Broken Link क्या होता है ? अपने Website से Broken link कैसे हटाए ?

Broken Link क्या होता है।
Broken Link क्या होता है।

Broken Link क्या होता है :- आपने अक्सर देखा होगा की कभी कभी आप किसी Website पर जाते है या कभी आपकी भी Website पर भी 404 Page Not Found का Error Show करता है। यह तब होता है जब किसी Website की Link Break हो जाती है और इसी को Broken Link कहते है।

Broken Link आपके Website के लिए बेहद निक्सन देह होता है। Broken Link के कारन आपकी Website की Ranking काफी Down हो जाती है। इसीलिए आपको अपनी Website से जल्दी ही Broken Link को हटाना या Fix करना होता है। और किसी किसी के Website पर ये समस्या आती है , तो वह सोचते है की वे अपने Website से Broken link कैसे हटाए ?

तो अगर आपके भी Website पर Broken Link की समस्या है तो आप इस Article को ज़रूर पढ़े क्यूंकि इस Article में हम आपको Broken Link क्या होता है , Broken Link बनने का कारण क्या है , Website से Broken Link कैसे हटाए , कैसे पता करे की आपके Website पर Broken Link है या नहीं Etc.

Broken Link क्या होता है ? (What is Broken Link In Hindi)

Broken Link किसी भी Website का एक ऐसा Link होता है जिस Link पर वर्त्तमान समय में कोई भी Webpage उपलब्ध नहीं होता है। यानि की किसी Website का ऐसा Link जिसपर वर्त्तमान समय में अब कोई भी Webpage Exist नहीं करता हो।

और जभी कोई User/Reader ऐसे किसी भी Link पर Click करके Visit करता है तो उस Link पर 404 Page Not Found Show करता है यह इस Link पर कोई Webpage Exist न होने के कारन होता है।

चुकी यह एक Link तो होता है लेकिन इसपर कोई Webpage या किसी तरह का Content उपलब्ध नहीं होता इसीलिए इसे Broken Link कहा जाता है।

आपके Website पर Broken Link होने से आपकी Website की Ranking पर असर पड़ता है Google आपके Website की Ranking Decrease कर देता है।

यह भी पढ़े :-

Broken Link बनने का क्या कारण है ?

आपने ये तो जान लिया की Broken link क्या होता है अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर Website पर Broken Link बनते कैसे है तो अब हम आपको यही बताने वाले है। आप निचे पढ़ सकते है।

Broken Link बनने के एक नहीं बल्कि कई कारण होते है जो निचे बताये हुए है।

1. किसी Website से कोई Page या Post Delete कर देना।

जब आप किसी कारन से अपने Website से किसी Post या Page को Delete कर देते है तो उस Link पर अब कोई Content उपलब्ध नहीं होता तो उस Page या Post का Link Broken Link बन जाता है।

2. Permalink (URL) बदल देना।

जब आप अपने Website के किसी Post या Page के Permalink (URL) Structure किसी कारन से कभी बदलते है तब भी आपकी Website पर Permalink बन जाता है

जैसे मान लीजिये की अगर किसी Post या Page का URL है – https//domainname.com/post-name और इसे बदल कर https//domainname.com/category/post-name कर दिया तभी जो पुरान URL होता है वह Website पर Broken Link बन जाता है।

3. External Link के कारन।

जब हम Article लिखते वक़्त ज़रूरत पड़ने पर अपने Article में किसी दूसरे Website के Article का Link दे देते है जिसे की External Linking कहते है और जब उस Website का Owner किसी कारन से अपनी उस Article को Delete कर देता है तभी Website पर Broken Link बन जाते है।

4. Comment के कारन।

Comment के कारन भी Website पर Broken Link बन जाता है जब हमारे Website के Article पर कोई Comment करता है तो वह Backlink बनाने के लिए अपने किसी Post के Article का URL भी Comment में ADD कर देते है। लेकिन बाद में जब वह किसी कारन से जो URL Post किये होते है उस Article को अपने Website से Delete कर देते है इस तरह भी हमारे Website पर Broken Link बन जाते है।

अपनी Website पर Broken Links को कैसे खोजे।

हमने ये तो जान लिया की Broken Links क्या होता है और Websites पर Broken Links बनता कैसे है। अब हम यह जानते है की हम कैसे पता लगाए की हमारे Website पर Broken Links है या नहीं। अगर है तो कहा कहा है अब हमने निचे यही बताया है की कैसे पता करे की Website पर Broken Links है या नहीं।

1. Plugin की मदत से।

अगर आपकी Website WordPress पर है तो आपके लिए Broken Link का पता लगाना बेहद आसान है आप बस Simply Broken Link Checker Plugin को Install करके Activate करले अब आप इस Plugin के Dashboard में जाएंगे तो आपको आपकी Website पर जितने भी Broken Links है इसकी List Show हो जाएगा।

2. Online Tools की मदत से।

आप अपने Website पर Broken Links का पता लगाने के लिए Online Tools का भी इस्तेमाल कर सकते है Broken Link का पता करने के लिए बहोत से Online Tool मौजूद है।

आपको बस Google पर जाकर Broken Link Checker लिखकर Search करना है फिर Google आपको बोहत सारे Tools दिखायेगा जिनसे आप अपनी Website के Broken Link का पता लगा सकते है।

आप इनमे से किसी Tool को Open कीजिये और इसमें अपने Website का URL Paste करके Find पर Click क्र दीजिये तब यह tool आपके Website पर उपलब्ध सभी Broken Links का List आपको Show कर देगा।

अपने Website से Broken link कैसे हटाए ?

अपने Website से Broken link कैसे हटाए
अपने Website से Broken link कैसे हटाए।

अपने Website से Broken link कैसे हटाए :- हमने यह जान लिया की Broken Links क्या होता है और Websites पर Broken Links बनता कैसे है और अपनी Website पर Broken Link का पता कैसे करे। तो अब हम इसका Solution जानेंगे की अपने Website से Broken link कैसे हटाए। Broken Link Fix कैसे करे।

आप दो तरके से Broken Link Fix कर सकते है :-

  • 301 Redirection करके।
  • दोबारा Same Webpage Create करके।

1. Redirection क्या है , और 301 Redirection करके Broken Link कैसे Fix करे।

Broken Link Fix करने का जो सबसे बेहतरीन तरीका है वह है 301 redirection , लेकिन 301 redirection करने से पहले हमे यह जानना होगा की Redirection क्या है।

Redirection एक ऐसा तरीका है जिससे हम किसी Broken Link (URL) पर किसी दूसरे Article को लगा देते है जिससे जब कोई आपके Broken Link पर Click करता है तो वह आपके दूसरे Article पर पहुंच जाता है जो आपने लगाया है।

Redirection तीन तरह के होते है एक 301 Redirection , दूसरा 302 Redirection , तीसरा 307 Redirection .

301 Redirection का मतलब होता है जब हम अपने पुराने Dead URL (Broken Link) को एक नए URL में Permanent Redirect कर देते हैं उसे 301 Redirection कहते है।  

302 Redirection का मतलब होता है जब हम अपने पुराने Dead URL (Broken Link) को एक नए URL में Temporarily Redirect कर देते हैं उसे 301 Redirection कहते हैं। 307 Redirection भी 302 Redirection की तरह Same होता है। बस इतना फर्क होता है की 307 में इस बात की Guarantee होता है कि Content को Redirect करने पर बदला नहीं जायेगा, लेकिन 302 में कंटेंट को बदला जाता है।

301 Redirection करके Broken Link कैसे Fix करे।

301 Redirection करके Broken Link कैसे Fix करे।
301 Redirection करके Broken Link कैसे Fix करे।

अगर आप एक WordPress user है तो आपके लिए 301 Redirection निचे बताये तरीके से कर सकते है।

  • सबसे पहले Redirection Plugin को Install करे और Activate करले।
  • उसके बाद आपको Setting पर Click करना है तब आप इसके Dashboard में पहुंच जायेंगे और यहाँ पर आपको Redirect वाले Option पर Click करना है।
  • फिर Add New पर Click करना है।
  • इसके बाद आपको एक Form दिखेगा इसमें आपको Source URL में अपने पुराने Broken Link URL Paste करना है Target URL में आपको नए URL Paste करना है फिर निचे Add Redirect के Button पर Click कर देना है।

अब आपका WordPress पर Redirection का Process Complete हो गया है।

अगर आप एक Blogger user है तो आपके लिए 301 Redirection निचे बताये तरीके से कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Blogger के Dashboard में Setting Option पर Click करना है। वह आपको Errors and Redirect की Setting Option पर Click करना है।
  • फिर आपको Custom Redirect पर Click करना है तब एक Popup open होगा इसमें आपको Add पर Click करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक Form Open होगा आज इसमें From में आपको पुराने Broken Link URL Paste करना है और To में नया URL Past करना है अगर आप Permanently करना चाहते है तो Permanent Option को On करदे नहीं तो Off करदे।

ध्यान रहे की आपको पूरे URL को Add नहीं करना है केवल Slug को Add करना है। जैसे आपकी website का URL है – https://domainname.com/webpage-url.html. तो आपने केवल webpage-url.html ही Add करना है.

अब आपका Blogger पर Redirection का Process Complete हो गया है।

निष्कर्ष :- Broken Link क्या होता है ? अपने Website से Broken link कैसे हटाए ?

आज हमने अपने इस Article में आपको Broken Link से जुडी सभी जानकारी जैसे – Broken Link क्या होता है , अपने Website से Broken link कैसे हटाए , Broken Link बनने का कारण क्या है , अपनी Website पर Broken Links को कैसे खोजे , Redirection क्या है , 301 Redirection करके Broken Link कैसे Fix करे। यह सभी जानकारी विस्तार से आसान भाषा में बताया है अगर आपको फिर भी Broken Link से Related कुछ पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge