
2024 government job vacancy for 12th pass :- Government Job करना हर किसी का सपना होता है , जिसके लिए Students जी जान से मेहनत करते है ताकि उनका सरकारी नौकरी लग जाए , Students को Government जॉब की vacancy का इंतज़ार रहता है ताकि वह नौकरी का Form भर कर सरकारी नौकरी पा सके। एक साल में कई सारी Government job की Vacancy निकलती है , और हर सरकारी नौकरी के Form हर साल लाखो बच्चे भरते है। और सरकारी नौकरी की तैयारी करते है।
तो अगर आप भी students है और सरकारी नौकरी की तैयारी करते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्यूंकि इस Article म हम आपको 2024 Government job vacancy for 12th pass बताने वाले है। 2024 में 12th पास Students के लिए कौन कौन सी सरकारी नौकरी की Vacancy निकलन वाली है यह आपको बताएँगे ताकि आप पहले से ही उस Job की तैयारी में लग जाए।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- गांव में चलने वाला बिजनेस। 10 हज़ार से 15 Lakh के Business 2023.
- Students Online पैसे कैसे कमाए ,Students Life में पैसा कैसे कमाए , घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ?
- Officer kaise bane – ARMY , AIRFORCE , NAVY
2024 government job vacancy for 12th pass
1. SSC GD constable 2024
2024 में जल्द ही Staff Selection Commission द्वारा SSC GD Constable की बम्पर भर्ती आने वली है जिसमे लगभग 84000 की Seat उपलब्ध होगी , 84 हज़ार Seats के साथ बम्पर Vacancy निकलने वाली है इसलिए जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। Candidates अपनी इक्षा अनुसार Border Security Force (BSF) , Central Reserve Police Force (CRPF) , Shastra Sena Bal (SSB) , National Investigation Agency (NIA) के लिए Apply कर सकते है। इस Application फॉर्म के लिए जो स्टूडेंट्स 10 पास हो और उनकी age 18 से 23 साल के Students Apply कर सकते है।
2. Indian Army Agniveer 2024
2024 में हर साल की तरह ही Indian Army Agniveer की दो भर्ती निकलेगी। पहली Vacancy March- April में आएगी जिसका Exam July में होगा और दूसरी Vacancy September – October में आएगी जिसका Exam December तक होगा दोनों ही Vacancy में लगभग 4000 आस – पास Seat होगी तो जो candidates Government Job करना चाहते है खास तौर पर Indian Army की नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। Indian Army Agniveer में Ground Duty (GD) और Clerk दोनों ही के लिए Students की Age 17.5 साल से 21 साल के बिच होनी चाहिए।
3. Border Security Force (BSF) Constable , SI 2024
2024 में Border Security Force (BSF) Constable और SI के लिए Vacancy निकलने वाली है लगभग 2000 Seats के साथ BSF में Constable और SI की Vacancy निकलेगी तो जो भी Students सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। जो भी Candidates 12th पास है या फिर 10th पास है और ITI किया हुआ है वह भी BSF में SI और Constable के लिए Apply कर सकते है यह Application Form February 2024 से May 2024 के बिच आने की संभावना है।
4. Indian Airforce Agniveer Vayu 2024
2024 में हर साल की तरह 2024 में भी Indian Airforce Agniveer की 2 भर्ती निकलेगी पहली Vacancy January में Application Form भरना होगा और March April में एग्जाम होगा और दूसरी Vacancy का Application Form July August में भरना होगा और Exam October में होगा और दोनों ही Vacancy में लगभग 3500 सीट्स के साथ आएगी। तो जोभी Candidates Government Job करना चाहते है खास तौर पर Airforce मे तो उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है Indian Airforce Agniveer Vayu भर्ती के लिए Students की Age 17.5 से 23 साल के बिच होनी चाहिए। और Intermediate में हर Subject में 50 Percent से ज्यादा Marks होनी चाहिए।
5. Central Reserve Police Force (CRPF) 2024
2024 में Central Reserve Police Force (CRPF) में भी Constable और SI Rank के लिए भर्ती आने वाली है CRPF में लगभग 3700 Post के साथ Vacancy निकलने वाली है तो जो भी Students सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है उनके लिए यह बेहतरीन मौका है की वह Central Force में नौकरी ले सके। 2024 में Students इस Animal Post के लिए Apply कार सकते है। CRPF यह Application Form March 2024 में Release होगा वही 2024 May में Exam होने की संभावना है। CRPF में भर्ती होने के लिए Candidates की Age 17.5 सा से 23 साल की उम्र के बिच होनी चाहिए
6. Central Industrial Service Force (CISF)
2024 में Central Industrial Service Force में भी Constable और SI के लिए भर्ती आने वाली है CISF में लगभग 1300 seats के साथ भर्ती आने वाली है , तो जो भी Students सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके पास Central Force में नौकरी करने का यह एक बेहतरी मौका है। Cental Industrial Service Force एक Central फाॅर्स है जोकि Metro , Airport और Historic Monument जैसी जगहों पर Protection देने का काम करते है। CISF के लिए Application Form October के Month में आ सकता है और Exam December में हो सकता है। CISF के लिए Students की age 17.5 सा से 23 साल की उम्र के बिच होनी चाहिए।
7. Indian Coast Guard 2024
2024 में Indian Coast Guard की भर्ती के लिए Application Form आ चूका है जिसका Exam 2024 में February-March में होने की संभावना है Indian Coast Guard के लिए 45 seats के लिए भर्ती निकली है जिसमे General Duty के लिए Candidates के पास 12th पास होना चाहिए और Technical Department के लिए Engineering की Degree होनी चाहिए। Indian Coast Guard का काम समद्र से जुड़ा होता है जैसे बाढ़ , संदरी संकट से लोगो की बचाव और समुन्द्र की साफ़ सफाई आदि। Indian Coast Guard में Apply करने के लिए Candidates की Age 21 साल से 25 साल के बिच होनी चाहिए।
8. Indian Railway Bharti 2024
2024 में Indian Railway के लिए भी भर्ती निकलने वाली है जिसमे Railway Group D , Station Master , TC सभी की बम्पर भर्ती निकलेगी Group D के लिए लगभग 1 Lakh 70 हज़ार और Ticket Collector की 3 हज़ार Seats की Vacancy आने वाली है तो जो लोग भी 12th पास लकर चुके है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
लेकिन Railway की भर्ती के लिए Apply करने लके लिए Students को ITI किया होना चाहिए तभी वह Group D के लिए Apply कर सकते है Group D के लिए Students की Age 18 साल से 33 साल के बिच होनी चाहिए , और Ticket Collecter के लिए Students की Age 18 साल से 30 साल के बिच होनी चाहिए।
9. Agniveer Indian Navy SSR
2024 में Indian Navy SSR Agniveer भर्ती भी हर साल तरह दो भर्ती निकलने वाली है पहली Vacancy का Application Form June में निकलेगा जिसका Exam August में हो सकता है और दूसरी Vacancy का Application Form October में निकलेगा जिसका Exam December के अंत तक होने की संभावना है और दोनों ही Vacancy में लगभग 3500 Seats हो सकता है , Navy भर्ती के लिए सिर्फ जो Students 12th Science स्ट्रीम Physics , Chemistry , Maths से पास किया हो वही Apply कर सकते है तो जो Students ने 12th Science Stream से किया है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है सरकारी नौकरी पाने का , इसके लिए Students की Age 17.5 साल से 23 साल के बिच होनी चाहिए।
10. State Police
2024 में हर State के लिए अपनी अपनी State Police की भर्ती निकलने वाली है जैसे Bihar Police , Delhi Police , Kolkata Police , Uttar Pradesh Police etc , तो जो भी candidates सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है वह अपने State Police की भर्ती के लिए Apply कर सकते है हर State Police भर्ती की Application form की Date अलग निकलती है ज्यादातर ज्यादातर States में State Police की Bharti May से November के बिच निकलती है। जो भी Students 12th पास है वह State Police में Constable या Head Constable की भर्ती के लिए Apply कर सकते है। State Police की नौकरी के लिए Candidates की Age 18 साल से 25 साल के बिच होनी चाहिए।
निष्कर्ष
हर साल सरकारी नौकरी की Vacancy निकलती है और इन Vacancy में नौकरी पाने के लिए लाखो Students Application Form Apply लेकिन इन नौकरी की Seats बहोत कम होती है 1 हज़ार से 10 हज़ार के बिच ही Seats होता है लेकिन लाखो Students फॉर्म भरते है , यानि Competition बोहोत ज़्यादा है Students को अगर सरकारी नौकरी पानी है तो उन्हें बहोत बहले से ही तैयार सुरु कर देनी चाहिए , इसलिए हमने 2024 में ऐनी वाली सरकारी नौकरी की Vaccancy कब आ सकती है यह बता दिया है ताकि Students पहले से Exams की तैयारी में लग जाए।