Affiliate Marketing क्या है , Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए 2022.

Affiliate Marketing क्या है ? Affiliate Marketing Online पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है Affiliate Marketing करके आप घर बैठे आसानी से लाखो रूपए कमा सकते है।

अगर आपने कभी Online पैसा कमाने का सोचा होगा तो आपने कही न कही Affiliate Marketing का नाम ज़रूर सुना होगा। क्यूंकि Affiliate Marketing Online पैसा कमाने का एक आसान और बेहतरीन तरीका है। बस आपको Affiliate Marketing के बारे में कुछ कजानकारी होना ज़रूरी है।

इस Article में हमने Affiliate Marketing से जुडी सभी जानकारी को बताया है, हमने बताया है की Affiliate Marketing क्या है , Affiliate Marketing कैसे किया जाता है , Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए etc .तो आप इस Article को धैर्य से पूरा पढ़े ताकि आप Affiliate Marketing क्या है जान सके और Affiliate Marketing से पैसा कमा सके।

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप किसी भी Company या Brand के product को Promote करके बिकवाते है , जिसके बाद Company या Brand आपको उनके Product को बिकवाने के लिए पैसे देती है।

जैसा की आपको पता है की Affiliate Marketing Online पैसा कमाने का एक तरीका है , तो आपको Online ही किसी भी Company या Brand के product को Promote करके बिकवाना होता है ,

जैसे Example के तौर पर मान लीजिये की Amazon Online ढेर सारे products को sell करता है तो आप अगर Amazon के किसी भी Product को अपने website , Facebook page या YouTube Channel से Promote करके बिकवाते है तो आपको आपको Amazon इसके पैसे देता है।

Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करे ? बिना पैसे के Affiliate Marketing की सुरुयात कैसे करे हिंदी में।

आपको Affiliate marketing सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ ऐसी Company या Brand के Affiliate Program से जुड़ना होता है जिसके product आप बिकवा सकते है। और इन प्रोडक्ट्स को आपको Online ही बिकवां होता है अपने Website, Facebook page या YouTube Channel के through तो आपके पास Website, Facebook page या YouTube Channel होना चहिये। अगर नहीं है तो सबसे पहले इन्हे बन ले। आप इन सभी Social media Platform के through बिना पैसे के आप Affiliate Marketing की शुरुआत कर सकते है।

आपको बता दे की Affiliate Marketing सुरु करने के लिए कोई पैसे की ज़रूरत नहीं होती आप free में Affiliate Marketing सुरु कर सकते है , लेकिन आप जो भी Promote करना चाहते है उसे कहा Share करेंगे जहा आपका Product ज्यादा लोगो तक पहुंचे उसके लिए आपको कोई Website बनानी होती है तो उसके लिए आपको लगभग 7000 से 8000 Website बनने के लिए Spend करने होंगे। या फिर आप Facebook Page जिसपे ज्यादा लोग जुड़े हो ऐसा कोई पेज आपके पास है तो आप यहाँ Affiliate link share करके Free में Affiliate Marketing शुरू कर सकते है। या फिर Youtube Channel से भी Free में Affiliate Marketing कर सकते है।

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे बेहतर होता है Website से तो अगर आप Website बनान सीखना चाहते है तो आप हमारे Website पर Website कैसे बनाये Article को एक बार पढ़ ले इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से Website बनान सिख जायेंगे। और 5 मिनट में अपनी खुद की Website बन लेंगे।

ऐसी बहोत सी Company है जोकि Direct खुद का Affiliate Program चलती है जिनमें हम Affiliate Program में जुड़ सकते है जैसे – Amazon , Flipkart , GoDaddy , Bluehost etc .

और ऐसी बोहोत सी Brand है जोकि Direct खुद का Affiliate program नहीं चलाती जैसे – Myntra , Shop clues , Adidas , Nykaa , Lakme etc. लेकिन आप इनके Products का भी Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है india में Cuelinks के Through

आसान भासा में कहे तो Cuelinks एक ऐसा Website है जोकि India के सभी Company और Brand का Products का Affiliate Marketing करने में मदत करता है

Affiliate marketing कैसे सुरु करे ? Affiliate Marketing Start Kaise Kare .

Affiliate marketing सुरु करने के लिए Company के affiliate Program से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको आप जिस भी Company के Affiliate Program से जुड़ना चाहते है उसे google पर Search करे। जैसे अगर आप Amazon एफिलिएट से जुलना चाहते है तो Google पर Search करे Amazon Affiliate और अगर Cuelinks Affiliate से जुड़ना चाहते है तो Search करे Cuelinks Affiliate.

इसके बाद जो आपने सर्च किया है वह निचे आ जायेगा उसपर Click करके उस लिंक को open कर ले उसके बाद Signup ( id बनाने को कहेगा ) करने के लिए कहेगा तो Sign up कर ले और अगर आपका उस Website पर पहले से id होगा तो login के लिए बोलेगा जैसे Amazon से अगर आप shopping करते होंगे तो आपका पहले से Account बना होगा तो आप केवल Login कर ले।

इसके बाद इसमें आपसे आपके Address पूछा जायेगा आप वह डाले इसके बाद आपसे आपके Website, Facebook page या YouTube Channel के लिंक मांगे जायेंगे आप वह दे इसके बाद Next पर Click करते ही आपसे कुछ और सवाल पूछे जायेंगे जिसका जवाब आप अपने हिसाब से दे इसके बाद Finish पर Click कर दे अब आप Affiliate Program से जुड़ चुके है आपको एक Associate id भी मिल जाएगा।

अब बस आपको आप जो भी Product को बिकवाना चाहते है उस Link को Copy करके अपने Website, Facebook page या YouTube Channel पर Share करे और जब कोई भी इस link पर Click करके कोई भी product को खरीदेगा तो आपको Commision मिलेगा। और यही से आपको Earning होगी।

Beginners के Affiliate marketing करने के लिए 2 सबसे बढ़िया Platform Affiliate Program.

  1. Amazon Associate Program ( Amazon Affiliate Marketing ) Amazon Affiliate marketing कैसे करे सिखने के लिए इसपर क्लिक करे।
  2. Cuelinks Affiliate Program ( Cuelinks Affiliate Marketing ) Cuelinks से Affiliate marketing कैसे करे सिखने के लिए इसपर Click करे।

Affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए ?Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले जानना होगा की Affiliate Marketing कैसे काम करता है। तो अगर आसान भासा में समझाए कि Affiliate कैसे काम करते है।

जब आप किसी Company (Amazon Affiliate , Cuelinks Affiliate etc ) के Affiliate Program से जुड़ जाते है तो वह Company के बहोत सरे Products होते है तो आप जो भी Product को बिकवाना चाहते है , आप उस Company के Affiliate Program में जा के उस Product के Associate Link को Copy करते है और तब जेक आप इस Link को अपने जो Website, Facebook page या YouTube Channel बनाया है उसपर शेयर करते है।

और जब कोई भी आपके उस लिंक के थ्रू जाए कर उस Company के Website पर Shopping करता है और कोई भी चीज़ खरीदता है तो आपको Company द्वारा इसके Product को बिकवाने के लिए Commission मिलता है यही आप Affiliate Marketing से paisa कमाते है।

Company से Affiliate marketing के कितने पैसे मिलता है ?

Company हर तरह के Product के लिए अलग अलग percent में Commission देती है जैसे अगर आप Fashion , gym Equipments , Electronics , Home & kitchen etc से Related Product बिकवाते है तो उस product का जितना Price होता है उसका कुछ Percent आपको मिलता है आपको जो percent मिलता है वो Product के price का 1% से 10% के बिच में होता है हर तरह के products लिए अलग अलग percentage फिक्स है।

जो Product Online ज्यादा Sell होते है उसे बिकवाने पर आपको कम Percentage मिलते है जैसे mobile Online सबसे ज्यादा बिकते है तो अगर आप Smart phone बिकवायेंगे तो आपको 1% का commission मिलता है और जो Products बहोत कम लोग Online लोग खरीदते है उसपर ज़्यादा Percentage मिलता है जैसे अगर आप Furniture’s , Home & kitchens , grocery से Related Product बिकवाते है तो आपको लगभग 9% का Commission मिलता है।

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है ?

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है बताये तो कुल मिलकर Affiliate Marketing से आप कितना पैसा कमा सकते है ये इसपर Depend करता है की आप किस Company का और कोण सा product बिकवा रहे है और कितना बिकवा रहे है आप जितना ज्यादा Product को Sell करवाएंगे आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। आप उतना ज्यादा कमा सकते है।

आपको ज्यादा पैसा कामना है तो आपको ज़्यादा product sell करवाने होंगे और ज्यादा product sell करवाने के लिए ज्यादा लोग चाहिए जो आपके शेयर किये Links से Products ख़रीदे। इसीलिए Affiliate marketing करने के लिए सबसे अच्छा होता है Website क्यूंकि अगर किसी को कुछ खरीदना होता है तो वह Google पर Search करते हैं इसीलिए सबसे ज़्यादा लोग आपके Website पर दिए हुए link के थ्रू ही Shopping करेंगे

इसीलिए मैंने कहा था की Affiliate Marketing करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है Website से जिसके लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी तो अगर आप Website बनान सीखना चाहते है तो आप हमारे Website पर Website कैसे बनाये Article को एक बार पढ़ ले इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से Website बनान सिख जायेंगे। और 5 मिनट में अपनी खुद की Website बन लेंगे।

निष्कर्ष

Affiliate Marketing क्या है , Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए 2022 में हमने आपको सारी जानकारी हिंदी में दी है , हमारा मकसद है हर उस इंसान तक online पैसे कमाने का तरीका बटन अजिनहे नहीं पता और जिन्हे हिंदी नहीं आती है ,

इस Article से जुड़ी आपको कोई भी Problem है तो आप Coment करके पूछ सकते है उम्मीद करते है की आपको हमारा इस Article Affiliate Marketing क्या है से आपको Affiliate Marketing क्या है पूरी तरह समाज आ गया होगा।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge