Indian Army Regiment Name List :- Indian Army में कई Regiment है और हर Regiment की अपनी एक अलग इतिहास है , सेना में regiments आजादी से कई साल पहले से ही बानी हुई है। सेना में कई प्रकार के Regiment होती है जोकि काम , क्षेत्र और जाती के अनुकूल होती है। Regiment भारतीय सेना की सशक्त और जाना माना हिस्सा है जोकि निष्ठा , बलिदान और वीरता का प्रतिक के रूम में मान्यता प्राप्त है , हर Regiment के सैनिक अपने अपने किसी निश्चित लड़ाई के तौर तरीके क्षेत्र में अच्छे से Trained होते है।
तो आज इस आर्टिकल में भारतीय सेना के Regiments के बारे में बताएँगे और यह जानेंगे की भरतीय सेना में कितने Regiment है और उस Regiment के बारे में बताएँगे लेकिन उससे पहले जान लेते है की भारतीय सेना में Regiment होता क्या है।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- Officer kaise bane – ARMY , AIRFORCE , NAVY
- आर्मी में कितने पद होते हैं – Indian Army All Rank List
- Indian army ki taiyari kaise kare ,आर्मी की तैयारी कैसे करें। 2023
- Law me Career kaise banaye
Indian Army में Regiment क्या होता है।
भारतीय सेना में Regiment कुछ सैनिको का समूह मिल के बनते है , एक Regiment में कई सारे सैनिक शामिल होते है। और हर Regiment में शामिल सैनिक को उस Regiment के विशेष विभाग के अनुसार Training मिलता है , जिससे वह अपने कार्य में स्पेशलाइज्ड होते है , Regiment को उनके कार्य , क्षेत्र और जाती के हिसाब से भी नाम दिया गया है। और हर Regiment के सैनिक अपने अपने Regiment के विशेष विभाग में Trained होते है और अपने खासियत और कौसल से देश की रक्षा करते है। युद्ध क्षेत्र में हर Regiment अपने प्रतिभा और खासियत से देश की रक्षा करती है।
Indian Army में कई Regiment जाती और स्थान के नाम पर भी बानी हुई है यह सभी Regiment Infantry Regiment होती है सबका काम War के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देने का होता है , बस इनके नाम जाती और स्थान के नाम पर रखा हुआ है। सभी regiments के सैनिक युद्ध क्षेत्र में युद्ध करते है और देश की रक्षा करते है।
भारतीय सेना में कितने Regiment है। Indian Army Regiment Name List
भारतीय सेना के 28 Regiment निचे बताये हुए है।
- Indian Army Armoured Crops
- Indian Army Medical Corps
- Indian Army Service Crops
- Indian Army Engineer Regiment
- Indian Army Mechanized Infantry
- Indian Army Artillery
- Indian Army Signals Regiment
- Gorkha Rifles
- Dogra Regiment
- Jat Regiment
- Bihar Regiment
- Assam Regiment
- Punjab Regiment
- Madras Regiment
- The Grenadiers
- Rajputana Rifles
- Rajput Regiment
- Sikh Regiment
- Sikh Light Infantry
- Parachute Regiment
- Ladakh Scouts
- Maratha Light Infantry
- The Garhwal Rifles
- Kumaon Regiment
- Mahar Regiment
- Jammu & Kashmir Rifles
- Jammu & Kashmir Light Infantry
- Naga Regiment
यह है Indian Army के 28 मुख्य Regiments .
1. Indian Army Armoured Crops
Indian Army में Armoured Crops का मुख्य काम होता हैं युद्ध के वक़्त Tanks का इस्तेमाल करके युद्ध करना इस Regiment के सैनिको को Tanks के इस्तेमाल करने की पूरी Training मिली होती है यह युद्ध के मैदान में तोपों से दुश्मनो पर ज़्यादा से ज़्यदा हमला करते है और अपने सैनिको को Protection देना का काम करते है।
2. Indian Army Medical Corps
Indian Army में Medical Crops का मुख्य काम होता है Indian Army के सभी सैनिको और उनके Family को Medical सुविधा प्रदान करती है उनका Treatment करती है और साथ में यद्ध क्षेत्र में भी emergency के लिए सैनिको को Medical Support देने के लिए वह महजूद रहते है। कुल मिलकर Medical से रिलेटेड जोभी काम होता है Army का वह सब Army Medical Crops करते है।
3. Indian Army Service Crops
Indian Army में Army Service Crops का मुख्य काम होता है Indian Army के लिए रासन , तेल , अन्य वस्तुवे , आर्मी अस्पताल के लिए जरुरी वस्तुए प्रदान करना , कुलमिलाकर कहा जाए तो Indian Army को किसी भी चीज़ ज़रूरत होती है तो उससे ASC (Army Service Crops) के सैनिक बहार Company से खरीद कर Indian Army में उपलब्ध करवाते है। और युद्ध के वक्त पैदल सेना के रूप में युद्ध करना।
4. Indian Army Engineer Crops
Indian Army में Army Engineer Crops का मुख्य काम होता है Indian Army को Engineer Support देने की जैसे की Infrastructure , Technical Maintenance ETC . आसान सब्दो में कहे तो यह जोभी Engineer के काम होता है वह सभी यह Indian Army में करते है। इसे Indian Army Crops Of Engineers भी कहते है। और युद्ध के वक़्त पैदल सेना के रूप में युद्ध करना।
5. Indian Army Mechanized Infantry
Indian Army में Army Mechanized Infantry का मुख्य काम होता है , मशीन गन्स , टैंक्स , और युद्ध के वक़्त इस्तेमाल होने वाले सभी यंत्रो की देख भाल करना और युद्ध के वक़्त सैनिको तक इसे पहुंचाना। और युद्ध में साथ देना। जो सैनिक Tank से Fire करने का काम करते है उनके Tank को चलना और उनका सहयोग करना।
6. Indian Army Artillery
Indian Army में Army Artillery का मुख्य काम होता है , मिसाइल , Rocket Launcher Operate करना यह सैनिको को युद्ध के दौरान Firepower Support देती। जैसे दूर के दुश्मनो पर मिसाइल छोड़ना और दूर से ही दुश्मनो को तबाह करना , यह Airforce के साथ मिल कर भी दुश्मनो पर Attack करती है।
7. Indian Army Signals Regiment
Indian Army में Signals Regiment का मुख्य काम होता है , Military Communication से Related सभी जिम्मेदारियों को निभाना। Military Communication में जैसे Radio , Digital Communication , Telephone , Network इन सभी को सँभालने और Operate करने का काम Signals Regiment का होता है।
8. Gorkha Rifles
Indian Army में Gorkha Regiment उन सैनिको को कहा जाता है जोकि Indian Army में Nepal या भारत के Northeast State जैसे Arunachal Pradesh , Assam , North Bangal , Manipur , Mizoram , Meghalaya , Nagaland और Tripura के लोग Indian Army में होते है।
9. Dogra Regiment
Indian Army में Dogra Regiment का नाम उनके क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और इसका प्रमुख कार्य क्षेत्र Jammu & Kashmir क्षेत्र होता है , और इस Regiment के सैनिक खाश कर के पहाड़ी इलाको में सुरक्षा करने के लिए Trained होते है , यह भी सेना के Infantry Regiment में से एक है। जोकि युद्ध के समय भारतीय पैदल सेना के रूप में युद्ध करते है।
10. Jat Regiment
Indian Army में jat Regiment में जाट समुदाय के लोग होते है यह Regiment उनके समुदाय के नाम पर है , यह Regiment भी एक तरह की infantry Regiment ही है , यह भी युद्ध के समय पैदल सेना के रूप में युद्ध में अपना योगदान देते है। Jat regiment में केवल Jat सैनिक ही होते है
11. Bihar Regiment
Indian Army में Bihar Regiment का नाम बिहार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है यह एक स्थनीय Regiment है और Bihar Regiment में सैनिक ज्यादतर Bihar और Jharkhand से ही Recruits होते है Bihar Regiment में कई Battalion का समूह है जैसे – Infantry , armoured , Engineers , AMC , ASC etc. और युद्ध के दौरान यह भी पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देते है।
12. Assam Regiment
Indian Army में Assam Regiment का नाम भी असम क्षेत्र के नाम पर रखा हुआ है Assam Regiment में भी कई Battalion का समूह होता है जैसे -Infantry , armoured , Engineers , AMC , ASC etc. और युद्ध के दौरान यह भी पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देते है।
13. Punjab Regiment
Indian Army में Punjab Regiment का नाम भी बाकि स्थानीय Regiment के जैसे ही इसके क्षेत्र पर रखा हुआ है , Assam Regiment में भी कई बटालियन का समूह शामिल है जैसे – Infantry , armoured , Engineers , AMC , ASC etc. और युद्ध के दौरान यह भी पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देते है।
14. Madras Regiment
Indian Army में Madras Regiment का नाम भी बाकि स्थानीय Regiment के जैसे ही इसके क्षेत्र पर रखा हुआ है , Madras Regiment में भी कई बटालियन का समूह शामिल है जैसे – Infantry , armoured , Engineers , AMC , ASC etc. और युद्ध के दौरान यह भी पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देते है।
15. The Grenadiers
Indian Army में Grenadiers भी एक Infantry Soldiers होते है यानि पैदल सेना जोकि युद्ध के दौरान ATGM यानि Anti Tank Guided Missile यानि बिना Tank वाली तोप या मिसाइल फेकने वाली Gun से दुश्मनो पर हमला करने का होता है।
16. Rajputana Rifles
Indian Army में Rajputana Rifles का नाम भी राजपूत समुदाय के लोगो पर रखा गया है यह Regiment में भी एक तरह का Infantry Regiment ही है , जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देते है।
17. Rajput Regiment
Indian Army में Rajput Regiment भी बाकी समुदाय Regiment की तरह है जिसका नाम Rajput समुदाय पर रखा हुआ है यह Regiment में भी एक तरह का Infantry Regiment ही है , जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देते है।
18. Sikh Regiment
Indian Army में सिख Regiment भी बाकी समुदाय Regiment की तरह ही है जोकि सिख समुदाय के लोगो के नाम पर रखा हुआ है यह Regiment भी एक तरह का Infantry Regiment ही है , जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देते है। Sikh Regiment में केवल Jat Sikh होते है और अधिकारी कोई भी समुदाय का होता है
19. Sikh Light Infantry
Indian Army में सिख Regiment भी बाकी समुदाय Regiment की तरह ही है जोकि सिख समुदाय के लोगो के नाम पर रखा हुआ है यह Regiment भी एक तरह का Sikh Regiment ही है , बस इसमें जाट सिख के अलावा दूसरे सिख भी सामिल होते है , जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देते है।
20. Parachute Regiment
Indian Army में Parachute Regiment का मुख्य काम होता है युद्ध के दौरान Parachute की मदद से फायरिंग और आक्रमण करना Parachute Regiment के सैनिको इस तरह से युद्ध करने के लिए Trained होते है।
21. Ladakh Scouts
Indian Army में Ladakh Scouts का मुख्य काम होता है पहाड़ी इलाको की सुरक्षा करना यह भी एक स्थानीय Infantry regiment है जिसका नाम Ladakh के नाम पर रखा हुआ है , यह भी युद्ध के दौरान युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देते है।
22. Maratha Light Infantry
Indian Army में Maratha Light Infantry भी बाकी स्थानीय और समुदाई Regiment की तरह है , जिसमे ज्यादातर Maharashtra और उसके आस पास के कुछ State के मराठी Speaking लोग होते है यह भी एक Infantry Regiment यही पैदल सेना है जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देती है।
23. The Garhwal Rifles
Indian Army में The Garhwal Rifles भी एक स्थानीय Infantry Regiment ही है , यह Bengal Army की Infantry Regiment है , और यह भी युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में योगदान देती है।
24. Kumaon Regiment
Indian Army में Kumaon Regiment भी बाकी स्थानीय Infantry Regiment की तरह ही है , जोकि Kumaon क्षेत्र (Uttarakhand) के नाम पर रहा हुआ है और यह भी युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देते है।
25. Mahar Regiment
Indian Army में Mahar Regiment भी बाकी समुदाय Regiment की तरह ही है जोकि उनके Community पर ही बानी है इस Regiment के सैनिक ज्यादातर Border Guard (Security) की भूमिका निभाते है यह भी एक Infantry Regiment है जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देती है।
26. Jammu & Kashmir Rifles
Indian Army में Jammu & Kashmir Rifles भी बाकी स्थानीय Regiment की तरह ही है इस Regiment में ज्यादातर Jammu & Kashmir के Hindu सैनिक होते है इनका मुख्य काम Jammu & Kashmir को Border पर Security देना होता है। यह भी Infantry Regiment है जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देती है।
27. Jammu & Kashmir Light Infantry
Indian Army में Jammu & Kashmir Light Infantry भी बाकी स्थानीय Regiment की तरह ही है इस Regiment में ज्यादातर Jammu & Kashmir के Kashmiri Muslim सैनिक होते है इनका मुख्य काम Jammu & Kashmir State में Security देना होता है। यह भी Infantry Regiment है जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देती है।
28. Naga Regiment
Indian Army में Naga Regiment भी एक स्थानीय Regiment है इस Regiment में ज़्यादातर Nagaland , Assam , Myanmar , Arunachal Pradesh और Manipur के सैनिक होते है यह भी एक Infantry Regiment ही है जोकि युद्ध के दौरान पैदल सेना के रूप में अपना योगदान देती है।
निष्कर्ष !
Indian Army के यह 28 Regiment है जोकि Duty , समुदाय , स्थान पर बानी हुई है लेकिन ऐसा जरूररी नहीं है की किसी स्थानीय Regiment में सिर्फ उसी स्थान के सैनिक होंगे या किसी समुदाई Regiment में उसी समुदाय के सैनिक होंगे लेकिन ज्यादार सैनिक उसी स्थान और समुदाय के होते है। और सभी Regiment Infantry होती है जोकि युद्ध में पैदल सेना क्ले रूप में योगदान देते है। आपको यह Article कैसा लगा Comment में ज़रूर बताय।
धन्यवाद !