Indian army ki taiyari kaise kare ,आर्मी की तैयारी कैसे करें। 2023

Indian army ki taiyari kaise kare
Indian army ki taiyari kaise kare.

Indian army ki taiyari kaise kare :- हमारे भारत देश में Army एक काफी Respectable Job है , Indian Army में भर्ती होना काफी गर्व की बात है , इसलिए भारत का हर युवा कभी न कभी अपनी Life में Army में भर्ती होने का सपना ज़रूर देखता है , जिसके लिए वह Army की तैयारी में लग जाते है , और कड़ी मेहनत करते है ताकि वह Army में भर्ती होकर अपने देश की सेवा कर सके और अपने परिवार को भी Financially Support कर सके।

Army में भर्ती होने के लिए आप 18.5 साल के होने के बाद Apply कर सकते है लेकिन इसके लिए तैयारी आपको पहले से ही करनी पड़ती है तो आज हम आपको इस Article में यह बताएँगे की आप Army में भर्ती होने के लिए कैसे तैयारी करे की आप अपने पहले Attempt में ही Army में भर्ती हो जाए। और साथ ही इस Article में हम आपको बताएँगे की आप कैसे Indian Army को ज्वाइन करसकते है , Indian Army के Ranks , Indian Army Rank wise Salary etc . तो आप Indian Army से जुडी इन सभी बातो को जानना चाहे है तो आप हमारे इस article को जरूर पढ़े।

यह भी पढ़े।

Indian Army kaise join Kare.

Indian Army में कई सारे पोस्ट होते है और आपको Direct कुछ Post में Join करने का मौका मिलता है और उस सब के लिए अलग अलग Process होता है जिसे आप पूरा करके Indian Army Join कर सकते है। Indian Army आप तीन रूप में Join कर सकते है ,

  • सबसे पहला आप एक सिपाही के रूप में join कर सकते है। जोकि आप Agniveer के Through Join कर सकते है।
  • दूसरा आप Technical Army के रूप में Join कर सकते है।
  • तीसरा आप Lieutenant के रूप में Join कर सकते है। जोकि आप NDA या CDS की Through Join कर सकते है।

Agniveer के through Indian Army Join करे।

Indian Army में एक सिपाही के तौर पर Join करने के लिए Agniveer का Exam Qualify करना होता है और Agniveer का Exam देने के लिए आपकी उम्र 17.5 year से लेकर 21 year के बिच में होना चाहिए और कम से कम 12th पास होना चाहिए हर साल साल में 2 बार Agniveer का Requirement Form निकलता है।

Agniveer के Through आप Indian Army में ही नहीं बल्कि Agniveer के through Indian Airforce और Navy में भी Join कर सकते है , अगर आपको Indian army Join करना है तो आपको सबसे पहले Agniveer Indian Army का जब Form आता है तो आपको उसे भरना होता है।

Technical Army क्या है , कैसे Join करे।

Technical Army , Indian Army में Technical Branch में भर्ती होने वाले लोग को कहा जाता है , Technical Army में लोग TES (Technical Entry Scheme) के माध्यम से भर्ती हो सकते है , Technical Army में वह Student Apply कर सकते है जोकि 12th में मान्यता प्राप्त College से Science Stream से 60% से ज्यादा मार्क्स के साथ पास हो और Physics , Chemistry और Maths में कम से कम 60 % से ज्याद मार्क्स लाये हो और उनकी Age 16.5 से 19.5 के बिच होनी चाहिए तभी Students Technical Entry Scheme के लिए Apply कर सकते है।

NDA क्या है , Indian Army lieutenant kaise bane

NDA का Full Form होता है National Defence Academy , यह एक प्रशिक्षण संस्था है जिसके जरिये भारत के उमीदवार इस प्रशिक्षण को Qualify करके Indian Army , Indian Airforce , Indian Navy में अधिकारी के पद पर Join कर सकते है।

NDA का Exam UPSC करवाती है हर साल दो बार NDA का Exam होता है जिसे की NDA Entrance Exam भी कहा जाता है , जिसमे 12th level के Maths , Science के question होते है और General Science के भी Question होते है इस Exam में जोभी Candidate Qualify हो जाते है वह एक सप्ताह के लिए SSB Interview के लिए जाते है , जिसमे Candidates के Physical और Mental Ability को जाचा जाता है।

जोभी Candidates NDA का Exam और SSB Interview को Qualify कर लेते है वह Indian Army , Indian Airforce , Indian Navy में अधिकारी बनते है , Indian Army में वह Lieutenant , Indian Airforce में Flying Officer , Indian Navy में Sub-Lieutenant के तौर पर भर्ती मिलती है।

CDS kya hai , Indian Army lieutenant kaise bane.

CDS का Full Form होता है Combined Defence Service , CDS एक प्रशिक्षण संस्था है , जोकि Indian Army , Indian Airforce , Indian Navy तीनो सेना में से किसी भी सेना में अधिकारी बनने के लिए Candidates को CDS Exam Qualify करना होता है।

CDS का Exam भी UPSC ही Conduct करवाती है CDS Exam भी साल में दो बार होता है इस Exam को सिर्फ Graduate Students याफिर Graduation Last Year में Appearing Student ही दे सकते है , जोभी Students इस exam को Qualify कर लेते है तो उन्हें SSB Interview के लिए भेजा जाता है जिसमे की उन Candidates की Physical और Mental Ability की जांच की जाती है।

जोभी Candidates CDS का Exam और SSB Interview को Qualify कर लेते है वह Indian Army , Indian Airforce , Indian Navy में अधिकारी बनते है , Indian Army में वह Lieutenant , Indian Airforce में Flying Officer , Indian Navy में Sub-Lieutenant के तौर पर भर्ती मिलती है।

Indian army ki taiyari kaise kare

Indian Army की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको यह Decide करना होगा की आप Indian Army किस पद पर join करना चाहते है जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है अगर आप Indian Army एक सिपाही के तौर पर करना चाहते है तो आपको Agniveer Indian Army की तैयारी करनी होगी , और Army एक Officer के तौर पर join करना चाहते है आपको NDA या CDS की तैयारी करनी होगी।

Agniveer :- Indian Army ki taiyari kaise kare , Exam की तैयारी कैसे करे।

Agniveer Indian Army की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा की इसे join करने का Process क्या है , आपको बता दे की Agniveer Indian Army की भर्ती के लिए Candidates का चुनाव 3 Steps में होगा।

  • सबसे पहले Entrance Exam होगा।
  • उसके बाद जो Students Entrance Exam Qualify कर लेंगे उनका Physical Fitness Test होगा।
  • इसके बाद जो Students Physical Fitness Test में Qualify कर जाएंगे उनका Medical होगा और जो Candidates Medical में pass हो जाएंगे उनका Agniveer Indian Army में 4 साल के लिए Selection हो जायेगा।

Agniveer Indian Army की तैयारी करने में लिए सबसे पहले आपको Entrance Exam की तैयारी करनी होगी जिसके लिए आपको सबसे पहले यह पता होना ज़रूरी है की Agniveer Indian Army Entrance Exam का Syllabus क्या है , तो आपको बता दे की Army में आप Agniveer से 3 Category में भर्ती हो सकते है पहला GD (General Duty) , दूसरा Technical , तीसरा (Clerk) और तीनो की ही Syllabus थोड़ा थोड़ा अलग होता है , जोकि मैने निचे बतया हुआ है।

Indian Army GD (General Duty) Exam Subjects.

Subjects No. of Questions Maximum Marks
General Knowledge 30
General Science (Maths , Physics , Chemistry 10th , 12th level)1530
Maths 1530
Logical Reasoning 0510
Total 50100
Subjects and exam Pattern of Indian Army (General Duty)

Indian Army Technical Exam Subjects.

Subjects No. of Questions Maximum Marks
Maths1560
Physics1560
Chemistry1040
General Knowledge 1040
Total50200
Subjects and exam Pattern of Indian Army (Technical)

Indian Army Clerk Exam Subjects.

Clerk का Exam दो Part में होता है पहला Part में 100 Marks का दूसरे Part में 100 Marks का होता है।

PartSubjects No. of Questions Maximum Marks
Part 1General Knowledge
General Science (Maths , Physics , Chemistry 10th , 12th level)
Maths
Computer science
05

05

10
05
20

20

40
20
Part 2General English25100
Total Marks50200
Subjects and exam Pattern of Indian Army (clerk)

Gd , Technical , Clerk इनमे से जिस भी Category में आप Join करना चाहते है , उसके लिए उनके बताये हुए Syllabus की तैयारी सुरु करदे। आप Online या Offline Coaching भी Join कर सकते है , और उन chapters को अच्छे से पढ़े जोकि आपके Syllabus में शामिल है और हर दिन 6 से आठ घंटे पढाई करे। तभी आप Exam को Clear कर पाएंगे। और Indian Army Join करने के लिए Exam clear करना बहुत ज़रूरी है।

Indian Army Complete Syllabus Subject Chapter wise जानने के लिए यहाँ Click करे।

Agniveer :- Indian Army ki taiyari kaise kare , Physical की तैयारी कैसे करे।

Indian Army Physical Fitness Test qualify करने के लिए आपको सबसे पहले Physical Fitness Test की पूरी Details जाननी होगी यह जानना होगा की इसमें क्या क्या चीज़ होती है Qualify करने के लिए।

Indian Army Physical Fitness Test Details In Hindi

  • 1.6 km दौड़ना है 5:30 minute से 5:45 Minute के भीतर।
  • 6 से 10 Beam (Pull Ups) मरने है।
  • 9 Feet Ditch Test को पास करना है यानि 9 Feet लम्बे गढ़े को छलांग लगाकर पार करना है।
  • Zig-Zag Balance Test पास करना है यानि समझिये की एक छत की रेलिंग जितनी पतले उच्चे लकड़ी पर balance करके चलना है।

Indian Army Physical Fitness Test Marks Details.

यहाँ हमने आपको Indian Army Physical Fitness Details के बारे में पारा विस्तार से बता दिया है आपको क्या क्या करना है और कितना marks आपको मिलेगा तो आपको इसी अनुसार रोज Practice करना है आप कोसिस करे की Physical Fitness Test में Full Marks लाये ताकि आपका Final Merit List में नाम आये।

Agniveer :- Indian Army Complete Medical Test Details In Hindi.

Army में भर्ती होने के लिए Candidates को Physically और Medically फ़ीट होना काफी ज़रूरी होता है। इसलिए Indian Army की medical Test भी होते है। और Medical Test में क्या क्या Check होती है उसकी सारी Details निचे बताई हुई है।

  • Army में भर्ती होने के लिए Candidates को Colour Vision की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • Army के लिए GD के Candidates की आँख (दृस्टि) 6/6 होनी चाहिए , और Technical Army के लिए 6/9 भी चल सकता है या Doctor के अनुसार होनी चाहिए।
  • Army के लिए Candidates की Hight Weight Body Index के हिसाब से होनी चाहिए और अलग Category जैसे GD , Clerk , Technical के लिए अलग height चाहिए होती है।
  • Army के लिए Candidates के शरीर पर Tattoo या गोधन नहीं होना चाहिए।
  • Army के लिए Candidates का सीना (छाती) विकसित होनी चाहिए और फूलने पर 5 CM तक फुलनि चाहिए।
  • Army के लिए Candidates के दोनों कानो में किसी भी तरह की समस्या नहीं होना चाहिए और दोनों कानो से अछि तरह सुनाई देना चाहिए।
  • Army के लिए Candidates को Knock Knee , Bow Leg या Flat Foot की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • Army के लिए Candidates की दाँत पूरी तरह स्वस्थ होनी चाहिए और दाँतो में Teeth Gum (gingivae) होनी चाहिए और कम से कम 28 दाँत होनी चाहिए अर्थात अर्थात दाँतो के लिए 14 अंक मिलने चाहिए।
  • Army के लिए Candidates के नाक में DNS (Deviated nasal septum) जैसी समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • Army के लिए Candidates की Bones (हड़िया) सीधी और स्वस्थ होनी चाहिए।
  • Army के लिए Candidates को Hydrocele की समस्या नहीं होनी चाहिए और किसी भी तरह की अन्य बीमारी भी नहीं होनी चाहिए।
  • Army के लिए Candidates Blood और Urine Test भी Normal होनी चाहिए।

जोभी candidates Medical में Fit हो जाते है उन्हें अब आगे Merit List और Joining Letter का इंतज़ार होता है और जो Medical में Unfit होते है वह अब Army में भर्ती होने के इस Process से बहार हो जाते है। और कुछ candidates जिनका Surgery या Practice से वह Medically Fit हो सकते हैं उन्हें फिर से दोबारा लगभग 3 महीने बाद के लिए Re-medical की Date दी जाती है।

NDA की तैयारी कैसे करे , NDA की Syllabus.

NDA का Exam Army , Airforce , Navy में Officer Rank पर भर्ती करने के लिए किया जाता है और जैसा की मैंने ऊपर बताया है की यह Exam Candidates 12th के बाद दे सकते है। और इस Exam को देने के लिए Candidates की उम्र 17.5 साल से 19.5 साल के बिच होनी चाहिए। और इसलिए NDA के Exam में 12th Level के ही Exam दिए जाता है।

इसलिए NDA की तैयारी करने के लिए आपको Online या Offline Coaching करनी चाहिए और हर दिन 10 से 12 घंटे जी-जान लगाकर मेहनत करनी चाहिए NDA की तैयारी करने के लिए NDA की Syllabus जानना बहुत ज़रूरी है। ताकि आप Syllabus के अनुसार तैयारी कर सके। NDA का Syllabus निचे बताया हुआ है।

NDA का Exam 2 Shift में होता है Shift 1 में Paper 1 जोकि Maths का होता है 120 Question होता है 300 Marks का यानि हर Question 2.5 Marks का होता है और Wrong Answer पर 0.33 की Negative marking होती है। सभी Questions 10th , 12th Level के होते है।

और Shift 2 में Paper 2 GAT (General Ability Test) होता है जिसमे English ,GK , Physics , Chemistry , General Science , History/Polity/Economy , Geography , Current Affairs शामिल है। यह टोटल 600 Marks का 150 Questions होता है , और 2:30 घंटे का टाइम होता है English के 50 Question होते है हर Question 4 Marks के होते है यानि English 200 Marks का होता है , और Physics , Chemistry के 25 , 25 Questions होते है। और बाकि 50 Questions General Science , History/Polity/Economy , Geography , Current Affairs के होते है और हर Question 4 Marks के होते है और Wrong Answer पर 1.33 की Negative marking होती है। सभी Questions 10th , 12th Level के होते है।

Subjects No. Of Questions Marks
Maths 120 300
.Total Marks 300
NDA Maths syllabus Total Question & Marks
Subjects No. Of QuestionsMarks
English 50 200
Physics25 100
Chemistry 25 100
General Science , History/Polity/Economy , Geography , Current Affairs 50 200
. Total Marks 600
NDA GAT (General Ability Test) syllabus Total Question & Marks

NDA Exam की Cut Off लगभग 350 – 370 Marks के आस पास होती है और जो भी Candidates NDA के Exam में Qualify कर लेते है उसके 2 से 3 महीने बाद Candidates को SSB Interview के लिए बुलाया जाता है यह SSB Interview 5 दिन का होता है , जिसमे की Candidates की Phycological Test , Situation Reaction Test , Group Discussion , Thinking Test , Self Description Test , Lecture , Group Task जैसे और भी कई test के ज़रिये Candidates को जाचा जाता है की वह Officer बनने लयख है या नहीं।

और जो Candidate इन सभी Test को पास कर पांचवे दिन तक पहुंच जाते है तो अंत में उनका Personal Interview होता है सभी SSB Board Members के सामने जहा SSB Board Members Interview के ज़रिये Final यह Decide करते है की Candidates Officer बनने लायख है या नहीं।

CDS की तैयारी कैसे करे , CDS की Syllabus.

CDS का Exam Army , Airforce , Navy में Officer Rank पर भर्ती करने के लिए किया जाता है और जैसा की मैंने ऊपर बताया है की यह Exam Candidates Graduation के बाद दे सकते है। और इस Exam को देने के लिए Candidates की उम्र 19 साल से 25 साल के बिच होनी चाहिए। और इसलिए CDS के Exam में 12th Level के ही Exam दिए जाता है।

इसलिए CDS की तैयारी करने के लिए आपको Online या Offline Coaching करनी चाहिए और हर दिन 10 से 12 घंटे जी-जान लगाकर मेहनत करनी चाहिए CDS की तैयारी करने के लिए CDS की Syllabus और Exam Pattern जानना बहुत ज़रूरी है। ताकि आप Syllabus के अनुसार तैयारी कर सके। CDS का Syllabus निचे बताया हुआ है।

CDS का Exam 6 घंटे का होता है 3 Shift में हर Shift 2 घंटे का होता है , जिसमे की English 120 Questions 100 Marks का होता है यानि एक Question 0.83 Marks का होता है , Maths 100 Questions 100 Marks का होता है यानि हर Question 1 Marks का होता है , General Knowledge (जिसमे History , Political Science , Economics , Geography , Environment , General Science – Physics, Chemistry, Biology , Current Affaires और Defence Related Questions शामिल है ) 120 Questions 100 Marks का होता है यानि एक Question 0.83 Marks का होता है। और तीनो में एक Wrong Answer पर 0.33 Marks की negative Marking होती है।

जो Candidates Army , Airforce , Navy में Officer Rank पर भर्ती होने चाहते है वह Indian Military Academy, Indian Naval Academy, Indian Air Force Academy Admission के लिए Maths , English और GK (जिसमे History , Political Science , Economics , Geography , Environment , General Science – Physics, Chemistry, Biology , Current Affaires और Defence Related Questions शामिल है ) तीनो Subject का Exam देना होता है

वही जो Candidates OTA (Officer Training Academy) में भर्ती होने के लिए admission चाहते है उन्हें सिर्फ English और GK (जिसमे History , Political Science , Economics , Geography , Environment , General Science – Physics, Chemistry, Biology , Current Affaires और Defence Related Questions शामिल है ) दो Subjects के Exam देने होते है।

Subjects Number Of Questions Marks
Mathematics 100 100
English 120 100
GK (जिसमे History , Political Science , Economics , Geography , Environment , General Science – Physics, Chemistry, Biology , Current Affaires और Defence Related Questions शामिल है ) 120 100
.Total Marks 300
CDS Exam Syllabus Total Question & Marks

CDS Exam की Cut Off लगभग 160 – 170 Marks के आस पास होती है और जो भी Candidates CDS के Exam में Qualify कर लेते है उसके 2 से 3 महीने बाद Candidates को SSB Interview के लिए बुलाया जाता है और NDA के मुकाबले CDS का SSB Interview तोडा Hard होता है। यह SSB Interview 5 दिन का होता है , जिसमे की Candidates की Phycological Test , Situation Reaction Test , Group Discussion , Thinking Test , Self Description Test , Lecture , Group Task जैसे और भी कई test के ज़रिये Candidates को जाचा जाता है की वह Officer बनने लयख है या नहीं।

और जो Candidate इन सभी Test को पास कर पांचवे दिन तक पहुंच जाते है तो अंत में उनका Personal Interview होता है सभी SSB Board Members के सामने जहा SSB Board Members Interview के ज़रिये Final यह Decide करते है की Candidates Officer बनने लायख है या नहीं।

निष्कर्ष :-

आज इस Article में हमने Army Join करने की सभी तरीके सिपाही और Officer में कैसे भर्ती हो बताया है साथ ही उसके सभी Exam Pattern और Syllabus भी बताया है जिसके अनुसार आप अपनी तैयारी कर सकते है आप जी-जान से म्हणत करेंगे तो आपका Army में जाने का सपना ज़रूर पूरा होगा। आपको इस Article से जुडी और भी कुछ Details पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge