Search Engine क्या है, Search Engine के कार्य , Search Engine के उदाहरण।

Search Engine क्या है।
Search Engine क्या है।

Search Engine क्या है – आज कल Internet के माध्यम से किसी के लिए कोई भी जानकारी लेना बेहद आसान हो गया है लगो को किसी भी चीज़ की जानकारी लेनी होती है तो वह internet पर सर्च कर के उसकी जानकारी ले लेते है।

Internet पर हर तरह की खबर है ,और किसी भी चीज़ के बारे में अच्छे से बताया गया है। हर दिन इसपर हज़ारो लाखो खबर और Details जोड़े जाते है। और आप Search Engine पे सर्च कर के आसानी से अपने Question का जवाब ढूंढ लेते तो। आज के इस Article में हम यही जानेंगे की Search Engine क्या है, Search Engine के कार्य , Search Engine के उदाहरण और Search Engine कैसे काम करता है यह जानेंगे। तो आप इस Article को ध्यान से पढ़े।

Search Engine क्या है ? Search Engine कैसे काम करता है ?

Search Engine एक ऐसा Software है जो User को Internet पर जानकारी खोजने और WWW (World Wide Web) पर जानकारी देखने की अनुमति देता है Search Engine User के Search किये अनुसार बोहोत सरे Website Pages को देखता है और जोभी Web Pages user द्वारा Search किये Query को Match करता है उनमे से उन Web Page को पहले Show करता है जो Website Popular और proper information दिया होता है।

आसान भाषा में कहे तो Search Engine एक Software है जिसपर आप Search करके किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है।

जब कोई Search Engine पर कोई Keyword लिख कर Search करता है तो Search Engine उस same Keyword या Keyword से Related Articles को खोज कर SERP (Search Engine Result Page) पर सबसे बेहतरीन Article को Ranking System से सबसे पहले Show करता है।

जैसे – अगर मैं Search Engine पर Search करता हु Online पैसे कमाने के तरीका तो Search Engine इस Topic से Same और Related Articles को ढूंढता है और जो Article इस Topic पर अच्छे से लिखे गए हो। उसे पहले SERP (Search Engine Result Page) पर पहले Show करता है।

यह भी पढ़े :-

Search Engine कैसे काम करता है ?

Search Engine कैसे काम करता है।
Search Engine कैसे काम करता है।

जैसा की मैंने आपको बताया है की Search Engine User के Search किये अनुसार बोहोत सरे Website Pages को देखता है और जोभी Web Pages user द्वारा Search किये Query को Match करता है उनमे से उन Web Page को अपने SERP (Search Engine Result Page) पर पहले Show करता है जो Website पर Popular और proper information दिया होता है।

Search Engine सबसे पहले जोभी Articles लिखे जाते है उसे Crawl करता है यानि Search Engine को पता चलता है की Article लिखा गया है फिर उस Article को Index करता है और फिर उस Article में कुछ देख कर Ranking Decide करता है।

Search Engine कौन सा Article अच्छा है यह देखने के लिए किसी Articles को पढता नहीं है बल्कि Search Engine के कुछ rules होते है जिसके अनुसार Search Engine Decide करता है की कोण से Article अच्छा है किसे पहले दिखाना है जोभी Website Search Engine के इस Algorithm को अच्छे से Follow किये होती है उसे Search Engine अपने SERP (Search Engine Result Page) पर पहले Show करता है। और इसी अनुसार हर Website को Check करके Ranking देता है।

Search Engine कैसे काम करता है ?

Search Engine का एक Rule होता है जिसके अनुसार Search Engine यह Decide करता है की कौन से Article अच्छा है। जो Website Search Engine के Algorithm को अच्छे से Follow करता है उसे Search Engine मान लेता है की यह Article अच्छा है और उस Article को SERP (Search Engine Result Page) पर पहले Show करता है।

Search Engine Algorithm बोहोत सारे Factors को देखता है जिसमे से 5 Steps सबसे Important होता है , जो हमने निचे बताया है।

Search Engine Algorithm Result Show करने के लिए 5 Steps में काम करता है :-

  • Understand Meaning of Your Query :- आपको Best Result Show करने के लिए Search engine सबसे पहले यह समझता है की आप क्या जानना चाहते है
  • Relevance of Content :- User क्या जानना चाहता है यह जानने के बाद Search Engine उसके According सभी Article को ढूंढता है जिसके लिए वह यह देखता है की User ने जोभी keyword सर्च किया है Same उसी या उससे Related Topic पर आर्टिकल लिखा गया है यही जो जो Article उस Keyword से Same या उससे Related Topic होता है Search Engine उसे Show करता है।
  • Quality of Content :- अब एक ही Topic पर कई सरे Article लिखे होते है इनमे से कौन सा Article सबसे बेहतर है यह देखने के लिए Search engine यह देखता है की कौन सा Article का SEO अच्छे से किया हुआ है , किस Article की Website के Domain Authority अच्छी है , को से Article का Bounce Rate कम है यह सब देख कर Search Engine Article की Quality अछि है या नहीं पता लगता है और उसी हिसाब से Ranking भी decide करता है।
  • Usability Of Content :- जब कई सारी Article की Quality लगभग same होती है तब Search engine Article की Usability को देख कर Ranking Decide करता है। मतलब किस Article को पढ़ने में User को आसानी होगी जैसे अगर कोई Article Mobile Friendly हो जोकि Mobile पर अच्छे से दीखता हो क्यूंकि Mobile से ज्यादा लोग Search करते है। , अगर किसी Website की Loading Speed भी अच्छी होती है तो Search Engine उसके Article को भी पहले Rank करता है। क्यूंकि अगर कोई Website का Article जल्दी खुल जाएगा तो ज्यादा Chance है की User उसे देखेगा और अगर Website को Load होने में Time लगाएगा तो हो सकता है की user Website छोड़ के चला जाए।

Search Engine के उदाहरण।

Popular Search Engine's.
Popular Search Engine’s.

1. Google

Google भी एक तरह का Search engine है और यह दुनिया में सबसे ज़्यादा Use होने वाला Search Engine है। Google को साल 1997 में Launch किया गया था Google के Founder 2 College के दोस्त Larry Page और Sergey Bin है।

2. Bing

Bing भी एक तरह का Search engine है और यह Google के बाद दुनिया में दूसरा सबसे ज़्यादा Use होने वाला Search Engine है। Bing Search Engine को Microsoft ने 2009 में Launch किया था।

3. yahoo

Yahoo भी एक तरह का Search engine है और यह Google और Bing के बाद दुनिया में सबसे ज़्यादा Use होने वाला तीसरा सबसे बड़ा Search Engine है। Yahoo Search Engine साल 1995 में Launched हुआ था।

Indian Search Engines

Indian search engine's.
Indian search engine’s.

1. Guruji.com

Guruji.com भारत का पहला Search Engine है जिसे IIT Delhi के दो दोस्तों ने मिल कर बनाया था और 2006 में Launch किया था हलाकि Guruji.com अब Active नहीं है।

2. Qmamu

Qmamu भारत का पहला Private Search Engine है जिसे Nishith Rajeshbhai Dhanani and Rajeshbhai Dhanani. ने 26 January 2021 में Launch किया है। Qmamu अभी उतना Popular नहीं है लेकिन धीरे-धीरे इसकी Popularity बढ़ रही है।

Search Engine के कार्य ?

Search Engine के कार्य यह है की User द्वारा Search किये गए किसी भी Query का Best Result ढूंढ कर User को दिखये।

निष्कर्ष :- Search Engine क्या है, Search Engine के कार्य , Search Engine के उदाहरण।

आज हमने अपने इस Article में Search Engine क्या है, Search Engine कैसे काम करता है , Search Engine के कार्य , Search Engine के उदाहरण। Indian Search Engine , Search Engine कैसे काम करता है , Search Engine Algorithm. और Search Engine से जुडी सभी बातो को विस्तार से बताया है अगर फिर भी आपको Search Engine से Related कुछ भी सवाल पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge