Google Algorithm क्या है , Google Algorithm काम कैसे करता है ,Google Algorithm in Hindi.

Google Algorithm क्या है।
Google Algorithm क्या है।

Google Algorithm क्या है :- किसी भी Website को अगर आपको Google के First Page पर Rank करना है तो आपको Google Algorithm को समझना बोहोत जरुरी है। Google Algorithm को समझ कर और उसे अच्छे से Follow करके आप अपनी Website को Rank करा सकते है।

कोई भी Website हो उससे Top पर Rank करने के लिए SEO (Search Engine Optimization) करना पड़ता है। और Search Engine Optimization भी Google Algorithm का हिस्सा है इसी लिए SEO करने के लिए Google Algorithm को समझना बहोत ज़रूरी है की Google Algorithm क्या है और कैसे काम करता है।

तो आज इस Article में हम आपको Google क्या है कैसे काम करता है की पूरी जानकारी देने वाले है तो आप इस Article को पूरा पढ़े।

Google Algorithm क्या है ? Google Algorithm in Hindi.

Google Algorithm एक तरह का Google का Rule होता है जिसमे Google किसी के द्वारा Search किये गए Query के लिए Best Result Top पर Show करने के लिए Google Algorithm का Use करता है।

आसान भाषा में कहे तो जभी कोई Google पर कुछ भी Search करता है तो उसके लिए Google सबसे बेहतर Article ढूंढ कर Google के First Page पर Show करता है। जो Website Google Algorithm के अनुसार होती है Google उसे Rank करता है। और अगर कोइ Website Google Algorithm Follow नहीं करती तो वह Spam Website होती है और समय समय पर Google Spam Website को Delete कर देता है।

यानि Google किसी भी Website को Rank करने के लिए जो जो Steps check करता है वह सभी को Google Algorithm कह सकते है। मतलब हम सब अपनी Website को Google पर Rank करने के लिए जोभी करते है वह भी Google Algorithm का एक part होता है।

एक ही Topic पर हज़ारो Article लिखे होते है और जभी Google पर कोई कुछ Search करता है तो Google अपने Algorithm के अनुसार ही चेक करता है की किस Website को पहले Show करना है , किसे बाद में।

साल में कई बार Google अपने Algorithm को Update करते रहता है ताकि Spam न हो , और Spam Website को Delete करते रहता है।

यह भी पढ़े :-

Google Algorithm काम कैसे करता है ?

Google Algorithm काम कैसे करता है।
Google Algorithm काम कैसे करता है।

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की Google Algorithm को Follow करके हम अपनी Website को Google पर Rank करा सकते है चुकी Google एक Search engine है इसीलिए हमे Google Algorithm कैसे काम करता है यह समझने के लिए Search engine कैसे काम करता है यह समझना जरुरी है तो पहले हम समझते है Search Engine कैसे काम करता है।

Search Engine(Google) 4 Steps में काम करता है।

  • Crawling Articles – Crawling Articles का मतलब हुआ जब भी कोई new Article को लिख के Publish करता है। तो Google Bots (Crawling Software) उन Article को Crawl करता है यानि Google को पता चलता है की एक article लिखा गया है।
  • Analysing Articles :- Analysing का मतलब है की जब Google को पता चलता है की कोई Article लिखे गए है तो Google उन Article को Analyse करता है की Article किस Topic पर है।
  • Save in server :- Save in server Articles का मतलब हुआ जब Google किसी Article को Analyse कर लेता है तो उसके बाद उस Website के Article को Google अपने Server में save कर लेता है
  • Ranking Articles :- Google के पास एक Topic पर कई सरे Article लिखे होते है और Google को इन सभी Article में से किस Article को पहले Show करे और किस Article को बाद में Show करे इसके लिए Google अपनी Algorithm के हिसाब से उसकी Ranking Decide करता है।

चुकी Google एक Search Engine है इसलिए Search Engine Google Algorithm के अनुसार ही किसी Article की Ranking Google पर Decide करता है।

Google Algorithm काम कैसे करता है ?

Google Algorithm Google Search Engine के Process के दौरान काम करता है जब बहोत सारी Website की Ranking Decide करनी होती है उसी दौरान यह देखा जाता है की कौन सी Website Google Algorithm को अच्छे से Follow कर रही है।

वैसे तो Google Algorithm में क्या क्या चीज़े आती है किसी को पता नहीं है क्यूंकि Google किसी को अपना Algorithm नहीं बताता लेकिन चुकी Google Algorithm के अनुसार ही Website की Ranking बढ़ती और घटती है इसलिए कहा जा सकता है की जोभी काम हम अपने Website की Ranking को Increase करने के लिए करते है वह Google Algorithm हो सकता है।

Google अपने Algorithm को हमेशा Update करते रहता है , जिससे कभी कभी किसी किसी Websites की Ranking थोड़ा बहुत उपर नीचे हो जाती है लेकिन Google Algorithm के कुछ चीज़े हमेसा Same रहती है।

किसी भी Website को First page पर Rank करने के लिए Google Algorithm 3 Steps में काम करता है

  • Relevance :- जब कोई Google पर कुछ भी Search करता है तो Google सबसे पहले उस Article को उपर दिखता है जो keyword का Tittle Same to Same वही होगा जोकि Search किया गया है अगर बिकुल Same नहीं हुआ तब अगर same वही Keyword पर कोई Article Google पर उपलब्ध नहीं होगा तब उससे Related कोई Article Show करता है।

जैसे – अगर कोई Search करता है Online पैसा कमाने का तरीका तो Google सबसे पहले उसी Website के Article को सबसे पहले Show करेगा जो Same यही Tittle Online पैसा कमाने का तरीका पर ही आर्टिकल लिखा होगा अगर Same इस Tittle पर कोई Article उपलब्ध नहीं होगा तब वह इससे मिलता जुलता Tittle जैसे Online पैसा कैसे कमाए Tittle वाले Article को Show करेगा। इसीलिए Searchable Topic पर ही Article लिखा जाता है।

  • Quality :- अगर Same keyword पर बहोत सारी Article है तो Google अपने Search Result में सबसे पहले उस Article को Show करता है जो अच्छी High Quality Article हो जो Valuable Article हो।

और कौन सा Article Valuable है यह देखने के लिए Google कई सारी चीज़े चेक करता है जैसे Website की Domain Authority क्या है On Page Off Page SEO अच्छे से किया गया है या नहीं Website की bounce Rate ज्यादा नहीं होनी चाहिए ETC. इसलिए हमे High Quality Content लिखना चाहिए और Website का SEO अच्छे से करना चाहिए।

  • Usability :- जब Same Keyword पर कई साड़ी Website पर लगभग अच्छी Quality के Content लिखा गया हो तो Google Ranking Decide करने के लिए अब यह देखता है की किस Website की Usability अच्छी है। मतलब किस Website को लोग ज्यादा Chance है की देखंगे। जिस Website की Usability अच्छी होगी Google उस Website को पहले Show करेगा।

जैसे:- अगर किसी Website की Article Mobile Friendly हो , क्यूंकि Mobile पर भी लोग Google पर Search करते है , Website की Loading Speed अच्छी हो तो , अगर कोई Website का Article जल्दी खुल जाएगा तो ज्यादा Chance है की User उसे देखेगा और अगर Website को Load होने में Time लगाएगा तो हो सकता है की user Website छोड़ के चला जाए। इसलिए जो Website Mobile Friendly होता है और Loading Speed अच्छा होता है तो उस Website की Usability अच्छी है।

निष्कर्ष :- Google Algorithm क्या है , Google Algorithm काम कैसे करता है ,Google Algorithm in Hindi.

आज के अपने इस Article में हमने आपको Google Algorithm क्या है , Google Algorithm काम कैसे करता है , Search Engine कैसे काम करता है , Google किसी Website को Search Result में पहले Show करने के लिए क्या check करता है यह सभी चीजों हो विस्तार से हिंदी में समझाया है उम्मीद है की आपको Google Algorithm के बारे में सभी बाते अचे से समझ आया होगा अगर फिर भी आपको Google Algorithm से Related कुछ पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकत्ते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge