Private नौकरी कैसे ढूंढे , 10th pass , 12th Pass , graduate , अपने लिए Private नौकरी कैसे खोजे।

Private नौकरी कैसे ढूंढे।
Private नौकरी कैसे ढूंढे।

Private नौकरी कैसे ढूंढे- आज कल सरकारी नौकरी में Competition इतना ज्यादा बढ़ चूका है की Students के कड़ी मेहनत के वावजूद उन्हें सरकरी नौकरी नहीं मिलती ऐसे में कई Students बेरोजगार रह जाते है , क्यूंकि उन्हें नहीं पता होता की अपनी पढाई के आधार पर अपने लिए Private नौकरी कैसे खोजे।

ज्यादातर गावों के लोगो को नौकरी ढूंढने में परेशानी होती है क्यूंकि गाँव के लोगो को यह नहीं पता होता की Private Company कहा कहा है , और वह Private Company में नौकरी के लिए कैसे Apply करे उन्हें ऐसा लगता है की बिना किसी व्यक्ति जो की उस Company में काम करते हो उनकी मदत के वह नौकरी नहीं पा सकते है।

लेकिन आपको बता दे की आप बिना किसी के मदत के आसानी से घर बैठे ही आपके पास जो Degree या skills है तो उसके अनुसार किसी भी Company में नौकरी ले सकते है। और मैं आज अपने इस Article के माध्यम से आपको बताऊँगा की आप अपने लिए Degree या skills की मदत से Private नौकरी कैसे ले सकते है। तो आप इस Article को पूरा पढ़े , और हम सुभकामना करते है की आप जल्द नौकरी पाए और अपने Carrier को आगे बढ़ाये।

10th pass , 12th Pass Computer की Basic जानकारी ले।

कोई भी Student जोकि जॉब करना चाहता है। अगर उसके पास सिर्फ 10th पास या 12th पास है और वह कोई अच्छी जॉब चाहता है तो उसे Computer की जानकारी लेना सबसे ज्यादा जरुरी है उसे अपने नज़दीकी किसी Coaching में DCA का Course करे ताकि उसे Ms Word , Ms Excel की जानकारी अच्छे से हो सके और DCA की Degree मिल जाए ताकि वह किसी अच्छी Company में काम मिल सके।

आप Youtube से Data Entry सीखे क्यूंकि आज कल सारे काम Online होने के कारन कंपनी अपनी सारी Details Computer में ही ररखती है और किसी भी 10th या 12th पास के लिए जो job सबसे ज्यादा मिलती है वह है Data entry. अगर आप Data Entry सिख लेते है तो आपको Bank में भी Job मिलने में आसानी होगी। Data Entry के अलावा बोहोत कम job है जोकि 10th या 12th पास को मिलती है।

सारे Private Jobs भी Graduation की degree पर मिलती है। इसीलिए Graduation भी करले और Computer की जानकारी के लिए DCA का Course करले जोकि आपके लिए जरुरी है अगर आप 20000 तक Salary वाली अछि जॉब चाहते हैं तो। क्यूंकि सचाई याही है वरना आपको सिर्फ किसी भी Company या Office में सिर्फ मजदूर और Guard का ही काम मिलेगा।

यह भी पढ़े :-

Private नौकरी कैसे ढूंढे

10th pass , 12th Pass , graduate , अपने लिए Private नौकरी कैसे खोजे।

कोई भी 10th paas , 12th Pass , Graduate अपने लिए Private Job Online ढूंढ सकता है उसके लिए उसको क्या करना होगा उसके जानकारी निचे Steps में दी हुई है। :-

  • सबसे पहले अपना Bio-data (Resume) तैयार करे।
  • कई साड़ी Online Websites है जिसपर आप अपने लिए अपनी Qualification के अनुसार Job ढूंढ सकते है उसपर जाकर Register करे और अपना Resume Upload करे।
  • बड़ी बड़ी Company जैसे Tata Motors या Maruti Suzuki की Website पर जाए और अपने लिए Job तलाश करे। (अगर आप Car Company में काम करना चाहते है तो ITI में Mechanical या Computer Operator trade से ITI का Course करले इससे आपको Automobile Sector काम मिलने में आसानी होगी।)

Bio-data (Resume) क्या है , कैसे तैयार करे ?

Bio-data जिसे की हम Resume भी कहते है वह ये होता है जिसमे की हम अपनी सारी Details दिए होते है जैसे – Name , Father Name , Age , Address , Qualification (आप कहा तक पढ़े है।) Additional Qualification क्या है (आपके पास अगर कोई अलग Course की Degree हो जैसे – DCA , ITI ) , Experience (अगर आपने पहले कही काम किया हो या आप Fresher है।) Passport Size Photo लगी होनी चाहिए , ETC.

आप अपना Bio-Data/Resume किसी Cyber Caffe में जाकर तैयार करा सकते है वहा वे आपका Resume तैयार करके A4 Size Paper पर Print करके दे देगा और आप अपने Resume का PDF बनवाके अपने MOBILE में भी Save करके रख ले। या फिर आपको अगर Computer या MOBILE की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप खुद से भी तैयार कर सकते है। MOBILE में आप Canva App की मदत से Resume बना सकते है।

Private Jobs ढूंढने के लिए Best Websites App.

  • Indeed.com
  • Apna.com
  • naukri.com
  • Quikr.com

यह चारो ही Websites आपको आपके Qualification के अनुसार Job खोजने में मदत करती है। दरअसल यह सभी Websites इस तरह काम करती है। बहोत सारी Company को जब अपने Company में काम करने के लिए Employee की ज़रूरत होती है तो वह Company इन Websites पर जाकर सारा Details दे देती है की उनको अपनी Company में इस काम के लिए लोगो की ज़रूरत है। इतना Salary देंगे , कितने तक पढ़े लोग की जरुरत है , क्या काम करना होगा , ETC .

Indeed.com से नौकरी कैसे ढूंढे।

Indeed.com एक American Website है जोकि आपको आपके Qualification के अनुसार पूरी दुनिया में कही भी Job ढूंढने में मदत करती है आपको सबसे पहले इस Website पर अपना Account बनाना Register करना होता है। आप Indeed.com पर Register करने और Job खोजने का तरीका YouTube से भी सकते है।

Indeed पर Account बनाने के लिए आप इन Steps को follow करे। :-

  • सबसे पहले आपको Indeed.com Website को Open कर लेना है।
  • उसके बाद आपको ऊपर Right Side में Sign In का Button दिख रहा है उसपर Click करे।
  • इसके बाद आपसे Email id लिखने के लिए आएगा आप उसपर अपना Email id लिख दे तब Password बनाने के लिए कहेगा Password बना ले और Continue करदे।
  • इसके बाद आपके पास आपका जो Resume है PDF में वह Upload कर दे।
  • इसके बाद आपके Email Id पर Confirmation Message जाएगा आप अपना Email Id में Inbox Check करे और Confirm your Indeed Account पर Click करे।

Indeed.com से Job के लिए कैसे Apply करे।

  • अब आपका Indeed Account बनने के बाद अब आपको Indeed.com Website पर जाना है।
  • आपने जो Email id और Password बनाया है उससे Login कर लेना है।
  • आपको Screen पर What और Where का Box दिख रहा होगा इसमें आप What में आपको जिस तरह का जॉब चाहिए वह लिखे और अगर कोई भी job चाहिए और आप 12th पास है। और पहले कही काम नहीं किया है तो 12th Pass Fresher लिखे। और अगर Graduate है और पहले कही काम नहीं किया है तो Graduate Fresher लिखे। और Where में आप जहा जब चाहते है , जैसे Delhi , Mumbai , Bihar , Uttar Pradesh जहा भी जॉब चाहते है लिख दे। और बगल में find Job पर Click करदे।
  • इसके बाद आपको निचे ढेर सारा Job दिखेगा और सबका Details दिया होगा आपको जो job पसंद आये उसपर Click करके Apply Now पर Click करदे और अपने Resume को Upload करके Apply करदे अगर Company को आपके Resume से आप उस Job के लिए ठीक लगेंगे तो वह आपको Email करेंगे या Call करेंगे। उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा और सब ठीक हुआ तो आपको Job मिल जायेगी।

Apna.com से नौकरी कैसे ढूँढ़े।

Apna.com एक Indian Website है जिसे की Special Job ढूंढने के लिए ही बनाया गया है। यह Website भी आपको आपके Qualification के अनुसार पूरी India में कही भी Job ढूंढने में मदत करती है। अगर आप Apna.com से किसी भी Company में Job के लिए Apply करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस Website पर अपना Account बनाना Register करना होता है। आप apna.com पर Register करने और Job खोजने का तरीका YouTube से भी सकते है।

Apna.com App पर Register / Account बनाने के लिए और Job के लिए Apply करने के लिए यह Steps Follow करे।

  • सबसे पहले Google Play Store से Apna App को Download करले।
  • जब आप Apna App Open कीजियेगा तो आपको आपका Mobile Number देने के लिए कहेगा। उसमे अपना Mobile Number दे दे। और बगल में Arrow के Sign पर Click करे तब आपके Mobile Number पर OTP जाएगा वह OTP डालकर Continue करदे।
  • इसके बाद आपको Lets Go पर Click करना है Apna App में आपको अपना एक Visiting Card तैयार करना होता है जिसमे आपसे आपका Name , City Name , Gender , Education Qualification etc देना होता है।
  • Lets Go पर Click करते ही सबसे पहले आपसे Name , City Name लिखे और Gender Select करले और Next पर Click करदे।
  • इसके बाद आपसे आपका Photo Upload करने के लिए कहेगा आप अपना Photo Upload करदे और Next पर Click करदे।
  • इसके बाद आपसे आपका Experience पूछेगा अगर आपने कही पाहले कोई job की है तो Yes करे और जो Details पूछेगा जैसे Experience कितने साल काम किया है , कौन सी Company थी , क्या काम था वह Fill करदे। अगर कही काम नहीं किया है तो NO करके Next पर Click करदे।
  • अब इसके बाद आपको कोई चार Work Select करने को कहेगा जिस तरह का काम आप करना चाहते है। ढेर सारा JOB का Category दिखेगा तो आप कोई कार चुन ले।
  • अब आपका Visiting Card तैयार है , अब आप अपने लिए नौकरी खोज सकते हैं और Apply भी कर सकते है
  • अब आप Search Section में जिस तरह का Job चाहते है वह Search करके ढूंढ लेऔर जो job पसंद आये Details Check कर लीजिये की उसमे कितने तक की Degree मांग रहा अगर आपके पास वह है तो आप उस Company में Apply करदे और Company के HR को जब आपका Visiting Card देख कर लगेगा की आप उस JOB के लिए ठीक है तो वह आपको Contact करेगा। और आपका “Interview हो सकता है और अगर सब ठीक रहा तो आपको आसानी से Job मिल जाएगा।

naukri.com से नौकरी कैसे ढूंढे।

naukri.com एक Indian Website है इसे भी Special Job ढूंढने के लिए ही बनाया गया है। यह Website भी आपको आपके Qualification के अनुसार पूरी India में कही भी Job ढूंढने में मदत करती है। अगर आप naukri.com से किसी भी Company में Job के लिए Apply करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस Website पर अपना Account बनाना Register करना होता है। आप naukri.com पर Register करने और Job खोजने का तरीका YouTube से भी सकते है।

naukri.com App पर Register / Account बनाने के लिए यह Steps Follow करे।

  • सबसे पहले Google Play Store से Naukri App को Download करले। (naukri.com Website में भी कर सकते है।)
  • जब आप Naukri App Open कीजियेगा तो आपको Register लिखा हुआ दिखेगा आपको उसपर Click करना है।
  • इसके बाद आपसे Account बनाने के लिए Name , Email Id , Mobile Number पूछेगा और Password बनाने के लिए कहेगा तो सब Details सही सही भर दे।
  • इसके बाद आगे आपसे पूछा जायेगा की आप Fresher हो या फिर आपके पास काम का Experience है। तो आप इससमे से अगर Fresher हो तो Fresher Select करले अगर पहले कही काम किया है तो Experience Select करले।
  • अब इसके बाद आप से Education (आप कहा तक पढ़े लिखे है) और Skill या कोई Additional Qualification जैसे कोई Computer का Course DCA/ADCA किया हो या iti किया हो के बारे में पूछा जायेगा वह सभी details सही सही भर दे।
  • अब अगले Step में Work preferences बताना होगा। इसमें आप किस जगह काम करना पसंद करोगे और आप सालाना कितनी सैलरी चाहते हो वह भरना है।
  • अब अगले step में आपको आपका Resume Upload करने के लिए कहा जाएगा इसमें अपने जो अपना Bio-Data/Resume बनाया है वह Upload कर दे आपका Resume PDF में होना चाहिए या फिर DOC, DOCX, में होना चाहिए।
  • इस Step को Complete करने के बाद आपके Mobile या Email ID पर एक Verification Link जाएगा उसपर Click करके आप अपना Account को Verify कर लेना है। इसके बाद आपका Naukri.com पर Account बन जाएगा।

Naukri.com से Job के लिए कैसे Apply करे।

  • Account बनाने के बाद Naukri App में Menu का Symbol है (ऊपर जो तीन लाइन है) में जाये। यहाँ आपको Search Jobs नाम का Option दिखेगा इस पर Click करे।
  • इसके बाद एक Page Open होगा जिसमें फर्स्ट box में आपको जिस तरह का जॉब चाहिए वह लिखे और अगर कोई भी job चाहिए और आप 12th पास है। और पहले कही काम नहीं किया है तो 12th Pass Fresher लिखे। और अगर Graduate है और पहले कही काम नहीं किया है तो Graduate Fresher लिखे। और निचे आप कहा job चाहते है लिख दे। और निचे Search Job पर Click करदे।
  • इसके बाद आपके Search किये अनुसार जोभी Job उपलब्ध होगा उन जगहों पर सभी पुरे Details के साथ दिखा दिया जाएगा। इनमे से आपको जो job पसंद आये उसपर Apply Button पर Click करदे। इसमें आपसे जोभी Details पूछा जाएगा सब सही सही भर दे।
  • अगर Company को आपकेदिए Details से आप उस Job के लिए ठीक लगेंगे तो वह आपको Email करेंगे या Call करेंगे। उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा और सब ठीक हुआ तो आपको Job मिल जायेगी।

Quikr.com से नौकरी कैसे ढूंढे।

Quikr.com एक Indian Website है जिसमें की आप अपने लिए Private Job ढूंढ सकते है। यह Website भी आपको आपके Qualification के अनुसार पूरी India में कही भी Job ढूंढने में मदत करती है। अगर आप Quikr.com से किसी भी Company में Job के लिए Apply करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस Website पर अपना Account बनाना Register करना होता है। आप Quikr.com पर Register करने और Job खोजने का तरीका YouTube से भी सकते है।

Quikr.com App पर Register / Account बनाने के लिए यह Steps Follow करे।

  • सबसे पहले Quikr.com website पर जाए उसके बाद ऊपर Right Side में Login / Register लिखा होगा तो Register पर Click करे।
  • इसके बाद new interface खुलेगा जिसमे आपसे Name , Phone Number , Email Id , Password , Confirm Password लिखने के लिए कहेगा आप सब लिख दे और जस्ट निचे Create Account पर Click करे।
  • इसके बाद आपके Mobile number पर एक OTP गया होगा वह OTP यहाँ भर दे और Verify पर Click करे।
  • अब आपका Quikr में Account बन चूका है।
  • इसके बाद आप फिर से LOG IN पर Click करके आपने जो Email Id और Password दया था उससे Log IN कर ले।

Quikr.com से Job के लिए कैसे Apply करे।

  • Quikr.com Website पर जाइये और ऊपर Right Side में Login / Register लिखा होगा तो Log In पर Click करे।
  • इसके बाद आप फिर से LOG IN पर Click करके आपने जो Email Id और Password दया था उससे Log IN कर ले।
  • अब Quikr पर ऊपर Search box दिख रहा होगा उसके Left साइड में Location का Symbol होगा और Select City लिखा होगा उसपर cilck करके आप जिस जगह Job करना चाहते है वह सर्च करके select करले इसके बाद Search Box में आप जिस तरह का Job चाहते है वह लिखे या उसमे अगर कोई भी job चाहिए और आप 12th पास है। और पहले कही काम नहीं किया है तो 12th Pass Fresher लिखे। और अगर Graduate है और पहले कही काम नहीं किया है तो Graduate Fresher लिखे। और बगल में Search पर Click करदे।
  • इसके बाद आपके Search किये अनुसार जोभी Job उपलब्ध होगा उन जगहों पर सभी पुरे Details के साथ दिखा दिया जाएगा। इनमे से आपको जो job पसंद आये उसपर Apply Button पर Click करदे। इसमें आपसे जोभी Details पूछा जाएगा सब सही सही भर दे।
  • अगर Company को आपकेदिए Details से आप उस Job के लिए ठीक लगेंगे तो वह आपको Email करेंगे या Call करेंगे। उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा और सब ठीक हुआ तो आपको Job मिल जायेगी।

निष्कर्ष :- Private नौकरी कैसे ढूंढे , 10th pass , 12th Pass , graduate , अपने लिए Private नौकरी कैसे खोजे।

अपने आज के इस article (Private नौकरी कैसे ढूंढे , 10th pass , 12th Pass , graduate , अपने लिए Private नौकरी कैसे खोजे।) में हमने Private नौकरी कैसे ढूंढे , 10th pass , 12th Pass , graduate , अपने लिए Private नौकरी कैसे खोजे। और अगर आप सिर्फ 10th या 12th पास है तो आपको Computer Course DCA/ADCA कर लेना चाहिए ताकि आपको अच्छा जॉब मिले यह भी बताया है। और Private Job ढूंढ़ने वाली Websites (Private Jobs ढूंढने के लिए Best Websites)और इन Websites पर नौकरी कैसे ढूंढे यह भी बताया है। अगर फिर भी आपको इनसे जुडी कुछ भी जानकारी चाहिए या कुछ पूछना हो तो Comment कर सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge