Share Market क्या है ? Stock market का सम्पूर्ण जानकारी 2023.

Share Market क्या है – Share Market की स्थापना 1875 में हुई थी Share Market में कई सारी Company होती है जिनका Shares खरीदा जा सकता है। इसमें invest किया हुआ पैसा घटता और बढ़ता रहता है। जिससे कई सारे लोग जो अच्छे से Research करके invest करते है तो अच्छा पैसा कमा लेते है और जब कोई बिना Research करे पैसा invest करते है तो उनका पैसा दुब जाता है

और इंडिया में ज़्यादातर लोग Share Market में पैसा नहीं लगते है क्यूंकि उन्हें लगता है की Share market में उनका पैसा डूब जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप अच्छे से Research करके पैसा लगाएंगे तो आप भी आसानी से पैसा कमा सकते है। इस Article में हम आपको Share Market क्या है और Share market का सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिसके बाद Share Market के बारे में सब कुछ Clear हो जाएगा। Article को पूरा Last तक ध्यान से पढ़े।

Share Market क्या है ?

Share Market क्या है।
Share Market क्या है।

Share Market क्या है – Share Market जिससे की Stock Market भी कहा जाता है एक ऐसा Market होता है जिसमे कई सारी बड़ी बड़ी Company listed होती है जोकि अपने कुछ Shares को बेचती है और कोई भी इनके Shares को खरीद सकता है और जब मन हो तो ख़रीदे हुए Shares को बेच भी सकता है और जोभी इनके Shares को खरीदता है वह उस Company के उतने Shares का मालिक बनता है और उस Company का जितना Shares खरीदता है उसी हिसाब से कुछ percent Partner बन जाता है। और जब मन हो तब अपने खरीदे हुए Shares को बेच भी सकता है।

Company अपना Share क्यों बेचती है।

Company अपना Share इसलिए बेचती है ताकि उनके पास अपनी Company को Grow करने के लिए और पैसा आ सके जिसे वह अपने Business में invest करके अपने Business को और बढ़ा सके। जब कोई Company अपने Shares को बेचती है , तो उसके बदले उसे पैसा मिलता है जिसके लिए उन्हें कोई ब्याज नहीं देने होते है।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इससे Investors को कोई फायदा नहीं होता इससे Shares खरीदने वालो को क्या फायदा होता है निचे बताया गया है।

यह भी पढ़े :-

Share Market से Investor पैसा कैसे कमाते है ?

Share Market में Investor दो तरीके से पैसा कमाते है :-

  1. Dividend से।
  2. Share Price बढ़ने से।

Dividend क्या होता है।

जब Company अपने business में पैसे को लगाती है तो Company को जब मुनाफा होता है तो उस मुनाफे को अपने Company के Share holders जिन्होंने उनका Shares ख़रीदा होता है उनमे उनके ख़रीदे Shares के हिसाब से साल में एक बार बाट देती है, कोई कोई Company 2 या 3 बार देती है। इसे ही Dividend कहते है।

Share Price कैसे बढ़ता है , और घटता है ?

किसी Company का 1 Share का Price ही उस Company का Share Price होता है। और Share Price हमेशा घटता और बढ़ता रहता है जब हम किसी Company का Share जितने Share Price में खरीदते है अगर उस Company का Share Price बढ़ता है तो हमारा पैसा भी बढ़ता है तब हमे फायदा होता है। और जब उस कंपनी का Share Price घटता है तो हमारा पैसा भी घटता है तब हमे घटा होता है।

Example से समझिये – मान लीजिये की जब हम किसी Company का Share खरीदते है तो उस वक़्त उस Company के 1 Share का Price 100 रुपया है , और हमने इस Company के 10 Share ख़रीदे है 1000 रुपया में यानि हमने अपना 1000 रुपया इस Company में Invest कर दिया और कुछ दिनों बाद जब इस Company का 1 Share का Price 100 रुपया से बढ़कर 110 हो गया तो हमने जो 1000 रुपया invest किया था वह भी बढ़ कर 1100 हो जाएगा यानि हमे हर Share पर दस रूपया का फायदा हुआ और हमने 10 Share ख़रीदे थे तो हमे 100 रूपये का फायदा हुआ।

और वही इसके विपरीत अगर कुछ दिनों बाद इस Company का 1 Share का Price 100 रुपया से घटकर 90 हो गया तो हमने जो 1000 रुपया invest किया था वह भी घट कर 900 हो जाएगा यानि हमे हर Share पर दस रूपया का घाटा हुआ और हमने 10 Share ख़रीदे थे तो हमे 100 रूपये का घाटा हुआ।

Share Price बढ़ता कैसे है – जब किसी Company के Shares कम हो पर खरीदने वाले ज्यादा हो तब Share बढ़ता है। या किसी Company के Share लोग ज्यादा खरीदते है और किसी भी Company के Share को ज्यादा लोग तब खरीदते है जब वह company अच्छी और विश्वसनीय होती है जैसे Tata , Dmart etc या फिर जब कोई Company अपने किसी अच्छी Business Strategy के लिए Trend में होती है जैसे जब Jio की Sim आयी थी तो Reliance का Share price तेज़ी में बढ़ा था। , या फिर Company हर साल अच्छा मुनाफा कमाती है। तब उसे ज़्यादा लोग खरीदते है।

Share Price घटता कैसे है – जब किसी Company के Shares ज्यादा हो पर खरीदने वाले कम हो तब Share घटता है। या फिर जब किसी Company के Share को बहोत से लोग बेचने लगते है तब उस Company का Share Price कम होता है। और किसी कंपनी के Shares लम्बे समय से तब ज्यादा लोग बेचने लगते है जब कोई Company लम्बे समय से घाटा में चल रही हो।

इसीलिए आपको किसी भी Company में Invest करने से पहले अच्छे से Research कर लेना चाहिए। Research करने के लिए आप Money Control और Ticker जैसी Website का इस्तेमाल करना होता है। आपको कंपनी की PE Ratio Check करना चाहिए ROE (Return on Equity) Check करनी चाहिए तब इन्वेस्ट करना चाहिए। PE Ratio 10 -15 के बिच में होनी चाहिए इससे ज्यादा नहीं और ROE 30 के आस पास होनी चाहिए तब अच्छा है।

Share Market में Invest कैसे करे ?

Share Market में Invest कैसे करे।
Share Market में Invest कैसे करे।

Stock Market में आप दो Company के Through invest कर सकते है पहला NSE (National Stock Exchange) जोकि दिल्ली में स्थित है और दसरी है BSE (Bombay Stock Exchange) जोकि मुंबई में स्थित है। लेकिन अब Technology में बढ़ोतरी के कारन आपको वहा जाने की जरुरत नहीं घर बैठे ही Online आसानी से किसी भी Company के Share खरीद और बेच सकते है।

Share Market में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक Demate Account Open करना होता है Demate Account आप Online खुद से ही खोल सकते है , Zerodha , Upstox , या Angel one जैसे App से और इन ही App से आप Share खरीद और बेच भी सकते है। यह तीनो ही App काफी अच्छी और बिस्वस्नीय है , और Upstox में तो खुद Ratan Tata जी ने इन्वेस्ट किया हुआ है तो आप इसमें बिस्वाश कर सकते है।

आप इन तीनो Zerodha , Upstox , या Angel one में से किसी भी App/Website में जाकर उनके Demate Account खोलने के Process को Follow करके Demate Account खोल सकते है , आपके पास बस Mobile Number , Email Id , Bank Account , Pan card , Aadhar card होना चाहिए। Demate Account खोलते समय इनकी Details को आवस्यकता पड़ेगा।

Demate Account खोलने के बाद आपने Zerodha , Upstox , या Angel one में से जिसमे भी Account बनाया है उससे ही किसी भी Share को खरीद और बेच सकते है।

आपको Share खरीदने के लिए अपने Bank Account से Demate Account में पैसा भेजना होता है जितना का आप Share खरीदना चाहते है।

Share Market में दो तरह के Investment होते है।

  1. Long Term investment.
  2. Short Time Investment. (जिसे Trading भी कहते है।)

Long Term investment क्या है ?

Long Term Investment वह होता है जब हम किसी Share को लम्बे समय (लगभग 20 साल) के लिए लिए ख़रीदे होते है। उसे हम Long Term Investment कहते है। Long Term Investment Share Market के लिए सबसे अच्छा है।

Share market से जिन्होंने पैसा बनाया है उनका कहता है की हमेसा Long term Investment ही करना चाहिए। जब तक हमे कोई बोहोत ज़रूरी काम पैसो का नहीं होता हमे अपना Share बेचना नहीं चाहिए। Long term Investment से ही ज्यादा मुनाफा बनाया जा सकता है।

अगर आप किसी अच्छी Company में Long term Investment करते है तो आपका पैसा सालो बाद कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है और आप Investment करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

ऐसा कई सारे Shares है जिसके Share Price 2000 में 1 से 10 रुपया के बिच में था और आज उनके शेयर 2000 के आस पास है यानी उस वक़्त अगर किसी ने उन Company में पैसा लगाया होगा तो उन्हें 100 % से भी ज्यादा का Return मिला होगा।

Example के तौर पर आप Titan Company को देख सकते है जिसका Share 2000 में 7 रुपया था और आज 2023 में 1537 रुपया है , ऐसे ही Asian Paints है जिसका Share 2000 में 18 रुपया था अब 2023 में इसका Share Price 2982 है ऐसे ढेर साड़ी ऐसी Company है जिसने Long Term में Investers को बड़ा मुनाफा दिया है।

और ऐसी भी कुछ Company है जोकि 20 साल में बंद भी हो जाती है जिससे Investors को नुक्सान भी हुआ है , इसी लिए आप कभी भी Share Market में पैसा लगाए तो अच्छे से research करके ;लगाए और कम पैसा लगाए। अपने Risk पर लगाए।

Short Term Investment किसे कहते है ?

Short Term Investment वह होता है जब हम किसी Company को कम समय (1 से 5 साल ) के लिए खरीदते है। फिर बेच देते है इसमें भी अगर आप Short time के लिए अच्छे से Research करके अच्छी Company में पैसा लगते है तो आपका पैसा बढ़ जाता है और आप Investment करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन इसमें Long term के मुकाबले कम मुनाफा होता है।

Trading क्या है ? Intra-Day Trading क्या है ?

जब हम अपने पैसे को कुछ दिन या कुछ महीनो के लिए Invest करते है तो यह Trading कहलाता है। जब कोई Share खरीदते है और कुछ दिन या महीने में ही बेच देते है तो यह Trading कहलाता है।

Trading में Risk सबसे ज़्यादा होता है क्यूंकि अच्छे Share के Price भी कभी कभी कम हो जाती है।

Intra-day Trading क्या होता है – जब हम किसी Share को सिर्फ 1 दिन के लिए खरीदते है और फिर बेच देते है तो यह Intra-Day Trading होता है। Intra-day Trading में भी Risk काफी ज़्यादा होता है।

Share Market में Invest करने से पहले क्या चेक करना चाहिए।

Long Term में Invest करने के लिए क्या करे ? Short Term में Invest करने के लिए क्या करे ?

वैसे तो हमे किसी भी Share को खरीदने से पहले उस Company के बारे में हर बात का Research करना चाहिए लेकिन आपको Long Term में Invest करने के लिए fundamental Analysis करना ज़रूरी है और Short Term में Invest करने के लिए Technical Analysis करना चाहिए।

Fundamental Analysis क्या है ?

Fundamental Analysis करने का मतलब होता है। जब हम Company के इन बातो पर ध्यान देते है :-

  • Company क्या काम करती है।
  • क्या जो काम Company करती है उसका Future में Growth होने का Chance है या नहीं।
  • Company के Competitor कितने है यानि कंपनी जो काम करती है और कितनी Company यह काम करती है।
  • Company अपने Bussiness में क्या कम पैसे Invest करके ज़्यादा पैसा कमा पाएगी।
  • Company का owner कौन है , वह ईमानदार है या नहीं , उसपर कही past में Legal केश तो नहीं है। Company Past में Grow की है की नहीं।

यह सभी जानकारी हम Google पर Search करके और आज कल के Trend को देख कर पता लगा सकते है। Fundamental अनैलिसिस करने से हमे यह फायदा होता है जो Company undervalue होती है , उसका पता हमे चलता है लेकिन यह कंपनी अच्छी होगी तो यह Grow जरूर करेगी। इसीलिए हमे Long Term में Invest करने से पहले Fundamental Analysis करना ज़रूरी होता है।

Technical analysis क्या है।

Technical Analysis का मतलब होता है जब हम किसी Company के Past के Share Price को देखते है और अनुमान लागते है की Company का Share Price कब Grow होगा कब नहीं इसीलिए हमे Short term investment और Trading करने के लिए Technical Analysis करते है।

IPO क्या होता है ?

जब कोई Company पहली अपने Shares को Share को Stock Market में List करती है ताकि public उनके Shares को खरीद सके तो इसे IPO कहते है।

निष्कर्ष : – Share Market क्या है ? Stock market का सम्पूर्ण जानकारी 2023.

हमने अपने इस Article Share Market क्या है ? Stock market का सम्पूर्ण जानकारी 2023. में आपको Share market से जुडी सभी जानकारी Share Market क्या है , Share Price कैसे बढ़ता है , और घटता है , Share Market में invest करने से हमे कैसे Profit होता है , Dividend क्या है , Share Market में Invest कैसे करे , Long Term investment क्या है , Short Term Investment किसे कहते है ? Fundamental Analysis क्या है , Technical analysis क्या है , IPO क्या होता है यही सभी जानकारी दी है अगर आपको Share Market और चाहिए तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge