Students Online पैसे कैसे कमाए ,Students Life में पैसा कैसे कमाए , घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ?

Students Online पैसे कैसे कमाए
Students Online पैसे कैसे कमाए

Students Online पैसे कैसे कमाए :- कोई भी Students अगर यह जानना चाहता है की Students life में पैसा कैसे कमाए। तो आपको बता दे आज कल के जमाने में कोई भी Students घर पर रहकर Online पैसे कमा सकता है Online पैसे कमाने के ढेरो ऐसे तरीका है जिससे कोई भी Student Part Time में कर के Online पैसा कमा सकता है बस उसके पास Mobile और Laptop होना चाहिए और Internet की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

बोहोत से ऐसे Students है जोकि पैसा कामना चाहते है और पैसे कमाने के तरीके ढूंढते है तो अगर आप भी Students Online पैसा कैसे कमाए यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है इस Article के माध्यम से हम आपको Online पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके बताएँगे जिससे Students घर बैठ कर Online पैसे कमा सकते है। तो आप इस Article को अंत तक ध्यान से पढ़े। अगर आप इनपे काम करे और मेहनत करे तो लाखो रुपया महीने का कमा सकते है। और इसमें अपना Career बना सकते है लेकिन आपको इसमें सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी।

NOTE :- सभी Students से अनुरोध है की आप बताये गए किसी भी तरीके से Online पैसा कामना Part Time में सुरु करे। लेकिन साथ में अपनी पढाई भी जारी रखे। और अगर आप पढाई में अच्छे है तो पढाई पर ही ध्यान दे और अपने Goal पर Focused रहे।

Students Online पैसे कैसे कमाए , Students Life में पैसा कैसे कमाए?

1. WordPress Website बना के।

Website बनके पैसे कमाए।
Website बनके पैसे कमाए।

WordPress Website बनाना बेहद आसान होता कोई भी सिख के 5 minute में आसानी से अपनी Professional Website बना सकता है। Website बनाने के लिए आपको Domain Name और Hosting खरीदनी होती है। जिसमे आपका लगभग 5000 रूपए तक का खर्च आता है। लेकिन एक बार जब आप Website बना लेते है तो आप अपनी Website से कई तरीको से Students घर बैठ कर Online पैसे कमा सकते है।

Website से पैसे कामने के कई तरीके होते है जिनमे से 2 तरीके सबसे ज्यादा Famous है :-

Blogging से पैसा कैसे कमाते है :- Blogging Online पैसे कामने का एक बेहतरीन तरीका है इसमें आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है और कई लोग Blogging करके पैसे कमा भी रहे है। इसमें आप अपना Career भी बना सकते है। Blogging से Students घर बैठ कर Online पैसे कमा सकते है।Blogging में हमे अपने Website पर किसी topic पर Article लिखना होता है और अपनी Article को Rank करने के लिए SEO करना पड़ता है और Google AdSense से Approval लेना पड़ता है।

जब आपको AdSense का Approval मिल जाता है तो आपके Website पर Add Show होने लगता है और जब कोई User Ads पर Click करते है तो google Ads के द्वारा (through) google AdSense के Account में पैसा आता है जिसे हम अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।

जितना ज्यादा आपके Websites पर User आएंगे उतना ज्यादा Ads पर Click होंगे और आपको उतनाही ज्यादा कमाई होगी। इसी लिए आपको अपने Website को Google के First Page पर Rank करना होता है जिससे ज्यादा Log आपके Website पर आ सके और आपकी कमाई ज़्यादा हो जिसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है जैसे – आपको अपने Website पर हर रोज Article लिखना होता है , अपनी Website के लिए Backlink बनाने होते है , SEO करना होता है और Valuable Content लिखना होता है etc.

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाते है :- Affiliate Marketing से Students घर बैठ कर Online पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing में हमे Company के Products को बिकवाना होता है जिसके बदले Company हमे Commission देती है। अगर आप Affiliate Marketing से पैसा कामना चाहते है तो सबसे पहले आपको Affiliate Program join करना होता है। जैसे अगर आप Amazon से Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको Amazon Affiliate Program Join करना होता है।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।
Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।

जब आप Amazon Affiliate Program में Account बना लेंगे तो आपको Amazon पर उपलब्ध सभी Products के Affiliate Link मिलता है आप जिस भी Products को बिकवाना चाहते है आपको उस Product से Related Article अपने Website पर लिखना होता है और उस Products का Affiliate link अपने Article में देना होता है। और जब आपके Article पर कोई User आता है और उस Article में दिए Affiliate Link पर Click करके कोई सामान खरीदता है तो इसके लिए Amazon आपको पैसे देता है।

Amazon Affiliate Marketing से अल्वा आप Cuelinks Affiliate Marketing भी Join कर सकते है इसपरआपको Flipkart , Myntra , Lakmee , Nykaa etc जैसे और भी कई Company का सामान बिकवा सकते है , और Software Company जैसे Godday , bluehost , Hostinger etc जैसी कंपनी का भी Affiliate Program join करके Affiliate Marketing सुरु कर सकते है।

आप जितना ज्यादा Sale करवाएंगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे इसके लिए आपको अपने Website पर Traffic लाना होगा इसी लिए आपको अपने Website को Google के First Page पर Rank करना होता है जिससे ज्यादा Log आपके Website पर आ सके और आपकी कमाई ज़्यादा हो जिसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है जैसे – आपको अपने Website पर हर रोज Article लिखना होता है , अपनी Website के लिए Backlink बनाने होते है , SEO करना होता है और Valuable Content लिखना होता है etc.

2. Freelancing कर के।

freelancing से पैसे कमाए।
freelancing से पैसे कमाए ।

Freelancing से Students घर बैठ कर Online पैसे कमा सकते है। Freelancing भी Students के लिए Online पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है , Freelancing करके आप महीने से 30000 से लाखो रूपए तक कमा सकते है। Freelancing करने के लिए आपको कोई skill सीखना होगा। जैसे content writting , App devlopment , photoshop , Video editing , Website designing etc .

इसके बाद Freelancing करने के लिए बहोत से Websites है जैसे – Fiver, Freelancer , Upwork etc . आपको इनमे से किसी एक पर अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने Profile में अपनी Skills के बारे में बताना होगा की आप क्या काम क्र सकते है और इसके बाद आपको आपने Skill के अनुसार काम ढूँढना होगा और उस काम के लिए Apply करना होगा।

जिसके बाद अगर आपकी Profile देख कर Company को मन हुआ तो वह आपको वह काम दे देगी और जब आप वह काम करके दे देंगे तो Company आपको पैसा दे देगी। शुरुआत में आपको कम पैसा Charge करना चाहिए और अपने Profile को Professional दिखाना चाहिए ताकि Company आपको काम दे। जैसे जैसे आप काम करते जाएंगे आप अपनी fees बढ़ा सकते है।

3. YouTube

 YouTube से पैसे कमाए।
YouTube से पैसे कमाए।

आज कल तो हर किसी को पता है की YouTube से पैसा कमाया जा सकता है आप अपना YouTube चैनल बना कर हर रोज Video Upload करके लाखो कमा सकते है। आप अपने YouTube Channel से Google ads के अलावा sponsorship से भी पैसा कमा सकते है , Sponsorship यानि Brand को अपने Channel के द्वारा promote करके पैसा कमा सकते है।

जितने ज्यादा subscriber आपके Channel पर रहेंगे उतना ज्यादा पैसा Brand आपको Sponsorship के देंगे।

अगर आप एक Successful Youtuber बनना चाहते है तो आपको किसी अच्छे Topic जैसे Technology से related , Finance या Stock market से Related , Motivational Channel , Teaching etc जिसमे आपको Interest है या Knowledge है उसी पर Video बनाना होगा और उस Topic पर Regular Video Upload करना होगा Valuable Video बनाना होगा जिससे लोगो को Knowledge मिले। Tittle , Tag , Thumbnail , Description अचे से लिखना होगा और SEO करना होगा।

निष्कर्ष :- Students Online पैसे कैसे कमाए ,Students Life में पैसा कैसे कमाए , घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ?

आज हमने अपने इस Article में Students Online पैसे कैसे कमाए ,Students Life में पैसा कैसे कमाए , घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए के बारे में 4 सबसे बेहतरीन तरीके Blogging से , Affiliate Marketing से , Freelancing से , YouTube से के बारे में बताया है इन में से किसी भी Field में काम करके आप Lifetime पैसा कमा सकते है। महीने का लाखो कमा सकते है और अपना Career भी बना सकते है। अगर आपको इस Article से Releated और कुछ पूछना है तो आप Comment करके पूछ सकते है

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge