Google AdSense क्या है , Google AdSense कैसे काम करता है , Google AdSense पर Account कैसे बनाये ?

Google AdSense क्या है :- जोभी लोग Online पैसा कामना चाहते है उन्होंने Google AdSense का नाम ज़रूर सुना होगा चाहे वह Website बना के पैसा कमाए या YouTube से इसमें Google AdSense महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Google AdSense की मदत से कोई भी Publisher , Creator पैसा कमा सकता है Google AdSense एक तरह से Advertising Company की तरह काम करता है जिसमे ढेर सारे Company के विज्ञापन (Ads) होते है जोकि आपके Website और YouTube Channel के Category के अनुसार आपके Website या YouTube Channel पर Ads (विज्ञापन) Show करता है जिसके बदले आपको Google AdSense आपको पैसा देता है।

तो आज हम Google AdSense के बारे में विस्तार से बात करेंगे की Google AdSense क्या है , Google AdSense कैसे काम करता है आखिर आप कैसे Google AdSense से पैसा कैसे है। और Google से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा।

Google AdSense क्या है।

Google AdSense क्या है।
Google AdSense क्या है।

Google AdSense Google की एक Advertisement Company है , जिससे Google अपने Publishers के Websites या YouTube Channel पर Ads Show करता है जिसके बदले Google AdSense उन्हें Per Click और Impression के हिसाब से पैसे देता है।

Impression :- यानि की रोज कितनी बार आपके Website पर Ads दिखाई देते है , उसके हिसाब से पैसे देता है , आप मान सकते है की अगर किसी Website पर 1000 views आते है तो Creator को 1$ मिलता है ये Depend करता है की Ads पर कितने Click हुआ और YouTube Channel पर Category पर Depend करता है आपके चेंनेल पर average 5000 Views पर 1$ बनता है।

Per Click :- यानि की जब कोई आपके Website पर दिखाए गए Add पर Click करता है तो उसके लिए Google आपको पैसे देता है।

आसान भासा में कहे तो Google AdSense एक ऐसी Advertisement Company है जो Website और YouTube पर Ads दिखती है। और इससे होने वाली कमाई के कुछ Percent अपने पास रखती है और कुछ Percent Website और YouTube channel के Owner(मालिक) को दे देती है।

अगर किसी Website पर Google AdSense Add Show करता है तो उससे होने होने वाली कमाई का 30% Percent खुद के पास रखती है और 70% Website owner(मालिक) को देता है और अगर किसी YouTube Channel पर Ads Show करके जो कमाई होती है उसका 40% Google AdSense खुद के पास रखता है और 60% Percent YouTube Channel के Owner(मालिक) को दे देती है।

यह भी पढ़े :-

Google AdSense कैसे काम करता है ?

Google AdSense Advertiser और Publisher के बिच Intermediate का काम करता है।

Advertiser वह Company होते है जो अपनी Company के Promotion के लिए Goggle AdSense को Ads दिखने के लिए देती है और अपनी Company के Promotion के लिए Google को पैसे देती है।

Publisher वह होते है जो अपनी Website पर Article लिखते है और Google इनकी Website पर Ads Show करता है और बदले में इन्हे पैसे देता है।

Advertiser अपनी Company का Promotion करने के लिए सबसे पहले Ads (विज्ञापन) Shoot करते है , फिर उस विज्ञापन को Google पर Promote करने के लिए Google AdSense में देते है इसके लिए Google को पैसा Pay करते है।

Publisher अपनी Website पर विज्ञापन दिखा कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Google AdSense में Account बनाते है अपनी Website का लिंक Submit करते है फिर Google AdSense उनके Website को Analyse करता है और अगर Google को उनके Website में कोई Problem नहीं दीखता है तब उस Website को Google AdSense Approve कर देता है जिसके बाद अब Publisher अपनी Website पर विज्ञापन show कर सकता है।

Google AdSense जो Website की Category रहता है उससे Related विज्ञापन उस Website पर ज़्यादातर Show करता है। जैसे अगर कोई Fashion से Related Website है तो fashion वाली विज्ञापन Show होगा कोई Technology से Related Website है तो Technology वाली विज्ञापन ही ज़्यादा show करेगा।

Google AdSense पर Account कैसे बनाये ? Google AdSense को WordPress Website से जोड़े।

Google AdSense को WordPress Website से जोड़े।
Google AdSense को WordPress Website से जोड़े।
  • सबसे पहले Google पर Google AdSense Search करके Google AdSense Website Open करले।
  • उसके बाद Top Right Corner में Get Started लिखा होगा उसपर Click करे।
  • इसके बाद आप जिस Gmail Id से Account बनाना चाहते है वह Gmail Id Select करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक Form Open होगा जिसमे आपसे आपकी Website का Link देने को कहेगा और आपकी Country Select करने को कहेगा आप अपनी Website का Link दे कर Country India Select करके Terms And Condition को Accept करके Start Using AdSense पर Click करदे।
  • इसके बाद एक और Form Open होगा जिसमे आपको अपना निजी जानकारी देनी है जैसे – Name , Address , Account Type में Individual Select करे , India का Time Zone Select करे , Mobile Number , Email Id दे और Verify करे। और सभी Details को Save करदे।

अब आपका AdSense Account बन गया है , अब आप अपने website को Google AdSense Approval के लिए भेज सकते है ,Google AdSense आपके Website को Analyse करता है और अगर Google को आपके Website में कोई Problem नहीं दीखा तो Google आपके Website का AdSense Approve कर देता है जिसके बाद अब आप अपनी Website पर विज्ञापन show कर सकते है , और पैसा कमा सकते है।

Google AdSense से पैसा कमाने तरीका।

Google AdSense से पैसा कमाने तरीका।
Google AdSense से पैसा कमाने तरीका।

Google AdSense से पैसा कमाने के लिए दो तरीका है :-

  1. Website :- आप Website बनाकर Article लिख कर Google AdSense से Approval ले कर अपनी Article पर विज्ञापन दिखा कर पैसा कमा सकते है। Google AdSense से Approval लेने के लिए आपको अपनी Website पर Consistently होगा और जब 20 – 25 post हो जाए तो आप अपनी Website को Approval के लिए भेज सकते अगर आपके Website में कोई कमी नहीं रही तो आपको Approval मिल जायेगी।

जब आपको Approval मिल जाएगा तो आपके Website पर विज्ञापन दिखने सुरु हो जाएंगे और अगर कोई आपके Website पर दिखाए विज्ञापन पर Click करेगा तो इसके बदले आपको पैसे मिलगने ये पैसे आपके Google AdSense Account में आते है जब आपके AdSense Account में 100$ dollar पुरे हो जाएंगे तो आप इन पैसे को अपने Bank Account में भेज सकते है।

  1. YouTube :- आप YouTube Channel बना कर अपने Channel को Monetize करके अपने Channel के Video में विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते है बस आपको अपने Channel को Monetize करने के लिए अपने Channel पर 4000 घंटा Watch time और 1000 Subscriber पूरा करके अपने Channel को Monetize करा सकते है तब आपके Channel पर Ads दिखना सुरु हो जाएंगे जिसके बाद आप पैसा कामना सुरु हो जाएगा।

यह पैसे आपके Google AdSense Account में आते है जब आपके AdSense Account में 100$ dollar पुरे हो जाएंगे तो आप इन पैसे को अपने Bank Account में भेज सकते है।

Google AdSense से Bank Account कैसे जोड़े।

Google AdSense से Bank Account जोड़ने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे :-

  • Google AdSense में Login/Signup करे।
  • इसके बाद Left Side Menu में आपको Payment का Option दिखेगा उसपे Click करे।
  • इसके बाद Manage Payment Method का Option दिखेगा उसपर Click करे।
  • इसके बाद ADD Payment Method पर Click करे।
  • इसके बाद एक Form Open होगा जिसमे आपसे आपके Bank Account का Details जैसे Bank Account Name , Account Number , IFSC Code etc पूछेगा आप सभी Details सही सही भरे। और Set as Primary Method Checkbox पर Click करके save पर Click करदे।

अब आपका Bank Account Google AdSense से जुड़ चूका है अब आप जभी आपके AdSense Account में 100$ Dollar पुरे होंगे तो अपने Bank Account में आसानी से Transfer कर सकते है।

निष्कर्ष :- Google AdSense क्या है , Google AdSense कैसे काम करता है , Google AdSense पर Account कैसे बनाये ?

अपने इस Article में Google AdSense क्या है , Google AdSense कैसे काम करता है , Google AdSense पर Account कैसे बनाये ? , Google AdSense से पैसा कैसे कमा सकते है , Google AdSense से Bank Account कैसे जोड़े। etc. यह सभी जानकारी आपको आसान भासा में दिया है अगर फिर भी आपको Google AdSense से Related कुछ पूछना है तो Comment करके पूछ सकते है

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge