Territorial army kya hoti hai

Territorial army kya hoti hai :- Indian Army में Serve करना किसी भी भारतीय के लिए गर्व की बात होती है , कई लोग Indian Army में भर्ती होना चाहते है। और देश की सेवा का स्वभाग पाना चाहते है , कई लोगो को यह मौका मिलता है वह Regular Army में भर्ती हो जाते है तो कई लोग किसी न किसी कारन Army में भर्ती नहीं हो पाते। और उनकी उम्र भी निकल जाती है।

लेकिन अगर उनकी चाहत है की वह किसी तरह Indian Army से जुड़ पाए तो उनके लिए Territorial Army एक अच्छा विकलप है Territorial Army एक तरह की Reserve Army होती है या यूँ कहे की यह एक Part Time Army है। तो आज इस Article में हम Territorial Army के बारे में विस्तार से जानेंगे , की Territorial Army kya hoti hai , Territorial Army कौन कौन Join कर सकता है और Join करने के लिए क्या करना होगा।

यह भी पढ़े।

Territorial Army क्या होती है। टेरिटोरियल आर्मी की स्थापना कब हुई थी ।

Territorial Army India Logo.gif

भारत में Territorial Army की स्थापना 9th October 1949 को हुई थी , और टेरिटोरियल आर्मी की शुरुआत होने का मुख्य उदेश्य था देश की सुरक्षा के लिए ज्यादा लोगो को शामिल करके ज्यादा लोगो को सेना के तरीके सीखा कर सेना के बल को बढ़ाना जिससे मौका आने पर Territorial Army के सैनिक भी Regular Army की तरह देश की सुरक्षा में योगदान दे।

Territorial Army भारतीय सेना का ही एक हिस्सा है यह भारतीय सेना का एक प्रभाग है जोकि भारतीय नागरिको को सैन्य बल से जुड़ने का मौका प्रदान करता है। टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना की एक Reserve Army / Part Time Army होती है। जोकि Regular Army की तरह पुरे साल ON-DUTY नहीं होती है। बल्कि वह एक साल में 2 महीने ही Army Camp में समय बिताते है। या ज़रूरत अनुसार कभी कभी पुरे 4 से 6 महीने भी Duty करते है बाकी के समय पुरे साल वह अपने किसी दूसरे रोजगार को करते है।

Territorial Army में भर्ती होने वाले सैनिको के लिए जरूरी नहीं होता की वाह पुरे साल Army के लिए Duty करे बल्कि वह अपनी मर्जी अनुसार किसी दूसरे रोजगार या वेव्साये को कर सकते है। बस यह एक साल में सिर्फ दो महीने के लिए प्रशिक्षण के लिए आते है , और Military Camp में युद्ध कौसल की गतिविधि और ज्ञान प्राप्त करते है। टेरिटोरियल आर्मी को देश की सेना बल को और बड़ा और मजबूत बनाने के लिए किया गया है। ताकि युद्ध के दौरान भारत के पास Regular Army के अलावा भी कई सैनिक हो जो युद्ध कर सके।

Territorial Army को इसलिए ही बनाया गया है की जरुआरत पड़ने पर यह युद्ध के दौरान योगदान दे सके। टेरिटोरियल आर्मी के बनाने के पीछे कारन भी यही है की युद्ध के मैदान पर Regular army के सेना कम पद जाए तो हमारे पास और सैनिक जिन्हे युद्ध करने guns और टैंक्स चलने के सरे तरीके मालूम हो ताकि उनकी सहायता ले सके , इसलिए Territorial Army को Regular Army के तरह ही Trained किया जाता है ताकि जरुरत पड़ने पर उनकी सहायता ली जाए। और यही कारन है की टेरिटोरियल आर्मी में भी Regular army की तरह सभी विभाग होता है।

Territorial Army कैसे Join करे।

Territorial Army Join करने के लिए भी Regular Army की तरह पूरा Joining Process होता है , हर साल साल में एक बार टेरिटोरियल आर्मी join करने के लिए Notification आता है जिसमे इक्षुक candidates को Form Apply करना होता है। Territorial army official Website पर Apply कर सकते है उसके बाद Exam , Physical Fitness Test और Medical जांच पास करने के बाद ही टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन कर सकते है। इसके आलावा Territorial Army ज्वाइन करने के लिए कुछ खाश योग्ताएं होना चाहिए जो निचे बताये हुए है।

Territorial Army Eligibility

  • टेरिटोरियल आर्मी Join करने के लिए Candidates को भारत का नागरिक होना चगहिये और उनकी उम्र 18 साल से लेकर 42 साल के बिच होनी चाहिए।
  • टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन करने के लिए Candidates को किसी मान्यता प्राप्त College या university से Graduation किया होना चाहिए।
  • टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन करने के लिए Candidates के कमाई का कुछ जरिया होना चाहिए। बेरोजगार लोग टेरिटोरियल आर्मी नहीं join कर सकते।

Territorial Army को देश भर में प्रचार करने के लिए कुछ Famous Personality को टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती किया जाता है। ताकि देश में युवा टेरिटोरियल आर्मी के बारे में जाने और टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होना चाहे। Malayalam Actor Mohanlal और Cricketer Kapil Dev और Mahendra Singh Dhoni Territorial Army में शामिल है। टेरिटोरियल आर्मी में सिर्फ Commissioned Officers Rank में भर्ती होती है।

Territorial Army के बारे में पूछे जाने वाले अन्य सवाल।

Q.1) इंडियन टेरिटोरियल आर्मी का क्या काम है?

Ans. इंडियन टेरिटोरियल आर्मी का काम ज़रूरत पड़ने पर भारतीय Regular Army की सहायता करने का होता है , Territorial Army की शुरुआत होने का मुख्य उदेश्य था देश की सुरक्षा के लिए ज्यादा लोगो को शामिल करके ज्यादा लोगो को सेना के तरीके सीखा कर सेना के बल को बढ़ाना जिससे मौका आने पर Territorial Army के सैनिक भी Regular Army की तरह देश की सुरक्षा में योगदान दे।

Q.2) आर्मी और टेरिटोरियल आर्मी में क्या अंतर है?

Ans. आर्मी और टेरिटोरियल आर्मी में मुख्य अंतर यह है की जो रेगुलर आर्मी होती है वह पूरी तरह आर्मी में सर्विस करती है वही टेरीटोरियल आर्मी आर्मी में एक बैकअप आर्मी के तरह काम करती है जोकि ज़रूरत पड़ने आर्मी में ड्यूटी करती है , इसके अलावा वह अपने किसी दूसरे बिज़नेस को भी कर सकती है , टेरिटोरियल आर्मी का काम जब ज़रूरत होती है तो रेगुलर आर्मी को सहायता प्रदान करनी की होती है।

Q.3) टेरिटोरियल आर्मी की सैलरी कितनी होती है?

Ans. टेरिटोरियल आर्मी की सैलरी बिलकुल रेगुलर आर्मी की जितनी ही होती है लेकिन Regular आर्मी जोकि पुरे साल ड्यूटी करती है तो उसे पुरे साल सैलरी मिलती है वही टेरीटोरियल आर्मी एक साल में सिर्फ कुछ महीने ड्यूटी करती हैतो उसे जब ड्यूटी करती है ड्यूटी करती है उतने महीने की स्लरी मिलती है।


Q.4) टेरिटोरियल आर्मी में कितनी हाइट चाहिए?

Ans. टेरीटोरियल आर्मी में भर्ती होने के लिए Candidates की हाइट 160 Cm होनी चाहिए , यानि लगभग 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए।

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge