ONLINE पैसा कमाने के तरीके (TOP 5 WAY TO EARN MONEY ONLINE FOR LIFETIME)

ONLINE पैसा कमाने के तरीके।
घर बैठे Online पैसा कमाए। ONLINE पैसा कमाने के तरीके।

ONLINE पैसा कमाने के तरीके – आज हम जिस दौर में है, यहाँ Technology काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, अब हर चीज़ Online हो रही है चाहे Education हो Shopping हो या कोई Business हो। हर काम अब ऑनलाइन के माध्यम से हो रहा है और आने वाले सालो में यह और भी बढ़ने वाला है। इस बात को हम जितनी जल्दी समझ ले हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा।

अभी भी हमारे भारत में ज्यादातर लोग अपने Mobile या Laptop का इस्तेमाल Game खेलने, Movies देखने या फिर Social Media का use करने के लिए करते है। क्यूंकि(Because )उन्हें नहीं पता है की वह अपने Mobile या Laptop का use करके घर बैठे लाखो कमा सकते है। India में कुछ लोग Online पैसा कमा भी रहे है। और जो लोग Online पैसा नहीं कमा रहा है उन्हें भी Internet की मदत से पैसा कामना सुरु कर देना चाहिए।

Internet के जरिये पैसा कमाने के लिए आपको Mobile और Internet की Basic जानकारी होनी चाहिए, अगर आपको Mobile या Social Media का इस्तेमाल करना आता है तो आप Online पैसे कमाने का तरीका भी आसानी से सिख सकते ह। और इस Post में हमने आपको 5 ऐसे तरीके बताए है जिससे आप घर बैठे Online तरीके से पैसे कमा सकते है। तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े। और हम आपको विश्वाश दिलाते है की अगर आप जोभी हमने बताया है उसे अच्छे से समझ कर Follow करेंगे और इसे Implement करेंगे तो आप ज़रूर कामयाब होंगे आप भी आसानी से Online पैसा कमा पाएंगे ।

Internet से Online कितना पैसा कमाया जा सकता है
online पैसा कमाने का तरीका।
Laptop , Mobile से online पैसा कमाए।

आप सभीको यह तो पता चल गया की Online हम Mobile या Laptop की मदद से पैसा तो कमा सकते है लेकिन आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर Online कितना पैसा कमाया जा सकता है तो आपको बता दे की आप Internet से कितना भी पैसा कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है। यह आप पर निर्भर है की आप कितना पैसा कमाइएगा आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे आप उतना पैसा कमा सकते है, Internet की दुनिया समुन्द्र की तरह है जिस तरह आप समुन्द्र से कितना भी पानी निकालिये पानी ख़त्म नहीं होता उसी तरह आप Online कितना भी पैसा कमा सकते है इसकी कोई Limit नहीं है।

Online पैसे कामने के कुछ महत्वपूर्ण (Most Important) बाते।

  • सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल (smart phone) या Laptop होना ज़रूरी है।
  • Internet connection का सुविधा होना।
  • Mobile और Internet का थोड़ा बहुत ज्ञान होना।
  • सबसे महत्वपूर्ण (most important ) बहुत ज्यादा धैर्य, मेहनत और लगन की आवश्यकता।

Student Online पैसा कैसे कमाए।

ONLINE पैसा कमाने के तरीके

वैसे तो Online पैसे कमाने के कई तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, लेकिन आज इस Article में हम आपको Online पैसा कमाने के 5 सबसे बेहतरीन तरीके बताएँगे, जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है और आगे पर हम आपको अपने Website के जरिये इन तरीको को सिखाएंगे भी ताकि आप इन तरीको को इस्तेमाल कर के आसानी से पैसे कमा सके।

5 सबसे बेहतरीन ONLINE पैसा कमाने के तरीके ।

Top 5 way to earn money online
Top 5 way to earn money online ONLINE पैसा कमाने के तरीके
  1. Blogging – wordpress पर वेबसाइट बना कर पैसा कमाए।
  2. Youtube – youtube channel बनाकर पैसा कमाए।
  3. Affiliate Marketing – website , youtube channel या किसी भी social media platform के through Affiliate marketing करके पैसा कमाए।
  4. Freelancing – freelancing करके पैसा कमाए।
  5. Drop Shipping – drop शिपिंग करके पैसा कमाए।

Blogging – wordpress पर Website बना कर पैसा कमाए।

Blogging online पैसा कामने के एक बेहतरीन तरीका है, वैसे तो आप www.blogging.com के जरिये free में Website बना सकते है। मगर हम आपको सलाह देंगे की आप WordPress के जरिये ही Website बनाये क्यूंकि WordPress पर website बनाने से आपको अपने वेबसाइट को Manage करना काफी आसान हो जाता है।Wordpress या Blogger पर कोई भी Website बना सकता है , इसके लिए आपको coding सिखने की कोई आवस्यकता नहीं है।

How to make money with wordpress
WordPress website बना कर पैसा लकमाए
WordPress पर Website कैसे बनता है।  
  • साबसे पहले(Firstly) आपको सोचना होगा की आपको वेबसाइट किस category  में बनाना है।
  • WordPress पर Website बनाने के फिर उस category से related Domain Name खरीदना होता है आप  Domain Name GoDaddy से खरीद सकते है यहाँ आप 1000 से 1500 रुपया  के बीच 1 साल के लिए Domain Name खरीद सकते है। 
  • Domain Name खरीदने के बाद आपको Hosting खरीदना होता है Hosting आप Bluehost , Hostinger , Siteground etc, से खरीद साकते है, यहाँ 3000 रुपया के आस पास आपको 1 साल के लिए Hosting  मिल जायेगा।
  • Domain Name और Hosting खरीदने के बाद आप अपने Domain Name और Hosting को कनेक्ट करके Website बना सकते है। 
  • Website तैयार होने के बाद आप अपने Website पर उस category के ऊपर article डालना होगा ,जैसे अगर आपने अपना website Health के रिलेटेड बनाया है तो आपको  हीथ से रिलेटेड Article समय समय पर डालना होगा अगर Technology से related है तो Technology से related Article डालना होगा अगर आपने news Website  बनाया है तो daily news डालना होगा।

Website से पैसा कैसे कमाते है।

आपका अपने website पर लिखा Article जब search रिजल्ट में आता है और लोग उसे पढ़ते है और आपके Article में बिच बिच में google Ads आते है जिसपर Reader क्लिक करते है तो google Ads के द्वारा (through) हमारे google Ads के Account में पैसा आता है जिसे हम अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।

अपने Website से पैसे कामने के लिए यह काम ज़रूर करे।
  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Google Adsense Account बनाना होता है।
  • Google Adsense Account बनाने के बाद आपको अपने Bank Account की Details Adsense को देनी होती है।
  • Blogging के माध्यम से आपके Account में जब 100 डॉलर हो जाते हैं। तो Adsense द्वारा आपके Account में पैसे Transfer कर दिया जाता हैं।
  • आप Adsense अकाउंट पर अपने बैलेंस की जांच भी कर सकते हैं।

WordPress website से जुडी और भी जानकारी विस्तार से जानने के लिए निचे दिए हुए Read More पर Click करे।

YouTube – YouTube channel बनाकर पैसा कमाए।

आज के समय में YouTube पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका है। आप अपना YouTube चैनल बना कर हर रोज Video Upload करके लाखो कमा सकते है। आप अपने YouTube Channel से Google ads के अलावा sponsorship से भी पैसा कमा सकते है , Sponsorship यानि Brand को अपने Channel के द्वारा (Through) promote करके भी पैसा कमा सकते है। आपके YouTube channel पर जितने ज्यादा subscriber रहेंगे आपको Brands Sponsership के उतने ही ज्यादा पैसे देंगे। YouTube Channel से पैसा कमाने के लिए आपको YouTube Channel को ग्रो करना होगा, जिसके लिए आपको YouTube पर Consistance रहना काफी ज़रूरी है ।

YouTube Channel से पैसा कमाने के लिए इन बातो का रखे ध्यान।

  • YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक YouTube channel Open करना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किस category का YouTube Channel बनाना चाहते है आप उसी category में channel ओपन करना होगा जिस category में आप ज़्यादा से ज़्यादा वीडियो बन सके।
  • YouTube Channel बनाने के बाद रेगुलरली video बना कर अपलोड ज़रुरुर करे कोसिस करे की हर रोज काम से काम एक video ज़रूर upload करे।
  • कोसिस करे की आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाये उसमे उस टॉपिक को आसान भासा में समझाए और लोगो की डॉब्टस को पूरी तरह क्लियर करे basically आपको ऐसी वीडियो बनानी है जिससे viewers की life में value add कर पाए। viewers को कुछ सीखा पाए।
  • कोसिस करे की video में सिर्फ काम की बात हो ताकि viewers आपकी video को बिना skip किये देखे जिससे की आपकी video की watch time increase हो जिससे YouTube आपकी videos को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को दिखाए recommend करे।
  • ऐसी ही कई सारी बातो का आपको ध्यान रखना होगा आपको अपने YouTube channel grow करने के लिए, जैसे video upload करते समय अपने content से related tags डालना Tittle और Description को अच्छे से लिखना अच्छा Thumbnail बनाना।

Affiliate Marketing – website , YouTube channel या किसी भी social media platform के through Affiliate marketing करके पैसा कमाए।

Affiliate Marketing Online पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है Affiliate Marketing आप किसी Website YouTube channel या किसी भी social media platform के through कर सकते है और लाखो रुपया कमा सकते है। Affiliate Marketing का मतलब है की आप किसी Apps या Brand के product को Promote करके उनके Product को बेचवा कर पैसा कमा सकते है Basically जिस App या Brand के Product को बिकवा (sell) करवा देते है, तो वह App या Brand उस product को बिकवाने का आपको कुछ Percent commission देता है। जिससे आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट को sell करवाएंगे आपको उतना ज्यादा फायदा होगा । और आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है

Earn money online by affiliate marketing.
Online Affiliate Marketing करके पैसा कमाए।

किस App से आप Affiliate Marketing कर सकते है (Affiliate Marketing करके Online पैसा कमाने वाले App)

  1. Amazon Affiliate Amazon के किसी भी Product को बिकवा कर पैसा कमाए।
  2. Flipkart Affiliate Flipkart के किसी भी Product को बिकवा कर पैसा कमाए।
  3. Cuelinks Affiliate – Cuelinks Affiliate program join करके किसी भी App के Product को cuelinks के जरिये Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है। जैसे – Amazon, Flipkart, myntra, nykaa, ajio, Tataplay etc. और कई Brand के Product को भी Promote करके या बिकवा के पैसा कमा सकते है जैसे – addidas, puma Reebook etc. इनमे से कुछ App खुद भी Affiliate marketing करने का option देते है तो आप direct उस App के through भी Affiliate marketing कर सकते है।
  4. GoDaddy Affiliate GoDaddy एक software company है GoDaddy domain name sell करवा के पैसे कमा सकते है।
  5. Hosting Company Affiliate – Hosting Company के through Affiliate marketing करके पैसा कमा सकते है। कई सारी Hosting Company है जैसे – Bluehost, hostinger, siteground, Reseller club etc. इन सभी Company के Hosting plan को sell करवा के आप पैसे कमा सकते है।

Note – Affiliate Marketing करने के और भी कई तरीके है Affiliate Marketing के बारे में सब कुछ जान्ने और सिखने के लिए निचे Read More के Button पर Click करे।

Freelancing – freelancing करके Online पैसा कमाए।

घर से Freelancing online पैसा कमाने का एक बहोत अच्छा जरिया है। freelancing से आप घर बैठे आराम से महीने का लाखो रुपया कमा सकते है। Freelancing करने के लिए आपको कोई skill सीखना होगा। जैसे content writting , App devlopment , photoshop , Video editing , Website designing etc . उसके बाद Freelancing करने के लिए बहुत सरे website है जिसपर जाके आपको profile बनाना होगा और उसमे आपको बताना होगा की आप यह कमम कर सकते है और profile में आपको यह भी बताना होगा की आप इस काम के कितने पैसे लेंगे। उसके बाद कोई Company या Person आपकी profile देख कर आपको वह काम करने देगा जो आपने अपने profile में मेंशन किया है। और उसके लिए आपको पैसा देगा। इस तरह आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज़्यादा आपको पैसा मिलेगा।

आप घर बैठ के निचे दिए हुए Website के जरिये अपने पसंद का काम करके freelancing करके पैसा कमा सकते है। Online पैसा कमाने के लिए freelancing एक बेहतरीन तरीका है। क्यूंकि freelancing में आप अपना काम खुद चुनते है, जिस काम में आप माहिर हो या आपको पसंद हो, और सबसे बड़ी बात की आप Freelancing part-time में भी कर सकते है,अपने free Time में Freelancing करके अच्छा पैसा बना सकते है।

कुछ App / Website Freelancing करने के लिए।

  • Fiverr
  • Freelancer.com
  • Upwork
  • Guru
  • PeoplePerHour
  • UrbanPro
  • Listverse
  • ContentWriters.com
  • Upwork
  • Toptal

Drop ShippingDrop Shipping करके Online पैसा कमाए।

Drop Shipping करके पैसा कमाए।

Online पैसा कमाने का Dropshipping एक काफी बढ़िया साधन है। Dropshipping करने के लिए आपको एक E-commerce Website बनानी होती है, एक Online store की तरह जिसमे आप products को Online बेच सकते है, इसमे आपको products को खरीद के store करने की कोई ज़रूरत नहीं है, और नहीं आपको packaging और delivery करने की ज़रूरत है। दरअसल आपकी Website पर सिर्फ products Listed होंगे और जब कोई buyers आपकी website से product को Order करेगा तो वह company जिसका product है वह अपने product को buyers तक पंहुचा देगा। आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं होती आपको सिर्फ अपने Products को अपने Website पर दिखना होता है ताकि लोग उस Products को देख सके और उसे order कर सके।

कुल मिलकर आपको बस अपने website को SEO करके Rank करवाना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा customer आपके website पर पहुंच सके। और आपकी website से shopping कर सके। और आपके website से ज्यादा से ज्यादा product sell हो। ताकि आपको ज्यादा मुनाफा हो सके। जितना ज्यादा आपके Website से product बिकेगा । उतना ही ज़्यादा आप पैसा कमा सकेंगे ।

Drop Shipping सुरु करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा।

  • Drop Shipping सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एक E-Commerce website (online store) बनाना होगा।
  • Online store बनाने के बाद आपको कुछ manufacturer को ढूँढना होगा जिनके product को आप अपनी website पर लिस्ट कर सके और उन्हें बेच सके। manufacturer को ढूंढने के लिए आप oberlo Website का use कर सकते है oberlo पर जा कर आपको जो Product बेचना है उसे search करना होगा आपको उन प्रोडक्ट के manufacturer और supplier की list मिल जायेगी। उसके बाद आप उनसे contact कर सकते है।
  • इसके बाद आपको product को अपने वेबसाइट पर लिस्ट करना होगा।
  • इतना करने के बाद अब आपके उस product को बेचने के लिए ग्राहक की ज़रूरत होगी इसके लिए आपको SEO करके अपनी website को google पर rank करवाना होगा ताकि ज्यादा लोग आपके website तक पहुंचे या फिर आप social media के through अपने website को Promote करे या Google Ads लगाकर या Facebook Ads के through भी अपने website को promote कर सकते है। कुल मिलकर आपको Online कैसे भी अपने website पर listed products को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचना है ताकि ज़्यदा products बीके और आपका फायदा हो सके।

Note – Dropshipping business के बारे में और अधिक जानकारी के लिए और सिखने के लिए आप निचे दिए गए बटन रीड मोरे पर क्लिक करे।

Note :- इस Article में हमने online पैसा कमाने के 5 बेहतरीन तरीके बताये है। और आगे हम अपनी website Technical pathway के ज़रिये इन तरीको को सिखएंगे जिसे follow करके आप भी घर बैठे Online पैसा कमा सकते है।

Comment करके अपना सवाल जरूर पुछे

आज इस Article में हमने आपको 5 सबसे बेहतरीन ONLINE पैसा कमाने के तरीके बताया है तो उम्मीद है की आपको यह सभी ONLINE पैसा कमाने के तरीके पसंद आया होगा। इनमे से किसी भी तरीके को सिख कर आप घर बैठे online पैसा कामना सुरु कर सकते हैं। आगे भी हम आपके लिए अपने website Technical pathway पर ONLINE पैसा कमाने के तरीके सिखाते रहेंगे। तो आप हमारे Website Technical pathway के साथ जुड़े रहे, और हमारे हर article को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले ताकि हमारे वेबसाइट पर कोई भी Article पब्लिश हो तो उसका Notification आप तक पहुंच सके। हमारे इस Article से जुडी कोई भी question है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम आपके Question का Answer ज़रूर देंगे। और आपकी मदद ज़रूर करेंगे ।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge