Amazon Affiliate Marketing kaise kare ? ( Amazon Affiliate Marketing Full Course 2022 )

Amazon Affiliate Marketing , Online पैसा कमाने का एक काफी बेहतरीन तरीका है , और आज के दौर में हर कोई online पैसा कमाना चाहता है। हर किसी की इच्छा होती है की वह भी घर बैठे Online पैसे कमाए।

वैसे तो Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए तो काफी तरीके है ,(Affiliate Marketing क्या है) और बहोत सी ऐसी Company है जोकि Affiliate Marketing करने का Option देता है उनमे से Amazon Affiliate Marketing भी एक है , और यह Affiliate Marketing से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

Amazon Affiliate Marketing क्या है।

Amazon Affiliate Marketing जिसे की Amazon Associate Program भी कहते है , यह Amazon Company का एक ऐसा Plan है जिसे Join कर कोई भी इंसान Amazon पर उपलबध Products को Online बिकवा कर पैसे कमा सकता है। Amazon Affiliate Marketing Program को Join कर कई लोग पैसे कमा भी रहे है। आसान तरीके से कहे तो अगर कोई व्यक्ति Amazon के Products को promote करके बिकवाता है तो Amazon Company उस व्यक्ति को इस Product को बिकवाने के लिए पैसे देता है। और आपको Amazon के Product को Online ही बिकवाना रहता है इसीलिए आपको इनके Product को Online ही Promote करना होता है।

जिसके लिए आपको एक Website , Youtube Channel या Facebook Page भी होना ज़रूरी है। जिसके जरिये आप Promotion कर सके। लेकिन Affiliate Marketing करने का सबसे बेहतरीन तरीका है Website क्यूंकि Website पर ज़्यादा Traffic होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपमें Product को खरीदेंगे। जिससे आपको ज़्यादा Commision मिलता है और आपकी ज़्यादा कमाई होता है।

Amazon Affiliate Marketing कैसे काम करता है।

Amazon Affiliate Marketing जिसे की हम Amazon Associate Program भी कहते है , सबसे पहले इस Program को join करते है , जब हम इस Program से जुड़ जाते है , तो Amazon Company हमे अपने हर Products को Promote करने के लिए Affiliate Link Provide करता है जिस लिंक को हमे Copy कर अपने Website , Youtube Channel या Facebook Page के Through Promote करना होता है।

जो Affiliate Link आपने Share किया है अगर कोई भी यूजर उस Link पर Click करता है और 24 घंटे के अंदर अगर Amazon से Shopping करता है किसी भी Product को Purchase करता है तो उस Product के Price का कुछ percent आपको Commission के रूप में मिलता है और यही आपका असली कमाई होता है।

आपको मिलने वाला Percentage जो Product sell हुआ है , उसका 1% से 10% percent के बिच होता है। जैसे आपने जो Link Share किया है उस Link से अगर कोई कुछ खरीदता है जिसका Price 500 है और अगर इस सामान पर अगर 8% का Commission मिलता है तो आपको 40 रुपया मिलेगा। Amazon पर हर category पर अलग अलग Commission मिलता है। जो product Online ज्यादा sell होते है जैसे Electronics item Mobile , Headphones etc. तो उसपर कम Commission मिलता है 1% या 2% और जो Product Online कम बिकते है जैसे Grocery items , Furniture’s , Home & Kitchen Items इसपर ज्यादा Commission मिलता है लगभग 10% का आगे हमने किस Category में कितना Commission मिलता है बताया हुआ है।

Amazon Affiliate Marketing Rules.

Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ rules का पालन करना होता है , आपको कुछ बातो का ख़ास ध्यान रखना होता है ताकि आप Amazon Associate Program से जुड़े रहे।

  • Amazon Associate Program से जुड़ने के बाद 6 Month के अंदर आपको promote करके कम से कम 3 sell करवाने होते है नहीं तो आपका Amazon Associate Account Deactivate हो जाएगा।
  • आप जिस भी Blog या Website पर Amazon Affiliate link को Share कर Product को Promote करते है उस Blog Website के Link आपको Amazon Associate Account में जाकर Add करना होता है तभी आपको Product Sell करवाने के पैसे मिलता है। अगर आप ऐसे Website पर Affiliate Link Share कर Product Promote करते है जिस Website का Link आपने Amazon Associate Account में जाकर Add नहीं किया है तो आपको Product Sell करवाने के पैसे नहीं मिलता है।
  • Amazon के Product के Price को कोसिस करे की आप अपने Website पर न बताये क्यूंकि Amazon पर Product के Price Change होते रहते है।
  • आपने अपने वेबसाइट पर अमेज़न का जो भी एफिलिएट लिंक लगाया है आप उससे Shopping न करे या फिर जिस email id से आपने अमेज़न affiliate अकाउंट बनाया है वह Email id जिस भी mobile में Login हो आप उस mobile का hotspot use कर भी किसी और mobile से अपने द्वारा share किये गए Affiliate Link से Shopping न करे। क्यूंकि ऐसा करने से Amazon को पता चल जायेगा की आप पैसा कमाने के लिए खुद ही Shopping कर रहे है तो Amazon आपके Associate id को Deactivate कर देता है। क्यंकि Amazon चाहता है की आप इनका Promotion ज़्यादातर लोगो को करे जिनको आप जानते भी नहीं है।

Amazon Affiliate Marketing कैसे सुरु करे।

हमने Amazon Affiliate Marketing क्या है कैसे काम करता है जान लिया अब हम आपको बताएँगे की आप Amazon Affiliate marketing कैसे सुरु करे। Amazon Affiliate program join कैसे करे। और Amazon Affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए।

1. Amazon Associate program website को खोले New Account Create करे।

Amazon Associate program website खोलने के लिए Amazon Associate program पर Click करे या Google पर Search करे Amazon Associate program और जो निचे आएगा Amazon Associate program लिखा हुआ उसपे Click करे।

Amazon Associate program website open करने के बाद आपको उपर जैसा image दिखाया गया है वैसा interface open होगा। यहाँ आपको जो Sign up का जो button दिख रहा है उसपर Click करना है next page open होगा जिसमे login करनें को कहेगा आगा अपने पहले कभी Amazon पर Account किया था तो उस User id , Password से Login करे।

और अगर पहले कभी Amazon पर Account नहीं बनाया है तो Create Your Amazon Account पर जाकर नया Amazon Account बना ले। आप जैसे ही Create new Account पर क्लिक करेंगे तो ऊपर दिखाया इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा उसमे Name , Email id , Fill करे और password बना ले और create your Amazon Account पर क्लिक कर दे।

जैसे ही आप Create your Amazon Account पर क्लिक करेंगे , एक New page open होगा जैसा ऊपर दिखाया गया है इसमें आपके Email id verify करने के लिए OTP मांगेगा जोकि आपके Email id पर भेजा होगा आप अपना Email id से OTP देख कर यहाँ Fill करदे फिर निचे create your Amazon Account पर Click करदे। इसके बाद एक नई पेज ओपन होगा जिसमे Account Information Fill करने कहेगा।

2 . अपना Account information Fill करे।

जैसा की ऊपर Image में दिख रहा है ऐसा ही एक page ओपन होगा जिसमे आपसे Account Information पूछेगा। आपको इसमे सब सही सही Fill करना होगा। सबसे पहले आपको Payee Name में अपना नाम भरना होगा।

इसके निचे आपसे आपका Address लिखने के लिए पूछा गया है यहाँ आप अपना Address Fill करदे , इसके निचे आपसे आपका Postal Code माँगा गया होगा आप अपना Postal कोड यानि अपना Pin code वहा भर दे। इतना करने के बाद आपका Account information Complete हो जाता है।

इसके बाद निचे आपसे पूछा जाएगा जैसा की ऊपर Image में दिख रहा है who is the main Contact for this Account और निचे दो option Choose करने के लिए दिया जायेगा। 1. The payee listed Above 2. someone else तो इसमें से आप first Option को चुनिए क्यूंकि अगर आप यह Account अपने लिए बना रहे है तो Main Contact भी आप ही होंगे इसी लिए first option select करे। अगर आप Second option choose करते है तो आपको उसका Name Phone number पूछेगा आप वह भी Fill करदे। इसके निचे आपसे पूछा गया होगा की आप US के निवासी है और दो Option दिया होगा Yes or No का तो इसमें आप नो करदे और Next पर Click करदे। इसके बाद एक new Interface Open होगा।

  • NOTE :-अब Next आपसे आपका Website या App का Link मांगेगा जिसपर आप Amazon Affiliate लिंक को Share कर Amazon के Product को Promote करेंगे। इस बात का खास ध्यान रखे की आप जिस भी Website का link यहाँ Share करेंगे इसी पर आपको Amazon Affiliate link को Share करना होगा तभी अगर कोई इस लिंक से Product Purchase करेगा तो आपको Commission मिलेगा अगर आप किसी दूसरे वेबसाइट पर Affiliate Link Share करेंगे तो अगर कोई link से Product खरीदेगा भी तो आपको इसे बिकवाने का commission (पैसा) नहीं मिलेगा।

3. अपना Website Link Add करे।

जैसा की उपर Image में दिख रहा है इसी तरह का एक Image Open हुआ होगा ,जिसमे आपको अपने वेबसाइट का Link Submit करना होगा यहाँ आप अपनी Website का link Copy करके यहाँ enter your website वाले Box में जाकर paste करदे। Paste करने के बाद बगल में एक Add का बटन है उसपे Click करदे। उसके बाद Next पर click करदे।

4. Profile section में अपने Website के बारे में बताये।

जैसे ही आप Next पर Click करते है एक New Interface open होगा जैसा की ऊपर Image में दिख रहा है, इसमें आपके Website का link Fill किया होगा। और आपसे आपकी Website किस बारे में है यह पूछेगा आप इसमें अपने अनुसार Website का Link share करदे और आपकी Website किस बारे में है यह भी बता दे।

इसके बाद निचे आपसे कोई topic choose करने कहेगा जोकि आपके Website किस तरह का Website है यह बताएगा। जैसे आप जिस तरह के Product को Promote कारना चाहते है यह choose कर ले। जैसे अगर आपने Health से related Website बनाया है तो आप Health And Fittness Choose करले या अगर Electronics या Gadgets से Related Website बनाया है तो Electronics Choose कर ले।

इसके just निचे आपसे पूछा होगा Which type of Amazon item do you interested to list on Your Website मतलब की आप किस तरह की Amazon item Website पर promote करेंगे निचे ढेर सारा option दिया होगा आप जिसतरह का भी item अपने Website से promote करेंगे वह सभी निचे से choose कर ले। आप एक से ज़्यादा option भी Choose कर सकते है।

  • NOTE :- आपको बता दे की ऐसा ज़रूरी नहीं है की आपने जो category choose किया है आप उसी Category के Products को Promote करेंगे आप किसी भी Category के Product को Promote कर सकते है जैसे अगर आपने Health Category को Choose किया है फिर भी आप Electronics के item को Promote कर सकते है। आप अपने Website पर Health से Related post डालेंगे तो तो ज़्यादा चांस है की यहाँ पर हेल्थ से Related Product ही बिकेगा। अगर electronics से related Article लिखेंगे तो ज़्यादा चांस है की Electronics से Related Product बिकेगा इसीलिए आप अपने Website पर जिस तरह का Article लिखे उसी तरह के Product promote करे।

आप निचे आइएगा तो पूछेगा Which type are your Website मतलब आपका Website किस तरह का है इसमें पूछा है निचे दो OPTION दिया है select Primry type , Select secondary TYPE आपको दोनों ही option में CHOOSE करना होगा की आपका Website किस तरह का है जैसे अगर आपका Website Blog Channel है तो Blogging सेलेक्ट किजिए अगर Blogging Channel है तो Blog Select कीजिये। Second option में Contant Writing Website Select कीजिये।

अब निचे जैसा की ऊपर Image में दिख रहा है, Traffic & Monitization section में आपसे पूछेगा How do you drive traffic to your Website मतलब की आप अपने Website पर traffic कैसे लाएंगे और निचे ढेर सारा Option दिया होगा आप इसमें से कुछ Options को Select कर ले जैसे SEO , Blog , Email , Social Network etc . इसके निचे आपसे पूछेगा How do you Utilize Website to generate income यानि आप अपने Website से Income कैसे Generate करेंगे। निचे दो section दिया होगा उस दोनों में आप Select कीजिए Amazon Associate is the only Monetization select कर लीजिये।

इसके बाद निचे आपसे पूछा जाएगा जैसा ऊपर Image में दिख रहा है , How do you usually build link इसमें आप blog editor select कर ले। फिर निचे पूछा गया है how many total unique visitor your Website gets per month इसमें आप 500 से 1000 select कर ले। फिर निचे पूछा गया है what is your primary reason for joining Amazon Associate Program मतलब की आप Amazon Associate Program को क्यों Join करना चाहते है। इसमें आप To monetize my site Select करे। इसके निचे पूछागया है How did you Hear About us ? मतलब की आपको Amazon Associate Program के बारे में कैसे पता चला इसमें आप Online Search Select कर लीजिये। बस इतना करने के बाद आपको captcha लिखना होगा और निचे Contract term को Agree करना होगा इसके बाद सबसे निचे finish पर Click कर दे। बस इतना करते ही आपका Amazon Affiliate Account बनके तैयार हो जाएगा

5. अपना Payment and Tax Information भरे।

Finish पर click करते ही एक नई page open होगा जैसा ऊपर image दिख रहा है वैसा ही जिसमे लिखा होगा Congrats Thank you Applying in the Amazon.in Associate Program

फिर सबसे लास्ट में निचे बॉक्स में लिखा होगा Enter your Payment And Tax Information और इसके जस्ट निचे दो box में लिखा होगा Now और Later. आपको payment और tax information देने होते है payment लेने के लिए ताकि जो भी Commision आप Amazon Affiliate Product को Sell करके कमाएंगे उसे अपने Bank Account में transfer कर सके। Enter your Payment And Tax Information आपको आगर अभी देना है तो Now पर Click करदे।

जैसे ही आप Now पर Click करेंगे एक New page open होगा इसमें आपसे जो account का Password आपने बनाया था उसे इसमें Password भरदे और Continue पर Click करदे।

इसके बाद एक New Page open होगा जिसमे आपसे Two Step Verification करने को कहेगा अपने जिस Mobile Number से Amazon Associate Account बनाया था उसपर OTP जायेगा वह OTP आप यहाँ लिख कर CONTINUE पर CLICK करदे।

जिसके बाद जैसा की ऊपर Image दिख रहा है वैसा एक page open होगा जिसमे की लिखा होगा की RS. 1000 minimum earning जिसका मतलब है की जब कम से कम 1000 रुपया होजाएंगे आपके Amazon Associate Account में तब आप पैसे अपने Bank Account में ल पाएंगे। तो आप इसे Select करे , Select करते ही निचे आपसे आपके Bank के Details मांगेंगे।

सबसे पहले आपसे Bank Location पूछेगा जिस्म की आपको India डालना है उसके बगल में आपसे Bank currency पूछेगा इसमें आप Indian Rupee डाले , इसके निचे आपसे Account Holder Name पूछेगा इसमें आपके Bank Account में जो नाम है वह डाले इसके बाद निचे आपसे Bank Account Number डालने को कहेगा इसमें आप अपना Bank Account Number दाल दे इसके बगल में आपसे फिर से Bank Account Number माँगा है Confirm करने के लिए यहाँ भी आप अपना Bank Account Number दाल दे ,

इसके निचे आपसे Bank Name पूछा जायेगा आप इसमें अपने Bank का नाम लिख दे , इसके बगल पूरी तरह बन आपसे आपके Bank का Ifsc Code मांगेगा आप अपने Bank का Ifsc Code वहा भर दे , बस इतना करने के बाद आप निचे Submit And Continue with tax information पर Click करदे। बस अब आपका Amazon Associate Account पूरा तैयार हो चूका है अब बस आपको Amazon के Product promote करना है ताकि product Sell हो और आप पैसा कमा सके।

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge