Threads App kya h , Instagram Threads App

Threads App kya h
Threads App kya h .

Threads App kya h :- आज कल Social Media के दौर में अक्सर कोई न कोई नया Social Media वाले App आते रहते है ऐसा ही Meta ने एक और App launch कर दिया है जोकि Threads App है यह App Twitter की तरह ही है। Mark Zuckerberg ने Threads को Twitter को टकर देने के लिए ही बनाया है। जब से यह Threads App Launch हुआ है तब से यह App चर्चा का विषय बना हुआ है हर तरफ इस App की चर्चा हो रही है।

जिसका सबसे मुख्य कारन है यह App बिलकुल ही Twitter की तरह है। और दूसरा कारण है की जबसे Twitter पर Elon Musk ने कई नए नियम लागू किये है जैसे Verified Account के लिए हर महीने पैसे लेना , 5 minutes से ज़्यादा का video Share करने के लिए Paid Subscription लेना पड़ेगा etc. इसके बाद से ही लोगो ने Twitter का Alternative ढूंढ रहे थे ऐसे में Meta Company ने Threads App को Launch करके लोगो को Twitter का Alternative दे दिया है। और कह जा सकता है की Thread App Twitter का एक बेहतरीन Alternative है , जिसके कारन सिर्फ कुछ ही दिनों में इसमें Millions User जुड़ चुके है।

यह भी पढ़े।

Threads App kya h

Thread App एक तरह का Microblogging App है जिससे की दुनिआ की सबसे बड़ी Social Media Company Meta ने Launch किया है Meta App के Founder है Mark Zuckerberg . Thread app Twitter के Similar है , इस App में आप Photo , Video , और Text Share कर सकते है , लेकिन इसमें भी Twitter की तरह Photos और Videos के मुकाबले Text को ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी।

जिस तरह Twitter पर लोग अपने विचारो को Share करते है जिसे की हम Tweet कहते है वैसे ही लोग Threads App में भी अपने विचारो को Threads App पर लिख कर Share कर पाएंगे जिसे की हम Threads कहेंगे। और यह App बिलकुल Twitter की तरह ही दीखता भी है और वैसे ही Use कर सकते है।

Mark Zuckerberg ने Thread App को 6th july 2023 को India सहित 100 से ज्यादा देशो में एक साथ लांच किया है। और Launch होते ही सिर्फ कुछ ही घंटे में इस App में 100 Lakh से ज्यादा लोगो के Account बन गए। जिसमे से सबसे ज़्यदा Account India में बने है।

Twitter में जिस तरह Reply और Retweet का Option होता था वैसे ही यहां भी रिप्लाई करने और दोबारा शेयर करने का ऑप्शन दिया गया है। 500 अक्षर तक पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही अन्य वेबसाइटों के लिंक, 10 फोटोज और पांच मिनट तक का वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। वहीं, ट्विटर पर एक ट्वीट के साथ सिर्फ चार तस्वीरें और 2.20 मिनट का वीडियो पोस्ट किया जा सकता है।

Thread App हर मामले में Twitter की तरह है Twitter का हर Function Thread App में भी है लेकिन एक मामले में Thread App Twitter से पीछे है जोकि Twitter का सबसे Popular Section है वह है Treading का section ए दिनों Twitter पर कुछ न कुछ Trend करते रहता है , जोकि Twitter का सबस इ Popular Section है , लेकिन अभिओ Thread App में Treading का Section नहीं है लेकिन आगे हो सकता है की Thread App पर Treading का Option भी आजाये।इसके बाद Twitter और Thread App में न के बारबार अंतर रह जायेगा।

Thread App में क्या क्या Features है , Threads App की विशेस्ताए ।

  • Thread App Instagram से Linked है , यह एक Instagram App है , और यह Instagram से Interconnected है इसलिए आप अपने Instagram App से Direct Thread App में Sign Up कर सकते है।
  • इस App का मुख्य Features , Text ही है। Users अधिकतम 500 Characters लिखकर Post कर सकते हैं। और अगर इससे ज़्यादा के शब्द लिखने हों तो Thread को Add कर सकते हैं , फिर जितना चाहें, उतना बड़ा Post लिख सकते हैं।
  • Thread App में आपको 5 Minute लम्बे Video Share करने को मिलत है , आप 5 minute लम्बे Video Share कर सकते हैं और एक साथ 10 Photo Share कर सकते है इस App में।
  • Thread App को आप Direct Play store से भी Download कर सकते है। दूसरा, आप अपने Instagram Account से Thread App के Option पर Click कर सकते है ये आपको सीधा Play Store पे Thread App Install करने पे ले जायेगा जहा से आप इससे Install कर सकते है।
  • Thread App Automatically आपकी Instagram Account से जानकारी उठा लेगा। इस तरह Instagram से जुड़े अपने परिचितों को Thread App में अलग से ढूंढने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • Thread App में Post करने बाद आपको Option मिलता है जिसमे आप चुन सकते हैं कि आपको Reply और Mention कौन कर सकता है। Thread App में आप Hidden Word भी जोड़ सकते हैं। इससे जिन Comments में उन शब्दों का प्रयोग होगा, वे सभी Comments अपने आप हट जाएंगे।
  • चूंकि Thread App Instagram से interconnected है, इसलिए अगर आप Instagram पर किसी User को Block करते हैं तो वह Thread App से भी Block हो जाएगा।
  • अगर आप Thread App पर अपना Account Public करना चाहते हैं, मगर Instagram पर आपका Account Private है, तो कोई बात नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Thread App कैसे Use करे।

Thread App को Use करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना Account बनान होगा तो चलिए सबसे पहले जानते है की Thread App में अपना Account कैसे Setup करे।

Thread App में Account कैसे Setup करने के Steps निचे बताये गए है :-

  • सबसे पहले आप Thread App को Install करले और इसे Open कर ले।
  • Thread App Open करते ही आपको Login with Instagram का Option मिलेगा इस पर Click करें। (अगर आपके एक से अधिक Instagram Account है तो आप नीचे Switch Account पर Click करके अपने उस Account को Login कर सकते हैं जिससे आप Threads App में Account बनाना चाहते हैं.)
  • इसके बाद Threads App आपको कुछ details जैसे – नाम, बायो और लिंक जोड़ने को कहेगा , आप इन्हें अपने अनुसार भर सकते हैं या फिर अगर आप चाहते है की Instagram वाला ही Same Details यहा भी रहे तो एक Click में Instagram से यह सारी Information import कर सकते हैं.
  • इसके बाद Privacy का Option आयेगा यहाँ आप अपनी Profile को Public या Private कर सकते हैं।
  • अब आपको Threads App पर उन Users को Follow करने का Option मिलेगा जिन्हें आप पहले से ही Instagram पर Follow कर रहे हैं(अगर वह Thread App पर है तो।). आप सभी Users को Follow कर सकते हैं या फिर आप सर कुछ लोगो को करना चाहते है तो सिर्फ उन्हें भी कर सकते है।
  • अगर किसी User जो आपको Instagram पर Follow करता है पर उसने Thread App पर Account नहीं बनाया है , तो जैसे ही वह Thread app पर Account बनाते है वह automatic आपके Thread के Follower List में add हो जायेंगें।
  • अब लास्ट में Account Setup का पूरा Process Complete हो चूका है तो अब आपको Join Threads पर Click कर लेना है फिर आप Threads App के Home screen पर पहुँच जायेंगें और Threads का इस्तेमाल करना शुरू कर करेंगे।

अब जब आपका Thread App में Account Setup करने का पूरा Steps हो चूका है तो अब आप Threads App Use करने के लिए बिलकुल तैयार है और जैसा की हमने आपको बताया की Thread App बिलकुल Twitter जैसा है इसलिए इसका इस्तेमाल Twitter से काफी Similar है। और इसका Homescreen भी देखने में बिलकुल Twitter की तरह है ,

Thread App को Use कैसे करे Steps निचे बताये हुए है :-

Thread App को use करना बिलकुल Twitter की तरह ही है क्यूंकि इसका Interface बिलकुल Twitter की तरह ही है , निचे Thread App को Setup करने के बाद आप जैसे से Thread App के Home Screen पर जाएंगे तो आपको क्या Option देखने को मिलेंगे चलिए देखते है।

  • Home :- इस option पर आपको दूसरे Threads User के Threads यानि Post देखने को मिलेगा जैसा की Twitter पर Tweets देखने को मिलते थे।
  • Search Icon :- आपको Screen पर Option Search Icon का दिख रहा होगा जहा से आप किसी user का नाम सर्च कर सकते है।
  • Edit Icon :- Screen पर आपको Edit का भी Option दिख होगा यही से आप अपने Post को Share कर सकते है और Video भी Upload कर सकते है।
  • Like Icon :- आपको Screen पर Like Option देखने को मिल रहा होगा यह पर आपको Thread App के सभी Notification देखने को मिलेगा।
  • Profile Option :- आपको Screen पर Profile Option भी दिख रहा होगा जहा से आप अपना Profile Details Manage कर सकते है।

Thread app में Post करने से जुडी ज़रूरी बाते।

  • Thread App पर आप जब Post लिखते है तो आप सिर्फ 500 Words तक लिख सकते है उससे ज़्यादा नहीं , और आप 10 Photos Share कर सकते है , और 5 Minute तक का एक Video Post कर सकते है।
  • Thread App में जब आप Post करते है तो उस वक़्त आपको Option मिलता है की आपके Post को कौन कौन User Reply कर सकते है।
  • Thread App में एक बार जब आप Post कर देते है तो आपको उस Post को Edit करने का मौका नहीं मिलता।

Thread vs Twitter Comparison , Thread और Twitter में क्या अंतर है।

Thread vs Twitter Comparison होना जाएज़ है क्यूंकि Mark Zuckerberg ने Thread App को साफ़ तौर पर Twitter को टकर देने के लिए बनाया है। Thread App Interface Twitter से काफी मिलता जुलता है Thread App और Twitter almost एक जैसे है लेकिन फिर भी इन दोनों में कुछ Difference है जोकि मैंने आपको निचे बताया हुआ है।

Thread AppTwitter App
Threads App में अभी Private Message भेजने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। Twitter में आप Private मैसेज कर सकते है।
Threads App में पांच Minute की Video Share कर सकते है। Twitter में आप सिर्फ 2 Minute 20 Second की ही Video Share कर सकते है।
Threads App में 500 Word तक Post लिख सकते है। Twitter में Normal User सिर्फ 280 Character और Blue Tick Paid User 25000 वर्ड तक का Post कर सकते है।
Thread App में Trending वाल सेक्शन अभी उपलब्ध नहीं है। जोकि Twitter पर सबसे ज्यादा Popular है। Twitter पर Trending का एक section है जहा आये दिन कुछ न कुछ Twitter पर Trend करते रहता है।
Thread App में किसी Post को लिख कर Draft में save करके रखने का Option नहीं मिलता। ताकि बाद में आप Draft से Direct Post को शेयर कर सके। Twitter पर Post को लिख कर Draft में सेव कर के रखने का Option होता है जहा से आप बाद में Post Share कर सकते है Twitter पर जब कोई चीज़ ट्रेंड करना होता है तो लोग बहुत सारा Draft में सेव करके रखते है और किसी Particular समय पर एक साथ सभी को जल्दी जल्दी शेयर करते है।
Thread App में कोई भी User कितना भी Post पढ़ सकता है कोई Limit नहीं है किसी के लिए। Twitter पर एक Normal User एक दिन में 600 Post और Blue Tick User एक दिन में 6000 Post देख सकता है और इससे ज़्यादा देखने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे।
Thread App आप Google से नहीं खोल सकते आप सिर्फ Instagram के through खोल सकते है। Twitter आप Google से भी खोल सकते है।
Threads App अभी पूरी तरह Add Free है इसमें अभी Add नहीं Show होते है Twitter अभी Add Free नहीं है Twitter पर Add Show होते है।
Threads App vs Twitter Comparison

निष्कर्ष :-

Overall कहा जाये तो Thread App Twitter का एक बेहतरीन Alternative है। जिसे की Mark Zuckerberg ने खास Twitter को Competition देने के लिए ही बनाया है , Elon Musk ने जब से Twitter ख़रीदा है तब से अपने पैसे को Recover करने के लिए Twitter पर कई सारे बदलाव कर रहे है हर चीज़ जो पहले Free थी उन्हें अब Paid हो गयी है इसलिए लोग Twitter का कोई बेतरीन Alternative ढूंढ रहे थे।

इसी मौका का फायदा उठाकर Mark Zuckerberg ने Thread App को बनाया है ताकि Twitter की Audience Thread App पर आ जाये। और Thread App बिलकुल Twitter की तरह ही है बस Twitter का सबसे Famous Section Trending का Thread App में नहीं है एक बार Trending का Option भी Twitter पर आ जाये तो Thread App और Twitter में कोई अंतर नहीं बचेगा। अगर आप भी Thread App Use कर रहे है तो Comment में बताये की आपको यह app कैसा लगा।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge