Guest Post क्या है , Guest Post कैसे करे ?

Guest Post क्या है।
Guest Post क्या है।

Guest Post क्या है , Guest Post कैसे करे ? अगर आपने भी कोई नई Website बनाया है तो आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा क्यूंकि किसी भी नए Website को Grow करने के लिए Guest Post करना एक महत्वपूर्ण जरिया होता है , क्यूंकि Guest Post करने से हमे जो Backlink मिलता है उससे हमारी Website की Domain Authority बढ़ता है साथ में हमारे Website पर Traffic भी आता है।

ऐसे में जब भी कोई New Website बनता है और अपने Website को Grow करने के लिए जानकारी लेते है तो उन्हें Guest Post करने के बारे में बताया जाता है तब उनके दिमाग में यह आता है की आखिर Guest post क्या है और Guest Post कैसे करे ? तो आज हम आपको इस Article में आपको Guest Post से जुडी सभी जानकारी बताने वाले है जिसे अगर आप अचे से पूरा पढ़ते है तो आप भी अच्छे से Guest Post कर पाएंगे और अपनी Website को Grow क्र पाएंगे।

Guest Post क्या है ?

Guest Post Off Page SEO का एक part होता है जोकि हम Backlink बनाने के लिए करते है , ताकि हमारे Website पर Traffic ला सके और हमारा Website Grow हो सके। हम किसी दूसरे Website पर अपने Website का Link देते है।

आसान भासा में विस्तार से समझाए तो जब हम किसी दूसरे Website के लिए Article लिखते है। उसके बदले अपने Website का Link उस Article में देते है। तो यह Guest Post कहलाता है।

Guest Post क्यों किया जाता है ?

Guest Post हम अपने Website का Backlink बनाने के लिए करते है ताकि हमारा Website की Domain Authority Increase हो सके। हमारे Website में Traffic आये और हमारा Website Google की नज़र में आ जाए और Google Search Engine में Rank करे। यानि कुलमिलाकर Guest Post हम अपनी Website को Grow करने के लिए करते है।

यह भी पढ़े :-

  1. Backlink कैसे बनाये।
  2. SEO कैसे करे।
  3. New Website को Google के First Page पर rank कैसे करे।

Guest Post कैसे करे ?

Guest Post कैसे करे।
Guest Post कैसे करे।

Guest Post करने के लिए आपको कुछ बात का ध्यान रखना होगा जैसे :-

  • High DA(Domain Authority)/PA(Page Authority) वाली Website पर Guest Post करे। अगर किसी ऐसे Website के लिए Guest Post करेंगे जिसकी DA/PA अछि नहीं है तो आपकी Website को ज्यादा फायदा नहीं होगा। जिस Website का Domain Authority 20 से ज्यादा होती है उनके लिए आप Guest Post कर सकते है। अगर आप High DA / PA वाली Website पर Guest Post करते है तो आपको High Quality Backlink मिलता है जीसे आपके Website की Domain Authority तो Increase होती ही है साथ ही में आपक Website की Search Engine में Ranking भी बढ़ता है।
  • अपने Website के Niche(Category) से Related Website पर ही Guest Post करे अगर आपकी Website Technical Niche की है तो Technical Niche वाले Website पर ही Guest Post करे। अगर Entertainment Niche की है तो Entertainment Niche वाली Website पर ही Guest Post करे तभी आपके Website पर Traffic ज्यादा आएगा और आपको ज्यादा फयदा होगा।
  • आप कम से कम 1000 Words का Guest Post करने के लिए SEO Friendly article लिखे आपका Article किसी दूसरे Article से Copied नहीं होना चाहिए तभी आपके Guest Post करने देगा कोई दूसरा Website और इससे आपको भी फायदा है की जब आपका Guest Post Google में Rank करेगा तो आपने उसमे जो Link Share किया है उससे आपके Website पर भी ज्यादा Traffic आएगा।
  • आपके Website पर भी Quality Content होना चाहिए क्यूंकि जिस Website के लिए आप Guest Post करते है वह आपकी Website को Check करते है की आपकी Website कैसी है। इसपे Quality Content है या नहीं अगर नहीं होती तो आपको Guest Post करने नहीं देते। क्यूंकि अगर कोई Website ऐसे Website को Link देती है जिसपर अच्छे Content नहीं है तो Google उन Websites की Ranking भी Decrease कर देता है।
  • आप जिस Website के लिए Guest Post करना चाहते है जिस topic पर उस Website पर जाकर check करले की Same Topic पर उस Website पर कोई Article नहीं है न अगर नहीं है तभी उस Website के Owner को Contact करे Guest Post करने के लिए। क्यूंकि आप खुद सोचिये की अगर पहले से ही उस Website पर Same Topic पर Article होगा तो उस Website का Owner आपको Guest Post करने का मौका क्यों देगा।

Guest Post कैसे करे , Guest Post करने का तरीका ?

Guest Post करने का तरीका।
Guest Post करने का तरीका।

Guest Post करने के लिए सबसे पहले आप High DA(Domain Authority)/PA(Page Authority) वाली Website ढूंढे। इसके बाद कोई ऐसा topic सोचे जिसपर आप Guest Post करेंगे उसके बाद उस वेबसाइट पर जाए और उस Website के Search Icon पर Click करके Search करले की इस Topic पर इन Websites पर कोई पोस्ट है या नहीं और जिस भी Website पर इस Topic पर Article नहीं है उन Website के Owner को Contact करे उन्हें Email करे (उनका email id उनके Website के About us या Contact Us Page में दिया होगा) और उनसे उनकी वेबसाइट पर Guest Post करने के लिए पूछे।

Email आप Professional तरीके से करे। Hello से सुरु करे और उन्हें बताये की आप उनके Website पर Guest Post करना चाहते है और आपने उनके Website पर Guest Post करने के लिए एक SEO Friendly Article भी लिखा है और आपने Check किया है की उनके Website पर इस Topic पर कोई आर्टिकल नहीं है। और Last में Thank You पर बात खत्म करे। अगर आप ऐसा करेंगे तो ज़्यादा Chance है की वह आपकी Email का Reply करेंगे। और आपको Guest Post करने का मौका भी देंगे क्यूंकि उन्हें ऐसा लगेगा की है आपने उनके Website पर अच्छे से Research किया है तब आप Guest Post करने के लिए आये है।

Note :-Website Owner को Email करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की आप जिस Topic पर Guest Post करना चाहते है वह topic Website Owner को नहीं बताए नहीं तो हो सकता है की वहअपने Website पर उस Topic पर Article लिख दे और आपको Guest Post करने का मौका न दे।

Guest Post करने के लिए SEO Friendly Article कैसे तैयार करे ? Guest Post करने का पूरा Process .

आप जो Topic पर Guest Post करना चाहते है उस Topic पर अपने WordPress Website में ही SEO Friendly Article लिखे यह किसी भी दूसरे Website के Article का Copy नहीं होना चाहिए उसमे Topic से Related Copyright free Image या खुद से बनाया हुआ Image भी डाले और इस Article से Related आपके Website पर जोभी Article है उसका Link आप इस Article में Paste करदे फिर जब आपका Article पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो इसे Copy करके अपने Computer में Ms Word में Paste करके Save करदे।

इससे आपको यह फायदा होगा की Yoast SEO या Rank Math Plugin की मदत से आपको SEO Friendly Article लिखना आसान हो जाएगा और अगर आप Direct MS Word में आर्टिकल लिखेंगे तो SEO Friendly Article लिखना थोड़ा Difficult होगा।

और जब कोई Website Owner आपसे Guest Post लेने के लिए मान जाएगा तो आपने जो Article अपने Computer में Ms Word में Save किया है। इस File को उस Website Owner को Email करदे। जिसके लिए आप Guest पोस्ट करना चाहते है फिर वह आपके पुरे Article को पढ़ेगा और अगर उसे आपका Article अच्छा लगेगा तो या उसमे अपने हिसाब से Change करके अपनी Website पर Publish कर देगा।

Guest Post क्यों ज़रूरी है ? Guest Post के फायदे।

Guest Post करना New Website के लिए जरुरी होता हे क्यूंकि Guest Post करने का हमारा मकसद होता है High Quality Backlink बनाना। जिससे हमारे Website को कई सारे फायदे होते है जैसे :-

  1. Guest Post करने से आपकी Website की Domain Authority बढ़ती है जिससे Website की Search Engine में Ranking बढ़ती है।
  2. Guest Post करने से आपके Website को अच्छा ख़ासा Traffic मिलता है।
  3. Guest Post करने से आपके Website का SEO होता है क्यूंकि Guest Post करने से Backlink बनता है और Backlink बनाना OFF Page SEO में आता है
  4. Guest Post करने से आपके Website का External Linking होता है जिससे आप अपने Website के जिस Post का link Post में दिए होते है उस Article का SEO Score Increase होता है। जिससे आपके उस Article का Google में Rank करने की संभावना बढ़ जाती है।
  5. Guest Post करने से कुलमिलाकर आपके Website Grow होता है और आपकी NEW Website Google के नज़र में आ जाती है।

निष्कर्ष :- Guest Post क्या है , Guest Post कैसे करे ?

आज हमने अपने इस Article Guest Post क्या है , Guest Post कैसे करे ? में Guest Post से जुडी सभी जानकारी दी है हमने आपको Guest Post क्या है , Guest Post क्यों किया जाता है , Guest Post कैसे करे , Guest Post के फायदे , Guest Post करने के लिए किस बात का ध्यान रखे , Guest Post करने का तरीका , Guest Post करने का पूरा Process . आपको बताया है अगर आप इस Article को पुआ ध्यान से पढ़ते है तो आपको Guest Post के बारे सभी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी अगर फिर भी आपको हमारे इस Article ( Guest Post क्या है , Guest Post कैसे करे ? ) से Related कुछ पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge