अपनी Website से पैसे कैसे कमाए। Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका।

अपनी Website से पैसे कैसे कमाए
अपनी Website से पैसे कैसे कमाए।

अपनी Website से पैसे कैसे कमाए :- आज कल भारत में Technology काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है ऐसे में हर कोई Online पैसे कामना चाहता है जिसके लिए वह Google पर Search करके Online पैसे कमाने का तरीका ढूंढते है। और Google पर उन्हें Online पैसा कमाने का जो सबसे ज्यादा तरीका बताया जाता है वह है Website बना कर। जोकि Online पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका है। और Website आप 5 Minute में बिना Coding सीखे बना सकते है।

ऐसे में हर कोई Website बनता है। और पैसा कामना सुरु भी कर देता है , लेकिन ज़्यादातर लोग अपनी Websites से पैसा Google Ads से ही कमाते है। क्यूंकि उन्हें नहीं पता होता की वह अपनी Website से और भी तरीके से पैसे कमा सकते है.

तो आज के अपने इस Article में हम आपको Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका बताने वाले है जिससे आप अपने Website से और भी ज़्यादा पैसा कमा सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है की अपनी Website से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारे इस Article को ध्यान से पूरा पढ़े।

अपनी Website से पैसे कैसे कमाए ?

Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका बताने वाले है जिससे आप अपने Earning को और बढ़ा सकते है। साथ ही साथ हम यह भी बताएँगे की आप इससे पैसा कैसे कमा सकते है। जैसा की आपको पता है की Website से पैसा कमाने के लिए आपकी Website पर Traffic होना सबसे ज़रूरी है। तो हम आपको जो 8 तरीके बताने वाले है उससे आप तभी पैसा कमा पाएंगे जब आपकी Website पर Traffic आता होगा।

यह भी पढ़े :-

Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका :-

  • Google AdSense से पैसे कमाए।
  • Affiliate Marketing करके पैसा कमाए।
  • Review लिखकर पैसा कमाए।
  • Sponsorship करके पैसा कमाए।
  • Guest पोस्ट Accept करके और Backlink देकर पैसा कमाए।
  • Online Course और E-Book बेचकर पैसा कमाए।
  • Drop shipping करके पैसा कमाए।
  • Ad Space बेचकर पैसा कमाए।

1. Google AdSense से पैसा कैसे कमाए।

Google AdSense से पैसा कैसे कमाए।
Google AdSense से पैसा कैसे कमाए।

किसी भी New Website के लिए पैसा कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका होता है Google AdSense. Google AdSense से पैसा कमाने के लिए आपको Google AdSense पर Account बनाना होता है और Approval लेना पड़ता है जब आपकी Website पर Ads दिखने के लिए AdSense Approval मिल जाता है तो आपकी Website पर Ads Show होने लगती है।

और जब कोई User आपके Website पर आता है और उसपे दिखाए Ads पर Click करता है तो आपको पैसा मिलता है Google AdSense को जितना भी कमाई होता है उसका 70% पैसा आपको देता है। और 30% पैसा खुद के पास रखता है।

अगर एक अंदाज़ बताये तो आपके Website पर 1000 Views आएंगे तो आप लगभग 1$ से 5$ कमा सकते है यह Depend करता है की आपके 1000 में से कितने लोग ने Ads पर Click किया है।

2. Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए।

आप अपनी Website से Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते है। आपकी Website नयी हो या पुरानी अगर आपके Website पर Traffic आता है तो आप Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है , Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले कोई Affiliate Program Join करना होता है।

जब हम किसी Brand या Company के Product को Online Promote करके बिकवाते है जिसके बादले हमे उस Company द्वार Product बिकवाने के लिए Commission मिलता है तो यह Affiliate Marketing कहलाता है।

भारत में दो Affiliate Program सबसे ज्यादा Famous है पहला Amazon Affiliate Program , जोकि सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें हम Amazon के किसी भी Products को बिकवा के पैसे काम सकते है। दूसरा है Cuelinks Affiliate Program या EarnKaro Affiliate Program इन दोनों में से किसी भी Affiliate Program को Join करके आप किसी भी Company जैसे Filpkart , myntra , Tata cliq , lakmee किसी भी ब्रांड के लिए Affiliate Marketing कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

जब आप कोई भी Affiliate Program Join कर लेते है तो आपको Products के Affiliate link मिलता है आप जिस भी Product को बिकवाना चाहते है उससे Related Article अपने Website पर लिख कर उस Product के Affiliate Link को अपने Article में Paste करके Publish करदे जब कोई user आपके Website पर आएगा और उस Link पर Click करके कुछ भी खरीदेगा तो आपको पैसा मिलेगा।

3. Review लिखकर पैसा कैसे कमाए ?

आप अपनी Website पर Review लिखकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको पाहले किसी Particular niche (category) से जुड़े कुछ Products पर कुछ Article लिखने होंगे और उससे Google पर Rank करवाना होगा और जब आपकी Website का Review Article rank करने लगेगा तो। उस Category से Related और भी Company आपसे संपर्क करेगी और अपने Product का Review आपके Website पर डालने को कहेगी जिसके लिए आपको पैसे देगी।

और इस तरह आप Paid Reviews डालकर पैसा कमा सकते है। लेकिन पहले आपको free में ही अच्छे Products का Review डालकर और Rank करके अपनी Website की Importance बढ़ानी होगी। Paid Review भी आप अच्छे Products का ही डाले।

4. Sponsorship post करके पैसा कैसे कमाए ?

Sponsorship post करके पैसा कैसे कमाए।
Sponsorship post करके पैसा कैसे कमाए।

आप अपने Website पर Sponsorship Post लिख कर भी पैसा कमा सकते है। Sponsorship Post का मतलब होता है की कोई Company या Brand अपने Product या Service के ऊपर Article लिखने के लिए पैसे देती है।

लेकिन आपको Sponsorship Post करने का मौका तभी मिलता है जब आपकी Website Popular हो और आपकी Website के ज्यादातर Article Google पर Rank करते हो।

इसके लिए आपको किसी Particular niche (category) पर कुछ Article लिखने होंगे और SEO करके

जब उसे Google पर Rank करवाना होगा। अपनी Website का Value बढ़ाना होगा तब जाकर कोई Company आपको Sponsorship Post लिखने का मौका देगी।

5. Guest पोस्ट Accept करके और Backlink देकर पैसा कैसे कमाए।

आप अपनी Website पर Guest पोस्ट Accept करके और Backlink देकर भी अपनी Website से पैसा कमा सकते है। लेकिन इस तरीके से भी पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Website की value बढ़ानी होगी , Website पर ढेर सारा Traffic लाना होगा। आपको अपने niche (category) पर Article लिखने होंगे और SEO करके उसे Google पर Rank करवाना होगा।

जब कोई नया Website अपनी Website को Rank करने के लिए Guest Post लिखना या Backlink बनाना चाहता है तो वह High DA PA वाली Website जिसके Article Google पर Rank करते हो उस website के Owner को Email कर Request करता है की वह उन्हें Guest Post करने दे या इनके website को Backlink दे जिसके लिए कई Case में वह Backlink लेने के लिए पैसा भी देने की बात करते है तो आप उस हिसाब से पैसा Charge करके Backlink दे सकते है और इस तरह भी आप अपनी वेबसाइट से पैसा कमा सकते है।

6. Online Course और E-Book बेचकर पैसा कैसे कमाए ?

आप अपने Website से Online Course और E-Book बेचकर भी पैसा कमा सकते है , E-book का मतलब है Electronic book अगर आपको किसी चीज़ की Knowledge है जैसे Stock Market , Digital Marketing , YouTube , Blogging , SEO etc . तो आप इसका एक Course बनाकर या E-Book बनाकर उसे अपनी website पर डालकर उसे बेच कर पैसे कमा सकते है। बहोत से लोग है जो यह सभ सिखने के लिए Course खरीदते है।

आप अपने website पर पढ़ने वाले lesson बेचने के लिए Learning Management System (LMS) plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं और  आप LearnDash या MemberPress का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. Drop shipping करके पैसा कैसे कमाए।

आप अपनी Website से पैसे कमाने के लिए Drop shipping भी कर सकते है। लेकिन Drop Shipping करने के लिए आपको एक E-Commerce website बनाना होता है जोकि आप अपने WordPress Website में Woo Commerce Plugin Install करलेंगे तो आपका E-Commerce website बन जाएगा।

एकदम Online store की तरह जिसमे आप products को Online बेच सकते है, Drop Shipping मे आपको products को खरीद के store करने की कोई ज़रूरत नहीं है, और नहीं आपको packaging और delivery करने की ज़रूरत है। दरअसल आपकी Website पर सिर्फ products Listed होंगे और जब कोई buyers आपकी website से product को Order करेगा तो वह company जिसका product है वह अपने product को buyers तक पंहुचा देगा।

आपको बीएस अपनी website का SEO करके इससे Rank करना होता है ताकि ज्यादा लोग आपकी Ecommerce Website पर आये और ज्यादा Products Sell हो और आप ज्यादा मुनाफा कमाए। तो Drop shipping करके भी आप अपने Website से पैसा कमा सकते है।

8. Ad Space बेचकर पैसा कैसे कमाए ?

आप अपनी Website से Ad Space बेचकर भी पैसा कमा सकते है Ad Space का मतलब होता है वह Space जय आपके Website पर Ads चलते है। अगर आपकी Website पर बहुत ज़्यादा Traffic आता है तो आप अपने website का Ad Space में AdSense से Ad न लगाकर Direct बड़ी Company जो अपनी Product की Promotion के लिए Sponsor ढूंढती है उनको अपना Website का Ad Space बेच सकते है और उसके बदले उन Company से पैसे Charge कर सकते है। और Ad Space बेचकर अपनी Website से पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष :-अपनी Website से पैसे कैसे कमाए। Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका।

आज हमने अपने इस Article में आपको अपनी Website से पैसे कैसे कमाए। Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका Google AdSense से पैसे कमाए , Affiliate Marketing करके पैसा कमाए , Review लिखकर पैसा कमाए , Sponsorship करके पैसा कमाए , Guest पोस्ट Accept करके और Backlink देकर पैसा कमाए , Online Course और E-Book बेचकर पैसा कमाए , Drop shipping करके पैसा कमाए , Ad Space बेचकर पैसा कमाए।बताया है। अगर आपको हमारे इस Article अपनी Website से पैसे कैसे कमाए। Website से पैसा कमाने का 8 सबसे बेहतरीन तरीका। से Related कुछभी पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge