Drawing me career kaise banaye

Drawing me career kaise banaye
Drawing me career kaise banaye.

Drawing me career kaise banaye :- हर इंसान में कुछ न कुछ टैलेंट होता है जिसमे वह सफलता हासिल करना चाहते है , और जिन Students को Drawing करने में रूचि होती है वह किसी भी तरह के स्केच , drawing आसानी से बना देते है उनमे Drawing करने की खास Talent होती है वह मुश्किल से मुश्किल Drawing को आसानी से बना देते है जोकि सबके बस की बात नहीं होती।

लेकिन कई Students अच्छी Drawing करने के बावजूद भी कोई दूसरे Field में अपना Career बनाते है क्यूंकि बचपन से ही उनसे यह कहा जाता है की Drawing को वह सिर्फ अपनी Hobbies के तौर पर ही रखे इसमें ज्यादा Serious नहीं होये या इसमें अपना Career बनने का न सोचे।

लेकिन अगर आपके पास Drawing की कला है और आप बेहतरीन Drawing बना सकते है तो आप Drawing में अपना करियर भी बन सकते , और अगर आप दिल से और पूरी Planning के साथ और सही Direction में मेहनत करते है तो आप इस क्षेत्र में काफी पैसा भी कमा सकते है। इस Article में हमने Drawing me career kaise banaye पर Step by Step पूरी Article लिखा है आप इससे सिख कर इसे Implement करके Drawing में अपना करियर बना सकते है।

यह भी पढ़े।

Drawing me career kaise banaye

1. Drawing Course करे और Certificate ले।

Drawing में अपना Career अगर आप बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Drawing Course का Certificate लेनी चाहिए। क्यूंकि जैसे आज कल किसी भी Field में नौकरी करने के लिए Certificate ज़रूरी होता है वैसे ही Drawing में भी अपना career बनाने के लिए Certificate होना ज़रूरी है इसलिए अगर आप Drawing में अपना Career बनना चाहते है तो आप 12th के बाद Sketching और Painting में Diploma की degree ले सकते है यह 6 महीना , 1 साल कितने भी Time Period का हो सकता है।

या फिर आप Bachelor Of Fine Arts में Graduation कर सकते है जोकि 4 साल का होता है। अगर आप कोई भी Course करते है तो आपको Painting से Related बहोत कुछ सिखने को तो मिलेगा ही , साथ ही आपको इस Field में Career के क्या क्या Options है उसके बाद इस Field में सफलता पाने के लिए आपको क्या काया करना है कैसे करना है इसका एक Proper Guidance मिलगा।

खास करके Bachelor Of Fine Arts में Graduation करने से आपके सफलता के Chance और बढ़ जाएंगे इस Degree को लेने के बाद आपको Advertising Company , Art Studios जैसी Company में काम मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आप चाहे तो Masters in Fine Arts की Degree भी ले सकते है क्यूंकि जिंतना ज्यादा आप सीखेंगे उतना ज्यादा आप अपने Painting / Drawing के Skill को बढ़ा सकते है , और इस क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है।

Drawing Career job Options

Drawing में Career बनाने के लिए कई Job Options है , और जो Students Drawing को लेके काफी Passionate है , उनके पास Drawing के लिए अच्छे Skills है। और उनके पास इसकी Degree भी है तो उनके लिए Drawing में Career बनने के Job Options और बढ़ जाता है। निचे कुछ बेहतरीन Career Options बताये हुए है जिसमे Drawing में Career बना सकते है।

1. Fashion Designer (फैशन डिज़ाइनर)

Fashion Designer एक काफी अच्छा Profession है , वह लोग जोकि Drawing क्षेत्र से जुड़े हुए है उनके लिए Fashion Designer बनाना एक बेहतरीन Career है , कई सारी fashion Designing कम्पनिया है। जोकि Fashion Designers जोकि अच्छा Drawing कर सकते है उन्हें Haier करती है और उनसे Targeted Costumers और दूसरे Companies के लिए कुछ Design बनवाती है या तो Hand Drawing से या फिर Cad Program से। Fashion Designer Sketch तैयार करते है Clothing , Footwear और Accessories जैसे अलग अलग और भी कई Brand के लिए।

2. Cartoonist (कार्टूनिस्ट)

Cartoonist बनने के लिए अच्छी Drawing Skills की जरुरत होती है , जो लोग Drawing में अपना Career बनाना चाहते है उनके लिए Cartoonist बनना एक बेहतरीन Career Option है , एक Cartoonist को कई सारे Industry में मौका मिलता है जैस Entertainment , Journalism etc . Entertainment Industry में एक Cartoonist का काम cartoon के Character को Design करना या बनाना होता है जिसमे काफी पैसा मिलता है , वही Journalism में एक Cartoonist का काम कई Cartoon Image को Design करना होता है अपने कई अखबार में किसी Political एंगल या किसी मुड़े पर Cartoon बने हुए देखा होगा वह एक cartoonist का काम होता है।

3. Graphic Designer

Graphic Designer बनाने के लिए Design और drawing Skills के साथ साथ आपको कुछ photoshop की भी जानकारी होना काफी जरुरी है। जो लोग Drawing करत्ते है उन्हें design की अच्छी समझ होती है , इसलिए वे किसी दूसरे के मुकाबले बेहतर Design बनाने में सक्षम होते है। इसलिए जो लोगो को Drawing में करियर बनाना है उनके लिए Graphic Designer का Career भी एक बेहतरीन Option है। Graphic Designer का काम Posters , Company के लिए Logo , Business Card आदि बनाना होता है , Web Design , Photoshop जैसे कई काम होते ही , बड़ी बड़ी companies इन कामो के लिए Graphic Designer रखती है या किसी Graphic Designing Companies को contact करती है।

4. Mural Artist (Muralist)

Muralist वह होते है जोकि दिवार , Plaser , Surface , Tiles वगेरा पर बड़ी बड़ी Paintings बनाते है , आपने Railway Stations , Hospitals , Office , School या किसी सरकारी स्ताहनो पर दीवारों पर अलग अलग तरह की Painting बानी हुई देखि होगी यह सभी क Mural Artist ही बनाते है। जो लोग Drawing करते है उनके लिए Muralist भी एक बेहतर Career Option है। Mural Artist को इन सभी जगहों से बड़े बड़े Contract मिलते है जिसके अनुसार उन्हें कैसी Design और Painting कैसी करनी है Plan करना होता है और बनाना होता है।

5. Illustrator / Sketch Artist

Illustrator वह Artist को कहा जाता है जोकि किसी तरह की कहानी बताने बार उस Situation के ऊपर Drawing बनाने में माहिर होते है जैसे Books में कहानी होती है और बिच बिच में उस कहानी के अनुसार Drawing बानी हुई होती है , तो जो लोग अच्छी Drawing करते है और किसी Situation को Visualise करके उसपर Drawing बना सकते है तो Illustrator उनके लिए Best Career Option है। Illustrator Books , Magazine और Comics के Publisher के लिए काम करते है।

6. Art Teacher

जो लोग Drawing अच्छा करते है वह लोग Drawing में Teaching के line में जा सकते है Art Teacher भी Drawing में एक अच्छा Career Option है , जो लोग अच्छी Drawing करते है वह किस School , College या Institute में Art Teacher बन सकते है , और Students को Drawing और painting की कला सीखा सकते है और Guide कर सकते है।

7. Animator

जो लोग Drawing अच्छा करते है उनके लिए Animation के Field में भी अपना Career बनाने का एक बेहतरीन Option है। Animation के Field में बहोत से काम होते है जैसे – Character Design , Conceptualizing , 2D – 3D Animation , VFX , CGI etc . इसमें से एक Hand Artist Character Design , Environment Design कर सकता है जैसे अगर कोई Game Developed किया जा रहा है या कोई Cartoon Shows बन रही है तो उसमे कैसे Character होंगे , Background Design कैसे होगा यह सब काम एक Artist Digital या Hand Drawing Artist में कर सकता है। और अगर Drawing के साथ साथ आपको Digital Drawing की भी Skill है तो यह आपके लिए एक Best Option है।

8. Art Director

जिन लोगो के पास Drawing की Skill और समझ है और वह इससे Related ही अपना Career बनाना चाहते है उनके लिए Art Director एक बेहतरीन Career Option है Art Director का काम Films , Advertisement और भी ऐसे Creative Field में होता है , Art Director का का काम होता है किसी भी Project के लिए Creative Vision को तैयार करने का होता है Art Director की Team होती है जिसमे Designer , illustrator , Photographer etc जैसे Professionals शामिल होते है। जिसकी मदत से Art Director अपने Project को पूरा करता है। Art Director बनाने के लिए Bachelor of Visual Arts, Master of Visual Arts, BSc in Graphic Design, BA in Fine Arts, etc. किया होना चाहिए।

निष्कर्ष !

Drawing एक Creative Field है इसलिए जो लोग Drawing में अपना Career बनना चाहते है उन्हें Drawing की Skill होने के साथ साथ Creative Mind भी होना चाहिए। साथ ही आज कल Digital युग चल रहा है तो Hand Drawing के साथ साथ Digital Drawing सीखना और भी कुछ Digital Skill सीखना भी काफी ज़रूरी है ताकि आपके सफल होने की प्रोबेबिलिटी और बढ़ जाएगी।

और आप इससे काफी पैसा भी कमा सकते है और अगर आप इन Field में Bachelor या Masters Degree ले लेते है तो आपकी Skill और भी ज़्यादा Creative होती है जिससे आपको काफी फायदा होगा। आपको हमारा यह Article कैसा लगा Comment Section में ज़रूर बताये और इस Article से Related और कुछ पूछना है तो Comment Section में पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge