
अपनी Website को Google पर कैसे Submit करे :- अपनी Website को Google पर कैसे डाले। यह सवाल हर किसी के मन में होता है जो नया Website बनाते है , क्यूंकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है इसलिए हर कोई चाहता है की उनकी Website Google पर Show करे।
लेकिन जब कोई नया Website बनता है और Website बनाने के बाद जब अपनी Website में लिखे Post को Google पर देखने के लिए Search करता है तो उनकी Website तो Google पर मिलती ही नहीं है तब दिमाग में यह सवाल आता है की उनकी Website आखिर Google पर दिख क्यों नहीं रहा है , और अपनी Website को Google पर कैसे डाले।
अगर आप भी यह जानना चाहते है तो हमारे इस Article को अंत तक जरूर पढ़े क्यूंकि इस Article में हम आपको Step by Step बताने वाले है की अपनी website को Google पर कैसे Submit करे।
अपनी website को Google पर कैसे Submit करे , अपनी Website को Google पर कैसे डाले ?
अगर आपने नया Website बनाया है और आपकी Website Google पर Search करने पर Show नहीं करती है तो आपको अपनी Website को Google पर Submit करना होता है। आपको आपनी Website को Google पर डालने के लिए अपनी Website को Google Search Console में Submit करना पड़ता है।
Google Search Console में Website को Submit करने के बाद आपकी Website Google पर Show करने लगता है कोई भी जब नया Website बनता है तो उसे अपनी website को Google Search Console में Submit करना ही पड़ता है।
जिसके बाद Google Bots को आपकी Website को Crawl करना आसान हो जाता है , जिससे Google आपकी Website को और Website के सभी Webpage को index कर लेता है। और अब जब आप SEO Friendly Article लिखते है और अचे से SEO करते है तो अब आपकी Website और Post Google पर Show होने लगता है तो चलिए जानते है की Google Search Console क्या है और अपनी Website को Google Search Console में कैसे Submit करे।
Google Search Console क्या है ?

Google Search Console Google का एक Free Tool है जिसपे Publisher (Website Owner) को आपकी Website को Submit करना होता है और समय समय पर अपनी Website का Sitemap भी Submit करना पड़ता है जिससे Google को आपकी Website पर कितने Post है कोण कोण सी Category है और आपकी Website की सभी जानकारी मिल जाता है। जिससे Google Bots को भी आपकी Website को Crawl करना आसान हो जाता है और आपकी Website का Post / Article आसानी से Google पर Index हो जाता है और Google Search में Show करने लगता है।
यह भी पढ़े।
Google Search Console की मदत से आप अपनी Website पर और भी चीज़े Check कर सकते है जैसे :-
- URL Inception कर सकते है जिससे आपको पता चलेगा की आपकी Website के वे Post Google पर index है या नहीं। आपको बस अपने Article का link Copy करके Search box में Paste करके सर्च कर सकते है। आपको पता चल जायेगा। अगर Index नहीं होगा तो क्यों Index नहीं हुआ है उसका कारन भी बताएगा।
- आपकी Website पर Traffic कितना आ रहा कौन से Page पर आ रहा यह भी Check कर सकते है।
- अपनी Website का Sitemap Submit कर सकते है।
- आप अपनी Website का Malware और Spam Related issue Check कर सकते है।
- अपनी Website की Backlink Check कर सकते है।
अपनी Website को Google Search Console में कैसे Submit करे।

Step 1. – सबसे पहले आप Google Search Console Open करले।
Step 2 . – इसके बाद आप अपने Email id से Signup या Login करले।
Step 3. – अब आपको Left Side Top में Add a Property लिखा दिख रहा होगा उसपर Click करे।
Step 4. – इसके बाद आपके सामने एक Page Open जहा आपसे दो तरह से Property Add कर सकते है पहला Domain Name से दूसरा Website URL से आप जिससे चाहे उससे कर सकते है अगर Domain Name से करना चाहते है तो आपको अपने Website का Domain Name जैसे Example.com लिखना होगा और Continue पर Click करना होगा और अगर आप URL Prefix से करना चाहते है तो उसमे आपके Website का URL Paste करना है जैसे https://www.Example.com और Continue पर Click कर देना है।
Step 5. – इसके बाद आपको Ownership Verify करना होता है की आप इस Website के Owner हो या नहीं अगर आप Domain Name से कर रहे है तो कुछ इस तरह का इमेज दिखेगा जिसमे आपसे DNS Record से Ownership Verify करने के लिए कहेगा यहाँ कुछ Txt दिया होगा आपको उसे Copy करना है और अपने जहा से Domain नाम ख़रीदा है वहा जाके DNS TXT में इसको Paste करना होगा और ADD करना होगा फिर यह आके Verify पर Click करना है तब आपका Ownership Verify हो जाएगा। इसमें कभी कभी 1 दिन का टाइम भी लगता है अगर नहीं हुआ तो चिंता नहीं करे बाद में हो जाएगा।
अगर आप URL Prefix से कर रहे है तो आपको कुछ इस तरह का इमेज दिखेगा इसमें आपको बोहोत सारा option से verify कर सकते है लेकिन सबसे अच्छा रहेगा HTML tag आप HTML tag Method को चुने जो Second Number पर होगा HTML Tag से Verify करने के लिए आपको एक Code दिया होगा उसे Copy करना है और अपने Website पर <head> में paste करना होगा।
इस Code को Head में Paste करने के लिए आप अपने WordPress Website में जाए और Dashbord में Appearence में जाके Theme Editor में जाए और header.php पर Click कीजिये फिर इसके बाद आपको Side में Coding में <head> लिखा हुआ दिखेगा उसके निचे उस HTML Code जो आपने COPY किया था उसे <head> के निचे Paste करदे और Update File पर Click करदे। इसके बाद Search Console में आके Verify पर Click करना है तब आपका Ownership Verify हो जाएगा।
दूसरा तरीका है की आप Header and Footer Plugin को Install करके Activate करे , और इसके Setting में जाए फिर Insert Header एंड Footer पर Click करे , और Header Box में उसे Paste करदे। और Save करदे। इसके बाद Search Console में आके Verify पर Click करना है तब आपका Ownership Verify हो जाएगा।
अब आपका Website Google Search Console में Submit हो गए है अब आपको अपने Website का Sitemap यह Submit करना होगा ताकि आपके Website का सारा Details जब भी आप Post लिखे तो Google को पता चल जाए तो चलिए जानते है Sitemap क्या है और कैसे Submit करे।
Sitemap क्या है Sitemap कैसे Submit करे।

Sitemap आपकी Website का एक File होता है जिसमे आपकी Website की सभी जानकारी होती है की आपके वेबसाइट पर कितने Post है कितने Category है यह सभी की details मौजूद होती है।
Sitemap Submit करने के लिए आपको पहले अपने Website का Sitemap बनाना होता है जोकि बेहत आसान है आपको निचे बताया हुआ है की Sitemap कैसे बनए।
Sitemap कैसे बनाये :- अगर आप कोई भी SEO Plugin उसे करते है जैसे Yoast SEO या Rank Math तो आप इनकी मदत से Sitemap बना सकते है मैंने दोनों तरीके बताये हुए है
Yoast SEO से Sitemap कैसे बनाये :-
- सबसे पहले Yoast Plugin को Install करके Activate करले , अगर पहले से है तो अच्छा है।
- इसके बाद Dashboard पर Yoast Plugin पर Click करे।
- इसके बाद इसमें Genral पर Click करे फिर Features पर Click करे फिर XML Sitemap पर Click करे।
- यह आपको XML Sitemap पर भेज देगा आपको यहाँ से Sitemap Copy करना होता है।
Sitemap का URL कुछ इस प्रकार होता है – https://example.com/sitemap_index.xml जिसमें से आपको बस sitemap_index.xml Copy करके Search Console में Submit करना होता है।
Rank math से Sitemap कैसे बांये :-
- सबसे पहले Rank math Plugin को Install करके Activate करले , अगर पहले से है तो अच्छा है।
- इसके बाद Dashboard पर Rank math Plugin पर Click करे।
- फिर इसीमे आपको Sitemap setting दिखेगा इस्पे Click करे।
- फिर आपको पेज पर ऊपर Your sitemap index can be found here: https://example.com/sitemap_index.xml link लिखा हुआ दिखेगा इसमें आपको link पर Click करके अपने सभी Sitemap को देख सकते है।
Sitemap का URL कुछ इस प्रकार होता है – https://example.com/sitemap_index.xml जिसमें से आपको बस sitemap_index.xml Copy करके Search Console में Submit करना होता है।
Google Search Console में Sitemap कैसे Submit करे :-
- सबसे पहले आपको Google search Console Open करके Login कर लेना है। पहले से Login है तो आगे का Step Follow करे।
- उसके बाद आपको Left Side में आपको बहोत सरे Option दिख रहा होगा तो आपको इनमे से Sitemap पर Click करना है
- इसके बाद आपको दिखेगा की Sitemap URL paste करने को कह गया है तो आप वह जो आपने Sitemap का URL Copy किया था वह Paste करदे। और Submit पर Click करदे।
अब आका Sitemap Submit हो गया।
निष्कर्ष :- अपनी Website को Google पर कैसे Submit करे 2023.
आज हमने अपने इस Article अपनी Website को Google पर कैसे Submit करे 2023 में आपको बताया है की अपनी Website को Google पर कैसे Submit करे अपनी Website को Google पर कैसे डाले , Google Search Console क्या है , अपनी Website को Google Search Console में कैसे Submit करे। Sitemap क्या है Sitemap कैसे Submit करे। यह सभी बाते विस्तार से बताया है उम्मीद है ाको इस Article से सहायता मिली होगी आपको यह Article कैसे लगा Comment Section में बताये।
धन्यवाद !