Bihar Police Selection Process In Hindi

Bihar Police Selection Process In Hindi
Bihar Police Selection Process In Hindi

Bihar Police Selection Process In Hindi – Bihar में ज़्यादातर Students सरकारी नौकरी की तलाश में रहते है , हर Students की ख्वाहिस होती है की उनकी कोई सरकारी नौकरी लग जाए जिसके लिए वह हर Competition की तैयारी करते है और तैयारी करने के लिए किसी भी सरकारी नौकरी को लेने के लिए उस नौकरी के बारे में अचे से जानना बेहद ज़रूरी होता है। जिससे की उस नौकरी के लिए कैसे Preparations करे इसका Idea लग जाता है।

इसके बाद उस नौकरी के लिए तैयारी करना थोड़ा आसान हो जाता है खाश तौर पर जब किसी नौकरी का Selection Process पता चल जाए तो उस नौकरी की तैयारी कैसे करना है यह पता चल जाता है। तो आज इस Article के ज़रिये हम Bihar Police Selection Process In Hindi.

Bihar Police की Job एक बेहतरीन Job है तो जो लोग Bihar Police में job लेना चाहते है अपना Career बनाना चाहते है वह इस Article को ज़रूर पढ़े।

Bihar Police Selection Process In Hindi

Bihar Police में Selection Process जाने से पहले आपको बता दे की Bihar Police में Constable और Sub Inspector दो तरह की भर्ती होती है जोकि हर साल निकलती है Constable Bharti के लिए 12th पास Students Apply कर सकते है। और वही Sub Inspector की बात करे तो Sub Inspector Post के लिए apply करने के लिए Candidates को Graduate होना ज़रूरी है। Bihar Police Constable के लिए Online Form इसके Official Website CSBC से भर सकते है। Bihar Police Sub Inspector के लिए Online Form इसके BPSSC Official Website से भर सकते है।

Bihar Police Selection Process की बात करे तो Bihar Police भर्ती 3 Steps में होती है। जोकि नीचे बताया हुआ है।

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Medical Test

Bihar Police Written Exam OMR Based Question

Bihar Police Constable भर्ती के लिए सबसे पहले OMR Based Written Exam लिया जाता है इसमें Total 100 Question 100 Marks के Objective Types Question होता है और Candidates को इस Exam को पूरा करने के लिए 2 घंटे का Time दिया जाता है। Marks की बात करे तो हर Questions 1 Marks का होता है। 1 Question सही होने पर 1 Marks मिलता है , और 4 Wrong Answer Question होते है तो एक Marks Cut किया जाता है इस Exam में Qualify करने के लिए Students को 40 से ज़्यदा Marks लाना होता है , हर साल इसका Cut off Marks 40 के आस पास ही होता है।

Physical Test

जिस Students का Written Exam Qualify हो जाता है उन Students को Physical Test के लिए बुलाया जाता है। Physical Test 2 तरह के होते है

  • Physical Efficiency Test (PET) – Physical Efficiency Test वह होता है जिसमे Candidates की Running , Long Jump और ShotPut जैसी Physical Test शामिल है।
  • Physical Standard Test (PST) – Physical Standard Test में Candidates की Chest , Height , Weight नापा जाता है।

Physical Efficiency Test (PET)

Physical Efficiency Test (PET) में तीन तरह के टेस्ट लिए जाते है

  • Running (दौड़) – दौड़ की बात करे तो 1600 Metre 6 Minute के अंदर लगाना होता है। जो Candidates 5 Minutes में 1600 Meter का दौड़ पूरा करते है उन्हें 50 Marks मिलते है , और 5 Minute 20 Second के अंदर पूरा करते है तो 40 Marks मिलता है और 5 Minutes 20 Second से 5 Minutes 40 Second के बिच पूरा करने पर 30 Mark
  • High jump – High jump की बात करे तो Candidates को कम से कम 4 Feet High jump लगाना होता है इससे कम लगाने पर Candidates Disqualified हो जाते है।
  • Short Put (गोला फेकना) – गोला फेकना के Test की बात करे तो Candidates को 16 Pound के गोला लगभग 16 Feet फेकना होता है जो Candidates 16 Eeet फेकने में सफल होते है उन्हें इसके 50 मार्क्स मिलते है , और अगर Candidates 16 Feet से कम फेकते है उन्हें असफल घोसित किया जाता है , वह Disqualified हो जाते है।

Physical Standard Test (PST)

Physical Standard Test में Candidates की Chest , Height , Weight नापा जाता है। Details निचे दी हुई है।

  • Bihar Police Height :- Bihar Police में भर्ती होने के लिए General और OBC Category के Male Candidates की Height 165 Cm होनीचाहिए और ST/SC Category के Male Candidates की Height 160Cm होनी चाहिए और सभी Category के Female Candidates की Height 155 Cm होनी चाहिए।
  • Bihar Police Weight :- Bihar Police में भर्ती होने के लिए Weight की बात करे तो Candidates की Height के हिसाब से Body Index के हिसाब से Weight होनी चाहिए। जैसे अगर Candidate की Height 170 से 175 Cm के बिच है तो उसकी weight 55 से 65 Kg के बिच होनी चाहिए।
  • Bihar Police Chest :- Bihar Police में भर्ती होने के लिए Chest की बात करे तो Male Candidates की Chest 81 CM और Expansion के बाद 86CM Chest Size होना चाहिए।

यह Physical Test जो Candidates पास कर लेते है उनका Medical Fitness Check किया जाता है।

Medical test

Medical test में Candidates की Eye Sight Test , Ear Test , Blood Pressure Check , Lungs Capacity Test Etc जैसे और भी कई चीज़े Check किया जाता है जिससे की यह पता चलता है की Candidates Police की नौकरी करने केलिए पूरी तरह फिट है या नहीं और जो Candidates Medically Fit होते है अब उन्हें Merit List , Joining Letter का इंतज़ार किया जाता है और जिनका Joining Letter आता है वह Training के लिए जाते है।

Bihar Police Constable Syllabus

Bihar Police Constable की Syllabus की बात करे तो Bihar Police Constable भर्ती की Exam में English , Maths , General Science , Current Affairs से Question पूछे जाते है। जोकि 12th Level के होते है। Bihar Police constable का पूरा Syllabus और Exam Pattern देखने के लिए क्लिक करे।

Bihar Police Sub Inspector Syllabus

Bihar Police Sub Inspector के 2 Exam होते है

  • Prelims Exam :- Prelims के Exam में Objective Types Questions आते है। और total 100 Marks का Exam होता है। और जिस Candidates का Prelims में Qualify कर लेते है उनके लिए Mains का Exam होता है।
  • Mains Exam :- Mains की Exam की बात करे तो Mains Exam Written Exam होता है। Mains Exam में General Hindi और General Science दो Subjects के Exam होता है और दोनों Exam में 100 -100 Questions 200 Marks का होता है माईनस Exam Total 400 Marks का होता है , और Total 200 Questions यानि हर Questions 2 Marks का होता है Mains Exam में Qualify करने के लिए Candidates को लगभग 70 Marks केआस-पास लाना होता है। हर साल लगभग इतना ही 60 से 70 Marks के बिच में ही Cutt Off आता है। और अगर किसी Candidates का 70 से ज़्यादा Marks आता है और वह Physical और Medical Test पास कर लेते है तो उनका Definitely Merit List में नाम आ जाता है।

Bihar Police Sub Inspector Syllabus की बात करे तो Prelims Exam में National and International Current Affairs , सामान्य हिन्दी , सामान्य विज्ञान , नागरिकशास्र , भारतीय इतिहास , भारतीय भूगोल , गणित एवं मानसिक योग्यता परीक्षण विषयो से Questions पूछे जाते है। अगर आप Bihar Police Sub Inspector के Complete पूरी विषय और पाठ को विस्तार में देखना चाहते है तो Click करे।

यह भी पढ़े।
Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge