Best Penny Stocks कैसे चुने जाते है।

Best Penny Stocks कैसे चुने जाते है – अगर आप Share Market में पैसा लगते है तो आपने Penny Stocks के बारे में ज़रूर सुना होगा। ऐसा कहा जाता है की अगर आप कोई अच्छा Penny Stocks खरीद लेते है तो Share Market में आपके मुनाफा होने की संभावना बढ़ जाती है। और आपने कभी न कभी ऐसा भी सुना होगा की कुछ ही महीनो में दिए इस Penny Stocks ने दिए हज़ारो का Return .

तो इस तरह की खबरे सुनकर आपके भी मन में आता होगा की काश आप भी कोई ऐसा Penny Stocks खरीद ले जिससे आपको भी अच्छा Return मिले। और इसी लिए आप किसी के सुझाव पर कोई भी ऐसा Stocks खरीद लेते है जो सस्ता होता है जिसके कारण आपको Benefit नहीं हो पता। तो आपको बता दे की अगर कोई Stocks सिर्फ सस्ता है तो वह Best Penny Stocks नहीं होता इसीलिए आप किसी के सुझाव को न माने बल्कि खुद रिसर्च करे उसके बाद ही ख़रीदे तो चलिए आपको बताते है की आप Best Penny Stocks कैसे चुने जाते है। लेकिन उससे पहले आपको बताते है की Penny Stocks होते क्या है।

Penny Stocks क्या है।

किसी भी Company के वह Share जोकि बहोत ही कम Price में Stock Market में खरीदने के लिए उपलब्ध हो ऐसे Shares Penny Stocks कहलाते है , Penny Stocks जिसे किसी Company का Share Price 10 या 20 रुपया से कम हो वह Penny Stocks कहलाते है।

और किसी भी Company का Share Price कम होने की कुछ Reason हो सकता है जैसे या तो Company ज्यादा लोगो के नज़र तक अभी Company नहीं पहुंची है या फिर यह Company किस कारण से बर्बाद हो चुकी है। जिसमे से ज्यादा penny Stocks वही होते है जिनके Business खत्म हो चुके होते है। क्यूंकि Share Market पर कई सरे लोगो की नज़र रहती है और जैसे ही कोई अच्छी Company Market में नज़र आती है तो वह उस Stocks को खरीद लेते है जिससे automatic उसका Share Price Increase हो जाता है।

इसलिए जो ज्यादातर Market में नए लोग होते है वह Penny Stocks खरीदने के चाकर में अपना नुक्सान कर लेते है तो अब सवाल यह है की तो क्या हमे Penny Stocks नहीं खरीदने चाहिए तो जवाब है की ज़रूर खरीदना चाहिए लेकिन Company के बारे में Proper Research करके और आप रिसर्च कैसे करेंगे आपको आगे बताते है।

तो penny Stocks खरीदने में Risk होने के बावजूद भी लोग Penny Stocks क्यों खरीदते है चलिए जानते है।

लोग Penny Stocks क्यों खरीदते है , Penny Stocks खरीदने के फायदे।

Penny Stocks खरीदने में Risk होने के बावजूद भी लोग Penny Stocks खरीदते इस्सके मुख्य तीन कारण है :-

  • कम पैसे में ज़्यादा Share मिलना :- लोग Penny Stocks में निवेश करते है इसका मुख्य कारन एक यह है की Penny Stocks में कम Paise में Company के ज़्यादा Shares खरीद सकते है जिससे की अगर Company की Share Price बढ़ती है तो उनके पास ज्यादा होगा तो उनके पैसे ज़्यादा बढ़ेंगे जैसे अगर शेयर का Price 1 रूपए भी बढ़ता है और अगरउनक पास 100 Share होंगे तो उनका पैसा 100 रुपया बढ़ेगा और अगर 1000 Share ख़रीदे होंगे तो उनका शेयर 1000 रुपया बढ़ेगा। लेकिन Long Term में penny Stocks के Share Price बढ़ने का बहोत कम चांस होते है। अगर कोई Company काफी अच्छी होती है तभी उसका Share Price बढ़ता है।
  • ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए :- लोगो को Penny Stocks में Invest करने का एक मुख्य कारन यह भी होता है की वह कम पैसे में ज़्यादा मुनाफा कामना चाहते है , आये दिनों market से ऐसी खबर आती है की किसी ने कम दाम वाले (Penny Stocks) में Invest किया था और अचानक से उस Share का price दसगुना हो गया और Investors को दसगुना फायदा हुआ उन्हें करोड़ो का फायदा हुआ बस इसी उम्मीद में कई लोग Penny Stocks में निवेश करते है ताकि उन्हें भी कम पैसे में ज़्यादा मुनाफा हो सके।

Penny Stocks में निवेश करने से पहले इन बातो का रखे खाश ध्यान।

आये दिन Social Media से या news पर ऐसी खबरे सुनकर की इस Penny Stocks के अचानक से Share Price बढ़ गया जिससे इसके Share holders का पैसा कई गुना बढ़ गया और उन्हें लाखो का मुनाफा हुआ ऐसी खबरे सुनते ही लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चकर में अक्सर कोई भी Penny Stocks खरीद लेते है जीसके कारन कई बार उन्हें फायदा तो नहीं होता लेकिन उनके पैसे ज़रूर डूब जाते है।

तो चलिए आपको बताते है की Penny Stocks खरीदने से पहले आपको किस बात का धयान रखना चजहिये और क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

1. Social Media से या सिर्फ किसी के सलाह से कोई Stocks नहीं ख़रीदे।

Penny Stocks खरीदने से पहले सबसे पहली बात जो धयान में रखनी चाहिए वह यह है की आप कही Social Media पर पढ़ कर या किसी के कहने पर सिर्फ कोई Penny Stocks नहीं खरीदे। वरना आपका पैसा डूब सकता है। लेकिन नए लोग ज़्यादातर यही गलती करते है वह कही Social Media पर पढ़ते है की यह Penny Stocks का Share Price आने वाले समय बढ़ने वाला है। इसे खरीद के आप भी जल्दी मुनाफा कमा सकते है बस इसी लालच में लोग बिना Research किये उस Stocks को खरीद लेते है। लेकिन उस Stocks का Price बढ़ने की जगह और घाट जाता है जिससे उन्हें भरी नुक्सान उठाना पड़ता है।

दरअसल बात ऐसी होती है की Share market में बहोत सरे लोग पैसे लगते है कई बड़े Investor होते है जोकि छोटे और Penny Stocks को Operate करते है जैसे उनके पास काफी पैसा होता है तो वह उस पैसे से किसी Penny Stocks को खरीद लेते है जिससे उस Stock का प्राइस अच्चानक से बढ़ जाता है जिसके बाद वह Social Media पर ऐसा प्रचार करते है की इस Penny स्टॉक्स को खरीदिये इसका Share Price काफी तेज़ी से Grow हुआ है और अपने Share Holder को मुनाफा करवाया है और आगे भी इसका Price और तेज़ी से बढ़ने वाला है ,

और ऐसा पढ़ते है कई लोग इस Share को खरीद लेते है जिससे इसका Share Price और बढ़ जाता है लेकिन जैसे ही इसका Share Price बढ़ता है तो वह बाडे Investors अपना Share बेच देते है जिसके बाद Company का Share Price और गिर जाता है जिससे जिन्होंने Invest किया होता है उनका नुक्सान हो जाता है। जिसके बाद लोग ऐसा सोचते है की सायद बाद में इसका Share Price बढे तब वह इससे बेच कर कम से कम जितना पैसा Invest किया है उतना निकल सके।

लेकिन ऐसा होता है नहीं अंत में आपको अपना नुक्सान ही झेलना पड़ता है , लेकिन ऐसा भी नहीं है की सारे ही जोभी Social Media पर बताये जाते है वह सभी Fraud होते है maximum Fraud होते है लेकिन कुछ Authentic भी होते है। इसलिए ऐसे में आपको करना ये है की अगर आप Social Media पर कोई Penny Stocks देखते है तो आपको उस Stocks के बारे में अच्छे से Fundamental Analysis करना है।

2. Penny Stocks में ज़्यादा पैसा निवेश न करे।

कभी भी जब आप Penny Stocks को खरीदते है जैसे मान लीजिये की किसी Share का Price 1 रुपया है तो आप यह सोच कर की Share काफी सस्ता है आप जितना ज्यादा खरीदेंगे उतना आपको फायदा होगा इसलिए आप ज्यादा पैसे Invest कर देते है और सोचते है की अगर इसका Share 1 रुपया भी बढ़ा तो आपका पैसा double हो जायेगा अगर आपने 50000 invest किये होंगे तो वह 100000 हो जायेगा। और यही आपकी सबसे बड़ी मिस्टेक होती है। क्यूंकि Penny Stocks के Share Price 1 रुपया भी बढ़ना काफी मुश्किल होता है। और अगर कभी बढ़ता भी है तो काफी जल्दी कम भी हो जाता है।

Penny Stocks काफी Volatile होता है , Volatile मतलब की इनके Share बहुत तेज़ी से ऊपर निचे होते रहते है। इसलिए आपको ज़्यादा पैसा Penny Stocks में नहीं लगाना चाहिए क्युकी कब अचानक से आपका पैसा आधा हो जाए आपको पता भी नहीं चलेगा।

3. Penny Stocks में Invest करने से पहले Company का Fundamental Analysis करना चाहिए।

किसी भी Penny Stocks को Invest करने से पहले आपको उस Company पर research कर लेना काफी ज़रूरी होता है आपको उस Company का Fundamental Analysis करना चाहिए जिससे आपको उस Company के बारे में सभी डिटेल्स पता चल जाए उसके बाद ही उस Company में Invest करे। Fundamental Analysis करने से आपको Company के बारे में पता लग जाएगा।

Fundamental Analysis करने का मतलब होता है की Company के बारे में सभी Details को पता करना जैसे Company का Balanced Sheet को Check करना जिससे की Company की पिछली सरे Record पता चल सके की Company ने पिछले कुछ सालो में कैसा Preform किया है। जिसके आधार पर आप एक अनुमान लगा सके की आगे Company की Growth होगी या नहीं इसके बाद आप Company की Valuation Check कर सकते है जिसमे आप Company की PE Ratio / PS Ratio Check करके पता लगा सकते है की Company कही Overvalued तो नहीं है। इसी तरह और भी कई चीज़े होती है जिसे देख कर आप Company को Analyse करते है की Company का Future में Growth होगा या नहीं।

Fundamental Analysis कैसे करे।

1. Company को समझे।

किसी भी Company का Fundamental analysis करने के लिए सबसे पहले आपको उस Company के बारे में समझना होता है की आप जिस Company में Invest करने जा रहे है , वह किस तरह से Business करती है , Company का Owner कौन है , कैसा है उसपर किसी तरह का Case तो नहीं है। Company ने पिछले 5 सालो में कैसा Perform किया है Company में पिछले कुछ सालो में Growth देखने को मिला है या नहीं Company ने पीछे कोई Decision लिया था तो उससे उसे फायदा हुआ है या नहीं आप यह सभी Details Company के official Website या Google पर किसी Article में पढ़ के पता कर सकते है। और अगर यह सभी Details Positive होता है तो Company अच्छी है अब आपको Company की Financial Details को Check करना चाहिए।

2. Company की Financial Details Check करे।

एक बार जब आप Company के बारे में समझ जाते है तो उसके बाद आप Company के Financial Details / Report को check करे। जैसे की Company का Balanced Sheet , Profit Loss Statement , Cashflow , Expense/Revenue , Compound Annual Growth Rate , Valuation (PE Ratio / PS Ratio) etc को Check करना चाहिए यह सभी चीज़े आप Ticker.com पर check कर सकते है अगर पिछले 5 सालो में Company का NET Profit Increase हुआ है तो यह एक Positive Sign है आप Company में Invest कर सकते है।

3. Company पर कोई क़र्ज़ तो नहीं Check करे।

किसी भी Company पर अगर ज्यादा क़र्ज़ है तो वह Company कभी आपको फायदा नहीं करा सकती है। Company पर ज़्यादा क़र्ज़ होना किसी भी समय Company को ख़तम कर सकता है। इसलिए आप ऐसी Company में Invest करने से बचे जिनपर ज़्यादा कर्ज हो। वैसे तो हर Company पर कुछ न कुछ क़र्ज़ होता ही है अब सवाल यह है की कितना क़र्ज़ हो तो उसकी शेयर नहीं ख़रीदे तो इसका जवाब है की अगर किसी Company का Debit Equity Ratio 1 से ज्यादा है तो उस Company में Invest नहीं करे और Debit Equity Ratio 1 से कम है तो आप Definitely उस Stocks को खरीद सकते है। Debit to Equity Ratio निकलने का तरीका है Total Debit / Total Share Holders Equity या फिर आप डायरेक्ट Ticker.Finology .in पर जाकर Check कर सकते है।

4. Company का Future में Growth होगा या नहीं Check करे।

Fundamental Analysis किसी भी Company का करना तब बहुत ज़रूरी होता है जब आप किसी Company का Share खरीद कर Hold करना चाहते है। आप उस Company के Share में Long Term के लिए Invest करना चाहते है। इसीलिए आपको किसी भी Company में Long Term में Invest करने से पहले यह देखना चाहिए की Company जो Business करती है आने वाले 10 – 15 सालो में क्या इसका Business exist करने वाला है और अगर आपको ऐसा लगे की है आने तक इसका Business चलने वाला है तभी आप इस Company में Invest करे।

5. Company के Competitors को ढूंढे।

आप जिस भी Company में Invest करना चाहते है। आप उस Company के Competitors पर भी ज़रूर ध्यान दे। जैसे एक ही तरह के Business को बहोत सरे Company करते है। अब आपको कुछ Top Companies है की वह किस तरह से काम करती है पिछले 5 से 6 सालो में किस Company ने बेहतरीन Return दिए है अपने Investors को साथ ही साथ आपको और भी बाकी चीज़े भी देखनी है जो मैंने आपको ऊपर बताया है। और जो Company बेहतरीन हो उसमे आपको Invest करना चाहिए।

Best Penny Stocks कैसे चुने जाते है ?

अब जब आपने Share Market मे Invest करने से पहले किस बात का ध्यान रकना चाहिए यह जान लिया , Company का Fundamental Analysis कैसे करना है यह सिख लिया तो अब आप यह सिखने के लिए तैयार है की Best Penny Stocks कैसे चुने जाता है। तो जानने के लिए निचे Article को ध्यान से पढ़े। लेकिन आपको उससे पहले हम Clear करदे की हम यह पर सिर्फ ऐसे penny Stocks चुनने के बारे में नहीं बताएँगे जिसका Price 1 या 2 रुपया हो बल्कि ऐसी Company चुनने को बताएँगे जिसके Price 100 ,150 तक हो लेकिन Company के Growth होने का चांस है।

Best Penny Stocks चुनने के लिए आपको सबसे पहले आपको यह Decide करना होगा की Penny Stocks कौन कौन से है इसके लिए आपको बड़ी Company को देखना है जोकि अपनी Field में Market Leader है जैसे Relaxo , MRF , Hindustan Uniliver etc जैसे की Relaxo एक Footwear Company है , MRF एक टायर की Company है , Hindustan Unilever एक Cosmetic की Company है जो ज्यादातर Beauty Products बनती है और तीनो ही अपने Field में चैंपियन है , लेकिन इनके Share Price ज्यादा है।

तो अब आपको करना यह है की Footware , Tyre या Cosmetic के ही कुछ और Company या किसी भी Field की ऐसी Company को ढूँढना है जोकि Share Market में listed हो लेकिन उनके Share Price बहुत कम हो अब जब आपको ऐसी Company मिल जायेगी तो आपको कंपनी का Fundamental Analysis करना है जैसा की मैंने ऊपर बताया है।

आपको बस Ticker.Finology.com पर जाना है और Company के बारे में कुछ Details Check करे। जैसे

  • Debit Equity Ratio :- इससे आपको यह पता चलेगा की Company पर ज्यादा क़र्ज़ तो नहीं अगर Company की Debit Equity Ratio 1 से कम है तो अच्छा है।
  • PE Ratio (Price To Earning Ratio) :- इससे आपकों यह पता चलता है की Investor Company के मुनाफे के लिए प्रति शेयर कितना पैसा देते है आसान भासा में कहे तो आपको Company से प्रति Share 1 रुपया कमाने के लिए कितना पैसा देना होगा। अगर किसी Company का Share Price 10 है तो इसका मतलब है की आपको Company को हर साल 1 रूपए कामने के लिए अभी एक रूपए देने होंगे जोकि अच्छा हैं अगर किसी Company का PE Ratio 1 से 20 तक है तो अच्छा है। लेकिन अगर कोई Popular Company है जैसे Tata , Relience , Adani , Relaxo , Mrf etc तो इसके अगर PE Ratio 30 – 40 भी है तो अच्छा है क्यूंकि Known Company की PE Ratio Generally ज़्यादा ही होता है क्यूंकि उनकी Earning Per Share और Share Price दोनों तेज़ी से बढ़ता है।
  • ROE (Return On Equity) :- इससे आपको यह पता चलेगा की Company के पास जोभी Share Holders से पैसा आया है वह उसका कितना पैसा बना रही है , मान लीजिये अगर कोई Company है A जिसके पास Total Share Holders का 500 रुपया है और 500 Company ने क़र्ज़ लिया है यानि टोटल 1000 रूपया है उसने उस 1000 रूपए को Business में लगाया और अगले साल 2000 का Profit कमाया तो इसमें तो ROE 200% का दिखेगा। क्यूंकि Investors का पैसा था 500 और Company ने 2000 रूपए कमाए , लेकिन क्या Company के पास 2000 रहेगा तो इसका जवाब है नहीं क्यूंकि वह 500 रूपए जो क़र्ज़ था वह Company लौटाएगी। तो आपको ROE देखकर तो लगेगा की Company 200 % पैसा बना रही है लेकिन असलियत में Company 150 % बना रही है इसलिए जिस भी Company में आप Invest करे अगर उस Company के पास क़र्ज़ है तो आप उस Company का Debit देखिये अगर Company क़र्ज़ फिर आप ROE नहीं ROCE देखिये। जो निचे मैंने बताया है। इसमें आपको एक और बात का ध्यान देना होगा की आप उस Company का Dividend Yeild percent भी देखे अगर Dividend percent कम है 1% या 2% और इसके बाद हभी ROE ज्यादा है और Company ने कोई क़र्ज़ भी नहीं लिया है तो ही आप उस Company में Invest करे क्यूंकि अगर किसी Company का Dividend % ज्यादा होता तो उसका ROE भी बढ़ जाता है।
  • ROCE (Return On Capital Employed) :- इससे आपको यह पता चलता है की Company के पास जितना भी पैसा है चाहे Share holders का या Company ने जोभी कर्ज लिया है उससे वह Company Invest करके कितना पैसा बनती है मान लीजिये अगर कोई Company है A जिसके पास Total Share Holders का पैसा और क़र्ज़ मिलकर 2000 रुपया है और उसने उस 2000 रूपए को Business में लगाया और उससे 4000 का कमाया। इसमें Tax में काटने वाले पैसे नहीं देखा जाता है तो Company A का ROCE 100% का हुआ तो यह Company Invest करने के लिए अच्छी है।
  • Company की Cash Flow Statement Check करे :- इससे आपको यह पता चलता है की Company हर साल Profit बना रही है या नहीं जैसे Cash Flow में आपको सभी Statement मिल जायेगा की Company ने जो पैसे कमाए उसमे से कितने पैसे अपने कर्मचारियों को दिए , उसमे से कितने पैसे फिर Business में लगाए , कितने Paise Tax दिए , इसके बाद कितना पैसा Company के पास बचा या नहीं बचा। Ovarall कहे तो इससे यह पता चलेगा की क्या Company जितना कमा रही है उसमे से कुछ बच रहा है या Company को घटा हो रहा है। अगर Company हर साल Profit बना रही है तो Investment के लिए सही है।

Fundamental Analysis करने के लिए यह सब कुछ Important Points है जिससे की आपको Investment करने से पहले ज़रूर Check करना चाहीए। अगर आप ऐसा करते है तो यह आपके Share Market में Loss होने की संभावना बहुत कम हो जायेगी Profit का Chance बढ़ जाएगा। लेकिन Share Market में Invest करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है जैसे की आपको कभी भी अपनी पूरी कमाई Share Market में नहीं लगनी है आपको अपनी कमाई का 10 से 20 Percent ही इसमें लगाना है आपको उतना ही पैसा Share Market में लगाना है जोकि अगर आपके पास ना भी हो तो आपके आर्थिक स्तिथिओं पर कोई फर्क ना परे।

निष्कर्ष

आज हमने अपने इस Article में आपको Share Market में Penny Stocks क्या है , Best Penny Stocks कैसे चुने जाते है , Penny Stocks में निवेश करने से पहले किन बातो का खाश ध्यान रखना चाहिए , Fundamental Analysis कैसे करे।, यह सब बताया है जिससे की आपको Best Penny Stocks चुनने में आसानी होगी।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge