test , Eye Sight , Colour Vision , Nose Nasal Septum , Ear , Height , Weight , Knock Knee , Chest Xray , Chest Size (Expand 5 CM) ETC. यह सभी जांच किये जाते है और इसमें जो कैंडिडेट्स Medically पूरी तरह से Feet रहते है उन्हें Green Card दिया जाता है। और जो किसी भी एक चीज़ में भी अगर Unfit होते है तो उन्हें Red Card दिया जाता है यानि वह Reject हो गए। और कुछ Candidates को Yellow Card दिया जाता है। जिन्हे Yellow Card मिलता है इसका मतलब होता है की वह जिस में Unfit हुए है उसका फिर से Medical Test होगा जिसका डेट दिया जाता है लगभग 3 महीने बाद फिर Yellow Card वाले Students का Medical Test होता है और वह जो Candidates Fit होते है तो उन्हें Green Card दिया जाता है , और जो फिर Medical Unfit हो जाते है उन्हें Red Card दिया जाता है।

जिन Students को Green Card मिला होता है वह Merit List का इंतज़ार करते है। और जिन Students को Red Card मिलता है वह Disqualified हो जाते है , Merit List में नाम Exam के Number के आधार पर आता है और Merit List आने के बाद , जिनका Merit List में नाम आ जाता है वह Joining Letter का इंतज़ार करते , और जिनका नहीं आता वह Disqualified हो जाते है , और फिर Joining Letter आने के वक़्त भी कुछ Students Disqualified होते है।

Airforce Selection Process इन्ही तीन Steps में होता है जोकि आपको ऊपर बताये हुए है , पहले Online Exam , दूसरा Physical Fitness Test और Group Discussion और तीसरा Medical Test तो अगर आप सभी Airforce में भर्ती होना चाहते है तो आप इन Steps को Follow करके इसके अनुसार तयारी कर सकते है और चुकी हर तीनो सेना Army , Airforce और Navy तीनो सेना में Agniveer लागु होने के कारन अब Airforce में भर्ती होने के बाद 4 साल तक Candidates Agniveer होते है और 4 साल बाद 50% Agniveer Full Time Airforce में ज्वाइन हो जाते है , यह Candidates के 4 साल के Duty के Performace के अद्धर पर होता है। 50 % Candidates को Retiered कर दिया जाता है।

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge