Backlink kya hai ? Backlink कितने तरह के होते है ?

Backlink kya hai
Backlink Kya hai

Backlink kya hai – Backlink वह होता है जब हम अपनी Website या अपने Website के किसी Article के Link को किसी दूसरे Website , पर अपने Link को Share करते है तो उसे Backlink कहते है।

Backlink kya hai Backlink बनाने के फायदे Backlink क्यों बनाए जाते है।

जैसा की हमने आपको बताया जब हम अपनी Website के Link को किसी दूसरे Website पर Share करते है तो वह Backlink होता है ,

Backlink बनाने का फायदा यह है की आपके Website पर ज्यादा Traffic आने लगता है जबभी किसी Website पर Visitors आते है और अगर आपनें अपनी Website का Link इस Website पर डाला होगा तो Maximum Chance है की इस link पर Click करके वह Visitor आपके Website पर भी चला जागा।

अब आप जितना ज्यादा Backlink बनाएंगे उतना ही ज्यादा आपकी Website पर Traffic आएगा। और Google की नज़र में आपकी Website की value उतनी ही बढ़ती हैं Google को ऐसा लगता है की आपकी Website ज़रूर Valuable है।

तभी आपके Website को इतने सारे Websites ने अपने Website पर लगाया है , और इसीलिए Google भी आपकी Website को Support करने लगता है और आपकी Website को Google search Result में first Page पर Show करने लगता है।

Backlink क्यों बनाये जाते है – Backlink बनाना SEO का एक part है जोकि Off Page SEO में आता हैं दरअसल Backlink बनाने से हमारे चैनल की Domain Authority Increase होती है।

जैसे example से समझिये मान लीजिये की किसी एक Topic पर बहोत सी Websites ने Article लिखा हुआ है और सारे ही Article अच्छे है Valuable है और सबने अपने Article का SEO भी अच्छे से किया हुआ है तब इस Case में Google Search Result में First Page में Show करने के लिए Websites की Off Page Seo को check करता है।

जिसमे Backlinks बनाना और Social Media Sharing आता है जिस Website के Off Page Seo अच्छा किया होता है ज्यादा Backlink बना होता है , Domain Authority अच्छी होती है उस Website के Article को Google Search Result में सबसे पहले पेज पर Show करता है।

Backlink बनाते समय इस बात का ध्यान रखे।

आपको हमेसा High Quality Backlink बनाना चाहिए। –

High Quality Backlink Kya hai – High Quality backlink वह होता है , जब हम किसी High DA (Domain Authority) / PA (Page Authority) वाले जिसपे ज्यादा Traffic आता है ऐसे Websites से Backlink बनाते है तो उस Backlink को High Quality Backlink कहते है।

High Quality Backlink बनाते समय आपको कुछ ख़ास बातो का ध्यान रखना होता है जैसे :-

  • आप हमेसा उस Website से Backlink बनाए जिसकी Domain Authority , Post Authority और Traffic अच्छी हो। –

इससे आपको Benefit यह होगा की जब अच्छे Domain Authority , post Authority वाले वेबसाइट से आप Backlink लेंगे तो google पर आपकी Website का अच्छा Impression पड़ेगा की जब अच्छी Website आपके Website को Support कर रही है तो जरूर आपकी Website पर अच्छे Content है तो Google आपकी Website की Ranking increase करेगा।

  • कभी भी Spammy Website से Backlink न बनाये –

अगर आपके Website को Spammy Website से Backlink मिलेगा तो इससे आपकी Website को भरी नुक्सान होगा आपकी Website की Ranking Decrease होगी , Website की SEO Negative होगी और आपकी Website को Google से Penalty मिलने का खतरा भी बढ़ सकता है।

  • कोसिस करे की हमेसा अपने Website के category आपके Niche से related Website से ही Backlink बनाये। –

जैसे अगर आप Education से Related Website है तो आप Education से Related Website से ही Backlink बनाये अगर Technical Niche से Related आपकी Website है तो Technical Related Website से जुडी Website से ही Backlink बनाये। ऐसा करने से आपको यह फायदा होगा की आपके उस Website से Viewers आने का Chance बढ़ जाएगा।

Example से समझिये अगर कोई Education से Related Content पढ़ रहा है तो अगर उसे उस Website पर Film से जुडी news आएगी तो बहोत कम चांस है की वह Viewer उस Link पर क्लिक करे पर अगर Education से Related Content पढ़ रहा और उससे Related Education का ही कोई Link हो तो ज़्यादा Chance है की Viewers इसपर click करेगा इसीलिए हमेसा Same Category / Nich वाले Website से ही Backlink बनाये।

Types Of Backlink

Types Of Backlink (Backlink kya hai)
Types Of Backlink (Backlink kya hai)

Backlink मुख्यतः दो प्रकार के होते है :-

  1. Do-follow Backlink
  2. No-Follow Backlink

Do-follow Backlink kya hai ?

Do-follow Backlink kya hai Do-Follow Backlink वह होता है जो Link Juice को पास करता है Link juice पास करने का मतलब हुआ की Google इस Link को crawl करेगा जब कोई उस Link पर Click करता है तो वह आपकी Website पर पहुंच जाता है। और Google इस Website को Value देता है।

Do-Follow Backlink आपके Blog/Website के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है Do-Follow Backlink से आपकी Website की Authority Increase होती है , Google Do-Follow Backlink को काफी महत्व देता है , Do-Follow Backlink ही आपके Website को Google Search Result में Top में लाने में मदद करता है।

No-Follow Backlink Kya hai ?

No-Follow Backlink Kya hai – No-Follow Backlink वह होता है जिसपे Click करने से Visitors हमारे Website पर पहुंच तो जाते है लेकिन यह Link juice पास नहीं करता link juice पास नहीं करने का मतलब है की Google इस Link को Crawl नहीं करता।

अगर हम No-Follow Backlink बनाते है तो हम Google को यह बताते है की इस link को ignore करे हलाकि Viewers आसानी से इस link के through आसानी से इस Link के Website पर पहुंच जाएगा। बस google आपके Page पर इस Link को Crawl नहीं करेगा और Value नहीं देगा।

No-Follow Backlink ज्यादातर Affiliate link के लिए लगाया जाता है या फिर जब हम अपनी मर्जी से किसी बड़े Established Website जैसे Wikipidia , quora etc का link लगते है को Website कोई जानकरि देने के लिए लगते है तब हम इससे No-Follow Backlink बना देते है।

Website का हमेसा Do-Follow Backlink और No-Follow Backlink बना होना चाहिए अगर Do-Follow Backlink 70% है तो No-Follow Backlink 30 % होना चाहिए।

Link को No-Follow link बनाने के लिए आपको link upload करते समय Set to No-follow link को On कर देना होता है।

Do-Follow vs No-Follow Backlink

Do-Follow Backlink No-Follow Backlink
Do-Follow Backlink Link juice पास करता है , Google Do-Follow Backlink को Crawl करता है। Do-Follow Backlink Link juice पास नहीं करता है , Google Do-Follow Backlink को Crawl नहीं करता है।
Do-Follow Backlink से हमारे Website पर traffic आता है और Website की Domain Authority increase होती है। No-Follow Backlink से हमारे Website पर traffic आता तो है पर Website की Domain Authority increase नहीं होती है ,
इस्पे कोई फर्क नहीं पड़ता
Do-Follow Backlink हमेसा Website की Ranking Increase करने के लिए बनाया जाता है। No-Follow Backlink से Website की Ranking पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इस लिंक का इस्तमाल ज्यादातर Affiliate Link या
बड़े Established Website के लिए लगते है
Difference Between Do-Follow & No-Follow Backlink

अच्छा Valuable Content लिखे। Backlink kya hai

जैसा की मैंने आपको बताया है की Backlink हम अपने Website की Ranking अच्छा करने के लिए बनाते है ताकि हमारा Article Google Search Engine में Rank करे।

इसलिए आपको सबसे पहले तो Article अच्छा लिखना होगा ताकि क्यूंकि आप अगर Article अच्छा नहीं लिखेंगे तो आप कितना भी Backlink बना ले आपको Website Google Search Result में First पर Rank नहीं करेगा। और अगर कभी करेगा भी तो कुछ ही दिनों में Ranking नीचे आ जाएगी क्यूंकि जब लोग आपकी Website पर Click करके आपका Article पढ़ेंगे और Article Valuable नहीं होगा तो तुरंत आपकी Website छोड़ के चले जाएंगे।

जिससे आपकी Website का bounce Rate बढ़ जाएगा। और Google समझ जाएगा की आपका कंटेंट Valuable नहीं है इसलिए आपकी Website की Ranking Decrease हो जायेगी इसीलिए अगर आपको अपने Website को Rank करवाना है तो आपको अच्छा Article लिखना होगा।

Backlink Kaise Banaye

Backlink Kaise Banaye Backlink बनाने कई तरीके है , जिनमे से हम आपको कुछ ख़ास तरके निचे बताये है जिन तरीके से अगर आप Backlink बनाते है तो गारेंटी है की आपका लिखा हुआ Article Rank करेगा।

  1. Guest post करके Backlink बनाये। ( Do Follow Backlink )
  2. Quora पर Account बनाए और वह से Backlink बनाए। ( Do Follow Backlink )
  3. Social Media पर अपना Website Link Share करे। ( Do Follow Backlink )

Guest Post करके Backlink बनाये।

आपकी Website को Rank करने के लिए Guest Post करके Backlink बनाना सबसे कारीगर है, Guest Post से Backlink बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ ऐसे Website ढूंढने होंगे जिसकी DA (Domain Authority) / PA (Post Authority) High हो और अच्छा ट्रैफिक भी आता हो। और वह Website Guest Post Accept करती हो।

आप किसी Website का DA / PA Check करने के लिए आप उस Website का Link Copy कर लीजिए और Google पर Da Pa Checker कोई भी Website पर उस Website पर किसी भी Website का लिंक Paste करके उस Website का Backlink Check कर सकते है।

आप जिस भी Website पर Guest Post करना चाहते है उस वेबसाइट के Guest Post के Rule को ध्यान से पढ़े और उसी अनुसार Guest पोस्ट तैयार करे।

Quora से Backlink ले।

Quora से Backlink लेने के लिए आप सबसे पहले Quora पर Account बननाए और Profile में अपनी Website के URL दे।

दूसरा तरीका और सबसे बेहतर तरीका है आप अपने Quora पर पूछे जाने वाले Questions जवाब दे और उस जवाब में आप अपने Website के उस Post का Link भी दे अगर इस Topic से Related Post लिखा है तो। इससे आपके Website पर ट्रैफिक भी काफी अच्छा आएगा।

लेकिन आपको जवाब में लिंक देने से पहले आपको बिना Link दिए ही लगभग 10 से 20 Question के जवाब देने होंगे , अगर आप अपने पहले ही जवाब के साथ Link देने लगेबनगे तो हो सकता है की Quora आपकी Website को Band कर दे।

Social Media पर अपना Website Link Share करे।

Social Media जैसे Facebook , Instagram , linden , अपने Account पर अपना Website का Link Share करे , इससे आपके Website पर अच्छा कैसा Traffic भी आएगा और आपके Website को Do – follow Backlink भी मिलता है।

Google Social Media के Through आने वाले Traffic को Consider करता है और आपके वेबसाइट की Ranking increase करता है।

आज हमने जो जाना।

आज हमने अपने Backlink kya hai ? Types Of Backlink ? के इस Article में जाना की Backlink kya hai , Types Of Backlink , Backlink कैसे बनाये। आसा करते है की आपको हमारे आज के Backlink kya hai ? Backlink कितने तरह के होते है ? इस आर्टिकल से कुछ सिखने को मिला होगा। और अगर इससे जुड़ा और कोई भी सवाल है तो आप Comment Section में पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge