Keyword Research कैसे करे , Best Keyword Research free tool for Hindi Websites.

Keyword Research कैसे करे।
Keyword Research कैसे करे

Keyword Research कैसे करे – किसी भी Website को Google Search Engine में Rank करने के लिए Keyword Research करना बहुत ज़रूरी होता है। Keyword Research करने का मतलब यह है की हमे आने Website के Niche से Related कोई Topic ढूँढना होगा जिसपर हम Article लिखेंगे।

Keyword Research करते समय यह ध्यान रखे की आपको ऐसे Keyword ढूँढना है जोकि Low Competitive हो Searchable हो और Long tail Keyword हो। अगर आप ऐसा Keyword ढूंढने में कामयाब हो जाते है और उसपर अच्छा एक Valuable Content लिखते है तो आपका Article आसानी से Google के First Page पर Rank करेंगे। और हमारे Website पर बहोत सारा Traffic आएगा और हम बोहोत अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसीलिए Keyword Research करना बहोत ज़रूरी होता है। और आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की आप हिंदी Websites के लिए Keyword Research कैसे करे। और Best Keyword Research free tool for Hindi Websites भी बताएँगे तो आप इस Article को पूरा ध्यान से ज़रूर पढ़े।

यह भी पढ़े ?

Keyword Research कैसे करे।

Keyword Research करने के लिए सबसे पहले आपके दिमाग में एक Idea होना चाहिए की आप किस Topic पर Article लिखना चाहते है इसके बाद आपको अब यह पता लगाना है की इस Topic लोग किस तरह से Search करते है।

और यह पता करने के कई तरीके है इसके लिए कई Keyword Research Tools भी है लेकिन Keywords Research करने का जो सबसे Best तरीका है वह है Google से ही।

Google से Keyword Research कैसे करे।

Google से Keyword Research करना Keyword Research करने का सबसे बेहतर तरीका है और आप हमारे बताये Steps को Follow करके आसानी से Google से Keyword Research कर भी सकते है और अपनी Website को Rank करा सकते है।

Google से Keyword Research करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी Website के Niche के Related कुछ Topic या Word सोचना होगा, इसके बाद आपको इस Word को Google Search में Type करना है आप जैसे ही उस Word को Google में Type करेंगे तो निचे आपको Suggestion Show करता है। यह वही सब होता है जो लोग Google पर Search करते है।

दूसरा तरीका है जब आप अपने पुरे Topic को Google पर Search करेंगे तो ढेर सारी Article दिखेगा जब आप निचे Scroll करते जाएंगे तो बिच में कही आपको People Also Search For Section दिखगेगा जिसमे ढेर सारा Question दिखेगा जोकि Google पर Search किये जाते है।

फिर निचे Scroll कीजियेगा तो last Related Search Section में भी आपको आपके Topic से Related Keywords दिया होगा। और यह सभी Keywords ऐसे होते है जो Google पर Search किये जाते है। तो यहाँ से आपको Article लिखने के लिए Searchable Topic मिल गया।

Low Competition keyword कैसे पता करे।

Low Competition keyword कैसे पता करे।
Low Competition keyword कैसे पता करे। Keyword Research कैसे करे।

अब आपको यह पता करना है की यह Topic Low Competition है या नहीं इसके लिए आप इस Keyword को Google पर Search करिये और जोभी Website Google के First Page पर Rank कर रही है उन सभी Websites के DA(Domain Authority)/PA(Page Authority) चेक करिये और अगर इन सभी Website का DA/PA 20 से कम है या आस पास है तो समझ लीजिये की इस Keyword पर Competition High नहीं है यह Low Competition Keyword है।

DA(Domain Authority)/PA(Page Authority) Check करने के लिए कई Websites है आप Google पर DA/PA checker Search कीजिये और जोभी Website आएगी आप उसमे जाकर जिस Website का DA/PA check करना है उसका link Paste करके Check कर लीजिये।

आपका Keyword Low Competition है या नहीं यह पता करने के लिए आप Google Keyword Planner का भी इस्तेमाल कर सकते है यह एकमात्र Free Keyword Research Tool है। आपको इसको Use करने के लिए सिर्फ Email id से Google AdWords में Account बनाना होता है , जोकि बिलकुल फ्री है इसके बाद Simply आपको बीएस Google Keyword Planner में जाना है और अपने Keyword लिखकर आसानी से Keyword का Competition Check कर सकते है और Keyword Research भी कर सकते है।

Best Keyword Research free tool for Hindi Websites.

  1. Google Keyword Planner
  2. Keyword Everywhere
  3. Keyword.io
  4. Ubersuggest
  5. Wordstream Keyword Tool

1. Google Keyword Planner से Keyword Research कैसे करे।

Google Keyword Planner Google AdWords जिसे हम Google Ads भी कहते है इसका एक Tools है जिसे की Ads Publisher के लिए बनाया गया है लेकिन हम इसे Keyword Research करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है वोभी बिलकुल Free में।

Google Keyword Planner Keyword Research करने के लिए एकमात्र ऐसा tool है जोकि पूरीतरह Free है हमेसा के लिए इसके अलावा जोभी tools है वह कुछ Time के लिए Free है या तो Limited चीज़े ही दिखते है।

Google Keyword Planner का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google AdWords में Account बनाना होता है जिसके लिए Email Id की ज़रूरत होती है। जब आप Google AdWords में अपना Account बना लेंगे तब आपको Google AdWords के Dashboard में ऊपर Right side Corner में Tools & Setting का Section दिखाई देगा आपको उसपर Click करना है।

इसके बाद आपको बोहोत सारे Option दिखाई देंगे इनमे से आपको Keyword Planner पर Click करना है। इसके बाद Discover New Keyword पर Click करना है तब आपके Screen पर Keyword research करने के लिए एक Search Box खुल जाएगा।

अब आपको जिस भी Topic पर Keyword research करना है वह Type करे और Get Result पर Click करे। इसके बाद आपको इस Topic से Related ढेर साड़ी और keywords नज़र आएगी और इन Keywords के सभी Details भी दिखायेगा जैसे इसका Search Volume कितनी है , Competition कितना है , Bid Range कितना है Etc .

आप Keyword Research करने के लिए Keyword Planner का इस्तेमाल कितनी भी बार कर सकते है।

2. Keyword Everywhere से Keyword Research कैसे करे।

Keyword Everywhere एक Free Extension है जिसे आप अपने Computer या Laptop में अपने किसी Browser Chrome या Firefox में Add करना होता है जिसके बाद यह आपको आप Google पर जोभी Search करेंगे उससे Related Keywords Show करता है , और जोभी Websites Google पर Rank कर रही है उसका Domain Authority और Backlinks शो करता है।

लेकिन Keyword Everywhere Keywords का Search Volume और Competition नहीं Show करता है , इसके लिए आपको इसका Premium खरीदना होगा लेकिन आपको खरीदने की कोई जरुरत नहीं है।

क्यूंकि यह Websites का Domain Authority बताता है , और अगर कोई Keywords पर जो Website Rank कर रही है अगर उसकी Domain Authority 15 से कम या आस पास है तो समझ लीजिये की इस Keyword पर Competition कम है।

Keyword Everywhere के जैसा ही एक और Extention है Keyword Surfer आप चाहे तो इससे भी अपने Browser में Add कर सकते है।

इन Extension को अपने Browser में Add करना बिलकुल Simple है आपको बस अपने Browser जैसे की Chrome में जाना है और Search करना है Keyword Everywhere free Extension और आपको Result में First में ही दिखेगा Google Chrome की Website Keyword Everywhere – keyword tool.

आपको इस Website पर Click करना है जब यह Website Open होगी तो आपको इस पेज में Keyword Everywhere – keyword tool लिखा दिखेगा और इसके बगल में लिखा हुआ दिखेगा ADD Extension आपको इसपे Click करना है यह Download होक आपके Chrome में Add हो जाएगा।

3. Keyword.io से Keyword Research कैसे करे।

Keyword.io भी हिंदी में Keyword Research करने के लिए एक बेहतरीन tool है लेकिन इस tool से आप सिर्फ First बार ही किसी Keyword का Search Volume , CPC , Competition बताता है उसके बाद सिर्फ आपको Keyword ही Show करता है अगर आप Keyword का Search Volume , CPC , Competition भी जानना चाहते है तो आपको इसका Premium Version खरीदना होता है जोकि बहुत महंगे होता है। सभी Keyword Research Tools काफी महंगे होते है नए लोग को इन्हे नहीं खरीदना चाहिए।

Keyword.io से Keyword Research करने के लिए आपको इसके Website पर जाना है और Keyword लिखने वाले बॉक्स में आपको Keyword लिखने है और इसके बगल में Country/Language Select करने वाला Box होगा आपको इसमें India/Hindi select करना है। फिर Search के Icon पर Click करके Search कर लेना है।

आपको आपके Keyword से Related और भी Keywords दिख जाएंगे जो लोग Search करते है।

4. Ubersuggest से Keyword Research कैसे करे।

Ubersuggest भी हिंदी में Keyword Research करने के लिए एक बेहतरीन tool है। लेकिन इस Tool से आप 1 दिन मे सिर्फ 3 Keyword Research कर सकते है , और अगर आप इससे ज्यादा Keyword Research करना चाहते है तो आपको Sign Up करके इसका Premium Version Purchase करना पड़ेगा यह आपको 1 Month Free Trail भी देता है। लेकिन सभी Keyword Tools की तरह ही इसका भी Price काफी ज़्यादा होता है जिसे New लोग Afford नहीं कर सकते है।

Ubersuggest से आप किसी भी Keyword का Search Volume , CPC , Competition , SEO Difficulty पता कर सकते है। और किसी भी Website को Analyse भी कर सकते है बीएस आपको उस वेबसाइट के link को Paste करके Country/Language Select करना है और यह आपको ओस Websites की सभी Details जैसे Website की Domain Authority , Backlinks , SEO Score etc . सबकुछ बता देगा।

Ubersuggest से Keyword Research करने के लिए भी आपको इसके Website में जाके Keywords लिखने वाले Box में अपने Keyword को लिखना है और इसके बगल में Country/Language Select करने वाला Box होगा आपको इसमें India/Hindi select करना है। और सर्च कर लेना है।

5. Wordstream Keyword Tool से Keyword Research कैसे करे।

Wordstream Keyword Tool से भी आप Hindi में Keyword Research कर सकते है। लेकिन इससे आप सिर्फ सुरुवात के 30 Keywords ही Research कर पाएंगे इसके बाद आपको Wordstream Keyword Tool के Premium Version Purchase करना पड़ेगा लेकिन यह भी सभी Keyword Tools की तरह ही काफी ज़्यादा Price का होता है जिसे New लोग Afford नहीं कर सकते है।

Wordstream Keyword Tool से भी आपको Keyword Research करने के लिए आपको इसके Website पर जाना है फिर Screen पर Top में ही आपको 3 Boxes दिखेगा आपको पहले Box में keyword लिखना है Second Box में All Industries ही रहने देना है और Third Box में अपना Location यानि अपनी Country इंडिया Select करना है और Search कर लेना है इसके बाद ढेर सारे Related Keywords और उनके Details Show हो जाएगा।

निष्कर्ष : Keyword Research कैसे करे।

Keyword Research करने के लिए अगर सबसे कोई बेस्ट तरीका है तो वह है Google Suggetion जोकि हमने इस Post के Starting में ही बताया है। और Keyword Research करने के लिए free सबसे अचे Tool की बात करे तो वह है Google Keyword Planner और बाकी जितने भी Keyword Research free tool है वो या तो Limited Time के लिए है नहीं तो Limited Details ही देते है। बाकी जो Extension Keyword Everywhere और Keyword Surfer को मैंने बताया है वह आप अपने Browser Chrome या Firefox में ज़रूर Add कर ले इससे आपको Keyword Research करने में काफी Help होगी

आज इस Article में हमने आपको Keyword Research कैसे करे , Keyword Research free tool के बारे अगर आपको हमारे इस Article Keyword Research कैसे करे। Best Keyword Research free tool for Hindi Websites. के Related और कुछ पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge