Operating System क्या है।

Operating System क्या है
Operating System क्या है।

Operating System क्या है – अभी के समय में Technology काफी तेज़ी से बढ़ रहा है ऐसे में हमे Technology को अच्छी तरह से समझना बहुत ज़रूरी है। आप जोभी Mobile , Laptop Etc. Use करते है इन सभी का Operating System होता है जैसे Mobile का Operating System होता है Android और Laptop या Computer का Operating System होता है Windows.तो अगर आप Operating System के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है इस Article Operating System के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।

यह भी पढ़े।

Operating System क्या है।

Operating System एक तरह का Software है जो किसी System को हमारे बातो को समझाता है जैसे कोई भी Computer या Mobile सिर्फ Binary भाषा समझती है और Operating System हमारे Human Language को Computer या Mobile को Binary भाषा में समझा मदत करता है। जैसे जब आपको Computer या Mobile से कुछ काम करवाना होता है तो आप Computer या Laptop में अपने भाषा Hindi या English में लिखते है। लेकिन Computer या Mobile को तो यह भाषा समझ में नहीं आती है तो Operating System ही हमारे लिखे हुए इस काम को Computer या Laptop को Binary Number में समझाता है।

Operating System के कितने प्रकार है।

Operating System के कितने प्रकार है :- Operating System कई तरह के होते हैं हर तरह के उपयोग के लिए अलग अलग Task के लिए अलग अलग Operating System होते है। तो आइये जानते है की कौन कौन से Operating System होते है और इनका काया काम होता है।

Types of Operating System

  • Batch Processing Operating System.
  • Time Sharing Operating System.
  • Distributed Operating System.
  • Multiprocessing Operating System.
  • Real Time Operating System.
  • Network Operating System.
  • Mobile Operating System.
  • Virtualization Operating System.
  • Embedded Operating System.

1. Batch Processing Operating System

Batch Processing Operating System एक तरह का ऐसा Operating System है , जिसमे कई सारे एक तरह के काम को एक Group में एक साथ बिना किसी User Interaction के Excute किया जाता है , यह Operating System बिना किसी हस्तछेप के batch पूरा होने तक Sequence (लाइन से) काम करता है। इस तरह के Operating System को High Performance वाले Computer के लिए किया जाता है जिसमे ज्यादा memory और Processor होते है जोकि तुरंत ही उसी समय करोड़ो सिंपल Calculation को कर देता है। जैसे – IBM , Bank Statement etc

2. Time Sharing Operating System

Time Sharing Operating System एक ऐसा Operating System है जोकि Multiple task को एकसाथ ही बराबर समय देकर करता है इसलिए इसे Multitasking Operating System भी कहा जाता है यह Operating System में एक साथ जब कई सरे काम होते है तो CPU बरी बरी से बराबर समय देकर सभी Task एक साथ करता है जिसे की Time Quantum भी कहा जाता है।

Time Sharing Operating System Linux और Windows जैसी Operating System में भी Use होता है।

3. Distributed Operating System

Distributed Operating System नाम से ही पता चल रहा होगा की यह एक तरह का ऐसा Operating System है जोकि कई सरे Computer के बिच कार्य को साझा करता है , Distributed Operating System वह होता है जो कई Computers को एक साथ जोड़कर एकजुट Network बनता है इसका मुख्य उद्देश्य है कि यह सभी Computers को एक ही Operating System की तरह काम करने की सुविधा प्रदान करे। इसमें कंप्यूटरों के बीच संचार, संगठन, संचालन, और संचालन की व्यवस्था होती है।

प्रत्येक Computer के पास अपना एक Personal Operating System (Local Operating System) होता है और उसके ऊपर एक Distributed Operating System चलता है। यह Distributed Operating System Computer के बीच कंप्यूटिंग संसाधनों को संचालित करता है और Computer के बीच कार्य साझा करने की व्यवस्था करता है।

4. Multiprocessing Operating System

Multiprocessing Operating System एक ऐसा Operating System है जो एक साथ एक से अधिक प्रोसेसों को समयानुसार चलाता है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि यह उचित समय से Processes को Share करके System के resource का उचित उपयोग कर सके।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि Processes को समय-साझा करने में कोई संघर्ष न हो, Multiprocessing Operating System में एक संचालनकर्ता (scheduler) होता है जो प्रोसेसों को समय स्लाइस (time slice) के अनुसार देता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से, प्रत्येक Process को आवश्यक समय मिलता है और उन्हें संचालित किया जाता है।

Simple में कहे तो यह एक ऐसा सिस्टम है जो एक से अधिक Processes को समयानुसार संचालित करने में मदद करता है और संसाधनों का उचित उपयोग करके System की क्षमता को बढ़ाता है।

5. Real Time Operating System

Real-Time Operating System एक ऐसा Operating System है जो कम समय में Universal और Organized तरीके से प्रतिक्रिया करने की क्षमता रखता है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि यह Present Time और निर्दिष्ट समय में होने वाले कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सके। आसान भासा में में कहे तो यह Operating System तब इस्तेमाल किया जाता है जब काम समय में Real Time में कोई काम करना हो।

Real-Time Operating System में, कार्यों को उनके Specific समय प्रतिबद्धता (time responsiveness) के आधार पर संचालित किया जाता है। इसमें संगठित समय-साझा कार्यवाही (time-sharing) की जगह, प्रत्येक कार्य को उचित समय में पूरा करने के लिए प्राथमिकता मिलती है। इसके लिए, यह सिस्टम कार्यों को समय-विभाजन (time-slicing) और प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए एक संचालनकर्ता (scheduler) का उपयोग करता है।

Real-Time Operating System के उदाहरण शामिल हैं विमिक्रोस (VxWorks), एम्बेडेड एलआईनक्स (Embedded Linux), और QNX आदि।

6. Network Operating System

Network Operating System एक तरह का ऐसा Operating System होता है जो Computer Network की प्रबंधन और संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सिस्टम कंप्यूटरों को नेटवर्क के माध्यम से कनेक्ट करने, संचालित करने और संचालन (चलाने) करने में मदद करता है।

आसान भाषा में कहे तो यह Operating System Server Based Operating System होता है जिसमे कई सारे Computer मिलकर एक ही Network पर काम करता है और सारे Computer एक ही Sever का Use करते है और उस Server पर उपलब्ध सभी डाटा को Access कर सकते है। उस Server से Connect करने के लिए User Id और password की ज़रूरत होती है।

इस Operating System का इस्तेमाल उस जगह पर होता है जहा कई सरे Computer की ज़रूरत होती है और सबके पास जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए जैसे Bank में इस Operating System का Use होता है , जैसे Bank में कई सारे Computer होते है और सभी Computer इस Server से Connected होते है जिससे Bank का कोई भी कर्मचारी Manager से लेकर Cashier तक सभी इस Server को Access कर सकता है और सभी Details चेक कार सकता है।

7. Mobile Operating System.

Mobile Operating System एक Software Platform है जो Smartphone, Tablet, और अन्य हैंडहेल्ड उपकरणों को चलाने और प्रबंधित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। यह System Software और Hardware को संगठित ढंग से आपस में मिलाता है और उपयोगकर्ता को सुविधाजनक और उच्चतम अनुभव प्रदान करने के लिए अनुकूलित होता है।

Mobile Operating System के उदाहरण शामिल हैं एंड्रॉयड (Android), आईओएस (iOS), विंडोज फ़ोन (Windows Phone), और कई अन्य। ये System Smartphone और Tablets के साथ काम करते हैं और उपयोगकर्ताओं को विभिन्न Apps ,Games , सेवाएं और Internet सुविधाएं प्रदान करते हैं।

Mobile Operating System का उपयोग कई कारणों से होता है। आसान भासा में कहे तो यह हमे Mobiles Apps और Mobile की अन्य सेवाओ का उपयोग करने में मदत करता है।

8. Virtualization Operating System.

Virtualization Operating System एक Software होता है जो वर्चुअल मशीन (Virtual Machine) को चलाने और प्रबंधित करने के लिए उपयोग होता है। इसका मुख्य काम अलग-अलग Operating System (जैसे Windows, Linux, Mac OS) को एक ही System में संचालित करना है।

Virtualization Operating System एक Host Operating System (जैसे VMware ESXi, Microsoft Hyper-V) पर स्थापित किया जाता है और उसमें Virtual Machine बनाई जाती हैं।और यह Virtual Machine एक अलग Operating System , Apps और कोई Software को Use करने में सहयोग करता है और Virtualization की वजह से एक ही System में एक से अधिक Operating System और Apps का उपयोग किया जा सकता है, जिससे Server और Infrastructure को अधिक उपयोगी बनाने में मदद मिलती है।

Virtualization Operating System के उपयोग से Company Server को बेहतर उपयोग कर सकती हैं, विभिन्न Operating System पर Application चला सकती हैं, सुरक्षा और गोपनीयता उन्नत कर सकती हैं, Hardware की उपयोगिता को बढ़ा सकती हैं, अप्रयुक्त संसाधनों को कम कर सकती हैं, और Scaling और Mobility को सुविधाजनक बना सकती हैं।

9. Embedded Operating System

Embedded Operating System एक ऐसा Operating System है जो Non Computer Device के लिए बनाया गया है जिसे कि mechanical devices, smart TVs, vehicles, electronic equipment, etc में Integrate होता है। इन System में Operating System Hardware और Software को एकट्ठा करने का काम करता है और विभिन्न फंक्शनलिटी को प्रबंधित करता है।

Embedded Operating System के द्वारा, Integrated System अधिक संगठित, उच्च प्रदर्शनक्षम, और उपयोगकर्ता के आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार होते हैं।

Operating System का क्या काम होता है।

Operating System कई तरह के काम करते अलग अलग Operating System का अलग अलग काम होता है , Operating System के मदत से ही हम किसी भी Operating Machine और Computer को चला पाते है अपनी बात को समझा पाते है। तो चलिए विस्तार से जानते है की आखिर Operating System का क्या क्या मुख्य काम होता है।

Operating System के कुछ मुख्य काम है :-

  1. Hardware Management :- Operating System Hardware Resources (जैसे कि Processor , Memory , Storage Device , Input Output Device Etc.) को manage करता है। यह System के सभी Device को coordinatedly चलाने के लिए Friendly करता है।
  2. Multitasking :- Operating System एक से अधिक कार्यों (प्रोग्रामों) को संचालित करने की क्षमता प्रदान करता है। इसकी मदद से एक कंप्यूटर पर एक से अधिक प्रोग्राम एक साथ चलाए जा सकते हैं और Processor समय का Distribution कर सकता है।
  3. File System :- Operating System File और Folders को Stored करने और Manage करने के लिए File System का उपयोग करता है। इससे User डेटा को Stored कर सकता है और उसे आवश्यकता के हिसाब से Use कर सकता है।
  4. Input Output Management :- Operating System Input और Output Function दोनों (जैसे कि Keybord , Mouse ,Moniter ,Printer Etc) को Managed करता है। यह Devices के बीच Data के पाठ-प्राप्ति को संचालित करता है और उपयोगकर्ता को उचित तरीके से प्रयोग करने में मदद करता है।
  5. User Interface :- Operating System Users को एक Graphic या Command Line आधारित Interface के माध्यम से संचालित करने की सुविधा प्रदान करता है। यह Users को Programs को चलाने, Settings को Configure करने और System की सामान्य Management कार्यों को करने की अनुमति देता है।
  6. Memory Management :- Operating System का एक महत्वपूर्ण कार्य है जो Computer की Memory resources को Manage करने में सहायता करता है। इसका मुख्य उद्देश्य Memory के उपयोग को Up to Date रखना है ताकि Programs और Proceses Memory का उपयोग कर सकें और Computer का सही ढंग से कार्य कर सके।
  7. Network Communication :- Network Communication एक प्रमुख Operating System का कार्य है जो Computer और Devices को Network के माध्यम से एक-दूसरे के साथ Communicate करने में सहायता करता है। यह Internet , Local Area Network (LAN), Wifi Network , Wireless Network , Ethernet etc जैसे विभिन्न Protocol का उपयोग करता है।
  8. Device Performance Improvement :- Operating System किसी Devices या Computers की Performance पर लगातार नज़र रखता है और उसमे Improvement करता रहता है , Service Request और उसके Response में लगने वाले Time को Record करता है और System Health को Monitor करता है , अगर System का Response Time Slow होती है या Device में किसी भी तरह की गर्बरी पायी जाती है तो इसके बारे में User को तुरंत Inform करता है।
  9. Secure The System :- इस Operating System का काम है Computer System की सुरक्षा और सुरक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करना। यह सुनिश्चित करता है कि System ,Data ,Network , और Users सुरक्षित रहें और Unauthorized पहुंच, उपयोग, और हानि से सुरक्षित रहें। किसी भी Device में जोभी User का Personal Data Stored होता है जोकि User अपने Computer में Stored करके रखता है और User नहीं चाहता की उसका कोई भी Data चोरी हो या उसका Computer Hack हो इसलिए User चाहता है की उसके सरे Personal Information और Data Computer में Safe रहे इसलिए Operating System ही User के Data को Secure रखता है जैसे Example के तौर पर आप Password का Example ले लीजिये।
  10. Error Detection :- Error detection का काम किसी System , Process या Data में Error या Incompatibilities की पहचान और स्थान निर्धारित करना होता है। यह तकनीकी रूप से सामान्यतः Computer Science, Telecom और Data विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है ताकि जानकारी की सटीकता और Verification सुनिश्चित की जा सके। जब भी Computer में दिकत आती है तो Operating System हमे यह सूचित कर देता है और इसे Fix करने का तरीका भी बता देता है आपने अगर Computer या Laptop Use किया होगा तो आप Troubleshoot के बारे में ज़रूर जानते होंगे Troubleshoot की मदद से अगर System में कोई दिकत आती है तो यह हमे Guide करता है और उसे Fix भी कर देता है।

Operating System के इनके अलावा भी कई और कार्य होते हैं, जैसे कि Time Sharing , Device Driver और Related Hardware Operation , system constructability , Licencing आदि। और उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं को पूरा करता है। इन सभी कार्यो Operating System करता है और यह सुनिश्चित करता है की Computer System सही ढंग से काम करे।

प्रमुख Operating Systems और उसकी विशेस्ताये।

वैसे तो कई सरे Operating Systems है लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण Operating Systems के बारे में बात करेंगे। कुछ Operating Systems तो आप जानते जैसे Windows , Android etc लेकिन इसके आलावा भी कुछ महत्वपूर्ण Operating System है जोकि हम आपको बताएँगे।

1.Windows

Windows Operating System Microsoft द्वारा बनाया और प्रदान किया गया Operating System है। यह सबसे अधिक प्रचलित और उपयोग में आने वाला Operating System है और Computer के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

अभी तक Windows के कई सरे वर्शन आ चुके है जैसे Windows xp , Windows 7 , Windows 9 , Windows 10 और Windows 11 जोकि सबसे Latest Version है।

2. MacOS

Windows के बाद किसी भी Computer या Laptop में सबसे ज्यादा Use Mac Operating System होता है। MacOS आपको Apple के Laptop में Use होता है आपने Apple MacBook या IMac का नाम सुना होगा। और जैसा की आप लोग जानते है की Apple के किसी भी Product चाहे वह Mobile हो या Laptop उसमे ज्यादातर Apple के ही ज़्यादातर Apps होते है उसी तरह ही Apple के Laptop के लिए Mac Operating System है जिसे की Macintosh भी कहा जाता है।

3. Linux

Linux Operating System सबसे ज़्यादा Pc (Personal Computer) Desktop में use होता है यह एक Free और Open Source Operating System है। हलाकि इसका उपयोग Server , Mobile और Embedded System में भी किया जा सकता है।

Linux एक Virus Free Operating System है। यानि इसमें किसी भी तरह का Virus आने का खतरा नहीं इसलिए इस Operating System को बाकि Operating System के मुकाबले ज्यादा Secure बनता है।

4. Android

Android दुनिया का सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज़्यादा use होने वाला Operating System है। और Android के बारे में तो सभी जानते ही है यह एक Mobile Operating System है जोकि ज़्यादातर Smartphone में Use होता है। अगर आकड़े की बात करे तो पूरी दुनिया में Android Operating System 71% Mobile में use होता है जोकि सबसे ज़्यादा है।

Android Linux Kernel पर आधारित एक Operating system है जिसे खास तौर पर Touchscreen Mobile (Smartphone) , Tablets के लिए ही बनाया गया है। समय समय पर Android के Upgraded Version आते रहे है जैसे Android 9 , Android 10 और Android 12 जोकि Android का सबसे Latest Version है।

5. Chrome OS

आपने Mobile या Laptop में Chrome Browser जरूर Use किया होगा। जिसे की हम Browser समझते है लेकिन आपको बता दे की यह Browser नहीं बल्कि Operating System है , जोकि Google द्वारा Design किया गया है , यह भी Linux Kernel पर आधारित एक Operating system है Chrome OS का मूल Focus Web और Web Apps पर है , यह User के Web Browsing करने के लिए Fast और सुविधा जनक है।

6. IOS

IOS , Android की तरह ही एक Mobile Operating System है , जोकि Android के बाद दूसरा सबसे ज्यादा Use होने वाला Operating System है , IOS का Use सिर्फ Apple के Mobile में ही होता है , जैसे Iphone , Ipad इनमे IOS Operating System ही Use होता है।

निष्कर्ष

आसान भाषा में कहे तो कुल मिलकर Operating System एक ऐसा Software है जोकि हमे Mobile या Laptop को Use करने में मदद करता है जिसके कारन हम किसी भी Device को आसानी से Operate कर सकते है। यह User और Device के बिच Communicator की तरह काम करता है। जैसे की Computer , Laptop या Mobile हमारी भाषा जैसे Hindi , English नहीं समझता सिर्फ Binary Number ही समझता है बावजूद उसके हम जो चाहे वह काम Computer , Laptop या Mobile से कर लेते है। यह Possible हो पाता है Operating System के मदद से।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ola Electric के सभी Scooters की Price घाटी देखे कितनी कम हुई । Realme P1 हुई Launched देखे क्या है खाश। Br Ambedkar के कुछ Famous Quotes Bajaj Pulsar NS 400 जल्द ही होने वाली है Launch Oppo A3 Pro Launched – पहली Complete Waterproof Mobile Realme GT Neo 3 है बेहद Stylish देखे Details Realme P1 Series होगी जल्द ही भारत में Launch देखे Details Top 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch 5000 रूपए तक Samsung galaxy m55 5g हुई Launched देखे Details , Price Vivo X100 120W Fast Charging के साथ चुटकियों में होगा Full charge