1. Partial Screen Sharing - इसका मतलब है की आप अब जब Mobile की Screen Recording करेंगे तो सिर्फ जो app खुला होगा उतनाही Record होगा पहले जो Time और Battery Percent वाला Section Record नहीं होगा।
2. In App Camera Control - इससे आप Photo खींचते वक़्त ही Photo की Brightness कम ज़्यादा कर पाएंगे। और Flash Light को भी कम ज्यादा कर पाएंगे।
3. Privacy Sandbox On Android - Privacy और बढ़ जाएगी जिससे User का Data ज्यादा सुरक्षित होगा जल्दी किसी दूसरे App को नहीं जयेगा।
4. Battery Health Percentage - इससे आपको यह पता चलेगा की जब आपकी Mobile नयी थी तो कितना जल्दी आपका Mobile Charge होता था , ख़त्म होता था और अब कितना टाइम लेता है।
5. App Archives - इससे जब आप कोई App Uninstal कर देंगे और उसके बाद जब उसे फिर से Install करेंगे तो जो Data Save था वह सब उस App में रहेगा। पहले Uninstall करने पर सभी डाटा Delete हो जाता था।