आर्मी में कितने पद होते हैं – Indian Army All Rank List

Indian Army All Rank List
Indian Army All Rank List

Indian Army All Rank List – भारतीय सेना में भर्ती होना कई युवा नौजवान का सपना होता है , जिसके लिए वह सेना की हर जानकारी को जानने के लिए भी इक्षुक रहते है। Indian Army में अलग अलग Rank होते है उसी Rank के अनुसार जवान और Officers अपना काम करते है , कई युवा यह जानना चाहते है की सेना में कितने Rank होते है , और कौन कौन से होते है और उनका क्या काम होता है।

तो यह सब सवालों का जवाब आज आपको इस Post में मिलेगा क्यूंकि इस Article में हम Indian Army के सभी रैंक के बारे में बताने वाले है। इसलिए आप इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़े।

आर्मी में कितने पद होते हैं।

Indian Army में कुल 17 पद होते है , और यह 17 हो रैंक तीन Category में बाटे हुए होते है पहला Commissioned Officer , दूसरा Junior-Commissioned Officer और तीसरा Non-Commissioned Officer और सबकी Ranks के अनुसार अपनी अपनी Duties और Responsibility होती है। और इनके Rank के हिसाब से ही इन्हे इनकी तनख्वाह मिलती है।

और इन Ranks की पहचान के लिए जवानो की Dress पर चिन्ह होता है उनके Dress के कंधे पर Stars और अशोक स्तम्भ लगा होता है जिससे यह पता चलता है की कौन सा जवान कौन सी रैंक पर है। आपको आगे इस Article में बताया जायेगा की किस Rank पर कितने Stars लगे होते है।

यह भी पढ़े।

Indian Army Commissioned Officers.

भारतीय सेना में Commissioned Officers सैनिको के अधिकारी के रूप में होते है। वह सेना में जितने भी उनके बटालियन और जवान होते है उनका नेतृत्व करते है , और जैसे जैसे Commissioned Officers का Rank बढ़ता जाता है उनकी जिम्मेदारी और नेतृत्व का दायरा और बढ़ता जाता है। Commissioned Officers Leadership Quality और वैसे Skills के साथ Trained होते है जोकि किसी Military Operation या सैनिको के नेतृत्व में मह्त्वपूण भूमिका निभाता है।

भारतीय सेना में Commissioned Officer बनने के लिए NDA या CDS का Exam और SSB Interview Clear करने के बाद Training को अच्छे से Successfully पास करने के बाद ही Candidates Commissioned Officers बन पाते है , Commissioned Officers के कुल 10 Rank होते है जोकि हमने निचे आपको एक एक करके बताय हुआ है।

1. Field Marsal (फील्ड मार्सल)

Field Marsal Rank
Field Marsal Rank

भारतीय थल सेना में Field Marsal सबसे बड़ा पद होता है यह एक 5 Star General Officer Rank है , आज तक भारतीय Army में Field Marsal सिर्फ 2 Officers बने है , जिनका नाम है सैम मानेकशॉ और कोदंडेरा मड़पा करियापा , इसके बाद किसी Officers को Field Marsal बनने का मौका नहीं मिला क्यूंकि सरकार द्वारा इस पोस्ट को निरस्त कर दिया गया है , एक Field Marsal की पहचान उनके कंधे पर लगे सोनहले रंग का अशोक स्तम्भ और फूलो के घेरे के अंदर दो Crossed बैटन (Cross की हुई तलवार)से होती है जैसा की आप निचे Image में देख रहे है।

2. General (जनरल)

General  Rank
General Rank

भारतीय थल सेना में General Rank सबसे बड़ा Rank है field Marsal के बाद हलाकि कई सालो से Army में कोई Field Marsal नहीं बने है इसलिए General वर्त्तमान में Indian Army का सबसे बड़ा पद है जिसे की सेना प्रमुख भी कह जाता है और कमांडर इन Chief भी कहा जाता है , General Officers Four Stars Officers Rank होते है। General Officers की पहचान के लिए उनके वर्दी पे कंधो पर सोनहले रंग के एक अशोक स्तम्भ और एक Star और एक Crossed बैटन (Cross की हुई तलवार) लगा होता है जैसा की आप निचे image में देख सकते है।

3. Lieutenant General (लेफ्टीनेंट जनरल)

भारतीय थल सेना में Lieutenant General का Rank General Rank के बाद आता है जोकि Indian Army का दूसरा सबसे वबड़ा Rank है Lieutenant General एक Three Star Officer Rank होता है। Lieutenant General का Post किसी भी Commissioned Officers को 36 साल नौकरी करने के बाद दी जाती है और Lieutenant General की पहचान की बात करे तो उनके वर्दी के दोनों शोल्डर पर एक अशोक स्तम्भ और Crossed बैटन (Cross की हुई तलवार) लगा होता है जैसा की आप इमेज में देख रहे है।

4. Major General (मेजर जनरल)

भारतीय थल सेना में Major General का Rank Lieutenant General के बाद आता है यह Indian army का तीसरा सबसे बड़ा Rank है Major General एक Two Star Officer Rank होता है। Major General का Post किसी भी Commissioned Officers को 30 साल नौकरी करने के बाद दी जाती है। Major General की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर रक सोनहला स्टार और एक Crossed बैटन (Cross की हुई तलवार) लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

5. Brigadier (ब्रिगेडियर)

भारतीय थल सेना में Brigadier का Rank Major General के Rank के बाद आता है यह Indian Army का चौथा सबसे बड़ा rank है Brigadier एक One Star Officer Rank होता है। Brigadier की Rank पर Promotion किसी भी Commissioned Officer को 25 साल नौकरी करने के बाद दी जाती है। Major General की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर तीन सोनहला स्टार Triangular Shape में लगा होता है और उसके ऊपर एक अशोक स्तम्भ लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

6. Colonel (कर्नल)

भारतीय थल सेना में Colonel का Rank Brigadier के Rank के बाद आता है यह Indian Army का पांचवा सबसे बड़ा Rank है किसी भी Commissioned Officer को 15 साल नौकरी करने के बाद Colonel बनने का मौका मिलता है यानि नौकरी ज्वाइन करने के 15 साल बाद एक Commissioned Officer को Colonel के Rank पर Promotion मिलता है। Colonel की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर दो सोनहला स्टार लगा होता है और उसके ऊपर एक अशोक स्तम्भ लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

7. Lieutenant Colonel (लेफ्टीनेंट कर्नल)

भारतीय थल सेना में Lieutenant Colonel का Rank Colonel के Rank के बाद आता है यह Indian Army का छठा सबसे बड़ा Rank है किसी भी Commissioned Officer को Lieutenant Colonel Rank पर Promotion लगभग 13 साल नौकरी करने के बाद मिलती है। Lieutenant Colonel का पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर एक सोनहला स्टार लगा होता है और उसके ऊपर एक अशोक स्तम्भ लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

8. Major (मेजर)

भारतीय थल सेना में Major का Rank Lieutenant Colonel के बाद आता है यह Indian Army का सातवा बड़ा Rank है किस भी Commissioned Officer का Major Rank पर Promotion लगभग 6 साल Duty करने के बाद होता है मेजर की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर एक अशोक स्तम्भ लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

9. Captain (कप्तान)

भारतीय थल सेना में Captain का Rank Major के Rank के बाद आता है यह Indian Army का आठवा बड़ा Rank है। किसी भी Commissioned Officers को लगभग 2 साल Duty करने के बाद Captain की Rank पर Promotion होता है। Captain की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर तीन सोनहले Star लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

10. Lieutenant (लेफ्टिनेंट)

भारतीय थल सेना में Lieutenant का Rank Captain के Rank के बाद आता हैं और Lieutenant Commissioned Officers की Rank में सबसे छोटा Rank होता है। कोई भी Candidates जब NDA और CDS का Exam और SSB Interview Clear करके और Training को Successfully पूरा कर लेता है तो उसे Lieutenant की Rank मिलती है। Lieutenant की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर दो सोनहले Star लगा होता है जैसा की आप Image में देख सकते है।

Indian Army Junior Commissioned Officer.

भारतीय थल सेना में Junior Commissioned Officers एक junior Command अधिकारी के रूप में काम करते है , Junior Commissioned Officers का काम मुख्यतः यह होता है की वह अपने बटालियन के Non-Commissioned Officers सैनिको को Guide करने और सुनिश्चित करने का होता है की वह अपने काम को अच्छे से करे और साड़ी details को Commissioned Officers को पहुंचने की होती है।

Indian Army में Junior Commissioned Officer , Army में भर्ती हुए NON Commissioned Officers ही लगभग 28 साल नौकरी करने के बाद Promoted होक Junior Commissioned Officer बनते है। जिसके लिए उनकी Physical Fittness और Examination देना होता है तब वह Junior Commissioned Officer बनते है। Junior Commissioned Officers में कुल तीन Rank होते है जोकि मैंने आपको निचे बताया हुआ है।

1. Subedar Major (सूबेदार मेजर)

Junior Commissioned Officers में Subedar Major का Rank सबसे बड़ा Rank होता है और यह Subedar Major का Rank किसी भी जवान को 30 से 32 साल की नौकरी करने के बाद Promotion हो हो के मिलता है और 2 से 4 साल बाद यानि 34 साल नौकरी करने के बाद वह Retired हो जाते है। Subedar Major की अगर पहचान की बात करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर एक सोनहले रंग का एक अशोक स्तम्ब और लाल और पिले रंग की पटी लगी होती है जैसा की आपको निचे Image में दिख रहा होगा।

2. Subedar (सूबेदार)

Junior Commissioned Officers में Subedar का रैंक दूसरा बड़ा Rank होता है जोकि Subedar Major के बाद आता है Subedar का Rank किसी भी जवान को 30 साल नौकरी करने के बाद Promotion हो हो कर मिलती है और अगर सूबेदार Physically Fit रहते है तो दो साल बाद उन्हें Subedar Major के rank पर Promotion मिल जाता है Subedar की पहचान की बाद करे तो इनके वर्दी के दोनों कंधे पर दो सोनहले Stars लगे होते है और लाल और पिले रंग की पटी लगी होती है जैसा की आपको निचे Image में दिख रहा है।

3. Naib Subedar (नायब सूबेदार)

Junior Commissioned Officers में Naib Subedar का Rank तीसरा और सबसे अंतिम Rank है जोकि Subedar Rank के बाद आता है। Subedar का Rank किसी भी Non-Commissioned Officers को 28 साल नौकरी करने के बाद Junior Commissioned Officer बनाने के लिए Exam और Physical Fitness Test पास करना होता है तब जाकर वह Junior Commissioned Officer में Naib Subedar के Rank पर Promoted होते है। Naib Subedar की पहचान की बात करे तो उनकी वर्दी के दोनों कंधे पर सोनहले रंग का एक Star लगा होता है और लाल और पिले रंग की पटी लगी होती है जैसा की आपको निचे Image में दिख रहा है।

Indian Army Non-Commissioned Officer

भारतीय थल सेना में Non Commissioned Officers में वह सैनिक आते है जोकि अधिकारी नहीं होते है जोकि junior Commissioned Officers और Commissioned Officers के नृतत्व में काम करते है। इनका अलग अलग कई काम होता है और यह अपने अधिकारीयों के आदेश अनुसार काम करते है। किसी जंग में भी अपने अधिकारी के साथ उनके नृतत्व में जंग लड़ते है।

Non-Commissioned Officers Indian Army की रीड की हडी होते है इनकी मात्रा ज्यादा होती है जोकि किसी जंग में काफी मददगार होते है। Non-Commissioned Officers में कुल चार पद होते है जोकि निचे बताये हुए है।

1. Havaldar (हवलदार)

Non-Commissioned Officers में Havaldar का Rank सबसे बड़ा Rank होता है। और Non-Commissioned Officers में 24 साल तक नौकरी करने के बाद Havaldar की Rank पर Promotion होता है और हवलदार बनने के 4 साल बाद इन्हे Naib Subedar बनने का मौका मिलता है जिसके लिए इन्हे Exam और Physical Fitness Test को पास करना होता है जो पास कर लेते है वह Naib Subedar बन जाते है जो नहीं कर पते वह 28 साल नौकरी करने के बाद Retired हो जाते है। हवालदार की पहचान की बाती करे तो इनके बाजू पर तीन v Shape में White Colour की पटी लगी होती है।

2. Naik (नायक)

Non-Commissioned Officers में Naik का Rank दूसरा बड़ा Rank होता है। जोकि Havldar के बाद आता है और Non-Commissioned Officers को Naik Rank पर Promotion 22 साल नौकरी करने के बाद मिलता है। इसके 2 साल बाद Havaldar rank पर Promotion होता है। Naik की पहचान की बाती करे तो इनके बाजू पर 2 v Shape में White Colour की पटी लगी होती है।

3. Lance Naik (लांस नायक)

Non-Commissioned Officers में Lance Naik का Rank तीसरा बड़ा Rank होता है जोकि Naik के बाद आता है Non-Commissioned Officers को Lance Naik पर Promotion 20 साल नौकरी करने के बाद मिलती है। फिर इसके 2 साल बाद उन्हें Promote करके Naik की Rank दी जाता है। Lance Naik की पहचान की बात करे तो इनके बाजू पर एक v Shape में White Colour की पटी लगी होती है।

4. Sipahi (सिपाही)

Non-Commissioned Officers में Sipahi का Rank चौथा और सबसे अंतिम Rank होता है जोकि Lance Naik के बाद आता है , Army Non-Commissioned Officers में भर्ती होने बाद Candidates को सिपाही की Rank मिलती है। एक सिपाही को उसकी पहली Promotion 17 साल नौकरी करने के बाद मिलती है। 17 साल नौकरी करने के बाद वह Lance Naik बनते है फिर इसके 3 साल बाद उन्हें Promote करके Lance Naik की Rank दी जाता है। सिपाही की पहचान की बात करे तो इनके वर्दी पर किसी तरह की पहचान नहीं होती है।

Indian Army All Rank List

  1. Field Marsal (फील्ड मार्सल)
  2. General (जनरल)
  3. Lieutenant General (लेफ्टीनेंट जनरल)
  4. Major General (मेजर जनरल)
  5. Brigadier (ब्रिगेडियर)
  6. Colonel (कर्नल)
  7. Lieutenant Colonel (लेफ्टीनेंट कर्नल)
  8. Major (मेजर)
  9. Captain (कप्तान)
  10. Lieutenant (लेफ्टिनेंट)
  11. Subedar Major (सूबेदार मेजर)
  12. Subedar (सूबेदार)
  13. Naib Subedar (नायब सूबेदार)
  14. Havaldar (हवलदार)
  15. Naik (नायक)
  16. Lance Naik (लांस नायक)
  17. Sipahi (सिपाही)

Indian Army में यह 17 rank होते है इसी Rank के अनुसार जवानो को काम अरे Salary मिलती है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge Motorola ने घटाया अपने Razr Model Flip Mobiles का दाम देखे