SEO kaise kare , SEO kya hota hai ?

SEO क्या होता है
SEO क्या होता है।

SEO kaise kare जनने से पहले आपको यह जानना होगा की SEO क्या होता है , SEO का Full Form है Search Engine Optimization , SEO (Search Engine Optimization) Google Search Engine में हमारे Website की Ranking को Increase करता है। आसान भासा में कहे तो SEO हमारे Website को Goggle के First Page पर Rank करने में मदत करता है।

अगर हम अपने Website की SEO अच्छे से करते है तो अगर कोई Google पर किसी Topic Search करता है तो हमारा उस Topic से Related Article सबसे पहले Show करता है जिससे की हमारे Website पर ज्यादा Traffic आता है और हमारी अच्छी Earning होती है इसलिये SEO करना हमारे Website के लिए एक काफी महत्वपूर्ण होता है।

आपको यह तो पता चल गया की SEO हमारे Website के लिए कितना ज़रूरी है अब आपको यह जानना जरुरी है की SEO kaise kare और इस Article में हम SEO kya hota hai , SEO kaise kare , SEO कितने तरह के होते है , SEO करने का क्या तरीका है , यह सब कुछ Basic से Advance तक बताने वाले है तो अगर आप SEO के बारे में सब कुछ सिखन चाहते है तो आप हमारे इस Article को अंत तक पढ़े।

SEO kya hota hai , कैसे काम करता हैSEO kaise kare.

Seo कैसे करे।
Seo कैसे करे।

SEO यानि Search Engine Optimization आपको नाम से ही पता चल रहा है की यह Google के Search Engine के अनुसार हम अपने Website को Optimize यानि उस तरीके से तैयार करते है की हमारा Website Google के Search Result में आ जाए। अगर आप अपने Website का अच्छा से करते है तो और कंटेंट अच्छा लिखते है तो आपका Website के Article Google के First Page पर Show करता है।

SEO (Search Engine Optimization) कैसे काम करता है यह समझने के लिए आपको यह समझना होगा की Google कैसे काम करता है जैसे Google पर कई सारी Website होती है आये दिन कोई न कोई Website बनती रहती है और उन Websites पर कितने सरे Content लिखा जाता है।

अब इतने सरे Post को रोज पुरा पढ़ना और इनमे से कौन से अच्छे Article है ये Decide करना Possible नहीं है इसीलिए Google द्वारा SEO बनाया गया है आप SEO को Google का एक RULE कह सकते है जोकि इसीलिए बनाया गया है की जोभी इन Rules यानि SEO factors के अनुसार अपने Website को Optimize करेगा तो Google उसे अपने Search Result में Show करेगा और इसकी Ranking को Increase करेगा।

अगर आप अपनी Website का SEO अच्छा करते है तो आपका Website की Ranking Increase होगी , यह सिर्फ First Step है। इसके बाद आपके Website पर अगर Visitors आते है और काफी कम Website छोर के चले जाते है तो इससे आपके Website की Ranking Decreased होती है।

यानि आपको अपने Website पर अच्छे Article लिखने होंगे जो लोगो की life में Value Add करे , अच्छा Article लिखना भी SEO का एक part है हर वो काम जिससे आपकी Website की Ranking Increase हो और Google को लगे की आपकी Website valuable है तो वह SEO ही है।

तो इन सभी बातो को पढ़ने के बाद आपको एक Idea लग गया होगा की SEO कैसे काम करता है , Basically SEO कई तरह के होते है (एक SEO का example मैंने अच्छा Article लिखने का दिया है) जीससे Google को यह पता चलता है की आपकी Website पर लिखा Article Valuable है की नहीं ,

SEO कितने प्रकार के होते है। Types Of SEO

SEO मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है।

  1. On Page SEO
  2. OFF Page SEO

On Page SEO kya hota hai , ON PAGE SEO kaise kare.

On Page SEO क्या है
On Page SEO क्या है।

On Page SEO क्या है , जैसा की मैंने आपको SEO के बारे बताते हुए बताया की SEO Google का Algorithm है यह Google का एक SET OF RULE है जिसके अनुसार अपने Website को Optimize करना होता है , वैसे ही On Page SEO SEO का part है यानि यह भी Google का Algorithm है जिसे हमे Follow करना जरुरी है।

On Page SEO नाम से ही आपको पता चल रहा है , की On Page SEO यानि अपने Website पर ON PAGE पर Google Algorithm को Follow करके अपनी Website को Optimize (सुधर) करने के लिए जोभी काम करते है उसे हम On Page SEO कहते है।

यह भी पढ़े :-

On Page SEO kaise kare .

On Page SEO kaise kare . On Page SEO करने के लिए आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना होता है।

  • अपनी Website पर Responsive यानि SEO Friendly Theme लगाए।
  • अपने Website पे लिखे Article को Categorized करे।
  • Keyword Research करके उस topic पर Article लिखना।
  • Searchable headline (Article का Tittle) लिखना।
  • अपने Website पर Quality Content लिखना।
  • Minimum 1000 Word का Content लिखे।
  • Optimize URL Structure.
  • Image Optimization.
  • Increase Page Loading Speed.
  • Internal और External linking करे।
  • SEO Friendly Article लिखे।

अपनी Website पर Responsive यानि SEO Friendly Theme लगाए।

अपनी Website पर Responsive यानि SEO Friendly Theme लगाने का मतलब है की आप अपनी Website पर ऐसी Theme लगाए जिसकी Loading Speed Fast हो और उस Theme का Display (look) Desktop और Mobile दोनों के लिए ही बेहतरीन हो आपकी Website Desktop और Mobile दोनों पर अच्छी दिखे।

अपने Website पे लिखे Article को Categorized करे।

अपने Website पर हर तरह के Article के लिए अलग अलग Category बनाये , जैसे अगर आप अपने Website पर WordPress से Related Article लिखते है तो वह सभी Article को आप WordPress के Category में रखिये YouTube से Related Article को YouTube के Category में Share market से Related Article को Share Market वाले Category में रखिये Etc.

On Page SEO करने के लिए यह काफी ज़रूरी है इससे आपकी website Professional दीखता है और User को Google आपकी Website पर Faith बढ़ जाता है।

Keyword Research करके उस topic पर Article लिखना।

Keyword Research करके उस topic पर Article लिखना On Page SEO का एक महत्वपूर्ण Part है , Keyword Research करने के लिए आप Ahrefs Free Keyword Research Tool Website या Google Keyword planer का इस्तेमाल कर सकते है। यह बिकुल Free है।

Keyword Research करने के लिए आपको आपने जोभी Topic पे Article लिखने का सोचा है उसे Related कुछ सर्च करना होगा उससे Related कई सारे Topic आपको यह Websites Suggest कर देगा।

Searchable headline (Article का Tittle) लिखना।

Searchable headline (Article का Tittle) लिखना , आपके Website के लिए इसलिए ज़रूरी है ताकि जब कोई Google पे Search करे तो Google आपके Article को Show करे।

Searchable Headline खोजने का सबसे अच्छा तरीका है Google खुद आप जिस भी Topic पर Article लिखना चाहते है आप उस Topic को Google पर Search करे , जिसके बाद जब आप निचे Scroll करेंगे तो आपको Related Search में ढेर सारे Topic दिख जाएगा।

अपने Website पर Quality Content लिखना।

अपने Website पर Quality Content लिखना काफी ज़रूरी है , ताकि जब कोई भी User Article को पढ़े तो ज्यादा Time आपके Website पे Spend करे , जिससे Google को यह पता चलेगा की आपका Article अच्छा है और Google आपके Article को Rank कराएगा।

Minimum 1000 Word का Content लिखे।

Minimum 1000 Word का Content लिखना आपके Website के लिए Compulsory है , maximum आप 3000 , 4000 , 5000 Word का content भी लिख सकते है किसी किसी Topic पर आप 1000 Words से कम भी लिख सकते है।

यह Depend करता है की आप जिस Topic पर लिख रहे है उस Topic पर जो Article लिखे गए है वह सभी लगभग कितने Words के है अगर ज्यादातर उस topic पर Articles 1000 Words से कम का है तो आप भी 1000 Words से कम का Article लिख सकते है।

1000 Words से कम का Article ज्यादातर News या फिर Entertainment Websites पर लिखे जाते है। अगर आपका Website Technical का है तो आपको कम से कम 1000 Word का Article लिखना ही होगा।

Article लिखते वक़्त आपको Focus Keyword जो आपने Article के Headline पर लिखा है उसको बार बार अपने Article में लिखना होगा , अगर आप 1000 Word का Content लिकते है तो कम से कम 10 बार आपको Focus Keyword को Article में लिखना होगा , और एक दो Headings में भी लिखना होगा।

Optimize URL Structure.

URL Structure को भी Optimize करना जरुरी है , Optimize करने का मतलब है की आप अपने Website के URL को Short रखे , और अच्छे से Arrange करे , जैसे आपका URL कुछ इस प्रकार होना चाहिए जैसे मेरे इस Post का URL कुछ इस प्रकार है सबसे पहले Domain name तब Category फिर मेरे इस Post का Tittle .

Image Optimization.

Image Optimization भी On Page SEO का एक महत्वपूर्ण Part है Image Optimization का मतलब है Image के Size को छोटा करना Image का Size 100 kb से ज़्यादा नहीं होना चाहिए। अगर आपके Image का Size कम होगा तो आपके Website का Loading Speed Fast होगी। और Website का Loading Speed Fast होना On Page SEO का एक Part है।

Increase Page Loading Speed.

Increase Page Loading Speed आपकी Website की Loading Speed fast होनी चाहिए , अपनी Website की Loading Speed fast करने के लिए आपको कुछ बातो का ख्याल रखना होगा जैसे आपने अपनी Website पर जो Theme लगाया है उसकी Loading Speed अच्छी होनी चाहिए , आपके Post में लगे Image की Size 100 kb से कम होनी चाहिए ताकि आपकी पोस्ट जल्दी खुल जाए etc और आपके Website की Loading Speed Fast करने के लिए कुछ Plugin भी है जिसे आप Install कर सकते है जैसे Wp rocket , Jetpack etc .

Internal और External linking करे।

Internal और External linking करना On Page SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है Internal और External linking करने का मतलब है की आप अपने एक Post का link दूसरे पोस्ट दूसरे का लिंक किस और Post में Share करे।

इससे आपको यह Benefit होगा की जब आपके एक Post पर कोई User आएगा तो अगर आपने दूसरे Post का Link अगर आपने शेयर किया होगा तो User इस Link के through दूसरे Post पर भी जा सकता है ,और किसी दूसरे Famous Website जैसे Wikipedia , Goddady, Amazon etc. का Link अगर कही जरुरत हो तो अपने Website में use करे।

SEO Friendly Article लिखे।

On Page SEO करने का लगभग सभी तरीका मैंने आपको बता दिया है , अब आप SEO Friendly Article लिखने के लिए आप Yoast या Rank Math में से किसी Plugin का इस्तेमाल कर सकते है यह दोनों ही Plugin SEO Friendly Article लिखने के लिए बेहतरीन है यह दोनों Plugin हमे SEO Friendly Article लिखने के लिए Guide करता है जैसे हमे बताता है Focus Keyword कहा लिखना है कितना लिखना है , content कितने Word के लिखने है , Internal External linking करने के लिए , Image Alt tags लिखने के लिए etc .

तो आप अपने WordPress में Yoast SEO या Rank Math Plugin को Install कर ले। यह plugins आपको On page SEO करने में काफी मदत करेगा।

OFF PAGE SEO kya hota hai , OFF PAGE SEO kaise kare.

OFF PAGE SEO kaise kare
OFF PAGE SEO kaise kare.

Off Page Seo को अगर आसान भासा में समझाए तो Off Page Seo का मतलब हर वो काम है जो हम अपनी Website से बाहर अपनी Website के लिए करते है जैसे Social Media पर Share करना , Backlink बनाना etc .

Off Page Seo करने का मेन मतलब अपने Website का Promotion करना होता है ,और Promotion हम अपनी Website का अपने Website से बाहर यानि OFF PAGE करते है इसीलिए इस Off Page Seo कहते है।

Off Page Seo क्यों किया जाता है। ,OFF PAGE SEO kaise kare.

Off Page Seo का भी हमारे Website के Ranking में काफी importance होता है। Off Page Seo इसलिए किया जाता है की अगर एक Topic पर कई सारे Article लिखा गया हो और सारे पर ही अच्छे Content लिखे हो , On Page SEO भी सबमे अच्छे से किया गया हो तो Google अब किसकी Website को Search Result में पहले Page पर Show करे।

इस समय पर Google Off Page SEO को देकता है जैसे किस Website को Social Media पर अच्छा Response मिल रह है , कौन सी Website की Backlink अच्छी है और इसीके अनुसार Website की Ranking को Arrange करता है। इसिलए Off Page SEO करना काफी है।

Off Page Seo कितने तरह के होते है। OFF PAGE SEO kaise kare.

Off Page Seo वैसे तो कहने के लिए कई तरह के होते है लेकिन जो सबसे Important है वह 2 है।

  • Website Promoting on Social Media .
  • Create Backlink

Website Promoting on Social Media .

अगर आप अपनी Website को Social Media पर Share करते है और वह से Audience आपकी Website पर आते है और आपकी Website पर कुछ देर अपके Article को पढ़ते है तो गूगल को ऐसा लगेगा की आपकी Website में Quality content है तो Google आपकी Website की Ranking को Increase कर देगा।

लेकिन इसके लिए आपकी आपका Article अच्छा होना चाहिए तभी Social Media से आया Audience आपके article को पूरा पढ़ेगा तब आपको Benefit होगा। इसीलिए अच्छा और Valuable Contant लिखना सबसे ज़्यादा जरुरी है।

Create Backlink

Backlink बनाना आपके Website के लिए काफी ज़रूरी है आपके Website को Rank करने के लिए और आपके वेबसाइट का Domain Authority को बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है।

आपके Website को Grow करने के लिए अच्छा Contant लिखना सबसे ज़्यादा जरुरी होता है और दूसरा सबसे ज्यादा जरुरी होता है Backlink बनना।

Backlink 2 तरह के होते है

  • No Follow Backlink – No Follow link वह होता है जिसपे click करने के बाद आप किसी Website पर नहीं पहुंचते है।
  • Do Follow Backlink – Do Follow Link वह होता है जब कोई User इस Link पर Click करता है तो उस Website के Link पर पहुंच जाता है।

Backlink kaise banaye .

Backlink बनाने के वैसे तो कई तरीका है , लेकिन वह सभी उतने फायदेमंद नहीं है , Backlink बनाने का जो सबसे फायदेमंद तरीका है वह है GUEST POST करना।

Guest Post क्या है

Guest post वह होता है जब हम किसी Website के लिए Article लिखते है और इसके बदले में हम उस Article में अपने Website या किसी Post का link Share करते है जिससे हमारे Website पर उनके Website से Audience आएंगे।

Guest Post करने के लिए आप किसी अच्छे Domain Authority वाले Website के Owner को Email भेज कर Request कर सकते ही की वह आपको Guest Post करने का मौका दे। Guest Post उन्ही Website के लिए करे जिनकी Domain Authority अच्छी हो यानि जो वेबसाइट के कंटेंट अच्छे होते हो और Google Search Result में आता हो।

आज इस Article में SEO kaise kare , SEO kya hota hai यह सीखा।

SEO kaise kare , SEO kya hota hai ? आज के हमारे इस article से उम्मीद है की आपको SEO क्या है , SEO kaise kare सब समझ आ गया है अगर आपको SEO kaise kare से Related और कुछ पूछना है तो आप Comment में पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge