Law me Career kaise banaye

Law me Career kaise banaye
Law me Career kaise banaye

Law me Career kaise banaye :- सभी नौजवान का अपना एक अलग सपना होता वह कोई न कोई खाश Field में अपने Career को बनाना चाहते है। जिसके लिए वह काफी मेहनत करते है ऐसा ही एक क्षेत्र है Law कई युवा Law में करियर बनान चाहते है , और यह क्षेत्र एक बेहतरीन Career Option है।

Law के क्षेत्र में जो भी अपना करियर बनना चाहते है और वह अगर जानना चाहते है की वह इस Field में अपना करियर कैसे बना सकते है तो आप बिकुल सही जगह पर आये है क्यूंकि आज इस Article में हम Law में career बनाने के लिए क्या पढ़े , Law me Career Kaise Banaye इसका Step By Step Process बताने वाले है। और जानेंगे की Law में Career बनाने के लिए law की पढाई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , इस Post में पूरी प्रकिर्या जानेंगे।

यह भी पढ़े।

Law me Career kaise banaye All Steps

Law ki padhai , Law ke Liye Qualification

सबसे पहले बात कर लेते है Law की तैयारी सुरु करने के लिए क्या Qualification होनी चाहिए। Law की पढाई शुरू करने के लिए Student को 12 th में किसी भी Steam Science / Arts / Commerce में से 45 % Marks से पास होना जरुरी है तभी आगे वह Law की पढ़ाई Bachelor of Law LLb की पढाई सुरु कर सकते है।

Law की पढाई की बात करे तो Law की पढाई सुरु करने के लिए Students को 12th में 45 % से ज्यादा से पास होने के बाद Bachler of Law के लिए में Admission लेना चाहिए। कई सारी University है जहा से आप LLb की Degree ले सकते है लेकिन बेहतरीन University और College में Admission लेने के लिए आपको Examination Process से गुजरना होगा .

आपको Law Entrance Exam को Clear करना होगा जैसे – Common-Law Admission Test (CLAT) , All India Law Entrance Test (AILET) , Law School Admission Test (LSAT) , IPU CET Law , Army Institute Of Law Test (AILT) और DU LLB यह कुछ LAW Entrance Exams है जिसे Clear करने के बाद कुछ बेहतरीन Law Colleges में आपको Admission मिल जाएगा जहा से आप LLB की Degree ले सकते है।

Career in Law

LLB की पढाई पूरी करने के बाद आपके पास Law में Career बनाने के कई Opportunities है जैसे – Corporate Law Company , Legal Journalism , Conventional Litigation etc ऐसे ही कई और भी Field है जिसमे आप LLB की Degree मिलने के बाद काम कर सकते है।

इसके आलावा Law की Field में जो Major Jobs होती है वह निचे बताये हुए है

  • State Level और Local Level Judge
  • Public Prosecutor
  • Legal Advisor Law Officer
  • Advocates
  • Litigators
  • Lecturer

LLB करने के बाद यह कुछ Field है जिसमे आप अपना Career बना सकते है।

State Level और Local Level Judge

Law के Field में Law की Degree LLB करने के बाद Students Judge या Magistrate के रूप career बना सकते है , Law के Field में यह एक बेहतरीन Career है।

Judge Kaise Bante Hai. All Steps

  • सबसे पहले 12th पास करने के बाद 3 साल या 5 साल का LLB (Bachelor Of Legislative Law) Degree ले।
  • इसके बाद Judiciary Exams जैसे – Indian Judicial Service Exam , Provincial Civil Service Judiciary Exam में भाग ले और इसे पास करे।
  • जो Candidates इन Exams को पास कर लेते है उन्हें Training के बाद उन्हें Judge के पद पर नुयक्त किया जाता है।

Judge का Exam UPSC और State PSC Conduct करवाती है , यह Exam 3 Stage में होता है Preliminary Exam जिसमे Objective Questions होते है , Mains Exam जिसमे Written Exam होता है उसके बाद Personal Interview होता है जिसके बेसिस पर Selection होता है।

Public Prosecutor (सरकारी वकील)

LLB की Degree लेने के बाद Public Prosecutor बनाना भी एक बेहतरीन Career Option है , Bachelor Of Legislative Law से Graduate Students Public Prosecutor के तौर पर अपना करियर बना सकते है। Public Prosecutor सरकारी वकील होते है इनका काम मुख्य तौर पर सरकार के तरफ से मुकदमा लड़ने का होता है। Public Prosecutor बाने के लिए LLB की Degree के साथ साथ सात साल की Advocate (Private वकील) का Experience होना भी ज़रूरी होता है।

Law की पढाई करने वाले Students के लिए Legal Advisor या Legal Officer के तौर पे भी Career बनाना एक बेहतरीन Option है , Legal Adviser , Legal Officer भी एक तरह के वकील ही होते है इनका मुख्य काम होता है किस Corporate Business , Industrialist , Bank ऐसे ही और भी कई सरकारी संगठन , Private संगठन और व्यक्ति को क़ानूनी मामले में Advice देते है उनके किसी काम को करने में ताकि वह बाद के किसी क़ानूनी मामले में न फसे और क़ानूनी मामले से दूर रहे। Legal Advisor बनने के लिए भी LLB की Degree होने के साथ साथ वकालत का लगभग 5 साल का Experience होना चाहिए।

Advocate

LLB या BA LLB की Degree लेने के बाद Advocate बनाना सबसे पहला Option होता है , Advocate बनने के लिए LLB या BA LLB की Degree लेने के बाद BAR Council Exam Clear करना होता है। इसके बाद आपको वकालत की Training लेना होगा और आधिकारिक वकील के रूप में Registration करवाना होगा शुरुआत में आपको Private वकील के तौर पे काम करना होगा

अपना कोई अलग Office रखना होगा और Client ढूंढने होंगे या फिर किसी बड़े वकील के Under Assistant का काम करना होगा जोकि आपको कभी अपने Client के लिए वकालत करने के लिए मौके दे इसके बाद जब आपको लगभग 5 से सात साल का Experience हो जाता है तो जैसा की ,मैंने आपको ऊपर बताया आप सरकारी वकील या फिर Law Officer की तरफ जा सकते है। लेकिन Law में Career बनाने की शुरुआत आपको Advocate के तौर पे ही करनी पड़ती है।

Lecturer

Law की पढाई करने के बाद Students इस Field में Lecturer बनना भी एक बेहतरीन option है , लेकिन Lecturer बनने के लिए आपको Law की Higher Degree लेना होगा , जैसे की Postgraduate होना होगा , यानि LLM (Masters In Legislative Law) करना होगा उसके बाद CSIR UGC National Eligibility Test (NET), का EXAM पास करना होगा या PHD Clear करना होगा तब जाकर आप Law में आप Lecturer या Professor का Job आसानी से मिल सकता है ,किसी भी बेहतरीन सरकारी या Private College में।

Litigators

Law की पढाई करने के बाद Students के लिए Litigators बनने का भी Option है , Litigators का मतलब आसान भासा में कहे तो या एक Interchangeable Lawyer (Advocate) यानि जैसे Lawyer – किसी भी तरह की के Case में अपने Clint के तरफ से Case लड़ते है वही Litigators सिर्फ किसी भी एक Particular field का ही केस लड़ते है। और Litigators बनने के लिए भी Experience होना जरुरी होती है।

इन सभी के आलावा भी Law के Field में और भी कई Career Option Available है जैसे – Investigators , Solicitors आदि और ऐसे ही और भी कई Legal field में Profession है जिसमे आप अपना Career बना सकते है। इसके अलावा आप UPSC द्वारा ली जाने वाली Indian Legal Service का Exam भी दे सकते है जिसे Clear करने के बाद आप Judiciary Service में अपना Career बना सकते है।

Types Of Lawyers

कोई Students अगर अपना Career Lawyer के तौर पर बनाना चाहता है। तो Law के Field में यह एक अच्छा Option है , और जैसा की मैंने आपको बताया है की Public Prosecutor , Legal Officer , Advocate , Litigators यह सब Lawyer ही होते है। और Litigators वह होते है जब कोई वकील सिर्फ किसी एक Particular Type के Case लड़ते है तो उन्हें Litigators कहा जाता है।

यानि जिस तरह के Case होते है उसके एक अलग Lawyer होते है , तो निचे यही बताया हुआ है की Lawyer के प्रकार बताये हुए है।

  • Corporate Lawyer :- Corporate Lawyer वह होते है जो की Business , Finance और Taxes से Related क़ानूनी मामले को देखता है। यह लोग का ज़्यादातर काम Business mans , Industrialist और Corporate Governance को Legal Advice देने का होता है। इसलिए यह Legal Adviser भी होते है।
  • Constitutional Law :- Constitutional Lawyer का मतलब होता है संवैधानिक वकील यानि यह वकील जोकि देश की संविधान से जुड़े Case में वकालत करता है जैसे :- Freedom of Speech , Privacy Rights , Cultural and Educational Rights , Right तो Travel , Right to Vote और भी संवैधानिक अधिकारों के उलंघन के मामले को संभालता है।
  • Real State Lawyer :- Real State Lawyer वह होते है जोकि Property से जुडी क़ानूनी समस्या की वकालत करते है। या Clients को Properties के लेन देन पर सलाह देते है जैसे Properties खरीदना , बेचना आदि ताकि आगे चलकर Properties से जुडी कोई कानूनी विवाद नहीं हो।
  • Intellectual Properties Lawyer :- Intellectual Properties Lawyer वह होते है जोकि Intellectual Properties से जुडी Case को हैंडल करते है Intellectual Properties का मतलब है जैसे किसी कहानी , गाने , Films के Rights , Design Rights , Website Name Trademark Etc यह Intellectual Properties Creative चीज़े होती है जिसका हम Rights और trademark ले लेते है ताकी को इससे Copy न करे। और Intellectual Properties Lawyer इसी से जुड़े Case सँभालते है।
  • Family Lawyers :- Family Lawyers वह होते है जोकि किसी भी तरह के Family Related issue के Case सँभालते है जैसे – Marriage , Adoption etc .
  • Labor Lawyer :- Labor Lawyer वह होते है जोकि Employment (रोजगार) से Related issue को Handle करते है। जैसे – Employ Rights , Employ discrimination , Employ Contracts etc.
  • Tax Lawyer :- Tax Lawyer वह होते है जोकि सभी तरह के Tax Related issue को Handle करते है जैसे –  tax planning, tax compliance और Tax issues etc.
  • Cybersecurity and Privacy Lawyer :- Cyber Lawyer वह होते है जोकी Online समस्याओ से जुडी Case को Handle करते है जैसे – Cyber issues , Privacy Volition , Hacking , Data Breaches etc . और Clients को data protection, privacy regulations , Data Security से जुडी Legal सलाह भी देते है।

इसी तरह और भी कई field में Specialist Lawyer होते है और किसी एक Field के Specialist Lawyers को ही Litigators कहा जाता है।

Career in Law

निष्कर्ष :-

Law में Career बनाने के लिए Students को 12th किसी भी Subjects से पास करने के बाद किसी अच्छे Law College से LLB की Degree लेनी पड़ती है जिसके बाद Advocate के तौर पर काम कर सकते है उसके बाद 5 साल का Experience होने के बाद सरकारी वकील बन सकते है , या Litigators या Legal Adviser बन सकते है और अगर Judge बनना है तो Judiciary का Exam पास करके Interview पास करके Judge बन सकते है। अगर इस Article से जुडी और भी जानकारी चाहिए तो Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge