Chatgpt क्या है ? chatgpt कैसे use करे।

Chatgpt क्या है।
Chatgpt क्या है।

Chatgpt क्या है – अगर आप Technology के बारे में Internet पर जानकारी लेते है तो वर्त्तमान समय में आपने कभी न कभी Chat gpt के बारे में पढ़ा या सुना जरूर होगा। क्यूंकि आजकल हर जगह Chatgpt की बात हो रही है और ऐसा भी कहा जा रहा है की दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google को भी Chatgpt टकर दे रहा है और आने वाले समय में यह Google को पीछे छोड़ सकता है।

Chatgpt को Launch हुए अभी 6 महीना भी नहीं हुआ और इसकी तुलना दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google से हो रही है। तो ज़रूर इसमें कुछ खासियत होगी। तो आज के इस Article में हम यही जानेंगे की chatgpt क्या है Chat gpt kaise use kare और यह भी जानेंगे की Chatgpt के क्या फायदे है और Chat Gpt को हम Article लिखने के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

Chatgpt क्या है ?

ChatGPT एक बड़ी भाषा मॉडल है जो OpenAI द्वारा बनाया गया है। यह GPT-3.5 आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो अंग्रेजी और कुछ अन्य भाषाओं में लिखित और बोली गई सामग्री को समझता है और उस पर जवाब देता है। ChatGPT का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे संवाद सहायता, व्यावसायिक उपयोग, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में अनुसंधान आदि।

इसका नाम “GPT” यानी “Generative Pre-trained Transformer” है, जो इसे एक Transformer आधारित मॉडल बनाता है जिसे पहले से प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वह भाषा के विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

Chat GPT विभिन्न भाषाओं में वार्तालाप करने के लिए प्रशिक्षित है और इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को संभवतः सभी प्रकार के प्रश्नों का जवाब देना है। यह एक सामान्य ज्ञान का संग्रह भी है जो किसी भी तरह की जानकारी के लिए उपयोग किया जा सकता है: अनुवाद, समाचार, मैसेजिंग, संगीत और कविताओं का लिरिक्स इत्यादि।

Chat Gpt एक तरह का Chatbot है एक Ai tool hai जोकि user द्वारा Search किए गए सभी प्रश्नों का जवाब लिख के देता है यह Ai tool आपकी किसी भी सवाल का जवाब देता है

Example के तौर पर अगर आपको किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो बस आपको chatgpt पर जाकर search करना है जिसके बाद ये Ai tool आपको Typing मे उसका जवाब दे देगा ।

chat gpt को Google से इसलिए भी Compare किया जा रहा है क्योंकि जब हम Google पर Search करते है तो हमे कई सारी Websites show होती है जिसमे हमारे Search किए प्रश्न का जवाब होता है । और वही chatgpt में जब हम कुछ सर्च करेंगे तो हमे डायरेक्ट उसका जवाब लिख के मिल जाएगा ।

जिससे की user को अपने किसी भी सवाल का जवाब एक बार search करते ही मिल जाएगा जिससे उनके समय की बचत होगी यही कारन है कि Chatgpt को लोग इतना पसंद कर रहे है।

यह भी पढ़े :-

Chatgpt के फायदे।

Chatgpt के फायदे।
Chatgpt के फायदे।

Chatgpt के कई फायदे है :-

आपको अपने सवालों के जवाब मिलते हैं: Chat GPT आपके सभी सवालों के जवाब देता है। चाहे आप कुछ जानकारी के बारे में पूछ रहे हों या अपनी समस्याओं के बारे में बात कर रहे हों, Chat GPT आपकी मदद करेगा।

आपकी समस्याओं का समाधान मिलता है: Chat GPT आपकी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करता है। चाहे आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सुझाव मांग रहे हों या अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात कर रहे हों, ChatGPT आपकी मदद करेगा।

समय बचाना: ChatGPT का उपयोग संवाद के लिए समय बचाने में मदद करता है और ज्ञान की खोज करने में समय की बचत करता है

सुविधाजनक उपयोग: ChatGPT का उपयोग संवादों, संदेशों, ईमेल, संदर्भ लेख और अन्य विषयों में आसानी से किया जा सकता है। आप इसकी मदत से यह सभी लिखने का Format जान सकते है। जो आप सर्च करियेगा वह लिखके यह आपको दे देगा।

Chatgpt की शुरुवात कैसे हुई।

Chat GPT एक AI परियोजना है जिसे OpenAI ने विकसित किया है। इस परियोजना के अनुसार, एक विशाल संख्यात्मक मॉडल विकसित किया गया जिसे व्यक्तिगत एक-से-एक संवाद करने के लिए ट्यून किया गया है।

ChatGPT का इतिहास उसके प्रारंभिक विकास से शुरू होता है, जो 2015 में शुरू हुआ था। इस AI को Sam Altman और Elon Musk ने मिलकर बनाया था उस वक़्त यह एक NON-PROFIT Company थी लगभग 2 साल बाद 2017-18 में Elon Musk ने इस Company को छोड़ दिया था लेकिन Sam Altman इसके साथ जुड़े हुए थे इसके बाद इस कंपनी में Bill Gates ने भी इन्वेस्ट किया था।

OpenAI ने Chatgpt पे पूछे गए सवालो का जवाब देने के लिए बहुत से डेटा सेट जुटाए जो कि विभिन्न विषयों पर विभिन्न भाषाओं में लिखित थे। यह डेटा सेटों में से एक मुख्य डेटा सेट को Common Crawl नाम से जाना जाता है जो इंटरनेट से डेटा को इंडेक्स करता है और इन्ही Data की मदत से यह AI user द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देता है।

chatgpt कैसे use करे।

ChatGPT का उपयोग करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं: https://www.openai.com/products/gpt-3/

या फिर आप Google पर Search करे Chatgpt इसके बाद आपको OpenAI Website दिखेगा आप उसपर click करे इसके बाद जब यह Website open हो जायेगी

इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की ऊपर के फोटो में दिखाया हुआ है यहाँ आपको TRY Chatgpt Now लिखा हुआ दिखेगा आपको इस्पे क्लिक करना है इतना करते ही Chatgpt ओपन हो जाएगा और आपको Sign UP करने के लिए कहेगा तो आपको अपना Email id और Password से लॉगिन कर लेना है।

आपको वहाँ “Start Chatting” बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको नए टैब में ChatGPT इंटरफेस मिलेगा।

इंटरफेस में, आपको ChatGPT के साथ चैटिंग करने के लिए एक प्रश्न लिखना होगा। फिर ChatGPT आपके प्रश्न का जवाब देगा। आप एक से अधिक प्रश्न भी पूछ सकते हैं और ChatGPT आपको संभवतः सबसे अच्छा जवाब देगा।

समय-समय पर, ChatGPT आपसे और अधिक जानकारी का पूछताछ करेगा ताकि वह आपको अधिक समझ सके और आपकी सहायता कर सके।

आप भाषा चुन सकते हैं जिसमें आप चैटिंग करना चाहते हैं, जैसे हिंदी, अंग्रेज़ी, इत्यादि। आप जिस भाषा में search करेंगे उसी भाषा में Chatgpt आपको जवाब देगा।

इस तरह से, आप ChatGPT का उपयोग करके अपने प्रश्नों के जवाब पा सकते हैं। Chatgpt का इस्तेमाल कर के आप अपने Time को भी बचा सकते है।

जब आप Chatgpt पर कुछ Search करते है तो कुछ चंद Seconds में Chatgpt आपके सवालो का जवाब Type करके देता है , जिससे हमे कुछ ढूंढ़ने की ज़रूरत नहीं होती ,

Chatgpt दे रहा है Google को टकर।

chatgpt vs Google
chatgpt vs Google

इसीलिए ऐसा भी कहा जा रहा है की Chatgpt दुनिया की सबसे बड़ी Search Engine Google की बड़ा Competitor है , इसने बहोत काम समय में बहोत सारे User को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इसका सबसे मुख्य कारन यह भी है की user को इसके ज़रिये Fast Result मिल रहा है। जबकि Google पर जब हम कोई टॉपिक Search करते है , तो उस Topic पर कई साड़ी Websites पर Article लिखी हुई होती है वह Show होता है और इन्ही में से किसी एक पर हम Click करके जानकारी पड़ते है।

इसलिए Chatgpt इतना तेज़ी से Grow कर रहा है क्यूंकि यहाँ पर उन्हें ढूंढने की ज़रूरत नहीं हो रही एकहि जगह user को उसके सवालों का जावब मिल जा रहा है। और सबसे ज़्यादा important की Chatgpt से हम Letter , या कुछ भी लिखवा सकते है जबकि Google पर जो पहले से लिखा होगा वही Show होगा।

Chatgpt ने अपने Launch होने के 5 दिन बाद ही 1 Billion user Cross कर लिए थे जोकि अब तक का सबसे fast है। इससे पहले Instagram ने 2 महीने में 1 billion user हासिल किया था , और दिन प्रतिदिन इसके और भी user तेज़ी से बढ़ते ही जा रहे है। और जैसे जैसे इसका use लोग करते जा रहे है वैसे वैसे Chatgpt Upgrade होते जा रहा है और user Friendly होते जा रहा है। जोकि काफी अच्छी बात है Chatgpt जितना ज्यादा Users के Experience बढ़िया करता जाएगा उतना ही इसका Reach बढ़ता जायेगा।

निष्कर्ष !

तो कुल मिला के बात करे तो Chatgpt एक ऐसा Ai है जहा पर आप अपनी किसी भी सवाल का जवाब जान सकते है जोकि Google जैसे Search Engine को कड़ी टकर दे रहा है और यह काफी तेज़ी से Grow हो रहा है और आने वाले दिनों में और भी तेज़ी से Grow होगा , Chatgpt के बारे में आपकी क्या राय है Comment में बताये और किसी भी तरह की और जानकारी के लिए Comment करे ,

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge