DA/PA क्या है ? अपने Website का DA/PA(Domain Authority / Page Authority) कैसे बढ़ाये।

DA/PA क्या है
DA/PA क्या है

DA/PA क्या है। – DA/PA का Full Form है Domain Authority / Page Authority , आज कल हर रोज कई सारी Website बनती है , और हज़ारो के तग़ाद में रोजाना Article लिखा जाता है। और हर कोई अपनी Website को Rank करने में लगा रहता है।

ऐसे में Google जिस Website का DA/PA ज्यादा होता है उसके Article को Google Search Engine में पहले Show करता है। हालांकि किसी भी Website को Google Search Engine में Rank करने के लिए सिर्फ DA/PA का ज्यादा होना काफी नहीं Website में अच्छा Article लिखना और On Page और Off Page SEO करना भी काफी जरुरी होता है।

DA/PA क्या है ? Domain Authority / Page Authority क्या है ?

1. Domain Authority क्या होता है ?

Domain Authority जिसे की Short में DA कहा जाता है। Domain Authority एक तरीके का Grade होता है जोकि आपकी Website का Domain name या पुरे Website का Grade कितना है Google की नज़र में कितना Value है यह बताता है।

किसी भी Domain Name की Authority 0 ,1 से 100 के बिच में होती है , अगर किसी Website की Domain Authority 0 या 1 है तो यह सबसे कम होता है। और जयादातर New Website की Domain Authority 0 , 1 होता है। और इसीलिए New Websites के Article जल्दी Rank नहीं करते है।

Website का Domain Authority कितना होना अच्छा होता है ? What is the Good Domain Authority Number ?

अगर किसी Website की Domain Authority 1 से 10 के बिच है तो यह भी काम ही होता है , अगर किसी Website की Domain Authority 11 से 40 के बिच है तो यह एक Average Grade होता है। इतने Authority वाले Website पर अगर अच्छा Article लिखा जाए और SEO भी अचे से किया जाए तो इन Website के Article आसानी से Google के First Page पर Rank कर सकता है। और ज्यादातर Websites की Authority इतने के बिच में ही होती है।

अगर किसी Website की Domain Authority 40 से 80 के बिच है , यह सभी Websites High Authority Website होती है इतनी Authority ज्यादातर पुराने Website के होते है जोकि कई सालो से है , और Regular basis पर High Quality Article लिखते रहते है। इन Websites के Article Google पर तुरंत Rank है।

अगर किसी Website की Domain Authority 80 से 100 के बिच है , तो यह Websites Highest Authority वाली Website होती है , इन Websites की Value Google की नज़र में सबसे ज्यादा होती है इतना Authority बहोत पुराने और Popular Websites के होते है जैसे – Wikipedia , Quora Etc. इन Websites का Article हमेसा Google पर Rank करता है।

2. Page Authority क्या होता है ?

Page Authority जिसे की Short में PA कहा जाता है। Page Authority आपके Website के किसी Particular Page (Article) का Grade होता है। Google अपने Algorithm के अनुसार Check करता हैं की कोनसे Article को Search Engine में Rank किया जाए , जिस भी Website के Article Google Algorithm के अनुसार लिखा होता है और Complete SEO किया हुआ होता है तो उस Website के उस Article की Page Authority ज़्यादा होती है तो वह Google के First Page पर Rank करता है।

आपके पुरे Website का Page Authority Decide होता है आपके Website पर लिखे हुए सभी Article का Page Authority का Average जैसे अगर आपने Website पर 10 Post लिखा है इन सभी Post का Page Authority जो जो होगा उन सभी का Average आपकी पुरे Website का Page Authority होगा।

यह भी पढ़े ?

Domain Authority / Page Authority कैसे check करे।

Domain Authority / Page Authority Check करने के लिए कई सारी Websites है जिसपर आप जाकर अपनी वेबसाइट का DA PA Check कर सकते है।

आप सबसे पहले Google पर Search करे DA PA Checker जोभी Websites आएंगे आप उसे ओपन क्र ले और इसमें आपसे अपने Website का link Paste करने को कहेगा आप अपने Website का Link यहाँ Paste करदे या लिख दे और निचे I Am Not Robot पर Tick करके निचे Check पर Click करदे। तो यह आपको आपकी Websites के Domain Authority / Page Authority के साथ साथ आपकी Website कितने Backlink है , Off Page SEO Score , spam score कितना है आपकी Website कितने दिन या साल की है यह सब बता देगा।

Domain Authority और Page Authority में क्या अंतर है।

Domain Authority और Page Authority में बस इतना फर्क है की Domain Authority हमारे पुरे Website का Consider करके Grade दिया जाता है।

और Page Authority में हमारे Website के किसी एक Webpage / Article को Consider करके Grade दिया जाता है।

अपने Website की DA/PA कैसे बढ़ाये।

अपने Website की DA/PA कैसे बढ़ाये।
अपने Website की DA/PA कैसे बढ़ाये।

1. Domain Authority कैसे बढ़ाये।

Domain Authority बढ़ने का कई सारे तरीका है जिसे Follow करके आप अपने Website का Domain Authority आसानी से बढ़ा सकते है , Domain Authority बढ़ने के सभी तरीके निचे Step by Step लिखे हुए है।

  1. अपने Website के लिए High Quality Backlink बनाकर Domain Authority बढ़ाये। – अगर आप अपनी Website के लिए High Quality Backlink बनाते है तो आपकी Website की Domain Authority Increase होती है High Quality Backlink बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका Guest post करना है।
  2. On Page Seo / Off Page Seo करके Domain Authority बढ़ाये। – Website का On Page Seo / Off Page Seo भी अच्छे से करने पर Website की Domain Authority बढ़ती है। On Page Seo / Off Page Seo अचे से करने से आपकी Website की Ranking भी Increase होती है जिससे आपकी Website की Domain Authority Automatic Increase होगी।
  3. अपने Website पर हर Article 1500 Words से ऊपर लिखकर Domain Authority बढ़ाये। – आप अपनी Website पर जितना ज्यादा Words का Article लिखेंगे उतना आपकी Website की Domain Authority बढ़ती है।
  4. अपने Website को Optimize करके यानी Loading Speed अच्छा करके Domain Authority बढ़ाये। – Website को Optimize करने के भी कई तरीके होते है जिससे आपकी Website की Loading Speed fast हो जाती है।
  5. अपनी Website का Page Authority Increase करके Domain Authority बढ़ाये। – पेज Authority बढ़ने से आपकी Website की Domain Authority भी बढ़ जाती है।
  6. अपनी Website पर Consistency से काम करे और Domain Authority बढ़ाये। – अपने Website पर रोजाना Article लिखते है और Consistence रहते है तबभी आपकी Website की Domain Authority बढ़ता है।
  7. Social Media पर अपनी Website के Link करके Domain Authority बढ़ाये। – Social Media पर अपनी Website के Link Share करने से Doman Authority बढ़ती है।
  8. आपकी Website जितनी पुरानी होगी उतना ही आपकी Website की Domain Authority बढ़ती है।

2. Page Authority कैसे बढ़ाये।

Page Authority बढ़ने का भी कई सारे तरीका है जिसे Follow करके आप अपने Website का Page Authority आसानी से बढ़ा सकते है , Page Authority बढ़ने के सभी तरीके निचे Step by Step लिखे हुए है।

  1. SEO Friendly Article लिखे और अपनी Website का Page Authority भी बढ़ाये। – SEO Friendly Article लिखने से Website की Page Authority increase होती है।
  2. अच्छे से On-page SEO करे। – Website का On Page Seo भी अच्छे से करने पर Website की Page Authority बढ़ती है।
  3. Internal Linking करके Website की Page Authority बढ़ाये। – अपने Website के हर Article में Internal Linking करे इससे आपकी Website की Page Authority तेज़ी से बढ़ती है।
  4. अपनी Website के Article में Optimize Image ही add करे और Image में Alt Tag का परियोग करे और Website का Page Authority बढ़ाये। – Optimize Image का मतलब है वैसे Image जिसका Size कम हो इससे आपकी Website में लिखे उस Article का Loading Speed fast होगा जिससे आपकी Website की Page Authority Increase होगी।
  5. Valuable Article लिखे और Website की Page Authority बढ़ाये। – Website पर Valuable Article लिखने Website की Page Authority बढ़ती है क्यूंकि अगर आप अच्छा और Valuable article लिखेंगे तो Audience Article को ज्यादा देर तक पढ़ेगी जिससे Google को लगेगा की आपने अच्छा Content लिखा है तो आपकी Page की Authority increase होती है।

अंतिम शब्द :- DA/PA क्या है ?

उम्मीद है की हमारे इस Article DA/PA क्या है ? अपने Website का DA/PA(Domain Authority / Page Authority) कैसे बढ़ाये। पढ़ कर Domain Authority / Page Authority से जुडी सभी जानकारी आपको समझ आयी होगी अगर इस Article से Related और कुछ पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge