Dropshipping क्या है , Dropshipping कैसे सुरु करे।

Dropshipping क्या है , Dropshipping एक तरह का Online business होता है , जिसमे हमे एक E-commerce Website (Online Store) बनाने की ज़रूरत होती है। ताकि ग्राहक हमारे वेबसाइट पर आकर किसी Product को देख सके और Order कर सके।

आपको बता दे इसमें आपको किसी भी तरह की Product जो आपके Website पर दिखेगा यह न तो आपका होगा और नहीं अगर कोई आपके Ecommerce Website से इन Website को Order करता है तो आपको इन Products को ग्राहक के पास Packing करके Supply करने की चिंता होता है।

Dropshipping में ऐसा होता है की जोभी Products होता है उसके Original Manufacturer जिनका Products होता है वह ही Products की Packing और Delivery का सारा काम करते है। आपके E-Commerce Website पर बस Products Show होती है आपको Packaging और Delivery का कोई Tension नहीं होती आपको बस कुछ अच्छे Manufacturers को ढूंढ कर Products को अपने Website पर List करना होता है ताकि Buyers आपकी Website के जरिये उस Products को Order कर सके।

Dropshipping करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है , और अगर आप Dropshipping में अच्छे से थोड़ी म्हणत कर दे तो आप आसानी से घर बैठ के काम करे Online पैसा कमा सकते है , Dropshipping Bussiness Online पैसा कमाने का एक अच्छा Option है और आप इससे आसानी से सिख सकते है और आज हम आपको आने इस Article के माध्यम से Dropshipping के बारे में सबकुछ बताने वाले है इसीलिए आप इस Article को अंत तक ध्यान से पढ़े।

यह भी पढ़े :-

Dropshipping क्या है ? Dropshipping Business कैसे काम करता है ?

Dropshipping Business में तीन लोग की महत्वपूर्ण होता है , Dropshipping क्या है।

Manufacturer वह होते है जिनका Product होता है जो Product को बनाते है , Manufacturer का काम होता है Products को Store कर के रखना और जब कोई Coustomer Products को Order करता है तो Manufacturer उस Products को अच्छे से PACK करके सही समय पर Coustomer तक पहुंचने का काम करता है।

दूसरा है Retailer यानि की हमारा काम जिनके Website (Online Store) पर लोग Product को देख कर purchase करेंगे एक Retailer का काम होता है की अच्छे और बेहतर products को अपने Website पर List करना ताकि लोग आपकी Website से Products को खरीद सके। Retailers अपनी मर्जी से अपनी Website पर किसी भी Products के प्राइस को Change कर सकता है।

तीसरा है Customer जोकि आपके Website पर दिखाए गए products को purchase करता है।

Dropshipping Business को करने का सबसे अच्छा बात यह होता है की हमे अपनी Website पर सिर्फ Products को Show करना होता है बाकी जब कोई Customer हमारे Website से Products को Purchase करता है तो हमे इसकी Packaging और Delivery करने की कोई जरुरत नहीं होती Products का Packaging और Delivery का का काम Manufacturer का ही होता है।

Dropshipping क्या है। Dropshipping कैसे सुरु करे ? Dropshipping सुरु करने के लिए Step-By-Step Process .

Ecommerce Website बनाये।

Dropshipping शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक Ecommerce Website बनानी होती है , और बिना Coding के भी आप Ecommerce Website बना सकते है ,Ecommerce Website हम shopify या WordPress की मदत से।

WordPress से Ecommerce Website बनाने के लिए सबसे पहले जैसा आप WordPress पर Website बनाते है वैसे ही बनाना होगा इसके बाद आपको अपने WordPress Website पर Woo Commerce Plugin को Install करना होता है , Shopify पर Ecommerce Website बनाना सिखने के लिए यह Article पढ़े। Shopify से Ecommerce Website कैसे बनाये।

अपनी Website के लिए अच्छे Product चुने।

Dropshipping में Ecommerce Website बनाने के बाद आपको अच्छे Product को खोज के अपने Website में List करना होता है ,

अच्छे Product का मतलब है की आपको उस तरह के Products को चुनना होगा जिस Product का डिमांड ज़्यादा हो लोग जिससे ज़्यादा Purchase करते हो। जिसके लिए आपको काफी Research करना होगा।

Online ज़्यादातर लोग Fashion , Fitness , beauty , से ही Related चीज़े ही Purchase करते है तो आपको ऐसे ही Products को अपने Website पर Show करना चाहिए।

Dropshipping के लिए अच्छे Products का चुनावों कैसे करे।

  1. Dropshipping करने के लिए आपको उन Products को चुनना होता है जिसकी डिमांड लोगो के बिच ज्यादा हो , आप google trend की मदत से आप ये पता लगा सकते है की लोग किस चीज़ को ज़्यादा Search कर रहे है। आप उस तरह के Products को ही अपने Website पे डाले।
  2. आपको अपने Website पर किस तरह का product list करना चाहिए यह जानने के लिए आप किसी दूसरे बरे Dropshipping Website को देख सकते है की उस Website पर किस तरह के Products डाले हुए है ,और अंदाजा लगा सकते है की आपको कैसे Products को अपने Website पर डालना है।
  3. आप Products का Order Volume check कर सकते है जिसके लिए आप Obrelo Website का इस्तेमाल कर सकते है।
  4. manufacturer को ढूंढने के लिए आप oberlo Website का use कर सकते है , इसके लिए आप oberlo Website पर जा कर आपको जो Product बेचना है उसे search किजिए , आपको उस Product के manufacturer और supplier की list मिल जायेगी। उसके बाद आप उनसे contact कर सकते है।
  5. आप अपने Website पर वैसे Products लगाए जो की ज्यादा Online बिक्री हो चाहे इस्पे आपको margin कम मिले आप वैसा ही Product यहाँ लगाए जो ज्यादा Sell हो।

Manufacturer/Supplier ढूंढे

Manufacturer/Supplier वह Owner होते है Product के जो आप अपने Website पर list करके Sell करवाते है। और जब कोई Customer आपकी Ecommerce Store से कोई भी Product को Purchase करता है तो Manufacturer/supplier या Owner कहिये यह ही Products को Customer तक deliver करते है अच्छे Manufacturer/supplier को ढूँढना एक मुश्किल काम है लेकिन अच्छे Manufacturer/supplier को ढूंढने के लिए कुछ बेहतरीन Websites है जाहा से आप अच्छे Manufacturer/supplier खोज सकते है।

Supplier की List में से किसी 5 , 6 Supplier की List बनाये , और उन्हें Contact करे , और उनसे कुछ महत्वपूण सवाल पूछे जैसे Minimum Order Quality कितनी है यानि कम से कम कितना Product उनके पास है , जितना Products उनके पास होगा आप उतना ही अपने Website के stock में Show करेंगे और अगर उतना Products order हो जाए तो Out of Stock Show करे।

Second आप supplier से यह भी पता करे की वह Product कितने दिन में Deliver कर सकते है यह सभी जानकारी लेकर आप अपने Website पर उसी हिसाब से Update कर दे।

अपने Ecommerce Website Store का SEO करे।

जोभी बाते मैंने ऊपर बताया है अगर आप सभी अच्छे से Complete कर लेते है तो अब आप Dropshipping करने के लिए बिलकुल तैयार है अब बस आपको अपने Website पर ज्याद से ज्यादा Traffic लानी हैक्यूंकि जितना ज्यादा लोग आपके Ecommerce Website Store पर आएंगे उतना ज्यादा Chance है की ज्यादा Product sell होगा और ज्यादा Product Sell होगा तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा।

तो आपको अपने Ecommerce Website Store पर ज्यादा Traffic लाने के लिए अपने Website का SEO करना होगा। SEO का Full Form होता है Search Engine Optimization अगर आप चाहते है की आपका Website Search Result में आये यानि अगर कोई Google पर Search करे तो आपका Ecommerce Website Search Google के first Page Result में आये तो आपको इसके लिए SEO करना होता है।

Ecommerce Website के SEO करने के steps .

  1. Keyword Research करे – सबसे पहले आपको ऐसे Keyword ढूंढने होंगे जोकि ज्यादा Search होते हो , पर इस्पे Competition थोड़ा कम हो। और ऐसे ही Keyword को आप अपने Website पर लिखे।
  2. हर Products की अलग अलग Category बनाये – आपको हर Product का एक अलग Category बनाना होता है जैसे अगर आप हर तरह की Product अपने Website पर रखा है तो आपको सबको अपने अपने Category में रखना होगा जैसे Fashion के सरे Products को Fashion Category में रखे। Gym और Health से Related Products को Fittness Category में रखे Etc.
  3. Image Optimization – आप अपने Ecommerce Website पर जो Products के Images लगाएंगे उसकी size कम होनी चाहिए।
  4. Fast Website Loading Speed – आपकी Website की Loading Speed fast होनी चाहिए। ताकि जब कोई Customer आपकी Website Open करे तो आपकी Website तुरंत Open हो जाए।
  5. Build High Quality Backlink – SEO करने के लिए Backlink बनाना काफी जरुरी होता है। अगर आप अच्छा Quality Backlink बनाते है तो आपका वेबसाइट Google Search Result में उप्पर Show करता है।

यह हैं SEO करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स अगर आप SEO क्या है और कैसे करते है यह Details में जानना चाहते है तो इस SEO क्या है , अपनी Website का SEO कैसे करे। लिंक पर Click करके इस Post को पढ़ ले।

Dropshipping क्या है , Dropshipping कैसे सुरु करे। के बारे में हमने अपने Article में साड़ी जानकारी बताया है। आसा है की आपको हमारे इस Article से Dropshipping क्या है , Dropshipping कैसे सुरु करे। समझ आया होगा। अगर आपको Dropshipping क्या है , Dropshipping कैसे सुरु करे। से Related और कुछ पूछना है तो Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge