New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे – Complete Guide 2023.

New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे।
New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे।

New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे – जब भी कोई नया Website बनता है तो उसके लिए अपने Website पर Organic Traffic लाना सबसे कठिन होता है। और चुकी वह पहली बार Website बनाया होता है जिससे उसे यह भी नहीं पता होता है की वह अपनी Website पर किस तरह का Content लिखे, और क्या Process follow करे की उसका Website पर Traffic आना सुरु हो जाए।

और Website पर Traffic लाना सबसे ज्यादा जरुरी है तभी अपने Website से कुछ पैसा कमा पाएंगे। और जितना ज्यादा Views आएंगे उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

और अगर हमारा Website का Article Google के First Page पर Rank करता है तो हमारे Website को अच्छा ख़ासा Organic Traffic मिलता है जिससे हम काफी अच्छा पैसा कमा सकते है , लेकिन कई सारे Process नहीं पता होने के कारण New Creators अपनी New Websites को Google के First Page पर Rank नहीं करा पाते।

तो आज हम अपने इस Article New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे में आपको ऐसे तरीके बातएंगे जिससे आप पढ़ के अगर Follow करेंगे और अपनी Website पर Apply करेंगे तो 90 % Guarantee है की आप आसानी से अपनी New Website के Article को Google के First Page पर Rank करा सकते है। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा जरूर पढ़े।

New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे।

New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे।

1. Valuable Content लिखे।

अपने Website को Google के First Page पर Rank करने के लिए जो सबसे Important होता है वह है Valuable Article लिखना ऐसा Article लिखना जिससे Viewers के Life में कुछ Value Add हो Audience जिस बात को जानने के लिए आपकी Website पर आये है उनको उस चीज़ के बारे में सही सही जानकारी मिले।

क्यूंकि अंत में Content ही King होता है आप चाहे कुछ भी करले मगर अगर आप अच्छा Content नहीं लिखेंगे तो आपकी Website Rank नहीं करेगा। क्यूंकि अगर आपका Content अच्छा नहीं होगा को Audience आपके Website पर आएगी और तुरंत आपके Website को छोड़ skip करके दूसरे Website पर चली जायेगी।

जिससे आपका Website का Bounce Rate Increase होगा (Bounce rate Increase होने का मतलब होता है कितना जल्दी कोई आपके Website को छोड़ के चला गया।) जितना जल्दी Viewers आपकी Website को छोड़ के चला जाएगा उतना ज्यादा आपकी Website का Bounce Rate बढ़ता है जिससे Google को यह पता चल जाता है की आपके Article अच्छा नहीं है तो इसीलिए Google आपकी Website की Ranking Decrease कर देता है।

Valuable Content कैसे लिखे।

Valuable Content लिखने के लिए आपको पहले आपने जिस भी Topic पर Article लिखने का सोचा है सबसे पहले उसपर अच्छे से Research करले , रिसर्च करने के लिए उस Topic को Google पर Search करे और जोभी Articles Google पर Rank कर रहा है उनमे से दो तीन Article को पढ़ ले। और लिखने का तरीका भी सिख ले की किस तरह Heading Subheading देना है , किस तरह से Article लिखना है।

उसके बाद जब आप Article लिखे तो ध्यान रहे की आपको उनके Article को Same to Same Copy करके नहीं लिखना है इससे आपकों कोई फायदा नहीं होगा गूगल को पता चल जाता है की Copied है और इसीलिए Google आपके Article को Rank नहीं करता है।

इसीलिए आपने जोभी Articles पढ़ा है उन Articles में दिए Details को सिर्फ ध्यान में रख कर अपने Words में Article लिखे और कोसिस करे की उनसे बेहतर तरीके से Article लिखे। आप जोभी Topic पर Article लिखे उससे अचे से Explain करने की कोसिस करे। तभी आपका Article Google के First Page पर Rank करेगा।

2. keyword Research करे।

keyword Research करे।
keyword Research करे।

आपको अपने Website को Google के First Page पर Rank करने के लिए Keyword Research करना भी ज़रूरी है Keyword Research करने का मतलब है की आपको ऐसे Topic ढूंढना है जिसपर आप Article लिख सके।

Keyword Research करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको ऐसे Keyword ढूँढना है जोकि Searchable हो लेकिन उसमे Competition कम हो अगर आप ऐसा Keyword ढूंढ लेते है तो आप New Website के Article को भी Google के First Page पर आसानी से Rank करा सकते है।

Keyword Research कैसे करे।

Keyword Research करने के लिए आप सबसे पहले एक ऐसा Topic सोच लीजिये जिसपे आप Article लिखना चाहते है। उसके बाद उस Topic को Google पर Search करिये। आप जैसे ही अपने Topic को Google पर Type कीजियेगा , तो निचे उसे Related निचे Google आपको Suggest करेगा और यह Topic Google पर Search किये जाते है।

और दूसरा तरीका है की जब आप अपने Topic को Google पर Search कर लेंगे और जब आप Screen को Scroll करियेगा तो सबसे निचे Related Search में आपको उस Topic से Related जोभी Search किया जाता है Google पर वह Show करेगा।

अब आप इनमे से कोई Long Tail Keyword चुने Long Tail Keyword का मतलब है की आपको ऐसा Topic को चुनना है जोकि लम्बा हो जैसे हमारे इस Article का Tittle है ( New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे ) और यही Tittle Short में हो गया की (Website Rank कैसे कराये) तो आपको Long Tail Keyword ही चुनना है Article लिखने के लिए।

Keyword Research करने के लिए और भी कई Websites है जिनकी मदत से आप Keyword Research कर सकते है कुछ paid है तो कुछ free है।

Hindi में keyword Research करने के लिए कुछ Free Websites .

  1. Google Keyword Planner
  2. KW Finder (free for 10 Day only)
  3. Ubersuggest (free for limited time)
  4. Long Tail Keyword Finder (free )
  5. Keywordtool.io (free for 1 month only)

Low Competition keywords कैसे ढूंढे। जिसके Search Volume ज्यादा हो।

जैसा की मैंने ऊपर बताया है , की सबसे पहले आपको Keyword Research करना है और Keyword Research के समय आपको ध्यान रखना है की आप जोभी Keyword Select करेंगे वह Low Competition होना चाहिए तो अभी हम आपको यही बताने वाले है की आपने जोभी Tittle Article लिखने के लिए सोचा है वह Low Competition है या High Competition पता करेंगे।

आपने जोभी Keyword Article लिखने के लिए सोचा है वह Low Competition Keyword है या High Competition इसे पता करने के लिए बोहोत सारे Free Keyword Research Tool है जिनमे से कुछ मैंने ऊपर बताया हुआ है बस आपको इन Websites को Google में Search करके Open कर लेना है और इसमें आपको Keywords लिखने के लिए दिया होगा।

उसमे आपने जोभी keyword सोचा है वह लिख दे और बगल में आपका Country Select करने का भी Option होगा आप India Select करले इसके बाद जब आप search कीजियेगा तो आपको निचे इस Keyword से Related और भी Keyword और उसके Search Volume , Competition high है या low है सब दिखा देगा जैसा की मैंने ऊपर Image में दिखाया है।

अगर आप ऐसा Keyword ढूंढ लेते है जिसपर Search Volume ज्यादा हो और Competition कम हो तो 100 % guarantee है की आपका Article Google के 1st Page पर Rank करेगा।

3. SEO Friendly Article लिखे।

अपने Website को Google के First Page पर Rank करने के लिए आपको SEO Friendly Article लिखना काफी ज़रूरी होता है SEO Friendly Article लिखना जोकि On Page SEO करना होता है।

SEO Friendly Article लिखने के लिए आप दो Plugin Yoast SEO या Rank Math का इस्तेमाल कर सकते है जोकि आपको SEO Friendly Article लिखने में मदत करेगा Guide करेगा। आप Yoast SEO या Rank Math में से किसी एक ही Plugin का इस्तेमाल कीजियेगा अगर आप दोनों Plugin का use करियेगा तो आपका Article Google में Index नहीं होगा।

SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे :-

  1. Keyword Research करना।
  2. Focus Keyword Tittle में लिखना।
  3. Focus Keyword Description में लिखना।
  4. Focus Keyword को अपने Article के First Paragraph के Start में ही लिखना।
  5. Focus Keyword को अपने Article के दो या तीन Subheading में लिखना।
  6. अपने Article में Internal और External Linking जरूर करे।
  7. अपने Article में Image Add करे और किसी Image के Alt tag में अपने Focus Keyword को लिखे।
  8. Focus Keyword को अपने Article में कम से कम 1% use जरूर करे।
  9. कम से कम 1000 से 2000 Word का Content लिखे।
  10. Valuable Content लिखन भी ज़रूरी है।

अगर आप इन सभी बात को Follow करते है तो आप आसानी से SEO Friendly Article लिख पाएंगे। अगर आप SEO Friendly Article लिखना विस्तार में लिखना सीखना चाहते है तो आप हमारे Article SEO Friendly Article कैसे लिखे को पढ़ सकते है इसमें हमने SEO Friendly Article लिखने के बारे में विस्तार से बताया है।

4. Off Page SEO करे।

 Off Page SEO करे।
Off Page SEO करे।

अपने New Website को Google के First Page पर Rank करने के लिए आपको Off Page SEO करना भी बहोत ज़रूरी होता है क्यूंकि जब हम कोई New Website बनाते है तो हमारे Domain की Authority बहोत कम होती है। मतलब Google की नज़र में हमारे Website की Value बोहोत कम होती है।

इसीलिए हमे Off Page SEO करना पड़ता है ताकि Google की नज़र में हमारे Website की Value बढे और Google हमारे Website को Consider करे।

Off Page SEO में हर वह काम आता है जो हम अपनी Website से बाहर अपनी Website पर Traffic लाने के लिए करते है , जैसे – अपनी Article को अपने Social Media Account से Share करना , High Quality Backlink बनाना Backlink बनाने के लिए आप Guest Post कर सकते है Wikipedia और Quora जैसी Popular Websites से अपनी Website पर Traffic लाना और No Follow Backlink बनाना।

Backlink बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप जिस भी Website से Backlink बनाये उसके डोमेन Authority High होनी चाहिए। आप अपनी Competitors का वेबसाइट को Analyse भी करना चाहिए जैसे आप जिस Topic पर Article लिख रहे है उस Topic पर जोभी Article Rank कर रहा है उन Websites ने जिन भी Websites से Backlinks बनायी है आपको उससे ज्यादा Domain Authority वाली Websites से Backlink बनानी है इससे आप आसनीं से Google के Top पर Rank करेंगे।

अगर आप यह सभी काम करते है तो आपकी Websites की Domain Authority भी बढ़ती है और आपके लिखे Article भी Rank करते है। अगर आप Off Page SEO कैसे करे सीखना चाहते है तो हमने इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा है आप इस Article को पढ़ कर सिख सकते है। निचे लिंक दिया हुआ है।

यह भी पढ़े :-

  1. Backlink कैसे बनाये।
  2. SEO कैसे करे।

5. Consistent रहिये। Regular Website पर काम कीजिये।

अपने New Website को Google के First Page पर Rank करने के लिए अगर आप मैंने जो ऊपर 4 Steps बताये है उसे आप Follow करते है तो आप आसानी से अपने New Website को Google के First Page पर Rank करा लेंगे।

लेकिन अगर आप लम्बे समय तक अपनी Website को Google पर Rank करना चाहते है। और पैसा कामना चाहते है तो आपको Consistent होके अपने Website पर काम करना होगा क्यूंकि अगर आप रेगुलर अपनी Website पर काम नहीं करेंगे तो जिससे Google को ऐसा लगेगा की आप अपनी Website को लेकर Professional नहीं है और आपकी Website की Domain Authority भी कम हो जाती है जिससे आपकी Article की Ranking भी Decrease हो जायेगा।

इसीलिए आपको अपने Website पर Regular Article लिखते रहना है। अगर आप रोज आर्टिकल लिखते है तो रोज लिखिए वर्ण सप्ताह में 3 ,4 Article भी लिख सकते है और आपको हमेसा अपनी Website के लिए High Quality Backlink भी बनानी चाहिए यानि कुल मिलाकार्ट आपको अपने Website पर Regular basis पर काम करते रहना है वरना आपकी Website की Ranking Decrease हो जायेगी।

निष्कर्ष :- New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे।

अपने New Website को Google के First Page पर Rank करने के लिए हमने इस Article में 5 बाते बताया है

  1. Valuable Content लिखे।
  2. keyword Research करे। (Searchable और Low Competition keywords कैसे ढूंढे।)
  3. SEO Friendly Article लिखे।
  4. Off Page SEO करे।
  5. Consistent रहिये। Regular Website पर काम कीजिये।

अगर आप इन बात को सिख कर अपनी Website पर Implement करेंगे तो Guarantee है की आप अपने Article को Google के First Page पर आसानी से Rank करा लेंगे। हमने आपको इस Article के माध्यम से New Website को Google के First Page पर कैसे Rank करे। के बारे में Step By Step बिस्तर से समझाया है अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा और भी कुछ सवाल पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge